Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

आर्टिफीसियल ज्वेलरी कि दुकान कैसे खोले | Artificial jewellery ki dukan kaise khole

जब भी हम कही जाते है, तो अपने आप को सुन्दर दिखाने के लिए तरह तरह के गहने पहनते है, खाशकर ये चीज औरतो में ज्यादा होती है, वे सर से लेकर पाव तक तरह तरह के गहने पहनती है, गहने तो अलग अलग धातु का होता है, जैसे सोना, चांदी, हिरा आदि | ये सब तो होते है, महंगे और कीमती जेवरात |

लेकिन कुछ लोगो का परिस्थीती वैसा नही होता है, की वे कीमती गहने पहन सके इसलिए लोग आर्टिफीसियल ज्वेलरी पहनते है, ये ताम्बे, लोहे, स्टील, ब्रास.. आदि का बना होता है, जरूरी नही की जिन लोगो के पास पैसा न हो इसलिए ये पहनते है, कुछ लोग इसे शौक से भी पहनते है | इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेगे की आर्टिफीसियल ज्वेलरी शॉप कैसे खोले तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है, इसके बारे में |   



आर्टिफीसियल ज्वेलरी क्या है ?

आर्टिफीसियल ज्वेलरी वैसे ज्वेलरी होता है, जो ओरिजिनल गहने के प्रारूप होता है, इसमें आपको सिर्फ धातु का फर्क होता है, बाकि डिजाईन आपको ज्यादा मिलता है, ये गहने सोने, चाँदी का न होकर स्टील, ब्रास, लोहे, तांबा आदि का होता है | लोग इसे शौक से पहनते है, और सस्ते भी होते है |

जिससे लोगो का शौक भी पूरा होता है,और टूटने फूटने का डर भी नही होता है | अब आगे जानते है, ज्वेलरी शॉप कैसे खोले इसके बारे में |

आर्टिफीसियल ज्वेलरी का डिमांड कितना है ?

जैसे की दिन प्रति दिन लोगो का सिंगार बढ़ता जा रहा है, इसी क्रम में लोग भी सोच रहे है, कि वो कम पैसे में ज्यादा खुबसूरत दिखे, इसलिए वो आर्टिफीसियल ज्वेलरी की तरफ जा रहे है, इसमें लोगो को कम पैसे में दिखावा भी पूरा हो जाता है, और पैसा भी बच जाता है, इसलिए लोग इसको ज्यादा प्रेफेर कर रहे है |

आज के मार्केट में इसका ज्यादा वैल्यू हो गया है, खाश कर भारतीय मार्केट में ये चीजे ज्यादा विकसित हो रहा है, अगर आप राजस्थान में जायेंगे तो देखेंगे की स्त्रिया आर्टिफीसियल ज्वेलरी से सजे होती है |

आर्टिफीसियल ज्वेलरी कि दूकान के लिए लोकेशन

आर्टिफीसियल ज्वेलरी भी एक कॉस्मेटिक का ही पार्ट होता है, इसलिए दोस्तों आपको लोकेशन कॉस्मेटिक के हिसाब से ही होता है, बात करे आर्टिफीसियल ज्वेलरी की दुकान की तो आपको वैसे एरिया को चुनना चाहिए जहाँ भीडभाड हो, इसके साथ ही आपको मार्केट वाले एरिया को चुनना है |

कोशिश करे की आपका दुकान का फेस सामने हो क्योकि अगर आपका प्रोडक्ट लोगो को नही दीखता है, तो लोग आपके पास नही आयेंगे, आगर आपका दुकान अन्दर है, तो आप अपने प्रोडक्ट को सामने के तरफ लटकाए ताकि लोगो को आपका प्रोडक्ट दिखे और लोग आपके दुकान तक पहुच पाए |

आर्टिफीसियल ज्वेलरी कि दुकान के लिए इन्वेस्टमेंट

इस बिज़नेस में आपको कम से कम 1 लाख तक खर्चे आ सकते है, क्योकि इसमें आपको थोडा ज्यादा आइटम रखना होगा, इसलिए आपको इसमें थोड़े पैसे खर्च करने पड़ सकते है, आपको रैक बनवाने होंगे, जिसमे आप अपने ज्वेलरी को रखेंगे, इसके अलावा आपको स्टाल लगाने के लिए भी स्टैंड चाहिए |

उसके बाद आपको डेकोरेशन के लिए ग्लास लगवाने होंगे, ताकि लोग उसमे खुद को देख पाए, इसके अलावा आपको कोई हेल्पर रखना होगा, ताकि वो आपको हेल्प करवाए, इससे आपका सेल ज्यादा होगा, और आपका काम आसान होगा |

