Top 7 best online business ideas |
दोस्तों आजकल हर कोई online business ideas का तलाश कर रहा है, और हर कोई चाहता है, कि वो online business करे | अगर आप भी successful online business करना चाहते है, तो आज के इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा top 7 best online business ideas in hindi | तो चलिए शुरू करते है, और जानते है, इसके बारे में |
दोस्तों ये जो मै online business ideas बताने जा रहा
हूँ, ये हर कोई कर सकता है, चाहे वो स्टूडेंट हो या जॉब करने वाले हो या कोई और
काम करते हो, अगर वो करना चाहे तो वो कर सकते है | और इसमें खाश बात ये है, कि
इसमें आपको बहुत ज्यादा investment भी नही करना है, |
ऑनलाइन बिज़नेस किसे कहते है ?
वैसा business जिनको हम इन्टरनेट के माध्यम से
करते है, वो online business कहलाते है, इसके लिए हम किसी E commerce website, app, या किसी social media का इस्तेमाल करते है | जैसे :-
amazon, flipkart, zomato ....etc ये सब ऑनलाइन business platform है, अब हम जानते है, top 7 best online business ideas के बारे में |
source :- pixabay |
1. E- commerce से पैसा कैसे कमाए
आजकल हर एक चीज खाने से लेकर पहनने तक online बिक रहा है, और इसका मांग दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है, क्योकि लोग
कही जाना पसंद नही कर रहे है, और लोगो के पास समय कि कमी है, और लोग आलसी भी हो
रहे है | तो इसलिए आज के दौर में e-commerce एक बहुत अच्छा business idea हो सकता है |
इसके लिए आपको सबसे पहले 1 वेबसाइट बनाना होगा
जिसपर आप अपना e-commerce सेट करेंगे और फिर आप आपको उसपर प्रोडक्ट रखना होगा, और
उस प्रोडक्ट को लोगो के पास पहुचाना होगा, और इस तरह आप पैसा कमा पाएंगे | मैंने
बहुत सारे लोगो को इस business में fail होते हुए देखा है, इसका कारण है, कि वे
कुछ गलतियाँ करते है | तो मै आपको बताता हूँ कि आप कैसे एक e-commerce में
successful हो सकते है |
E-commerce business में successful होने का tips
- अधिकतर लोग गलती क्या करते है, कि वो शुरू में ही amazon और flipkart से compete करने लगते है | तो आपको ये गलती नही करनी है, पहले आपको खुद को बेहतर बनाना होगा |
- सबसे पहले आप एक niche decide करे कि आपको क्या बेचना है, जैसे शुरू के दिनों में amazon सिर्फ book बेचता था | आप भी एक niche से शुरुवात करे बाद में grow होने के बाद आप भी अपने category को बढ़ा सकते है |
- सुरुवात में अपने local area को target करे, और फिर धीरे धीरे बाकि जगहों पर सर्विस provide करे | जैसे zomato कुछ ही शहर में फ़ूड डिलीवरी का सर्विस दे रहा है, आप भी अपने local area से शुरुवात करे |
2. ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म से पैसा कैसे कमाए
आपने भी lockdown में education कि कमी महसूस कि
होगी | क्योकि lockdown में सारे स्कूल और कॉलेज बंद थे | उस स्थिति में स्टूडेंट online ही क्लास कर रहे थे | और इसका future बहुत बड़ा है, अगर आपके अन्दर भी
नॉलेज है, जिससे कि आप दुसरे को पढ़ा सके तो ये आपके लिए एक best आप्शन है |
· आपने BYJU's, Unacademy, Vedantu, Toppr, Doubtnut का नाम सुना ही होगा | ये सब online education provide कराते है, अगर आपके पास भी नॉलेज है, तो आप भी सुरुवात कर सकते है, और धीरे धीरे आप भी एक दिन इनके जैसा बन सकते है | ये भी lockdown के लिए बेस्ट business ideas है |
· आप सुरु में कुछ टीचर को hire कर सकते है, और जैसे जैसे आपका platform बड़ा होने लगे तब आप भी और सर्विस को बढ़ा सकते है | ये भी आपके लिए एक best online business ideas है, जिससे आप करोड़पति बन सकते है |
online education में success होना का tips
- सबसे पहले आप जिस subject में export है, उसको पढाना शुरू करे |
- हमेशा बच्चो को कम पैसा में ज्यादा से ज्यादा ज्ञान दे |
- अपने पढ़ाने का तरीका को अच्छा बनाए जिससे हर स्टूडेंट को समझ में आये जैसे खान sir का नाम आपने सुना होगा |
दोस्तों ये था कुछ tips जिसको अपनाकर आप भी online education platform पर success हो सकते है, तो चलिए जानते है, अब अगले
online business ideas के बारे में |
3. Youtube से पैसा कैसे कमाए
दोस्तों आज के दौर में लोग सुनने और पढने से ज्यादा देखना पसंद करते है, इसलिए आज के दौर में youtube एक best आप्शन हो सकता है, youtube business के लिए, इसपर आपको एक चैनल बनाना होगा और उस चैनल पर आपको अपने passion से related विडियो अपलोड करना होगा |
जब आपका चैनल ग्रो हो जायेगा तो आप इसको business के रूप में इस्तेमाल कर सकते है, जैसे t series का नाम आपने सुना होगा वो भी एक बहुत बड़ा चैनल है, | इसके अलावा आप poetry का चैनल शुरू कर सकते है, और अपने चैनल पर आपको दुसरे किसी को बुला कर उन्हें मौका दे सकते है | इससे भी आप पैसा कमा सकते है |
4. कंटेंट राइटिंग से पैसा कैसे कमाए
बहुत
