Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

10+ ट्रांसपोर्ट बिज़नेस आइडियाज हिंदी | Transport business idea in Hindi

हम में सभी लोग रोज ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करके कोई कोई काम करते है, चाहे बस से कही जाना हो, या फिर कोई समान भेजवाना हो, या फिर कोई टूर पर घुमने जाना हो, हम सभी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से ही करते है, आज के समय में यह एक काफी अच्छा बिज़नेस हो गया है |

आजकल ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस एक काफी फैला हुआ बिज़नेस है, आप इसको शुरू करके लाखो रुपया कमा सकते है, अगर आपको भी ट्रांसपोर्ट बिज़नेस पर पूरा गाइड चाहिए तो आप के इस पोस्ट में मै आपको ट्रांसपोर्ट बिज़नेस आइडिया के बारे में बात करने वाला हूँ |

transport-business-ideas-in-hindi
transport-business-ideas-in-hindi

ट्रांसपोर्ट बिज़नेस क्या होता है ?

जब हम यातायात के साधन से कोई बिज़नेस करते है, तो उसे ट्रांसपोर्ट बिज़नेस कहते है, यानी आप जब यातायात के साधन से आप किसी चीज को एक जगह से दुसरे जगह पहुचाकर उससे पैसा कमाते है, तो वो  ट्रांसपोर्ट बिज़नेस कहलाता है | जैसे: बस से हम लोगो को एक जगह से दुसरे जगह पहुचाते है, कूरियर पहुचाना आदि |

ट्रांसपोर्ट बिज़नेस के लिए बिज़नेस प्लान

ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस सफल होगा या नही ये आपके रिसर्च के ऊपर निर्भर करता है, अगर आप सही से अपने एरिया का रिसर्च नही करते है, तो आपका बिज़नेस फेल भी हो सकता है, अगर आप अपने एरिया में एक ट्रेवल एजेंसी खोल देते है, और आपके एरिया में कोई ऐसा लोग नही है, जो कही घूमना पसंद करे तो क्या आपका बिज़नेस चलेगा |

👉 मिनी बैंक कैसे खोले 

👉 कोम्प्रेहेंसिव इन्सुरेंस मीनिंग इन हिंदी 

इसका जवाब है, नही | इसलिए आपको सबसे पहले अपने एरिया में उस कमी को खोजना है, जिसको आप ट्रांसपोर्ट के जरिये सही कर सकते है, जैसे कही आने जाने के लिए साधन कि कमी, कोई समान पहुचाने के लिए कूरियर का कमी, कोइ जानवर को एक जगह से दुसरे जगह पहुचाने के लिए ट्रांसपोर्ट कि कमी आदि | आपको एक तरह के रिसर्च करना काफी जरुरी है, जिससे आप एक सफल ट्रांसपोर्ट बिज़नेस शुरू कर सकते है |

ट्रांसपोर्ट बिज़नेस के लिए रजिस्ट्रेशन

दोस्तों अगर आप ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस को बिना किसी रुकावट के शुरू करना चाहते है, तो आपको इसका जरुरी रजिस्ट्रेशन करना होगा, आपको अपने बिज़नेस टाइप के हिसाब से इसको रजिस्टर करना होगा, इसके बाद आपको अपने गाड़ी का सारा डॉक्यूमेंट बनवाना होगा |

साथ ही आपको ट्रांसपोर्ट ऑफिस में आवेदन करना होगा, जहाँ आपको लाइसेंस मिलेगा इसके अलावा आपको शॉपएक्ट लाइसेंस भी बनवाना होगा, अगर आप GST के अंतर्गत आते है, तो आपको इसका भी रजिस्ट्रेशन कराना बहुत जरुरी है |

ट्रांसपोर्ट बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट

जैसा कि आपको पता है, ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस एक काफी इन्वेस्टमेंट वाला बिज़नेस है, क्योकि इसमें आपको व्हीकल खरीदना होगा, एक ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस करने के लिए आपको 10 लाख और उससे ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना होगा, क्योकि इसमें आप एक गाड़ी लेंगे तो आपको लाखो में खर्च करना पड़ सकता है |

इसके साथ ही आपको अपना ऑफिस सेटअप करना होगा, जिसमे आपको पैसा खर्च करना होगा, इसके अलावा आपको मेनपॉवर रखना होगा, साथ ही आपको सारा डॉक्यूमेंट को तैयार करना होगा, जिसमे आपको पैसा खर्च करना होगा |

