Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

बिज़नेस लोन कैसे ले पूरी जानकारी | How to get business loan

दोस्तों कोई भी बिज़नेस को करने के लिए आपको पैसे की जरूरत होती है, हर किसी के पास इतना saving नही रहता है,की वो खुद के पैसा से बिज़नेस कर पाए, इसलिए लोग लोन की तरफ जाते है, दोस्तों बिज़नेस लोन हर किसी को नही मिलता है, इसके लिए नियम कानून होते है |

इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की बिज़नेस लोन कैसे ले | लोन दो जगह से मिल सकता है, 1 तो आपको सरकार के द्वारा बिज़नेस लोन मिलता है, दूसरा आपको किसी प्राइवेट संस्था द्वारा दिया जाता है, चाहे वो बैंक हो, या कोई लोन कंपनी आपको यहाँ से लोन मिलता है |



बिज़नेस लोन क्या है ?

वैसा लोन जो किसी व्यपार को करने के लिए लेते है, वो बिज़नेस लोन कहलाता है, बिज़नेस लोन हर किसी को नही मिलता है, यह ज्यादातर व्यापर करने वाले लोग लेते है, इनमे अलग अलग प्रकार के कागजात की जरूरत होती है, जो हमे लोन अप्लाई करते समय लगता है |

👉 होम लोन कैसे ले पूरी जानकारी 

👉 रियल स्टेट से पैसा कैसे कमाये 

👉 मिनी बैंक कैसे खोले 

बिज़नेस लोन के लिए आवश्यक शर्त 

  • आपका बिज़नेस कितने दिन पुराना है, ( कम से कम 1 साल कई बार 3 साल पुराना भी लगता है )
  • आपका बिज़नेस का टर्न ओवर कितना है
  • आपका क्रेडिट स्कोर कितना है, कम से कम 750 होना चाहिए
  • आपका पिछला लोन कोई due न हो
  • आपके a/c का एवरेज कैश मेन्टेन कितना है
  • current बैंक अकाउंट 
  • आपका एवरेज बैंक बैलेंस 75 या उससे ज्यादा होना चाहिए 
  • आपको ITR 2,50000 होना चाहिए 

बिज़नेस लोन के आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों लोन अप्लाई करने के लिए आपको कुछ जरुरी कागजात देने होंगे :-

  • आपको kyc document देने होंगे जैसे आधार कार्ड, वोटर id ... आदि
  • पैन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट पिछले 1 साल का स्टेटमेंट 

बिज़नेस लोन के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है ?

  • बिज़नेस लोन के लिए एक आम आदमी से लेकर कोई बड़े बिज़नेस मैन भी आवेदन कर सकते है |
  • self employed
  • NGO

बिज़नेस लोन कितना मिल सकता है ?

दोस्तों बिज़नेस लोन आपको 50 हजार से लेकर 50 लाख तक मिल सकता है, ये निर्भर करता है, आपके पिछले हिस्ट्री पर आपके पिछले लोन में कभी कोई क़िस्त तो बाउंस नही हुआ , आपका इनकम बिहेवियर क्या है ? आपका क्रेडिट स्कोर क्या है ?

नये बिज़नेस को शुरू करने के लिए प्राइवेट बैंक लोन नही देती है, इसके लिए आप किसी ऐसे फंडिंग एजेंसी को खोज सकते है, जो लोन प्रोवाइड करे |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा की Business Loan कैसे ले , इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिली होगी, तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया होगा, तो  इसे instagram और fakebook  पर शेयर करे और कमेंट में अपना राय बताए |

FAQ  

Q.  मुद्रा लोन क्या है ?
उतर:-  प्रधान मंत्री मुद्रा लोन भारतीय सरकार द्वारा दी जाने वाली एक वैसी लोन है, जिसमे छोटे कारोबार के लिए लोन प्रदान की जाती है, इससे उनके कारोबार को बढाने में मदद मिलती है | इस लोन में अधिक से अधिक 10 लाख तक लोन लिया जा सकता है |

Q .  प्राइवेट लोन कितना मिल सकता है ?
उतर :- प्राइवेट लोन 50 हजार से 50 लाख तक मिल सकता है |

Q . बिज़नेस लोन किसको किसको मिल सकता है ?
उतर ;- Business लोन हर छोटे व्यापर करने वाले को मिल सकता है, बशर्ते  आपके पास सारे कागजात होने चाहिए और आपके बिज़नेस का टर्नओवर उसके मुताबिक होना चाहिए, कई बार ये 2,50000 होना चाहिए |

Q . बिज़नेस लोन का टेन्योर कितन होता है ?
उतर :- बिज़नेस लोन का टेन्योर 1 से 3 साल तक होता है |

ये भी पढ़े :- 

Post a Comment

4 Comments

  1. Hello Friends This Website Is Very Entertarmant And Very Beautyfull Stories And Novels And Poetrys Please Viset This Website And Enjoy great seo tools

    ReplyDelete
  2. Nice article very informative please check mine
    HB Ringtone

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  4. Superb article. You can also check mine Tata Play Fiber

    ReplyDelete