Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

यूट्यूबर कैसे बने पूरी जानकारी [2024] | Youtuber kaise bane

हम से बहुत सारे लोगो का सपना एक youtuber बनना होता है, क्योकि ज्यादातर लोग एक youtuber के लाइफस्टाइल को देखकर प्रभावित होते है, और वो भी तय करते है, कि उनको एक यूट्यूबर बनना है, हालाँकि ये तरीका गलत है |

लेकिन दोस्तों अगर आपके पास भी कोई स्किल है, जो आप लोगो के बिच दिखाना चाहते है, उससे पैसा भी कमाना चाहते है, तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे यूट्यूबर कैसे बने | तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है, यूट्यूबर कैसे बने इसकी पूरी जानकारी |

Youtuber kaise bane
Youtuber kaise bane

यूट्यूबर कौन होते है

यूट्यूबर वह इन्सान होता है, वो अपने इंटरेस्ट से सम्बंधित विडियो बनाकर youtube पर डालता है, यानि विडियो बनाकर यूट्यूब पर डालने वाले लोग को यूट्यूबर कहते है | जैसे खान सर एजुकेशन देते है, भुवन बम, राउंड टू हेल,... आदि कॉमेडी विडियो बनाकर youtube पर डालते है |

संदीप महेश्वरी मोटिवेशन से सम्बंधित विडियो डालते है, टेक बर्नर टेक्नोलॉजी से सम्बंधित विडियो डालते है,... आदि | ये सब लोग एक यूट्यूबर कहलाते है, कोई इसको पार्ट टाइम में करता है, तो कोई इसको फुल टाइम में करता है |

यूट्यूबर कैसे बने (Youtuber kaise bane)

यूट्यूबर (YouTuber) बनने के लिए निस तय करे

आज अगर आप youtube पर कोई टॉपिक सर्च करेंगे तो आपको लाखो विडियो देखने को मिल जाता है, यानी दिन प्रतिदिन यूट्यूबर कि संख्या बढती जा रही है, जैसे जैसे संख्या बढ़ रही है, वैसे ही इस फील्ड में सफल होने का चांस कम हो रहा है |

इसमें कही न कही निस सिलेक्शन का बहुत ज्यादा इम्पोर्टेंस है, निस का मतलब एक केटेगरी होता है, जैसे हेल्थ, टेक्नोलॉजी, व्लोग, एंटरटेनमेंट, फिनेंस,...आदि | अगर आप गलत निस पर विडियो बना रहे है, तो आपके पास लोग नही आयेंगे और जब आपका विडियो नही चलेगा तो आपको इससे कोई फायदा नही होने वाला है | तो चलिए जानते है, कैसे एक अच्छा निस सेलेक्ट करे |

यूट्यूब के लिए सही निस (niche) सेलेक्ट कैसे करे

  • सबसे पहले आप ये देखे कि आपको किस फील्ड में ज्यादा ज्ञान है |
  • क्या आपका निस से सम्बंधित विडियो कम है ?
  • क्या आप बिना रोके अपने निस से सम्बंधित विडियो बना सकते है ?
  • क्या आपके निस से समबन्धित विडियो का डिमांड है ?

आपको इन सारे पॉइंट को ध्यान से देखना है, और इसके मिश्रण से एक सही निस का चुनाव करना है, कभी किसी दुसरे के देख कर अपना निस ना चुने इससे आपके सफल होने का चांस बहुत कम रहता है |

अपने कॉम्पटिटर के विडियो को देखे

जब आप अपना एक सही निस का चुनाव कर लेते है, तो सबसे पहले आपको अपने कॉम्पटिटर का विडियो देखना है, इसका सही तरीका ये है, आप एक टॉपिक को youtube पर सर्च करे और टॉप 10 विडियो को देखे और उन सबसे अच्छा कंटेंट दे |

