Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

आयतुल कुर्सी हिंदी में पढ़े | Ayatul kursi in Hindi

कुराने मजीद में बहुत सारे आयत है, जिसको पढने पर हमे बहुत सवाब होता है, उसमे एक एक आयत आयतुल कुर्सी भी है, जिसको पढने पर हमे काफी सवाब होता है, तो चलिए जानते है, इसी आयतुल कुर्सी (Ayatul kursi in Hindi) के बार में

Ayatul kursi in hindi
Ayatul kursi in hindi 

आयतुल कुर्सी क्या होता है? (Ayatul kursi in Hindi)

आयतुल कुर्सी कुरान शरीफ का एक आयत है, जिसको पढने पर हमे सब जगह रहमत व बरकत होती है, यह हमे तमाम बुराइयों से बचाता है, आयतुल कुर्सी पढने से घर में रोजी रोटी आती है, साथ ही इसको पढने से कार्य काज में बढ़ोतरी होती है |

आयतुल कुर्सी पढने के फायदे

आयतुल कुर्सी पढने के बहुत सारे फायदे है, तो चलिए जानते है, इसके बारे में |

बुरी नजर से सुरक्षा :- आयतुल कुर्सी एक बहुत ही ताकतवर आयत है, जिसको पढने से हमारे आसपास पूरी नजर नही आ सकता है, या कोई हम पर बुरी नजर नही डाल सकता है |

कुरान के चौथा भाग है :- अगर आप आयतुल कुर्सी रोज पढ़ते है, तो यह कुरान सरीफ के चौथे हिस्से के बराबर है, यह एक काफी ताकतवर आयत है |

सोने से पहले पढने के लाभ :- अगर आप आयतुल कुर्सी को रोज सोने से पहले पढ़ते है, तो यह आपके बुरे सपने से बचाएगा, साथ ही आपको अच्छा नींद आएगा साथ ही आपके साथ 1 फरिस्ता पूरा रात आपके लिए हाजिर होता है |

👉 सुरह बकराह पढ़े हिंदी में 

👉 सुरह फातिहा पढ़े हिंदी में 

👉 सूरह मुल्क हिंदी में पढ़े

नमाज के बाद पढ़े :- नमाज के बाद आयतुल कुर्सी पढने से आपका नमाज अलाह व तलाह के दरबार में हाजिर होता है, जिससे हमारा नमाज कबूल होता है |

घर से निकलते वक्त :- अगर आप घर से निकलते वक्त आयतुल कुर्सी पढ़ते है, तो आपके हिफाजत के लिए 70 हजार फरिस्ते आपके साथ होते है |

घर में आते वक्त :- अगर आप घर में घुसते वक्त आयतुल कुर्सी पढ़ते है, तो आपके घर के मोहताजी दूर होती है |

Ayatul kursi in Hindi

  • बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
  • अल्लाहु ला इलाहा इल्लाहू अल हय्युल क़य्यूम
  • ला तअ’खुज़ुहू सिनतुव वला नौम
  • लहू मा फिस सामावाति वमा फ़िल अर्ज़
  • मन ज़ल लज़ी यश फ़ऊ इन्दहू इल्ला बि इज़निह
  • यअलमु मा बैना अयदीहिम वमा खल्फहुम
  • वला युहीतूना बिशय इम मिन इल्मिही इल्ला बिमा शा..अ
  • वसिअ कुरसिय्यु हुस समावति वल अर्ज़
  • वला यऊ दुहू हिफ्ज़ुहुमा वहुवल अलिय्युल अज़ीम

