दोस्तों कोई भी बिज़नेस को करने के लिए आपको पैसे की जरूरत होती है, हर किसी के पास इतना saving नही रहता है,की वो खुद के पैसा से बिज़नेस कर पाए, इसलिए लोग लोन की तरफ जाते है, दोस्तों बिज़नेस लोन हर किसी को नही मिलता है, इसके लिए नियम कानून होते है |
इसलिए दोस्तों आज के
इस पोस्ट में हम जानेंगे की बिज़नेस लोन कैसे ले | लोन दो जगह से मिल सकता है, 1 तो
आपको सरकार के द्वारा बिज़नेस लोन मिलता है, दूसरा आपको किसी प्राइवेट संस्था
द्वारा दिया जाता है, चाहे वो बैंक हो, या कोई लोन कंपनी आपको यहाँ से लोन मिलता
है |
बिज़नेस लोन क्या है ?
वैसा लोन जो किसी
व्यपार को करने के लिए लेते है, वो बिज़नेस लोन कहलाता है, बिज़नेस लोन हर किसी को
नही मिलता है, यह ज्यादातर व्यापर करने वाले लोग लेते है, इनमे अलग अलग प्रकार के
कागजात की जरूरत होती है, जो हमे लोन अप्लाई करते समय लगता है |
👉 होम लोन कैसे ले पूरी जानकारी
👉 रियल स्टेट से पैसा कैसे कमाये
बिज़नेस लोन के लिए आवश्यक शर्त
- आपका बिज़नेस कितने दिन पुराना है, ( कम से कम 1 साल कई बार 3 साल पुराना भी लगता है )
- आपका बिज़नेस का टर्न ओवर कितना है
- आपका क्रेडिट स्कोर कितना है, कम से कम 750 होना चाहिए
- आपका पिछला लोन कोई due न हो
- आपके a/c का एवरेज कैश मेन्टेन कितना है
- current बैंक अकाउंट
- आपका एवरेज बैंक बैलेंस 75 या उससे ज्यादा होना चाहिए
- आपको ITR 2,50000 होना चाहिए
बिज़नेस लोन के आवश्यक दस्तावेज
दोस्तों लोन अप्लाई
करने के लिए आपको कुछ जरुरी कागजात देने होंगे :-
- आपको kyc document देने होंगे जैसे आधार कार्ड, वोटर id ... आदि
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट पिछले 1 साल का स्टेटमेंट
बिज़नेस लोन के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है ?
- बिज़नेस लोन के लिए एक आम आदमी से लेकर कोई बड़े बिज़नेस मैन भी आवेदन कर सकते है |
- self employed
- NGO
4 Comments
Hello Friends This Website Is Very Entertarmant And Very Beautyfull Stories And Novels And Poetrys Please Viset This Website And Enjoy great seo tools
ReplyDeleteNice article very informative please check mine
ReplyDeleteHB Ringtone
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteSuperb article. You can also check mine Tata Play Fiber
ReplyDelete