दोस्तों आजकल हर कोई business के फील्ड में जा रहा है, लेकिन भारत में 90 % से अधिक स्टार्टअप 5 साल में खत्म हो जा रहा है, इसका पीछे का कारण यह है, की उनको business के बारे में पूरी जानकारी नही है | इसलिए business ज्यादा दिन तक टिक नही पाता है |
business शुरू करने
से पहले आपके पास उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए, तब कही जाकर आपका business सफल
होगा, इसलिए दोस्तों आज मै आपको दावा कर रहा हूँ, आप इस पोस्ट को अगर अच्छे से पढ़
लेते है, तो आप एक बेहतर तरीके से business को कर पाएंगे, और आप आपका business ग्रो भी होगा |
बिज़नेस शुरू करने के लिए मार्किट रिसर्च करे
आपको सबसे पहले
market को समझना होगा, कि आखिर market में चल क्या रहा है ? कोई भी business
डिमांड और सप्लाई पर चलता है, इसलिए दोस्तों आपको ये बात समझनी होगी, आप जो
प्रोडक्ट या सर्विस बनाने जा रहे है, उसका जरूरत कितना है, क्या लोग उस प्रोडक्ट
और सर्विस के बारे में सर्च कर रहे है |
👉 कपडे का बिज़नेस कैसे शुरू करे
👉 फुटवियर का बिसनेस कैसे शुरू करे
और इसका सबसे अच्छा
तरीका है, लोगो के बिच में जाना है, उनका प्रॉब्लम जानना | आपको लोगो के कॉमन
प्रॉब्लम के बारे में रिसर्च करना है, की उनके बिच क्या प्रॉब्लम है, और आपका
प्रोडक्ट या सर्विस कैसे उस प्रॉब्लम को solve कर सकता है, साथ ही आपको अपना
strength भी देखना है कि आप कैसे लोगो के प्रॉब्लम को यूनिक तरीके से solve कर
सकते है |
चलिए कुछ example
समझते है :- OYO से पहले भी होटल था की नही लेकिन OYO कुछ तो ऐसा किया जो सारा
market उसपर आ गयी, Google से पहले और भी बहुत सर्च इंजन थे की नही लेकिन Google
कुछ तो ऐसा किया जो आजकल लोग गूगल को ही इन्टरनेट समझते है, jio से पहले और भी
telecom कंपनी थी की नही लेकिन jio के आने के बाद market ही हिला दिया |
तो आपको ये सोचना
है, की आपका प्रोडक्ट कैसे लोगो के प्रॉब्लम को बड़ी ही आसानी से और बहुत ही अलग
तरीके से सही कर सकते है, business में कामयाब होने के लिए आपको ये ध्यान रखना है,
आपको आता क्या है ? कस्टमर चाहता क्या है ? और और उसका market में डिमांड कितना है
?
High performance team बनाए
कहा जाता है, अगर
आपको तेज चलना है, तो आप अकेले चलिए लेकिन आपको दूर जाना है, तो ग्रुप में चलिए |
दोस्तों आपको business शुरू करने के लिए एक बड़े ही अच्छा टीम बनाना है, टीम बनाने
का कुछ नियम होता है, जो आपको उनमे देखना है |
- क्या आपका टीम शुरू में बिना पैसा या कम पैसा पर भी काम कर सकता है ?
- क्या वो business को लेकर सीरियस है, ?
- क्या वो 24/7 बिना हारे काम कर सकता है ?
- कुछ दिन तक सफलता नही मिलने पर आपका साथ तो नही छोड़ेंगे ?
- क्या उनके अन्दर वो skill है, जो काम आपने उनको सौपा है ?
