Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

CHAT GPT क्या है | यह कैसे काम करता है | इससे पैसा कैसे कमाए |

एक समय था जब लोग टेक्नोलॉजी के मामले में काफी पीछे थे, लेकिन आज का टेक्नोलॉजी इतना ज्यादा बढ़ गया है, कि लोगो के लिए कुछ भी सोचना असंभव नही है | आज के दौर में हर कुछ संभव हो रहा है, एक से एक रोबोट, एक से एक AI (आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस) आ रहा है | आज के दौर में एक नाम CHAT GPT (चैट जीपीटी)  बहुत तेजी से फ़ैल रहा है, क्योकि ये बहुत ज्यादा प्रभाव डाल रहा है |

बहुत सारा लोगो का कहना है, कि ये नौकरी खत्म कर देगा, बहुत सारा लोग ये बोल रहे है, कि ये गूगल को बंद कर देगा, तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि CHAT GPT (चैट जीपीटी) क्या है, यह कैसे काम करता है, और ये हमारा किस प्रकार से मदद कर सकता है |

CHAT-gpt-kya-hai


CHAT GPT (चैट जीपीटी) क्या है?

CHAT GPT (चैट जीपीटी) का अर्थ होता है, G फॉर Generative P फॉर Pre-Trained T फॉर Transformer | यानि एक यह एक ऐसा तरीका है, जिसमे जनरेटेड ( बनाने वाला ) पहले से ट्रेन किया गया मशीन मॉडल है, जो  टेक्स्ट को समझता है, यह एक ओपन AI पर काम करता है, सरल भाषा मे कहा जाए तो यह एक चैट बोट है |

👉 CSC कैसे खोले पूरी जानकारी 

👉 ओला में कार कैसे लगाए 

जिसपर आप अपने सवालों को जवाब खोज सकते है, अगर आप सोच रहे है, कि ये गूगल कि तरह है, तो ये गलत है, जैसे आप किसी इन्सान से WhatsApp पर बात करते है, वैसे ही आप इसपर अपने सवालों का जवाब पा सकते है|

जैसे:- आप इसपर लिखेंगे कि “What is Blogging ?” तो इसपर आपको इससे सम्बंधित सारी जानकारी आ जाएगी | लेकिन यह अभी सिर्फ इंग्लिश भाषा में उपलब्ध है, इसमें आप इंग्लिश भाषा में जानकारी हासिल कर सकते है |

CHAT GPT (चैट जीपीटी) का इतिहास

CHAT GPT (चैट जीपीटी) का शुरुवात 2015 में दो लोगो के द्वारा कि गयी थी, Sam Altman और Elon Musk | तब ये profitable नही था | बिच में कोई कारणवस एलोन मस्क को इसे बिच में ही छोड़ना पड़ा | कुछ समय बाद माइक्रोसॉफ्ट ने इसमें निवेश किया और इसे 30 नवम्बर, 2022 को प्रोटो टाइप के रूप में लाया गया | 

Open AI के रिपोर्ट के मुताबिक यह 1 सप्ताह में ही 10 मिलियन यूजर तक पहुच गया था |

CHAT GPT (चैट जीपीटी) कैसे काम करता है

CHAT GPT (चैट जीपीटी) एक पहले से ट्रेन किया गया मॉडल है, जिसमे डाटा को भरा गया है, और यह आपके सवालों के जवाव को एक सुचारू रूप में सजाकर आपके सामने पेस करता है | अगर आप इसमें सर्च करते है, कि Make a trip for Manali तो यह आपको day वाइज सही क्रम में आपके दिनचर्या को दिखा देगा |

जैसा कि एक इन्सान करता हो | यह कोई इन्सान नही है, जो अपने से सब कुछ बताता हो, यह इसके अंदर मौजूद डाटा से ही रिजल्ट तैयार करता है | जो कि इसमें 2021 का डाटा है, इसमें का जो सही क्रम में डाटा को सजाकर लोगो के सामने पेस करने का तरीका है, वो गूगल को पीछा छोड़ देता है |

CHAT GPT (चैट जीपीटी) के फायदे

दोस्तों जब भी आप कोई टूल्स को इस्तेमाल करे है, तो आप भी उसके फायदे के बारे में जानना चाहते है, तो चलिए जानते है, CHAT GPT (चैट जीपीटी) के  फायदे के बारे में |

  • CHAT GPT (चैट जीपीटी) के मदद से आप बहुत ही आसानी से और सही क्रम में कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है |
  • यह अभी बिलकुल फ्री है, जिससे आप काफी चीजे सिख सकते है |
  • इसमें गूगल के भांति बहुत सारा जवाब नही मिलेगा, आपको एक परीपूर्ण जवाब देता है |
  • यह आपके समय को काफी ज्यादा सेव करेगा |
  • इसकी मदद से आप बड़े बड़े कोडिंग भी कर सकते है |