आयतुल कुर्सी हिंदी तर्जुमा 

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है 
अल्लाहु ला इलाहा इल्लाहू अल हय्युल क़य्यूम
अल्लाह के सिवा कोई माबूद नही है, वही हमेशा जिन्दा रहने वाला है |
ला तअ’खुज़ुहू सिनतुव वला नौम
न उसको जम्भाई आता है, न ही नींद 
लहू मा फिस सामावाति वमा फ़िल अर्ज़
जो कुछ असमान और जमीन पर है, सब उसी का है |
मन ज़ल लज़ी यश फ़ऊ इन्दहू इल्ला बि इज़निह
उसके बेगैर और उसकी इजाजत के बिना कौन उसकी सिफारिस कर सकता है |
यअलमु मा बैना अयदीहिम वमा खल्फहुम
वो सब को जानता है, जो सामने है या फिर ओझल है 
वला युहीतूना बिशय इम मिन इल्मिही इल्ला बिमा शा..अ
उनके इल्म को कोई इन्तहा नही कर सकता है, शिव उसके बातो के इल्म के जो खुदा खुद देना चाहते है |
वसिअ कुरसिय्यु हुस समावति वल अर्ज़
उसकी हुकूमत कि कुर्सी जमीन और असमान पर है 
वला यऊ दुहू हिफ्ज़ुहुमा वहुवल अलिय्युल अज़ीम
वह बहुत बुलंद और अजीम है 

Ayatul kursi in Arbi

Ayatul kursi in urdu
Ayatul kursi in Arbi  

ٱللَّهُ لَآ إِلَـٰهَ إِلَّا هُوَ ٱلْحَىُّ ٱلْقَيُّومُ ۚ لَا تَأْخُذُهُۥ سِنَةٌۭ وَلَا نَوْمٌۭ ۚ لَّهُۥ مَا فِى ٱلسَّمَـٰوَٰتِ وَمَا فِى ٱلْأَرْضِ ۗ مَن ذَا ٱلَّذِى يَشْفَعُ عِندَهُۥٓ إِلَّا بِإِذْنِهِۦ ۚ يَعْلَمُ مَا بَيْنَ أَيْدِيهِمْ وَمَا خَلْفَهُمْ ۖ وَلَا يُحِيطُونَ بِشَىْءٍۢ مِّنْ عِلْمِهِۦٓ إِلَّا بِمَا شَآءَ ۚ وَسِعَ كُرْسِيُّهُ ٱلسَّمَـٰوَٰتِ وَٱلْأَرْضَ ۖ وَلَا يَـُٔودُهُۥ حِفْظُهُمَا ۚ وَهُوَ ٱلْعَلِىُّ ٱلْعَظِيمُ

आयतुल कुर्सी इंग्लिश में 

  • Bismillahhir rahmanir rahmanir rahim
  • allahu laa ilaha illahu al hayul kayum 
  • la at khujuhu sintuw wala naum 
  • lahu maa fis samawati wama fil arj
  • man jal laji yash fayu indahu ilaa bi injih 
  • yalamu maa biana aydihim waha khalfhum 
  • wala yuituna bisham im min ilhimi illa bima ashha a 
  • wasia kurssiyu hus smaawati wal arj 
  • wala yawu duhu hifjuhuma wahuyal aliyul ajim

आयतुल कुर्सी का अर्थ

अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नही है, जिन्दा है, कर्खानाये आलम को कायम रखने वाला है, उसको न उंघ आती है, न नींद | जो कुछ भी असमान में है, या फिर जो जमीन पर है, वो सब मेरे अल्लाह व तलाह का है | कौन है, जो उसके इरादे के बिना उससे सिफारिस कर सके | 

हमारे अल्लाह व तलाह हमारे पास्ट और फ्यूचर को जानते है | अल्लाह तलाह के पास कितना इल्म है, कोई नही जानता लोग उतना ही जानते है, जितना वो बताते है, उनकी कुर्शी असमान और जमीन पर हावी है, असमान और जमीन का हिफाजत अलाह तलाह को थकाती नही है, और वो आलीशान अजमत वाला है |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा आयतुल कुर्सी हिंदी में (Ayatul kursi in Hindi) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो से शेयर करे हमसे जुड़ने के लिए निचे टेलीग्राम लिंक पर क्लीक करे |

FAQ 

👉 रोज़ा खोलने और रोज़ा रखने कि दुआ 

👉 सफ़र कि दुआ हिंदी में पढ़े 

👉 सूरह काफिरून हिंदी में पढ़े

👉 सूरह कुरैश हिंदी में पढ़े तर्जुमा के साथ 

👉 सूरह तकासुर हिंदी में पढ़े|

👉 सूरह अत तीन हिन्दी में पढ़े 

👉 सूरह कौसर हिंदी में पढ़े

Post a Comment

0 Comments