आपने सुना होगा की
लोग कहते है, हमे समय पर सोना चाहिए और समय पर खाना चाहिए, टेक्नोलॉजी चाहे कितना
भी आगे क्यों न बढ़ जाये, घड़ी पहनने का परम्परा हमेशा से रहेगा | दोस्तों जब भी हम
कही घुमने जाते है, ऑफिस जाते है, मीटिंग में जाते है, पार्टी में जाते है, तो हम
भले ही शौक के लिए पहने लेकिन घड़ी पहनते है |
आजकल घड़ी लोग शौक से
ज्यादा समय देखने के लिए कम पहनते है, आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्ट घड़ी
आ चुकी है, जो हमारे मोबाइल का काम कर रही है जिससे हम बहुत सारे काम कर लेते है, इसलिए
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेगे कि घड़ी का दुकान कैसे खोले, तो चलिए शुरू
करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है इसके बारे में |
घड़ी के बिज़नेस के लिए लोकेशन
दोस्तों घड़ी का
दुकान खोलने के लिए आपको एक अच्छा लोकेशन देखना होगा, वैसे लोकेशन को प्रेफर करे
जहाँ भीड़ तो होती ही हो साथ ही दुकान का मुह बाहर के तरह हो, ताकि लोगो को आपका
दुकान दिख पाए, जब वो आपके दुकान के घड़ी को देखेंगे नही तब तक वो आपके दुकान पर
नही आ पाएंगे |
साथ ही आप कोशिश करे
कि आपका दुकान वैसे जगह हो जहाँ से स्टूडेंट, ऑफिस के लोग, या फिर यंग लोग गुजरते
हो, ताकि उनका नजर आपके दुकान पर जाए, और वो आपके दुकान पर आये |
घड़ी के बिज़नेस का डिमांड
दोस्तों घड़ी का
डिमांड मार्केट में दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहा है, क्योकि लोग घड़ी शौक से पहनते
है, वो अपने पर्सनालिटी को निखारने के लिए भी घड़ी पहनते है, ताकि वो कही जाए तो
उनका अट्रैक्शन बढ़े, आजकल मार्केट में तरह तरह के बैंड, घड़ी, स्मार्ट वाच, चल रहा
है, जिससे इसका वैल्यू दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है |
एक रिपोर्ट के
मुताबिक भारत 2024 तक 192.74 बिलियन का मार्केट हो जायेगा, इस से आप अंदाज लगा
सकते है, भारत में इसका डिमांड कितना है |
भारत में सबसे ज्यादा चलने वाली घड़ी कि कंपनिया
दोस्तों भारत में
घड़ी का दौर बहुत से पहले से रहा है, मै कुछ भारत के सबसे अच्छा कंपनी का लिस्ट दे
रहा हूँ |
- The tag heuer connoisseur
- The casio whiz
- The fossil trendsetter
- The tommy Hilfiger stylist
- The rolex sauvant
- The apple functionalist
- The Daniel wellington acer
- The titan patriot
घड़ी शॉप में रिपेयरिंग का काम करे
दोस्तों अगर आप कोई
चीज बेच रहे है, और अगर आप उसका सर्विस भी देने लगे तो आपके लिए बेहतर होता है,
इससे आपका कमी बढ़ेगा, साथ ही आपके पास ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आयेंगे, इसलिए
दोस्तों अगर आप घड़ी का बिज़नेस कर रहे है, तो अगर आप उसका सर्विस भी देंगे तो आपका
बिज़नेस और जल्दी ग्रो होगा |
इसके लिए आप एक
स्टाफ रख सकते है, जो घड़ी का मरम्मत कर सके इससे दो फायदे होंगे, एक तो अगर आप
किसी को घड़ी वारंटी पर दे रहे है, तो आप उसको रिपेयर कर सकते है, और साथ ही कोई
बाहर से रिपेयरिंग के लिए आता है, तो आप उससे पैसा कमा सकते है |
घड़ी के बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट
दोस्तों घड़ी के
बिज़नेस के लिए आपको इन्वेस्टमेंट 2 जगहों पर करनी है, एक तो आपको स्टॉक पर
इन्वेस्ट करना है, दूसरा आपको इंटीरियर और रेंट पर करना है, आपको एक बार अच्छे से
इंटीरियर बनवाना है, ज्यादर घड़ी के दुकान में आपको सीसे का इंटीरियर दीखता है,
