दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है, और आपको पैसा कमाना है, तो आपके पास बहुत सारा तरीका है, जिससे आप पैसा कमा सकते है, आप online या ऑफलाइन दोनों तरीको से पैसा कमा सकते है, आज के इस पोस्ट में मै आपको कुछ ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप पैसा कमा सकते है |
मै कुछ ऐसा भी तरीका
बताऊंगा जिससे आप अकेले काम करके या अपने दोस्तों के साथ काम करके आप पैसा कमा
सकते है, कहा जाता है, अगर तेज जाना है, तो आप अकेले चले लेकिन आपको काफी दूर जाना
है, तो साथ में चले | इसलिए आप एक छोटा सा ग्रुप जरुर बनाए और कोई भी काम मिलकर
करे |
ऐसे बहुत सारे लोग
है, जो मिलकर startup शुरू किये थे और आज वो दुनिया के अमिर व्यक्तियों में आते
है, और बहुत सारा startup fail भी हो गया कही न कही वो एक कमजोर कम्युनिटी के कारण हुआ, इसलिए आपको हमेशा मिलकर काम करना चाहिए, और अभी आप स्टूडेंट है, तो आपको ये
जरुरत है, की आप मिलकर ही काम करे ताकि कोई निराश या demotivate हो तो बाकि उनका
साथ दे तो चलिए शुरू करते है, और जानते है, स्टूडेंट के लिए business ideas के
बारे में |
1. ग्रुप ट्यूशन का बिज़नेस
आपके ग्रुप में हर
स्टूडेंट कोई न कोई सब्जेक्ट में जरुर अच्छा होगा, इस तरह आप सब मिलकर सारे
सब्जेक्ट को अच्छे ढंग से पढ़ा सकते है, इसलिए आप ग्रुप ट्यूशन की शुरुवात कर सकते
है, इसमें आपको थोडा कम पैसे मिलेंगे लेकिन आगे चलकर ये आपको बहुत फायदा देगा,
क्योकि जैसे जैसे स्टूडेंट बढ़ेंगे आपकी जिम्मेदारी बढ़ेगी |
और हो सकता है, आपस
अकेले सब कुछ कण्ट्रोल न हो इसलिए आप ग्रुप में शुरू करे | जब आप इससे अच्छा पैसा
कमाने लगे तो आप online भी ये काम शुरू कर सकते है, आप खुद का app बनवा सकते है,
और इसके जरिये आप पुरे भारत में बच्चो को शिक्षा दे सकते है, और साथ में पैसा भी
कमा सकते है |
2. एडिटिंग का बिज़नेस
आजकल Instagram पर
जितने भी teenagers है, वो तरह तरह के एडिटिंग कर रहे है, कोई फोटो एडिटिंग में
एक्सपर्ट है, तो कोई विडियो एडिटिंग में तो कोई ऑडियो मिक्सिंग में | ऐसे बहुत
सारे स्टूडेंट को देखा जा रहा है, की वो एडिटिंग में बहुत दिलचस्पी दिखाते है, लेकिन
अगर वो चाहे तो उसको business जैसा कर सकते है |
अगर आप अकेले है, तो
आप बहुत सारे ऐसे freelancer वेबसाइट है, जहाँ काम कर सकते है, और वहां से पैसा
कमा सकते है, या आप किसी के यहाँ रहकर काम कर सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है, और लोग आपके बारे में जाने इसलिए आप सोशल मीडिया के जरिये अपना free में marketing कर सकते है |
लेकिन अगर आपके
ग्रुप में 5 या 10 लड़के है, तो आप इसको बहुत बड़ा level पर लेकर जा सकते है, आपको अपना
हर सोशल मीडिया पर एक पेज बनाना है, और अपने काम को वहां दिखाना है, इससे बहुत
सारे ऐसे लोग है, जो सिर्फ एक्टिंग करते है, उनको न तो शूटिंग आती है, और ना ही
एडिटिंग | तो उनके जैसे लोग आपसे contact करेंगे |
और आप उनका सारा काम
कर सकते है, साथ ही आप अपना एडिटिंग का कोर्स बेच सकते है, ये सब एक दिन में नही
होगा आपको कुछ समय देना होगा और अपने कस्टमर को खोजना होगा, सोशल मीडिया से और फिर
आप इससे बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है | एडिटिंग भी स्टूडेंट के लिए अच्छा business
idea है |
3. रीसेल्लिंग का बिज़नेस
आपने meesho,
glowroad, जैसे app के बारे में सूना होगा, वो सब reselling का App है, जिससे आप
बिना 1 रुपया लगाए बहुत सारा पैसा कमा सकते है, आपको इन app में दिए गये प्रोडक्ट
को बेचना है, और आप उपर से अपना मार्जिन ऐड कर सकते है, आप जितना बेच सकते है,
