Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

मिनी बैंक (CSP) कैसे खोले [2024] | Mini bank kaise khole

दोस्तों आजकल के इस भागदौड़ के जमाने में लोगो के पास इतना समय नही रहता है, की वो किसी बड़े बैंक में जाए और अपना अकाउंट चालू करवाए या पैसे से लेन देन से सम्बंधित कोई कार्य करे | इसलिए वो अपने पास के किसी मिनी बैंक या CSP में जाते है |

मिनी बैंक (CSP) आज के इस दुनिया में रोजगार का एक साधन ही नही बल्कि लोगो का काम आसान करने का एक तरीका भी है, इससे एक तो लोगो का रोजगार बढेगा साथ ही हमारा समय का बचत होगा | आप में से बहुत सारा लोग ऐसे है, जो ये जानना चाहते है मिनी बैंक कैसे खोले|

तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे मिनी बैंक कैसे खोले (mini bank kaise khole), इसके लिए आपको कौन कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा, आप इससे कैसे पैसा कमा सकते है, तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है मिनी बैंक (CSP) कैसे खोले |

mini bank kaise khole


मिनी बैंक (CSP) क्या होता है ?

मिनी बैंक या कस्टमर सर्विस पॉइंट किसी बैंक का प्रारूप होता है, जहाँ आपको किसी बैंक के सर्विस मिलता है, हालाँकि ये छोटे स्तर पर होता है, लेकिन यहाँ आपको आपके दैनिक जीवन के सभी कार्य की पूर्ति हो सकती है, जैसे :- बैंक में खाता चालू करना, पैसा निकालना, पैसा जमा करना आदि |

इसके अलावा आप उस बैंक का पासबुक प्रिंट करवा सकते है, जैसे आप पंजाब नेशनल बैंक का मिनी बैंक में जाते है, तो वहां आप उस बैंक के बहुत सारी सर्विस इस्तेमाल कर सकते है | मिनी बैंक ज्यादातर वैसे इलाकों में होता है, जहाँ बैंक उपलभ्द नही है, या फिर दूर है |

आजकल भारत के बहुत सारे बैंक जैसे :- पंजाब नेशनल बैंक, ICIC बैंक, HDFC बैंक अपना मिनी बैंक का सर्विस दे रही है, जिससे गांव गांव में उनका बिज़नस बढ़ रहा है, और लोगो को सर्विस मिल रहा है |

मिनी बैंक (CSP) खोलने के फायदे

अगर आप एक मिनी बैंक/ एससीपी खोलते है, तो आपको हर एक ट्रांजेकसन पर कमिशन मिलता है, जिससे आपका कमाई होता है, इसके अलावे आपको विभिन प्रकार के कमिशन मिलता है, बहुत सारे लोग अपना क्रेडिट कार्ड बिल या किसी प्रकार के बिल भरते है, तो आपको इसमें प्रॉफिट होता है |

👉 CSC कैसे खोले पूरी जानकारी 

👉 फ्रीलांसिंग से पैसा कैसे कमाए 

अगर आप CSC सर्विस देते है, तो साथ में आप csp खोलकर काफी अच्छा कमाई कर सकते है, क्योकि अगर आपके पास CSC पॉइंट है, तो आपके पास पहले से ही कस्टमर होते है, जिससे आपका काम आसान हो जायेगा |

मिनी बैंक (CSP) खोलने के लिए योग्यता

अगर आप एक मिनी बैंक (CSP) खोलना चाहते है, तो आपके पास ये योग्यता होना जरुरी है |

  • उमीदवार कम से कम 10/12 पास होनी चाहिए |
  • उमीदवार के पास कंप्यूटर का ज्ञान होना जरुरी है |
  • आपका उम्र कम से कम 18 होनी चाहिए |
  • आपके पास कंप्यूटर/लैपटॉप साथ ही प्रिंटर और इन्टरनेट का अच्छा व्यवस्था होनी चाहिए |
  • उमीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • आपके उपर किसी प्रकार के मुकदमा नही होना चाहिए |
  • आपके पास एक अच्छा स्थान होना चाहिए |
  • आप IIBF Certified होनी चाहिए |

IIBF क्या होता है ?