अगर आपके टीम के
अंदर ये सारा क्वालिटी है, तो आप उनको अपने साथ रख सकते है, इसमें भी आपको कुछ
बाते ध्यान रखना है, क्या आप अपने टीम मेम्बर को पार्टनर के रूप में जोड़ना चाहते
है या नार्मल, अगर आप उनको पार्टनर के रूप में जोड़ना चाहते है, तो आपको कुछ अग्ग्रिमेंट
काम भी करवा लेना चाहिए, ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो |
अपना बिज़नेस का एक नाम और लोगो चुने
जब आप एक टीम तैयार
कर लेते है, तो आपको एक Business name और उसका logo चुनना होगा, Business name और
लोगो कैसे चुनना है, चलिए अब वो सीखते है,
अगर आपने पहले से भी कोई नाम सोच रखा है, तो बढ़िया है |
आपका नाम आपके Business
को represent करना चाहिए, जैसे flipkart से यह थोडा बहुत अंदाजा तो लग रहा है, की
यहाँ कोई खरीदने की बात हो रही है, OYO room इससे भी आपको अंदाजा लग रहा है, की यह
एक रहने वाले कोई सर्विस है |
- नाम ऐसा होना चाहिए जो आसान हो, और आपके भाषा में हो | अगर आप इंडिया से है, तो हिंदी नाम रखे तो बेहतर है |
- नाम थोडा छोटा होना चाहिए |
- उस नाम का अर्थ किसी भाषा में गलत न हो, ये ध्यान रखे |
- उस नाम का रजिस्ट्रेशन पहले से नही होना चाहिए, इसके लिए आप ऑनलाइन चेक कर सकते है |
logo कैसे चुने
- लोगो सिंपल छोटा और अच्छा होना चाहिए |
- आप अपने Business नाम के पहले letters से लोगो बनवा सकते है, जैसे amazon, flipkart का है |
- logo copyrighted नही होना चाहिए |
- लोगो को देखकर आपके Business के बारे में पता चलना चाहिए |
- तो आपको इतनी बाते को ध्यान में रखना है, एक नाम चुनते वक्त, बहुत बार लोग कुछ अपने बैकग्राउंड से नाम रखते है, या कोई उनका पसंद का चीज है, उसी को business का नाम दे देते है, ये भी ठीक है, लेकिन आप कुछ अच्छा रखेंगे तो बेहतर होगा |
बिज़नेस शुरू करने के लिए अपना प्लेटफार्म चुने
अब बारी आती है, कि आप
अपना प्रोडक्ट या सर्विस ऑनलाइन लांच करने वाले है, या फिर ऑफलाइन, अगर आप कोई
मॉल, रेस्टोरेंट, किराना स्टोर, या कोई इस प्रकार के business है, तो आप ऑफलाइन लांच करे, अगर आपका
business इन्टरनेट से जुड़ा हुआ है, तो आप उसको ऑनलाइन लांच करे |
ध्यान रखे आपका
business सही प्लेटफार्म पर नही होगा, तो वो सक्सेस नही होगा, इसलिए आप अपने टीम
के साथ बैठकर इसका फैसला करिए की आपका business कब और कैसे लांच होने वाला है |
अपना बिज़नेस रजिस्टर करवाए
आप किस तरह के
business करने वाले है, उसी हिसाब से आपको अपने business को रजिस्टर करवाना होगा,
चलिए हम Business के type के बारे में समझते है |
Proprietary :- जब
आप कोई business अकेले चला रहे हो, और आप अपने Business के मालिक अकेले हो, तब
आपको ये रजिस्टर करवाना चाहिए |
Partnership :- जब
दो लोग मिलकर कोई Business शुरू करते है, तो इस तरह के Business को partnership
बोलते है, इसमें आप दोनों आदमी का स्किल, इन्वेस्टमेंट आदि लगता है, अगर बिज़नेस
किसी वजह से fail हुआ तो इसका जिम्मेदारी आपकी होगी, इसमें loss भी आपका ही होगा |