उतना पैसा कमा पाएंगे |
आप ये काम अकेले भी
कर सकते है, लेकिन अगर आप ग्रुप में है, तो आप और ज्यादा business को grow कर सकते
है, आपको हर सोशल मीडिया पर उस प्रोडक्ट को पोस्ट करना है, और वहां से लोग आपसे
प्रोडक्ट खरीदेंगे आपको उनके एड्रेस पर डिलीवर करवा देना है, glowroad जैसे app
में शॉप बनाने का फीचर है |
जिसमे आप खुद का एक
e commerce शॉप बना सकते है, और आपके शॉप से जो लोग भी खरीदेंगे आपको मार्जिन मिल
जायेगा, आप अपने शॉप को शेयर कर सकते है, और उससे बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है, ये
सब तरीका आपको कोई नही बताता है, ये सब स्टूडेंट के लिए अच्छा business idea है |
4. कंटेंट राइटिंग का बिज़नेस
जैसे जैसे दुनिया
online की तरफ जा रही है, वैसे वैसे content writing का मांग बढ़ रहा है, अगर आप
स्टूडेंट है, और आपको content writing आती है, तो आप इससे पैसा कमा सकते है, आप
किसी भी freelance website से पैसा कमा सकते है, क्योकि वहां रोज हजारो काम आते
है, जो content writing से सम्बन्धित होते है |
मै कुछ freelance वेबसाइट का लिंक दे रहा हूँ, आप उसपर काम देख सकते है | इसके अलावे आप उन लोगो से
contact कर सकते है, जिनका कोई वेबसाइट हो या ब्लॉग हो वो लोग भी contact राइटर को
खोजते है, आप उनके साथ भी काम कर सकते है, या आप अगर ग्रुप में काम करना चाहते है,
तो आप कर सकते है |
आप एक वेबसाइट बनवा
सकते है, और ऊपर ऐसा सिस्टम रखे जिससे लोग वही आकर अपना content लिखवाए, आप थोडा
marketing कर दे ताकि, लोगो को पता चले की ऐसा भी एक वेबसाइट है, जो content
writing का काम करती है, लोग आप contact करेंगे और आपसे काम करवाएंगे |
5. डाटा एंट्री का बिज़नेस
ये एक single
स्टूडेंट के लिए है, ये business नही है, लेकिन अगर आप अकेले है, और आपको पैसा
कमाना है, तो आप डाटा entry का काम सिख कर जॉब ले सकते है, और वहां से पैसा कमा
सकते है, ये काम आप online भी कर सकते है, क्योकि online भी बहुत सारी ऐसी साईट
है, जहाँ से आप डाटा entry का काम लेकर कर सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है |
6. बिलिंग का काम
अगर आप स्टूडेंट है,
और आपको पैसा कमाना है, तो आप बिलिंग का काम कर सकते है, आप कही बिलिंग का काम खोज
कर उन्हें कर सकते है, ये काम आप रात में भी कर सकते है, क्योकि बहुत सारा ऐसा
होटल है, जो नाईट में 5, 6 घंटे के लिए किसी को खोजता है, तो आप वही ये काम कर
सकते है | और पैसा कमा सकते है |
आपने क्या सिखा ?
दोस्तों आज के इस
पोस्ट में आपने सिखा स्टूडेंट के लिए business ideas के बारे में जो निम्नलिखित है
|
- ग्रुप ट्यूशन
- Editing (एडिटिंग)
- Reselling
- Content writing
- Data entry
- Billing
तो उम्मीद करता हूँ,
दोस्तों ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करे और हमे instagram पर फॉलो करे और facebook पेज को लिखे करे कोई
सवाल है तो कमेंट में पूछे |
FAQ nbsp;
Q. स्टूडेंट के लिए online जॉब
उतर :- आप online बहुत सारे काम कर सकते है, जैसे :- डाटा entry, content writing, फोटो एडिटिंग..... आदि |
Q. स्टूडेंट business में सफल कैसे होंगे ?
उतर :- अगर आप स्टूडेंट है, और आपको business में सफल होना है, तो आपको ऐसा business शुरु करना होगा, जिसमे आपका इंटरेस्ट हो, और आप उस business को बिना पैसा को भी करने के लिए तैयार हो |
Q. स्टूडेंट के लिए business ideas
उतर :- आप स्टूडेंट है, तो ये सब ideas पर काम कर सकते है, :- youtube, blogging, marketing, influencer... आदि |
0 Comments