IIBF का फुल फॉर्म इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग एंड फाइनेंस होता है, यह बैंकिंग और फाइनेंस में बिज़नस के तौर पर शिक्षा प्रदान करता है, यानि आपको बिज़नेस और फाइनेंस से सम्बंधित ट्रेनिंग प्रदान करता है, जिसको करके आप किसी फाइनेंस या बिज़नेस लाइन में अपना कैरियर बना सकते है | 

मिनी बैंक (CSP) खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

दोस्तों एक मिनी बैंक या CSP (कस्टमर सर्विस पॉइंट) खोलने के लिए आपको अलग अलग प्रकार के डॉक्यूमेंट कि जरूरत होगी, जिससे आपको एक मिनी बैंक का सुविधा मिल सकता है, तो चलिए जानते है, उस डॉक्यूमेंट के बारे में |

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक किसी भी बैंक का
  • पुलिस वेरिफिकेशन दस्तावेज (3 महीने से ज्यादा नही होना चाहिए)
  • बिज़नेस एड्रेस प्रूफ
  • मार्कशीट
  • IIBF डॉक्यूमेंट

मिनी बैंक कैसे खोले (mini bank kaise khole)

दोस्तों मिनी बैंक लेने के लिए आप 3 तरीको से अप्लाई कर सकते है, सबसे पहला है, अगर आपके पास एक CSC का id है, तो आप उसके जरिये आप अप्लाई कर सकते है, दूसरा है, आप किसी थर्ड पार्टी कंपनी के जरिये मिनी बैंक ले सकते है, और तीसरा है, आप सीधे जिस बैंक का मिनी बैंक खोलना है, उससे सम्पर्क करके मिनी बैंक का सुविधा ले सकते है | तो चलिए जानते है, इन तीनो के बारे में |

CSC के जरिये मिनी बैंक के लिए अप्लाई कैसे करे

अगर आप CSC के जरिये मिनी बैंक खोलना चाहते है, तो आपको सबसे पहले बैंक मित्र के वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना है | जब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है, तो आपका एप्लीकेशन डीएम के पास जाता है, इसके बाद आपसे बेसिक जानकारी ली जाती है, फिर आपका आगे का काम पूरा होता है |

CSC के द्वारा मिनी बैंक के लिए अप्लाई करने का फायदे और नुकसान

  • दोस्तों अगर आप CSC के जरिए किसी मिनी बैंक के लिए अप्लाई करते है, तो आपके साथ फ्रॉड नही होगा |
  • इसमें आपको ज्यादा पैसा खर्च करने कि जरूरत नही है |
  • अगर आपका सेण्टर ज्यादा बड़ा नही है, फिर भी आपको मिनी बैंक मिलने की संभावना ज्यादा है |
  • इसमें काफी ज्यादा समय लग सकता है |
  • इसमें आपके मनचाहा बैंक का CSP नही मिलेगा, इसमें जरूरत के हिसाब से मिनी बैंक मिलेगा |

थर्ड पार्टी के जरिये मिनी बैंक कैसे ले

दोस्तों आजकल मार्किट में बहुत सारे ऐसे कंपनी है, जो दावा करते है, आपको मिनी बैंक का एक्सेस दिलवाएंगे, इसके लिए वो अच्छे खासे पैसे भी चार्ज करते है, मै यहाँ कोई कम्पनी का नाम और डिटेल्स नही दूंगा क्योकि मुझे भी कोई पर्सनल अनुभव नही है, आप इन्टरनेट के जरिये उनका डिटेल्स निकाल कर उनसे संपर्क कर सकते है |

ये कंपनी बैंक से सीधे जुड़े होते है, अगर आपके एरिया में कोई मिनी बैंक नही है, तो ये बैंक वालो से बात करके आपको मिनी बैंक दिलवाने में मदद करते है, जिससे बैंक का बिज़नेस बढ़ता है, और साथ ही आपका काम भी होता है |

थर्ड पार्टी से मिनी बैंक लेने के फायदे और नुकसान

  • इन कंपनी वाले बैंक से सीधे जुड़े होते है, जिससे आपको आसानी से मिनी बैंक मिल जाता है |
  • ये आपको पैसे चार्ज करते है |
  • आजकल मारकेट में बहुत सारा फ्रॉड कंपनी है, आपको बड़ी सावधानी से कंपनी चुनना होता है |