सारे ऐसे भी लोग है, जो किसी भी जानकारी को लेने के लिए गूगल पर जाते है, और गूगल
से जानकारी हासिल करते है, आपके पास भी मौका है, कि आप भी अपना एक business start
कर सकते है, जिसमे आप content लिखकर लोगो को जानकारी दे सके | दुसरे शब्दों में
इसको बोला जाये तो इसे blogging कहते है |
आजकल लोग blogging से लाखो रुपया कमा रहे है, आप
भी अगर कोई online business ideas खोज रहे है, तो blogging आपके
लिए बेहतर हो सकता है, आपको अपने पसंद के टॉपिक पर आर्टिकल लिखना है, और उसे ब्लॉग
site के माध्यम से लोगो के पास पहुचाना है,जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा तो आप इससे पैसा कमा सकते है |
और जब आपको इससे फायदा होने लगे तो आप लोगो को hire करके content लिखवा सकते है, और उसको site पर अपलोड कर सकते है, और उससे बहुत सारा पैसा कमा सकते है
5. ऑनलाइन ट्रेनिंग देकर पैसा कैसे कमाए
अगर आपके पास किसी फील्ड में नॉलेज है, तो आप online भी लोगो को उसका ट्रेनिंग दे सकते है, और उसके बदले आप पैसा कमा सकते है, जैसे आपको gym ट्रेनिग देना है, तो आप online लोगो को ट्रेनिंग दे सकते है, इससे लोगो को कही जाने कि जरुरत भी नही होगी और आप पैसा भी कमा लेंगे |
इसके अलावा अगर आप business trainer है, तो आप online लोगो को ट्रेनिंग
देकर आराम से लाखो रुपया कमा सकते है, आजकल लोग भी इसको ज्यादा तव्जू दे रहे है,
क्योकि लोग आजकल घर पे ही सब कुछ सीखना कहते है |
6. लैंग्वेज ट्रेनिंग सेंटर
आपने cambly जैसे app का नाम सुना ही होगा, इनका
काम है लोगो को इंग्लिश सिखाना | अगर आपको भी किसी भाषा नॉलेज है, तो आप भी कुछ टीम लेकर ये काम शुरु
कर सकते है, आपको online लोगो को भाषा सिखाना होगा | ये आसान है, और ये बहुत नया online business ideas है, |
चाहे आप hindi में export हो या कोई और भाषा हो आप उसे online लोगो को सिखाने का business start कर सकते है, इसमें बहुत ज्यादा स्कोप है, आप घर बैठे ही विदेश के लोगो को कोई भी भाषा सिखा सकते है |
7. सोशल मीडिया इनफ्लूइन्सर बनकर पैसा कमाए
आजकल हर युवा सोशल media का इस्तेमाल करते है,
लेकिन उसका इस्तेमाल सिर्फ entertainment के लिए करते है , लेकिन अगर आपको पैसा
कमाना है , तो आपको सोशल media को business के रूप में इस्तेमाल करना होगा | आपको
सोशल media पर अपने follower बढ़ाने होंगे
जब आपके पास अच्छा follower हो जाता है, तो बहुत सारे कंपनी आपको अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपको hire करेगी | और बहुत सारी कंपनी आपको ब्रांड अम्बेस्टर के रूप में भी चुन सकती है, इस तरह आप सोशल media से भी पैसे कमा सकते है |
आपने क्या सिखा ?
दोस्तों आज एक इस पोस्ट में आपने सिखा Top 7 best online business ideas in hindi | आपको आप इसमें से कोई भी business start कर सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है |
तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा , पोस्ता पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कमेंट में बताये कि आप इनमे से कौन सा business करने वाले है | और मेरे को instagram पर फॉलो जरुर करे |
सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. होम बिजनेस किसे कहते है ?
उतर :- वे business जो घर से होते है, उन्हें
होम business कहते है, जैसे आचार का business, अगरबती का business .. आदि |
Q. ऑनलाइन कबाड़ का बिजनेस
उतर:- आप अपने घर में पुराने सामान को बेचकर भी पैसा कमा सकते
है, olx एक फेमस साईट है, जिसपे आप अपने घर के कबाड़ को बेचकर पैसा कमा सकते है |
Q. ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज
उतर :- आप हमारा ये आर्टिकल पढ़े :- महिलाओ के लिए बेस्ट business ideas
Q. वर्क
फ्रॉम होम बिज़नेस आइडियाज इन इंडिया
उतर
:- आप घर से भी बहुत सारा काम कर सकते है, और पैसा कमा सकते है, जैसे डाटा एंट्री
वर्क, टाइपिंग वर्क, कंटेंट राइटिंग वर्क,...... आदि
Q. सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस
कौन सा है ?
उतर :- आजकल के हालात के अनुसार सबसे ज्यादा चलने वाला
business निम्न प्रकार है :-
- मेडिकल शॉप
- किराना स्टोर
- सब्जी शॉप
- clothes शॉप
- और कुछ business online भी बहुत चल रही है, जैसे :-
- e- commerce
- youtube
- blogging
- digital marketing
Q. ऑनलाइन बिज़नेस कैसे स्टार्ट करे
हिंदी?
उतर :- सबसे पहले आप अपना एक
साईट setup करवाए और फिर अपने business मॉडल के हिसाब से कस्टमर को अपने साईट पर
लाये | इसके लिए आप भिन्न भिन्न प्रकार के एड्स चलवा सकते है |
Q. बिज़नस कैसे स्टार्ट करे?
उतर :- business start करने का टिप्स
- business प्लान लिखे
- सही जगह चुने
- टीम बनाये
- निवेश करे
- सही technology चुने
- लीडर बने
Q. बिना पैसे का बिजनेस कैसे करे इन
हिंदी?
उतर :- आप हमारा ये आर्टिकल पढ़े :- 35+ कम investment वाला business ideas
0 Comments