Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

किसी भी सिम को JIO में पोर्ट कैसे करे | JIO me port kaise kare

दोस्तों बहुत बार हम जब इन्टरनेट के जरिये कोई काम कर रहे होते है,या फिर कुछ देख रहे होते है, तो आपको इन्टरनेट कि दिक्कत देखने को मिलती है, कई लोग इन्टरनेट स्पीड को लेकर बहुत परेशानी झेलते है, और इसलिए वो एक अच्छा सिम प्रोवाइडर को खोजते है, jio भी एक अच्छा टेलीकॉम  है, तो अच्छा सर्विस देती है, बहुत सारे ऐसे लोग है, जो अपना सिम जिओ में पोर्ट करवाना चाहते है इसका कारण स्पीड, रिचार्ज या कुछ भी हो सकता है |

तो दोस्तों अगर आपके सिम में भी कोई दिक्कत हो रहा है, और आप भी जिओ में JIO में पोर्ट करवाना चाहते है, तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की जिओ में पोर्ट कैसे करे, यानी आप अपने सिम को जिओ में पोर्ट कैसे कर सकते है, या फिर कैसे अपने सिम को जिओ में पोर्ट करवा सकते है, तो चलिए शुरू करते है, इस पोस्ट को और जानते है, इसके बारे में |



पोर्ट (MNP) क्या होता है ?

MNP जिसे लोग आम तौर पर पोर्ट बोलते है, (MNP) पोर्ट का मतलब होता है, Mobile Number Portability जब आप कोई सिम पहले से इस्तेमाल कर रहे है, और आप उसे छोड़कर किसी और कम्पनी का सिम उसी नंबर से इस्तेमाल करते है, उसे आम तौर पर पोर्ट कहते है | पोर्ट का संचलन 25 सितम्बर 2010 में आया था और तब से यह पुरे देश में धीरे धीरे फ़ैल चूका है | 

JIO में पोर्ट करने के फायदे

दोस्तों जिओ में पोर्ट करने से पहले आपको ये पता होना चाहिए कि आखिर इसमें क्या फायदा है, क्योकि बिना फायदे के आप इसमें पोर्ट नही कर सकते है तो चलिए जानते है, इसके फायदे के बारे में |

  • आपको हाई स्पीड इन्टरनेट मिलेगा |
  • जिओ में आपको नेटवर्क का दिक्कत नही होगा |
  • कई बार अनुभव किया गया है, कि जिओ में रिचार्ज ख़त्म होने के बाद काफी दिनों तक इन्कामिंग कॉल कि सेवा बंद नही होती है |
  • जिओ में आपको काफी सारी सर्विस फ्री मिलती है, जैसे कॉलर ट्यून .... आदि |
  • जिओ समय समय पर जिओ यूजर के लिए ऑफर लाता रहता है |
  • कई टेलीकम के मुकाबले जिओ का रिचार्ज सस्ता होता है |
  • जब आप जिओ में पोर्ट करते है, तो बहुत जगह आपको 1 महिना का रिचार्ज फ्री मिलता है |
  • अगर आप पोस्टपेड इस्तेमाल करते है, तो आप इसे प्रीपेड भी कर सकते है |

पोर्ट (MNP) कराने के लिए जरुरी बाते

  • आप जिस सिम को जिओ में पोर्ट करा रहे हो वो कम से कम 90 दिन पुराना होना चाहिए मतलब आप किसी कंपनी को 90 दिन के बाद ही बदल सकते है |
  • अगर आप पोस्टपेड सिम इस्तेमाल कर रहे है, तो आपका कोई पुराना बिल नही होना चाहिए |
  • जब आप पोर्ट के लिए अप्लाई करते  है, तो आपको एक यूनिक UPC कोड मिलता है, उस कोड के जरिये आप दिए गये अन्तराल में अपना सिम जरुर पोर्ट करा ले |
  • अगर आपके सिम में किसी प्रकार के रिचार्ज है, तो पोर्ट कराने के बाद वो सर्विस आपको नही मिलेगी |

JIO में पोर्ट कैसे करे

दोस्तों जिओ में पोर्ट करने के 2 तरीके है, एक तो आप ऑनलाइन घर बैठे अप्लाई कर सकते है, दूसरा आप खुद जिओ स्टोर या किसी मोबाइल शॉप पर जाकर अपना सिम को जिओ में पोर्ट करवा सकते है, तो चलिए जानते है, जिओ में पोर्ट करने के दोनों तरीको के बारे में |

