Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें | software engineer kaise bane

आजकल के इस डिजिटल दुनिया में हर जगह ऑनलाइन सुविधा दी जा रही है, हर काम के लिए कोई न कोई एप्लीकेशन मौजूद है, और आपको पता है, ये सारे काम हमारे सॉफ्टवेर इंजिनियर कर रहे है, हर कोई अपने जीवन में कोई न कोई काम करके अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहता है |

दोस्तों आज के इस डिजिटल युग में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना एक काफी गर्व कि बात है, सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक अच्छा नौकरी ही नहीं बल्कि एक काफी अच्छा कैरियर आप्शन है, तो दोस्तों अगर आपका भी सपना है, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें |

software-engineer-kaise-bane
software-engineer-kaise-bane

सॉफ्टवेयर इंजीनियर कौन होते हैं ?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर उस व्यक्ति हो कहते है, जो सॉफ्टवेर से सम्बंधित कार्य करते है, यानी किसी प्रकार के सॉफ्टवेर को बनाना कोई सॉफ्टवेर को टेस्टिंग करना, सॉफ्टवेर में किसी प्रकार के दिक्कत को सही करना आदि | सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सॉफ्टवेर डेवलपर भी कहते है |

सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कार्य क्या होते हैं?

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कार्य निम्नलिखित होता है:

सॉफ्टवेयर डिजाईन :- एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर सॉफ्टवेर को बनाने में मदद करता है, उसका स्ट्रक्चर बनाता है |

कोडिंग और डेवेलोपेमेन्ट:- सॉफ्टवेयर इंजिनियर सॉफ्टवेर के हिसाब से कोडिंग करता है, वो अलग अलग प्रोग्रामिंग भाषा में जरूरत के हिसाब से कोड करता है |

टेस्टिंग और डेबिंग :- जब एक बार कोड तैयार हो जाता है, तो सॉफ्टवेयर इंजिनियर उसका टेस्टिंग करता है, और उसमे जो भी दिक्कत होता है, उसे फिक्स करता है |

👉 10+ ट्रांसपोर्ट बिज़नेस आइडियाज 

👉 DSP बनने का सम्पूर्ण जानकारी 

मेन्टेनेन्स और अपडेट :- जब कोई एप्प या सॉफ्टवेर किसी वजह से क्रेश होता है, या फिर एप्प में फीचर ऐड करना हो तो उसको एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर ही ठीक करता है |

मोबाइल और कंप्यूटर का सॉफ्टवेयर बनाना :- एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोबाइल के लिए एप्प और कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर बनाता है |

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए स्किल्स

दोस्तों एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनने के लिए आपके पास बेसिक कंप्यूटर का स्किल होना काफी जरुरी है, इसके अलावे आपके पास कोडिंग का ज्ञान भी होना काफी जरुरी है, अलग अलग काम के लिए आपको अलग अलग कोडिंग कि जरूरत होती है, तो चलिए जानते है इसके बारे में |

  • HTML
  • C++
  • JAVA 
  • PYTHON 
  • RUBY
  • PERL 
  • SCALA 
  • SQL
  • JAVA SCRIPT
  • PHP

 सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए योग्यता

एक सॉफ्टवेर इंजिनियर बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए |

  • आपको 12वी पास करना होगा, जिसमे कम से कम 60% होना जरुरी है |
  • 12वी में आपके पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथ्स होना जरुरी है |
  • आपको कंप्यूटर के सारे बेसिक चीजे आनी चाहिए |
  • आपको प्रोग्रामिंग आनी चाहिए |
  • आपको अलग अलग प्रकार के कोडिंग आनी चाहिए |
  • आपके पास थिंकिंग का ज्ञान होनी चाहिए और आपको प्रॉब्लम सोल्व करनी आनी चाहिए |

सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए कोर्स

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आप अलग अलग प्रकार के कोर्स कर सकते है |

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए बैचलर्स कोर्स

  • -Bachelor of Software Engineering (BSE)
  • -Bachelor in Software Development
  • -Bachelor in Software and Data Engineering
  • -BSc in Computer Science and Engineering
  • -B.Tech. Software Engineering

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए मास्टर्स कोर्स

  • -MTech in Information Technology
  • -MBA in Information Technology
  • -ME in Software Engineering
  • -M.Sc. in Software Systems
  • -MTech. Software Engineering