ट्रांसपोर्ट का बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे लें

दोस्तों चूँकि आप एक बिज़नेस को शुरू कर रहे है, इसलिए आप शुरू में बिज़नेस लोन ले सकते है, और उससे आप अपना बिज़नेस को शुरू कर सकते है, बिज़नेस लोन लेने के लिए आपको पूरा क्राइटेरिया को पूरा करना होगा |

ट्रांसपोर्ट का बिजनेस में कितना प्रॉफिट है

दोस्तों ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस में आप अच्छा पैसा कमा सकते हैआपका प्रॉफिट इस बात पर निर्भर करता है, कि आप किस प्रकार के ट्रांसपोर्ट बिज़नेस को करना चाहते है, आप अच्छा बिज़नेस टाइप चुनकर इससे लाखो रुपया तक कमा सकते है |

ट्रांसपोर्ट बिज़नेस आइडियाज(Transport business idea in Hindi)

ट्रेवल ट्रांसपोर्ट सर्विस

घूमना फिरना किसको पसंद नही होता है, जब भी आपको कही घुमने जाना होता है, तो आप एक ट्रेवल एजेंसी खोजते है, ताकि आपको इससे आपको कोई परेशानी नही होगी | इसलिए दोस्तों आप एक ट्रेवल एजेंसी खोलकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है |

इसके लिए आपको एक ट्रेवल वाली गाड़ी लेनी होगी, साथ ही आपको होटल वाले से पार्टनरशिप करना होगा, जिससे आप लोगो को किसी स्थान पर ले जायेंगे तो वहाँ रुकने का प्रबंध करेंगे | आप अपने ट्रेवल एजेंसी को सोशल मीडिया के जरिये प्रचार प्रसार करा सकते है |

लोजिस्टिक कंपनी खोले

दोस्तों हर किसी को अपना समान कही कही पहुचानी होती है, इसके लिए वो कोई   कोई लोगिस्टिक कम्पनी खोजता है, आप भी ये काम शुरू कर सकते है, अगर आप ये बड़े पैमाने पर नही कर सकते है, तो आप अपने स्टेट के अंदर ही ये बिज़नेस कर सकते है |

आप चाहे तो इसके लिए अपना मोबाइल एप्प भी बनवा सकते है, और उससे बुकिंग का सर्विस दे सकते है, इसके अलावे आप अपना ऑफिस खोलकर ऑफलाइन इसका मार्केटिंग करवा सकते है ताकि लोगो को पता चले |

बस ट्रांसपोर्ट का बिजनेस

जब भी आपको कही जाना होता है, आप बस या कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते है, बस ट्रांसपोर्ट एक ऐसा ट्रांसपोर्ट बिज़नेस आइडिया है, जिससे आप महिना का लाखो रुपया कमा सकते है, आपको सबसे पहले एक या दो बस खरीदना होगा |

उसके बाद आपको उसका रूट तय करना होगा, फिर आपको उसका ड्राईवर रखना होगा, साथ ही आपको इसका सारा डॉक्यूमेंट तैयार करना है, फिर आप बस ट्रांसपोर्ट का काम शुरू कर सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है |

एम्बुलेंस सर्विस खोले

जब भी किसी को कोई दिक्कत होती है, तो वो एम्बुलेंस बुलाता है, कई बार हम सरकारी एम्बुलेंस को इस्तेमाल नही कर पाते है, तो हमे प्राइवेट एम्बुलेंस बुलाना होता है, यह भी आपके लिए एक बेस्ट ट्रांसपोर्ट बिज़नेस आइडिया हो सकता है |

आपको 2 या 3 एम्बुलेंस रखना है, अपना एक ऑफिस सेटअप करना है, और अपना मार्केटिंग करना है, बस आपका काम खत्म लोग आपको कॉल करके खुद बुकिंग के लिए बुलाएँगे और आप लोगो का मदद कर सकते है, साथ ही उससे पैसा भी कमा सकते है |

टैक्सी और कैब सर्विस

जब भी हमे कही बाहर जाना होता है, हमारे जुबान पर ओला और उबर का ही नाम होता है, हालाँकि ये उनका कार नही होती है, लेकिन आप वही बिज़नेस खुद से शुरू कर सकते है, आपको अपने बजट के हिसाब से 5,6 कार रखना होगा, और एक टैक्सी स्टैंड खोलना है |

आप एक जगह से दुसरे जगह जाने का सर्विस शुरू कर सकते है, लोग आपके स्टैंड से आकर बुकिंग कर सकते है, अगर आप ऑनलाइन सर्विस दे सकते है, तो ऑनलाइन बुकिंग का सर्विस दे सकते है, या फिर आप कालिंग के जरिये बुकिंग का सर्विस दे सकते है |