👉 रैपिडो में बाइक कैसे लगाए 

👉 साइबर कैफ़े कैसे खोले पूरी जानकारी 

👉 सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बने 

आपको अपने कॉम्पटिटर के कंटेंट को देखना है, इससे आपको कंटेंट का आईडिया मिलेगा कि किस प्रकार के कंटेंट आजकल मार्केट में देखे जा रहे है, और आपको उनसे हटके और नये डाटा के साथ विडियो बनाना है |

यूट्यूबर (youtuber) बनने के लिए स्पीकिंग स्किल सीखे

जब आप पहली बार किसी कैमरे के सामने आते है, तो आपके मुह से कोई शब्द नही निकलते है, या फिर आपके साथ ऐसा होता है, कि आप भूल जाते है, क्या बोलना है? इसके लिए आप अपने विडियो के हेडिंग का एक नोट्स हमेशा बनाए साथ ही आप उससे सम्बंधित विडियो देखे |

आपका पहला विडियो अच्छा नही होगा ये मान ले | आपको कम से कम 10 विडियो बनाना है, फिर आपको उस विडियो को चेक करना है, क्या क्या गलती है, जब आप लगातार विडियो बनाने लगेंगे तो आपको विडियो बनाने में कोई दिक्कत नही होगा |

बहुत सारे लोग स्पीकिंग स्किल के लिए सीसे के सामने प्रैक्टिस करने को बोलेंगे लेकिन आप प्रैक्टिस के लिए कैमरा का उपयोग कर सकते है, आप पहले अपने विडियो को सेल्फी विडियो में रिकॉर्ड कर सकते है, जिससे आपका प्रैक्टिस हो जाए|

यूट्यूबर (youtuber) बनने के लिए कैमरा मैनेजमेंट सीखे

अगर आपके पास एक क्वालिटी कंटेंट है, लेकिन आप उसको सही तरीके से रिकॉर्ड नही कर पाते है, तो आपका ऑडियंस आपके विडियो पर नही रुकेंगे इसलिए आपको कैमरा से रिकॉर्ड करना सीखना होगा, शुरू में आप फोन से रिकॉर्ड करेंगे तो आपको अच्छे से कैमरा सेटिंग करना होगा |

आपको लाइटिंग का खाश ध्यान चाहिए, अगर आपके पास अच्छा बैकग्राउंड नही है, तो आप ग्रीन स्क्रीन का उपयोग कर सकते है | आप ओपन कैमरा का इस्तेमाल कर सकते है, जिससे अच्छा विडियो रिकॉर्ड होता है |

यूट्यूबर (youtuber) बनने के लिए विडियो एडिटिंग सीखे

जब आप अच्छे से रिकॉर्डिंग कर लेते है, तो आपको उसको सही से एडिटिंग करना भी काफी जरुरी है, तरह तरह के एनीमेशन लगाकर आप लोगो का दिल जित सकते है, ऑडियो और विडियो का कॉम्बिनेशन सही होनी चाहिए आपके एडिटिंग सॉफ्टवेर पर कॉपीराइट का मार्क नही होनी चाहिए |

साथ ही आपको फोटो एडिटिंग आना चाहिए ताकि आप एक बेहतर थंबनेल बना सके, इसके लिए आप कैनवा का इस्तेमाल कर सकते है | सही थंबनेल से आप लोगो को अपने विडियो पर क्लीक करवा सकते है |

यूट्यूबर (youtuber) बनने के लिए SEO सीखे

यूट्यूबर बनने के लिए youtube का SEO सीखना बहुत जरुरी है, आपको यूट्यूब का कीवर्ड सर्च करना सीखना होगा, आपको टाइटल लिखना डिस्क्रिप्शन लिखना टैग लिखना आना चाहिए, ये आपके विडियो को बूस्ट करने में मदद करता है |आपको अच्छे HASTAG का इस्तेमाल करना चाहिए |

अपने टाइटल को डिस्क्रिप्शन और टैग में इस्तेमाल करे, जब आपका विडियो सर्च में ऊपर आने लगेगा तो लोग उसे देखेंगे जिससे आपका विडियो वायरल होगा |