आर्टिफीसियल ज्वेलरी की दुकान के लिए मार्केटिंग

मार्केटिंग हर एक बिज़नेस के लिए जान होता है, बिना मार्केटिंग के आप अपने बिज़नेस को लोगो के बिच में नही पंहुचा सकते है, दोस्तों बात करे आर्टिफीसियल ज्वेलरी की तो आप इसके लिए दुकान के बाहर स्टैंड लगा सकते है, जिससे लोगो को आपका डिजाईन दिखाई दे, ताकि वो आपके पास आए |

इसके अलावा आप सोशल मीडिया के जरिये अपने प्रोडक्ट का मार्केटिंग कर सकते है, और अपने प्रोडक्ट का फोटो शेयर कर सकते है, जिससे लोगो का आपका डिजाईन पसंद आएगा | इसके अलावा आप फ्री सैंपलिंग करा सकते है, जिससे लोगो का आपका प्रोडक्ट पसंद आएगा |

आर्टिफीसियल ज्वेलरी कि दुकान में प्रॉफिट

हर किसी को अपने बिज़नेस में प्रॉफिट चाहिए, क्योकि बिना प्रॉफिट के कोई भी बिज़नेस नही किया जा सकता है, आर्टिफीसियल ज्वेलरी के बिज़नेस में आपको 50 % तक कमिशन बच सकता है, कई बार आपको इससे ज्यादा भी पैसा बच सकता है, इसके अलावा आपके पास आर्डर भी आते है |

कभी कभी आपके पास शादी विवाह में ही आर्डर भी आते है, जिससे आपका सेल अधिक होता है, इसके अलावा फेस्टिवल के दिनों में आपका सेल अधिक होता है | जिससे आपका प्रॉफिट बढेगा |                          

आर्टिफीसियल ज्वेलरी कहाँ से मंगाए ?

दोस्तों आपका purchase ही आपका प्रॉफिट को decide करता है, आप माल कहाँ से मंगाते है, ये निर्भर करता है, की आपको प्रॉफिट कितना होगा, भारत में अच्छा मार्केट दिल्ली सदर बाजार, करोल बाग, अमृत सर है, यहाँ से आप माल माँगा सकते है, जिससे आपको ज्यादा फायदा होगा, और आपका बिज़नेस ग्रो होगा |  

आर्टिफीसियल ज्वेलरी की दुकान में रिस्क  

दोस्तों किसी भी बिज़नेस में रिस्क जरुर होता है, इसलिए दोस्तों आपको हमेशा रिस्क को ध्यान में रखकर काम करना चाहिए, इस बिज़नेस में आपको अपने प्रोडक्ट को सही से रखना होगा, ताकि वो टूटे फूटे नही इसमें टूटने से आपका नुकसान हो सकता है, इसके अलावा आपको डिजाईन पर भी ध्यान रखना चाहिए |

क्योकि अगर आप पुराने डिजाईन का प्रोडक्ट रखते है, तो आपका सेल नही होगा, इसलिए आपको नया प्रोडक्ट रखना चाहिए ताकि लोग आपके पास आये |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा की आर्टिफीसियल ज्वेलरी शॉप कैसे खोले, तो उम्मीद करता हु दोस्तों ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे, और कमेंट में अपना राय दे | हमसे जुड़े रहने के लिए instagram और facebook पर फॉलो करे |

QNA

Q. आर्टिफीसियल ज्वेलरी किससे बनता है ?

उतर :- आर्टिफीसियल ज्वेलरी निकेल, लेड, कॉपर और ब्रास जैसे धातु से बनता है |

Q. आर्टिफीसियल ज्वेलरी का होलसेल मार्केट कहाँ है ?

उतर :- आर्टिफीसियल ज्वेलरी के लिए दिल्ली का सदर बाजार, करोल बाग, अमृतसर जैसे शहर प्रसिद्ध है |

Q. आर्टिफीसियल ज्वेलरी की दुकान खोलने में कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा ?

उतर :- आर्टिफीसियल ज्वेलरी की दुकान खोलने में आपको कम से कम 1 लाख तक खर्च करना पड़ सकता है |

ये भी पढ़े :-

लैपटॉप / कंप्यूटर रिपेयरिंग का दुकान कैसे खोले  

अपना बिज़नस कैसे शुरू करे 

बर्तन का बिज़नेस कैसे करे 

सब्जी का बिज़नेस कैसे करे 

गर्मियों के लिए 7 बिज़नेस आइडियाज 

Post a Comment

8 Comments