👉 एजुकेशन लोन कैसे ले 

👉 पानी पूरी का बिज़नेस कैसे शुरू करे

👉 Threads app क्या है ? इसे कैसे इस्तेमाल करे 

SMS के जरिये पोर्ट कैसे करे

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर से 1900 पर एक SMS भेजना होगा |
  • आपको PORT के बाद स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर डालना है, जो आप पोर्ट करवाना चाहते है जैसे PORT 9999888800.
  • मेसेज भेजने के बाद आपको एक यूनिक पोर्टिंग कोड आएगा |
  • इस कोड लेकर आपको किसी शॉप पर जाना है, जहाँ सिम पोर्ट होता हो |
  • वहां आपको अपना कोड और अपना आधार कार्ड देना होगा, उसेक बाद आपको एक जिओ का नया सिम मिलेगा आपको एक अल्टरनेट नंबर भी देना होगा |
  • आपको 3 से 5 दिन इन्तेजार करना है, ( कई राज्य में यह समय ज्यादा हो सकता है )उसके बाद आपका सिम चालू हो जायेगा, चालू करने का प्रोसेस निचे है |

घर बैठे जिओ में पोर्ट कैसे करे ?

दोस्तों आज के दौर में जिओ ने ऐसा सर्विस शुरू कर दिया है, जिसमे आप घर बैठे अपने सिम को जिओ में पोर्ट कर सकते है, तो चलिए जानते है, इसके बारे में |

  • सबसे पहले आपको MY JIO के वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद आपको तिन लाइन मिलेगा उसपर क्लिक करना है |



  • वहाँ आपको मोबाइल के आप्शन के सामने प्लस का आप्लेशन मिलेगा उसपर क्लिक करना है |


  • फिर निचे आपको GET JIO SIM का आप्शन मिलेगा वहां क्लिक करना है |



  • फिर आपको वहाँ नाम और मोबाइल नंबर डालने का आप्शन मिलेगा वहां आपको डिटेल्स भरना है, जो आपको पोर्ट करना है |


  • फिर आपके नंबर पर OTP आएगा उसको डालकर आपको वेरीफाई करना है |



  • उसके बाद आपको PORT TO JIO का आप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करना है |



  • उसके बाद आपको प्रीपेड या पोस्टपेड सेलेक्ट करना है |
  • उसके बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपको अपना डिलीवरी एड्रेस डालना है |



  • फिर आपको बुक सिम डिलीवरी पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपको डिलीवरी स्लॉट चुनने का आप्शन मिलेगा |



  • फिर आपको बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करना है |


  • उसके बाद आपके घर पर डिलीवरी बॉय आएगा और आपके सिम को जिओ में पोर्ट करेगा |

जिओ का टेली-वेरिफिकेशन कैसे करे ?

दोस्तों जब आप जिओ में पोर्ट करा लेते है, तो उसे चालू करने के लिए आपको एक प्रोसेस के गुजरना होगा जिसे हम टेली वेरिफिकेशन कहते है, तो चलिए जानते है, इसके बारे में |

  • दोस्तों सबसे पहले आपको नये सिम से 1977 पर कॉल करना है |
  • उसके बाद आपके अल्टरनेट नंबर (जो सिम लेते समय आपने दिया था ) पर एक कोड आया होगा उसको वहां डायल करना है |
  • फिर आपका सिम 10 मिनट के अंदर चालू हो जाएगी और आप सेवाओ का आनंद उठा सकते है |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस  पोस्ट में आपने सिखा जिओ में पोर्ट कैसे करे तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कमेंट में अपना सुझाव दे हमसे जुड़े रहने के लिए instagram पर फॉलो करे |

FAQ

Q. पोर्ट करने में कितना खर्च आता है ?

उतर :- दोस्तों ज्यादातर कंपनी पोर्ट का पैसा नही लेती है, लेकिन अगर आप किसी दुकान पर पोर्ट कराते है, तो आपसे 50 रुपया तक चार्ज किये जा सकते है |

Q. jio में वेरिफिकेशन करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 

उतर :- अगर आपको जिओ का टेली वेरिफिकेशन करना है, तो आप 1977 पर कॉल कर सकते है |

Q. MNP का फुल फॉर्म क्या होता है ?

उतर :- MNP का फुल फॉर्म Mobile Number Portability होता है | 

ये भी पढ़े :- 


Post a Comment

0 Comments