क्योकि इसमें से आपको आरपार दिख पाता है |
इसके बाद आपको स्टॉक
पर खर्च करना है, आपको हर प्रकार के घड़ी रखना है, कलाई घड़ी, स्मार्ट वाच, वाल वाच,
आदि | आपको हर प्रकार के वाच रखना है, आपको लेडीज और जेन्स दोनों के लिए वाच रखना
है, ताकि आपको ज्यादा प्रॉफिट हो सके, कुल मिलाकर बात की जाये तो आप 2 लाख में एक
अच्छा घड़ी का दूकान खोल सकते है |
घड़ी के दुकान खोलने के लिए माल कहाँ से मंगाए
दोस्तों भारत के ऐसे
बहुत सारे शहर है, जहाँ से आप घड़ी को होलसेल में खरीद सकते है, जैसे दिल्ली,
कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, .... आदि | इसके अलावा ऑनलाइन भी बहुत सारी ऐसी साईट है,
जहाँ से आप होलसेल में घड़ी खरीद सकते है, यहाँ भी आपको अच्छा रेट मिलता है |
घड़ी के बिज़नेस में कितना प्रॉफिट होता है
दोस्तों घड़ी के
बिज़नेस में प्रॉफिट निर्भर करता है, कि आप कौन सा घड़ी बेच रहे है, और आपने ख़रीदा
कितना में है, अगर आप वही घड़ी को 500 में खरीद कर 600 में बेच रहे है, और कोई उसी
घड़ी को 450 में खरीद कर 600 में बेच रहा है, तो इसमें फायदा किसको होगा, इसलिए ये
चीज आपको ध्यान देनी है |
दूसरी बात अगर आप
ज्यादातर ब्रांडेड घड़ी बेचते है, तो उसमे कम प्रॉफिट होता है, लेकिन उसका डिमांड भी
ज्यादा होता है, लेकिन अगर आप नॉन ब्रांडेड बेचते है, तो उसमे आपको फायदा तो
ज्यादा होगा, लेकिन उसका डिमांड कम होगा, इसलिए आपको इन सब चीजो का ध्यान दें है |
लेकिन औसतन एक घड़ी
के दुकान वाले महीने का 20 हजार शुरू में आराम से कमा लेते है, इसमें आपको रेंट और
बिजली बिल नही है, सिर्फ बचत आपको इतना हो सकता है, शुरू के दिनों में |
घड़ी के बिज़नेस का मार्केटिंग कैसे करे
दोस्तों घड़ी के
बिज़नेस में मार्केटिंग का सबसे अच्छा तरीका है, आप अपने प्रोडक्ट के साथ कॉम्बो
दे, मतलब कम दाम में एक साथ दो घड़ी दे सकते है, इससे कपल आपके पास ज्यादा आयेंगे,
साथ हि आप सोशल मीडिया के जरिये ब्रांड अवेयरनेस बढ़ाये, साथ ही फेस्टिवल पर ऑफर
लांच करे |
घड़ी के बिज़नेस में कितना रिस्क है
दोस्तों रिस्क के
बिना इश्क भी नही घड़ी के बिज़नेस में आपको हमेशा अच्छा प्रोडक्ट बेचना है, अगर आपको
कोई घड़ी आज बेचते है, और वह कल खराब हो गया तो भले ही आपका वाच वार्रेंटी में हो
लेकिन लोगो का यकीन कम होता है, इसलिए आपको क्वालिटी पर ध्यान देना है |
और आपको रोड साइड
वाला घड़ी नही बेचना है, क्योकि आप रोड साइड नही हो आपको लम्बे समय तक मार्केट में
रहना है, और आपको उसी जगह पर रहना है | इसलिए आपको अच्छे प्रोडक्ट बेचना चहिये |
आपने क्या सिखा ?
दोस्तों आज के इस
पोस्ट में आपने सिखा कि घड़ी का बिज़नेस कैसे करे, तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों ये
पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे, अगर कोई सवाल है,
तो कमेंट में पूछे हमसे जुड़े रहने के लिए Instagram और फेसबुक पर फॉलो करे |
QNA
Q. घड़ी के दुकान में
कितना प्रॉफिट होता है ?
उतर : घड़ी के दुकान
में शुरू के दिनों में 20 से 30 हजार तक फायदा होता है |
Q. दुनिया के सबसे
महंगी घड़ी कौन सा है ?
उतर : दुनिया के
सबसे मंहगी घड़ी ग्रैफ डायमंड हैलुसिनेसन है, जिसकी कीमत 400 करोड़ से भी ज्यादा है
|
Q. घड़ी के बिज़नेस को
शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट की जरुरत होती है ?
उतर : इस बिज़नेस को
शुरू करने के लिए आपको कम से कम 1 से 2 लाख तक जरुरत होती है |
0 Comments