Limited Liability
Partnership (LLP) :- इस business में भी partner होते है, लेकिन इसका उतरदायित्व
लिमिटेड होता है, मतलब ये की कल के दिन अगर आपका कंपनी डूबती है, तो आप जितना इस
कंपनी में निवेश किये है, उतना ही पैसा या जो कुछ भी जो वही डूबेगा, आपका पर्सनल
चीजे इसमें नही आएगी | अगर आप 10 करोड़ किसी business में लगाए है, और वह डूब गयी,
तो आपका उतना ही पैसा डूबेगा, आपका घर, जमीन, गहना... आदि जप्त नही होगा | इसमें
शेयरहोल्डर नही होते है |
Private Limited :-
यह LLP का थोडा सा अपग्रेड version है, लेकिन इसमें शेयरहोल्डर और डायरेक्टर होते
है, इसमें थोडा टैक्स कम लगता है, बाकि सब कुछ LLP जैसा है, अगर आपका टर्नओवर 400
करोड़ से कम है, तो आपका टैक्स 5 % तक बच जाता है |
Public Limited :-
जैसा की यह देखने से ही पता चलता है, की यह पब्लिक का है, इसमें 25 % शेयर जनता के
होते है, इस तरह के कंपनी लिस्टेड होती है |
बिज़नेस शुरू करने के लिए होने वाले खर्चे कैलकुलेट करे
अक्सर Business फेल हो जाता है, क्योकि उनको यह मालूम ही नही रहता है, की पैसा आ कहा
से रहा है, और जा कहाँ रहा है, इसलिए दोस्तों आपको Business में होने वाले खर्चे
को कैलकुलेट करना है, सबसे पहले आपको देखना है, की आपका business मॉडल कितने का है
|
क्या आपको फण्ड
चाहिए, क्या आपको किसी इन्वेस्टर के पास जाना चाहिए, क्या आपको कोई लोन चाहिए, अगर
आपके Business प्लान में दम होगा तभी कोई इन्वेस्टर भी आपके साथ इन्वेस्ट करेगा,
इसलिए दोस्तों आपको इन बातो को ध्यान देना है, अगर आप कोई इन्वेस्टर के पास जा रहे
है |
तो आपको पूरा प्लान
पेपर पर लिख कर जाना है, साथ ही आपके साथ जो टीम मेम्बर है, उनका क्या क्या काम
है, वो सब कुछ भी mention होना चाहिए |
अपना पहला प्रोडक्ट या सर्विस लांच करे
दोस्तों अभी तक हमने
Business से रिलेटेड बहुत सारी चीजे सीखी लेकिन अब बारी आती है, अपना पहला
प्रोडक्ट या सर्विस लांच करने की, अब आपको अपना पहला प्रोडक्ट या सर्विस लांच करना
है, ध्यान रखे आपका पहला प्रोडक्ट आपका फाइनल प्रोडक्ट नही होता है, वो सिर्फ
टेस्टिंग के लिए होता है |
प्रोडक्ट लांच करने
के बाद आपको लोगो का फीडबैक लेना जरुरी है, और जैसे जैसे लोग आपके प्रोडक्ट या
सर्विस के बारे में फीडबैक देते जायेंगे, आपको उसके हिसाब से अपने प्रोडक्ट को सही
करना है, और फिर उसको market में लांच करना है |
अपने प्रोडक्ट / सर्विस का मार्केटिंग करना
दोस्तों मार्केटिंग
से आपका प्रोडक्ट लोगो के बिच में आ पाता है, इसलिए दोस्तों मार्केटिंग करना बहुत
जरूरी है, आप चाहे तो फ्री में मार्केटिंग कर सकते है, या आप paid मार्केटिंग भी
कर सकते है, आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से मार्केटिंग करना है, आपको अलग अलग
सोशल मीडिया पर ads चलवाना है |
ध्यान रखे शुरू में
आपको कुछ पैसा मार्केटिंग में जरुर खर्च करना चाहिए, इससे आपका ब्रांड लोगो के नजर
में जल्दी आएगा |
1 Comments
i want Partnership business
ReplyDeletehttps://examtik.com/