अपना यूट्यूब चैनल बनाए

जब ऊपर दिए गये सारी चीजो का प्रैक्टिस हो जाए तो आप अपना एक youtube चैनल बना सकते है, इसके लिए आप सबसे पहले उस नाम को यूट्यूब पर सर्च करे, और कोशिश करे कि आपका चैनल का नाम यूनिक हो ताकि सर्च में ऊपर आए |

यूट्यूबर बनने के लिए कंटेंट प्लानिग करे

कंटेंट प्लानिग करके आप एक अच्छा विडियो डिलीवर कर सकते है, इसके लिए सबसे पहले आपको अपने टॉपिक से सम्बंधित हैडिंग बनाना है, उसके बाद आपको डाटा और फैक्ट को लिखना है, अपने टॉपिक से सम्बंधित टॉप के 5 विडियो को देखकर उसमे से कंटेंट निकाल सकते है |

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करे

जब आपके लॉन्ग विडियो पर पिछले 365 दिन में 4000 घंटे के वाच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर हो जाए तो आप मोनेटाइजेसन के लिए अप्लाई कर सकते है | या फिर आपके shorts विडियो पर 90 दिन में 1 करोड़ का व्यूज और 1000 सब्सक्राइबर हो जाए तो आप अप्लाई कर सकते है |

यूट्यूबर बनने के बाद कितनी कमाई होती है?

दोस्तों हर एक youtuber का कमाई अलग अलग होती है, और ये निर्भर करता है, आपके विडियो पर व्यूज कितना आ रहा है, और आप कितना विडियो डाल रहे है, वैसे अगर आपके विडियो पर 1000 व्यूज आते है, तो आपको 1 डॉलर तक कमाई हो जाती है |

ये निर्भर करता है, आपका चैनल किस केटेगरी कि है, आपका विडियो कहाँ देखा जा रहा है, आदि | लेकिन अगर आप मेहनत से अपना चैनल ग्रो कर लेते है, तो आप इससे अलग अलग तरीके से पैसा कमा सकते है |

यूट्यूब पर सफल होने का टिप्स

  • आपको एक अच्छा चैनल बनाना है |
  • आपको यूनिक कंटेंट बनाना है |
  • आपको गूगल ट्रेंड्स से टॉपिक लेकर विडियो बनाना है |
  • अपने विडियो को अच्छे से SEO करना है |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने सिखा यूट्यूबर कैसे बने (Youtuber kaise bane) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे, और हमसे जुड़े रहने के लिए टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करे |

FAQ

Q. यूट्यूबर बनने के लिए कौन सा स्किल सीखना जरुरी है?

उतर :- youtuber बनने के लिए आपको ये स्किल आना जरुरी है:-

  • विडियो एडिटिंग
  • कंटेंट प्लानिंग
  • SEO
  • स्पीकिंग स्किल

Q. यूट्यूबर कितना पैसा कमाते है?

उतर :- एक शुरुवाती यूट्यूबर 10 हजार से लाखो रुपया कमाते है, जैसे आपका चैनल पुराना होगा आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा पाएंगे |

Q. youtube चैनल मोनेटाइज कैसे करे?

उतर : जब आपके लॉन्ग विडियो पर पिछले 365 दिन में 4000 घंटे के वाच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर हो जाए तो आप मोनेटाइजेसन के लिए अप्लाई कर सकते है | या फिर आपके shorts विडियो पर 90 दिन में 1 करोड़ का व्यूज और 1000 सब्सक्राइबर हो जाए तो आप अप्लाई कर सकते है |

ये भी पढ़े:-

👉 DSP कैसे बने पूरी जानकारी 

👉 क्रिकेटर कैसे बने 

👉 ओला में कार कैसे लगाए 

👉 ज्वेल्लेरी का दुकान कैसे खोले 

Post a Comment

0 Comments