ट्रक का सर्विस खोले

ट्रक कई कार्यो के लिए इस्तेमाल किया जाता है, कुछ लोग इसे अपना फर्नीचर ढोने के लिए इस्तेमाल करते है, तो कुछ लोग घर बनाते समय बजरी और बालू ढोने के लिए इस्तेमाल करते है, अगर आप एक ट्रक का बिज़नेस करते है, तो आपको इसमें काफी फायदा हो सकता है |

चाहे बाइक ले जाना हो या फिर कार ट्रक हर एक काम के लिए इस्तेमाल करते है, ट्रक का किराया भी काफी ज्यादा होता है, अगर आप यह बिज़नेस करते है, तो आपको इसमें ज्यादा फायदा होगा, ट्रक के लिए आपको एक या दो ट्रक रखना होगा, ताकि आप सर्विस दे सके |

कार रेंटल का बिज़नेस

आपने बहुत बार देखा होगा, जब कही शादी विवाह होता है, तो हम गाड़ी को रेंट पर लाते है, या फिर आप वैसे एरिया में है, जहाँ ऑनलाइन ओला उबर नही है, तो आप किसी का कार रेंट पर लेते है, दोस्तों यह भी आपके लिए एक बहुत ही अच्छा ट्रांसपोर्ट बिज़नेस आईडिया है |

आप 5 या 6 गाड़ी को खरीद कर उसको रेंट के लिए लगा सकते है, और आप इसको शादी, पार्टी या कही जाने के लिए लोगो को रेंट पर दे सकते है, यकीन करिए इससे आप काफी अच्छा कमाई कर सकते है |

पशु ट्रांसपोर्ट सर्विस

आपने बहुत बार मिनी ट्रक पर गाय, बैल या कोई और जानवर को एक जगह से दुसरे जगह जाते देखा होगा, यह भी एक ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस ही है, आप मिनी ट्रक खरीद कर उसे पशु को ढोने के लिए रख सकते है, और आप लोगो को सर्विस दे सकते है |

इसके अलावे आपका ट्रक फर्नीचर, लड़की आदि ढोने के लिए लिए भी काम सकता है, जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है |

स्कूल बस सर्विस

आपने देखा होगा आपके एरिया में बहुत सारे स्कूल में बस का पिक ड्राप का सर्विस होता है, यानी स्टूडेंट को घर तक छोड़ना और उन्हें घर से स्कूल ले जाना, बहुत सारे स्कूल वालो के पास खुद का बस होता है, लेकिन बहुत सारे स्कूल वाले रेंट पर बस लेकर काम करते है |

आप भी 4, 5 बस खरीद कर उसे किसी स्कूल में लगा सकते है, और उससे काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, आपको एक बार बस लगानी है, और आपके पास महीने का लाखो रुपया आता रहेगा |

कूरियर ट्रांसपोर्ट सर्विस

आपको कभी कभी अपने जीवन में कोई समान एक जगह से दुसरे जगह पहुचाना होगा, और आप इसके लिए कूरियर का इस्तेमाल जरुर किये होंगे, दोस्तों आप कूरियर को अपने एरिया में पंहुचा सकते है, इसके लिए आपको 5 से 10 बाइक या कार रखना है |

आपको जैसा कूरियर मिलता है, आपको उसी हिसाब से बाइक या कार को अपने ड्राईवर के साथ भेजना है, आप इसके लिए अपना ऑफिस सेट कर सकते है, और लोग आपके ऑफिस पर आकर अपना समान और लोकेशन देंगे आपको वहां पहुचा देना है |

या उनके घर से पिक करके उनके ड्राप लोकेशन तक पंहुचा सकते है | इससे आपको किलोमीटर के हिसाब से कमाई कर सकते है |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा ट्रांसपोर्ट बिज़नेस आइडियाज हिंदी (Transport business idea in Hindi) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे, हमसे जुड़े रहने के लिए टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करे |

FAQ

Q. ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस में कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा ?

उतर :- अगर आपको ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस करना है, तो आपको कम से कम 10 लाख का बजट लेकर चलना चाहिए ताकि आपको आगे कोई दिक्कत ना हो |

Q. ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस कैसे करे?

उतर :- ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अपना बिज़नेस प्लान सेट करना होगा, फिर आपको उसी हिसाब से अपना गाड़ी को लेना होगा, फिर आप ये काम शुरू कर सकते है |

ये भी पढ़े :-

👉 पायलट कैसे बने पूरी जानकारी 

👉 भारत में स्कूल कैसे खोले 

👉 उबर में बाइक कैसे लगाए 

👉 बाइक एजेंसी कैसे खोले 

Post a Comment

0 Comments