सीधे बैंक से सम्पर्क करके मिनी बैंक कैसे खोले

दोस्तों अगर आपको सीधे बैंक से मिलकर मिनी बैंक खोलना है, तो आपको उस बैंक मेनेजर से जाकर मिलना होगा, और उनको समझाना होगा, की आप कैसे उनके बैंक को पुरे गांव में एक बिज़नेस के रूप में फैला रहे है, आपको ये बताना होगा की आपके एरिया में कोई बैंक नही है, जिससे लोगो को काफी दिक्कत होता है, अगर वो आपके बात से राजी होते है, तो आपको आगे का प्रक्रिया पूरा करने के बारे में बताएँगे |

बैंक से मिनी बैंक लेने का फायदा और नुकसान

  • दोस्तों बैंक वाले हर किसी को मिनी बैंक का सुविधा नही देते है |
  • यह इतना आसान नही होता है, कई बार आपको बहुत समय लगता है |
  • अगर आप किसी गलत व्यक्ति से मिलते है, तो आपके साथ फ्रॉड भी होता है |

मिनी बैंक (CSP) खोलकर आप कौन कौन सा सर्विस दे सकते है 

दोस्तों अभी तक आपने पढ़ा की आप कैसे एक मिनी बैंक खोल सकते है, जब आप एक मिनी बैंक खोल लेते है, तो आप कौन कौन सा सर्विस कस्टमर को दे सकते है, चलिए जानते है, इसके बारे में |

  • बैंक अकाउंट खोलना
  • पैसा जमा करना
  • पैसा निकालना
  • पासबुक प्रिंटिंग
  • डेबिट कार्ड सुविधा (बैंक अनुसार)
  • एक खाते से दुसरे खाते में पैसा ट्रान्सफर

मिनी बैंक (CSP) खोलने से पहले ध्यान देने वाली बाते

दोस्तों जब आप एक मिनी बैंक खोल रहे है, तो आपको इसको खोलने से पहले आपको कुछ बाते ध्यान देना होगा |

  • आप किसी अच्छे व्यक्ति से संपर्क करके मिनी बैंक खोले ताकि आपके साथ फ्रॉड ना हो |
  • इसमें आपका ज्यादातर कमाई कमिसन पर होता है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा कस्टमर बनाए |
  • कस्टमर को अच्छा सुविधा दे ताकि वो आपके पास ही आए |
  • कस्टमर के साथ कोई गलत फ्रॉड ना करे कई CSP ID इसी वजह से बंद हो गयी है |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा मिनी बैंक कैसे खोले (mini bank kaise khole) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे जरूरत मंद लोगो को शेयर करे हमसे जुड़े रहने के लिए INSTAGRAM और FACEBOOK पर फॉलो करे |

FAQ

👉 मिनी बैंक खोलने के लिए कितना पैसा चाहिए ?

उतर :- मिनी बैंक खोलने के लिए आपको सबसे पहले ये तय करना होगा कि आप कैसे मिनी बैंक खोलेंगे, ये निर्भर करता है, आप किस तरीके से अपना मिनी बैंक खोलना चाहते है, ऊपर तरीका बताया गया है उसे जरुर पढ़े |

👉 मिनी बैंक खोलने के लिए आपको क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

उतर :- मिनी खोलने के लिए आपको ये डॉक्यूमेंट चाहिए |

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक किसी भी बैंक का
  • पुलिस वेरिफिकेशन दस्तावेज (3 महीने से ज्यादा नही होना चाहिए)
  • बिज़नेस एड्रेस प्रूफ
  • मार्कशीट
  • IIBF डॉक्यूमेंट

👉 मिनी बैंक खोलने के लिए कैसा एरिया होना चाहिए ?

उतर :-  मिनी बैंक का अप्रूवल कैसे मिलेगा ये निर्भर करता है, आप किस तरीका से मिनी बैंक के लिए अप्लाई कर रहे है |

👉 मिनी बैंक के लिए कितना पैसा खर्च करना होगा 

उतर : मिनी बैंक खोलने के लिए आपको कितना पैसा खर्च करना होगा, ये निर्भर करता है, आप किस तरीके से अप्लाई कर रहे है |

ये भी पढ़े :- 

👉 बिज़नेस के लिए लोन कैसे ले 

👉 21 + बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया 

👉 बैंक से लोन कैसे ले 

👉 हॉस्पिटल कैसे खोले 

 

Post a Comment

0 Comments