CHAT GPT (चैट जीपीटी) के नुकसान

दोस्तों हर सिक्के के दो पहलु होते है, हमने अभी तक CHAT GPT (चैट जीपीटी) के फायदे के बारे में जाना है, इसका कुछ नुकसान भी है, तो चलिए इसके बारे में जानते है |

  • CHAT GPT (चैट जीपीटी) के पास जो भी डाटा है, वो पुराना है, इसलिए इसमें आपको कोई भी करंट का डाटा नही मिलेगा | जैसे अभी UK का प्रधानमंत्री कौन है, इसे नही पता है |
  • इसके पास लिमिटेड डाटा है, उसी के हिसाब से आपको यह गाइड करता है |
  • ऐसा पाया जा रहा है, कि इसमें बहुत सारा मैथ का प्रॉब्लम आप हल नही कर सकते है |
  • CHAT GPT (चैट जीपीटी) अभी टेस्टिंग मोड में है, इसलिए यह अभी फ्री है, लेकिन भविष्य में इसे इस्तेमाल करने के लिए पैसा देना पड़ सकता है |

CHAT GPT (चैट जीपीटी) कैसे इस्तेमाल करे?

हर कोई चाहता है, कि वो CHAT GPT (चैट जीपीटी) का इस्तेमाल करे, और उससे उसका फायदा उठा पाए तो चलिए जानते है, कैसे आप CHAT GPT (चैट जीपीटी)  का इस्तेमाल करके उससे जानकारी प्राप्त कर सकते है | अभी के दौर में यह बिलकुल फ्री है, लेकिन भविष्य में इसका कोई नतीजा नहीं निकला है |

सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप में या कंप्यूटर में chat.openai.com साईट को सर्च करना है, आप CHAT GPT भी सर्च कर सकते है, आपको पहला वेबसाइट यही देखने को मिल सकता है |

chat-gpt-kya-hai


इसके बाद आपको निचे एक TRY CHAT GPT का आप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करना है |

chat-gpt-kya-hai


फिर आपको एक नया पेज पर ले जाएगा, जहाँ आपको Login और Signup ka आप्शन मिलेगा |

chat-gpt-kya-hai


आपको sign up पर क्लिक करना है, फिर आपको अपना ईमेल डालना है |

chat-gpt-kya-hai


और आपको I am not robot वाला बॉक्स को फिल करना है |

फिर आपको अपना पासवर्ड डालना है |

अगले स्टेप में अपना मोबाइल नंबर डालना है, और फीर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा वो आपको भरना है |

अब आप जो ईमेल डाले थे, उसको खोलना है, और वहाँ आपको एक लिंक मिला होगा, उसपर क्लिक करना है |



अब आपका अकाउंट वेरीफाई हो गया है, और आप CHAT GPT को इस्तेमाल कर सकते है |

CHAT GPT (चैट जीपीटी) से कौन कौन सा कार्य संभव है?

दोस्तों बहुत सारे लोगो का यह सवाल है, कि CHAT GPT (चैट जीपीटी) से हम कौन कौन सा कार्य कर सकते है, तो मै आपको बता दूँ, कि इसमें आप जो भी जानकारी लेना चाहते है, आप एक सुचारू ढंग से ले सकते है, जैसे आपको किसी ट्रिप का प्लानिंग करना हो, कोई लेटर लिखना हो, कोई रेसिपी सीखना हो, कोई कोडिंग चाहिए, ........ आदि | 

इसमें आपको बहुत सारा फीचर मिल रहा है, आप इसको खुद इस्तेमाल करेंगे तो आपको और भी मजा आने वाला है |

CHAT GPT (चैट जीपीटी) और गूगल मे कौन अच्छा है?

अगर आप कही भी देखेंगे तो आपको एक चीज देखने को मिलेगी ही मिलेगी वो है, “ अब गूगल का खेल खत्म “ ऐसा वाक्य आपको टीवी पर Newspaper में, YouTube पर ...... आदि बहुत जगह देखने को मिल जाएगा | क्योकि CHAT GPT (चैट जीपीटी) को लेकर बहुत सारी बाते लोगो के बिच में चल रही है, तो चलिए जानते है, दोनों के बिच का सच |

दोस्तों CHAT GPT (चैट जीपीटी) के पास लिमिटेड डाटा है, लेकिन गूगल के पास पूरी दुनिया का डाटा है, जिससे गूगल को मात देना अभी काफी मुस्किल है |

CHAT GPT (चैट जीपीटी) आपको एक सवाल का एक ही जवाब दिखायेगा, लेकिन गूगल आपके पास लाखो जवाब दिखायेगा अब आपके उपर है, आप किसको चुनते है |