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए डिप्लोमा कोर्स        

  • -Certificate course in digital signal processing
  • -Post graduate diploma in wireless and mobile computing
  • -Short course on developing industrial internet of things
  • -Certificate in responsive website basics – code with HTML, CSS, and JavaScript
  • -Certificate in java programming – solving problems with software
  • -Java, Python, C, C++, SQL, HTML and other language embedded course
  • -Software Testing

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज

  • Carnegie Mellon University
  • Stanford University
  • University of California – Berkeley
  • Massachusetts Institute of Technology
  • University of Maryland - College Park
  • University of Southern California
  • University of Illinois at Urbana – Champaign
  • University of Texas at Austin
  • Georgia Institute of Technology
  • University of Michigan - Ann Arbor
  • ETH Zurich.
  • Peking University.
  • Chinese University of Hong Kong.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

  • BITS Pilani (Pilani Campus), Pilani
  • College of Engineering, Anna University - [CEG], Chennai
  • IIT BHU - Indian Institute of Technology, Varanasi
  • National Institute of Technology - [NIT], Rourkela
  • Jadavpur University - [JU], Kolkata
  • Delhi Technological University - [DTU], New Delhi
  • SRM Engineering College, Kanchipuram
  • SSN College of Engineering - [SSNCE], Chennai
  • International Institute of Information Technology - [IIIT], Hyderabad
  • Hyderabad, Telangana |AICTE, BCI, UGC Approved

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने का तरीका

दोस्तों सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से जाना चाहते है, तो जा सकते है, लेकिन अगर आप चाहते है, कि आप एंट्रेंस एग्जाम पास करके सॉफ्टवेयर इंजीनियर बने तो आप निम्नलिखित एग्जाम दे सकते है |

  • JEE MAINS
  • JEE ADVANCE
  • CUSAT CAT
  • DTU
  • AEEE

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स फीस

सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनने के लिए आपको आपके कॉलेज के हिसाब से फी देना होगा, ये निर्भर करता है, आप कौन सा कोर्स कर रहे है, और किस कॉलेज से कर रहे है एक औसत फी 25 हजार से लेकर लाखो तक सालाना फी होता है |

सॉफ्टवेयर इंजीनियर में करियर

एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर के पास बहुत सारा कैरियर आप्शन होता है, जिसमे वो अपने आप को सफल बना सकता है, तो चलिए जानते है, कुछ पोस्ट को जो आप सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनकर हासिल कर सकते है |

  • Application Developer
  • Systems Software Developers
  • Full Stack Developer
  • QA Engineer
  • Security Engineer
  • DevOps Engineer
  • Blockchain Engineer
  • Software Architect
  • Chief Technology Officer

सॉफ्टवेयर इंजीनियर का सैलेरी कितनी होती है ?

दोस्तों हर कोई अपने कैरियर में सब कुछ करने के बाद सैलेरी पर जरुर ध्यान देता है, क्योकि आप जो कुछ भी कर रहे है, वो पैसे के लिए ही कर रहे है, एक रिपोर्ट के अनुसार एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर का सैलेरी 20 हजार से लाखो तक होता है ये आपको अनुभव के साथ मिलेगा |

अगर आप किसी बाहर के कंट्री में जाते है, तो आपको ये सैलेरी लाखो में शुरुवात होगी, लेकिन उसके लिए आपको उस लेवल का ज्ञान होनी चाहिए |

आपने क्या सिखा?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें (software engineer kaise bane) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़ने के लिए निचे टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करे |

FAQ  

Q.  सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने में कितना समय लगता है?

उतर :- एक सॉफ्टवेर इंजिनियर बनने में 3 से 4 साल लगता है, ये निर्भर करता है, कि आप कौन सा कोर्स कर रहे है |

Q. सॉफ्टवेर इंजिनियर का सैलेरी कितना होता है?

उतर:- एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर का सैलेरी 20 हजार से लेकर लाखो तक होता है | 

Q. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स फीस

उतर :- एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर का औसत सालाना फी 25 हजार से लाखो तक होता है, ये आपके कॉलेज और कोर्स पर निर्भर करता है |

Q. सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कार्य

उतर :- एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर का कार्य एप्प्स और सॉफ्टवेयर बनाना उसको देख रेख करना बग फिक्स करना आदि है |

ये भी पढ़े :-

👉 youtuber कैसे बने पूरी जानकारी 

👉 पायलट कैसे बने पूरी जानकारी 

👉 जज कैसे बने 

👉 सरकारी टीचर कैसे बने पूरी जानकारी 

Post a Comment

0 Comments