CHAT GPT (चैट जीपीटी) अभी अपडेटेड नही है, यह आपको कोई करंट डाटा नही दिखा रहा है, लेकिन गूगल के पास हर एक सेकंड का डाटा है |

गूगल फ्री है, और हो सकता है, भविष्य में यह फ्री ही रहे | लेकिन CHAT GPT (चैट जीपीटी) का अभी कोई भरोषा नही है, आगे यह पेड भी हो सकता है |

अभी के दौर में गूगल कही ना कही CHAT GPT (चैट जीपीटी) से अच्छा काम कर रहा है, लेकिन भविष्य को कोई नही जानत्ता अगर CHAT GPT (चैट जीपीटी) अच्छा काम किया तो रिजल्ट कुछ और भी हो सकता है |

CHAT GPT (चैट जीपीटी) से हमारे दैनिक जीवन पर क्या प्रभाव पड़ सकता है?

दोस्तों CHAT GPT (चैट जीपीटी) के आते ही लोगो के मन में डर सा बैठ गया है, कि अब क्या होगा, लोगो कि नौकरियां चली जाएगी, सारा दुनिया बदल जाएगा, लेकिन सच ऐसा बिलकुल नही है, अभी तक हमारे दैनिक जीवन पर इससे कोई प्रभाव नही पड़ा है, और जो काम इंसानों का है, वो इंसान ही करेगा | 

हो सकता है, ऐसा टूल्स आपके काम को आसान कर दे, लेकिन यह आपका काम वैसा नही करेगा जैसा आप करेंगे |चलिए एक उदाहरण से समझते है, अगर आप CHAT GPT (चैट जीपीटी) पर सर्च करते है, “ How to make tea “ तो यह आपके सामने एक रेसेपी ला देगा }

लेकिन दोस्तों क्या यह रेसेपी को फॉलो करके पूरी दुनिया चाय बनाएगी, बिलकुल नही, क्योकि यह सिर्फ कुछ ही लोगो पर लागू होगी, वैसे ही मशीन वही करता है, जो इन्सान गाइड करता है, इसलिए दोस्तों ज्यादा घबराने कि जरूरत नही है, इससे आपके दैनिक जीवन पर अभी कोई नुकसान नही है, हाँ भविष्य में ऐसा कुछ होता है, तो आपके पास कोई और भी जरिया होगा जिससे आप पैसा कमा पाएंगे |

CHAT GPT (चैट जीपीटी) से पैसा कैसे कमाए

दोस्तों जब CHAT GPT (चैट जीपीटी) आया है, तो क्यों न हम इसको इस्तेमाल करके पैसा ही कमा ले तो चलिए जानते है, कुछ तरीका जिससे आप इसको इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते है |

  • दोस्तों अगर आप एक टूर पैकेज देते है, तो इससे आप बहुत कम समय में लोगो के लिए ट्रिप प्लानिंग करके दे सकते है, और आप इससे पैसा कमा सकते है |
  • अगर आप के ब्लॉगर है, तो आप इससे अपने कंटेंट लिख सकते है, और उसमे मॉडिफिकेशन करके पैसा कमा सकते है |
  • अगर आप एक youtuber है, तो आप इससे विडियो का स्क्रिप्ट लिख सकते है |
  • अगर आप एक टीचर है, तो आप इससे सवालों का जवाब भी खोज सकते है |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा कि CHAT GPT (चैट जीपीटी) क्या है, यह कैसे काम करता है, तो उम्मीद करता हु, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और इससे सम्बंधित कोई सवाल है, तो कमेंट में पूछे और हमसे जुड़े रहने के लिए Instagram और Facebook पर फॉलो करे |

FAQ

Q. CHAT GPT फुल फॉर्म क्या है ?

उतर :- चैटजीपीटी का फुल फॉर्म है, :- Generated Pre-trainer  Transformer

Q. क्या CHAT GPT हमारे सभी सवालों का जवाब दे पायेगा?

उतर :- नही, अभी इसके पास प्रयाप्त डाटा नही है, जिससे ये हमारे सभी प्रकार के सवालों का जवाब दे पाए |

Q. CHAT GPT किसने बनाया?

उतर :- CHAT GPT एलोन मस्क और Sam Altman के द्वारा बनाया गया है, जो कि एक OPEN AI कंपनी द्वारा बनाया गया था |

ये भी पढ़े :-

👉 डॉक्टर कैसे बने पूरी जानकारी 

👉  घडी का दुकान कैसे खोले 

👉  IAS कैसे बने 

👉  पेट्रोल पंप कैसे खोले पूरी जानकारी 

Post a Comment

0 Comments