Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

थ्रेड्स एप्प (Threads app) क्या है ? थ्रेड्स एप्प को कैसे इस्तेमाल करे | Threads App kya hai

दोस्तों हाल ही में फ़िलहाल में मेटा टीम ने एक नया एप्प लांच किया है जिसका नाम थ्रेड्स एप्प (Threads app)  है, कहा जा रहा है, कि यह एप्प ट्विटर के मुकाबला करने के लिए लांच किया है, अगर आप भी जानना चाहते है, थ्रेड्स एप्प क्या है, इसको इस्तेमाल कैसे करे |

तो आज के इस पोस्ट में हम थ्रेड्स एप्प को इस्तेमाल करना सीखेंगे तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है, इसके बारे में |



थ्रेड्स एप्प क्या है ? (What is Threads App)

थ्रेड्स एप्प एक सोशल मीडिया एप्प है, जो की ट्विटर और इन्स्टाग्राम का मिश्रण है, इसमें आपको कुछ फीचर इन्स्टाग्राम का मिलेगा तो कुछ देखने में ट्विटर जैसा होगा | इसमें आप फोटो विडियो डालने के साथ एक दुसरे से कम्यूनिकेट कर सकते है | थ्रेड्स एप्प को 6 जुलाई को भारत समेत 100 देशो में लांच किया गया है |

👉 21 + बेस्ट बिज़नेस आइडियाज 

👉 ओयो की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

 थ्रेड्स एप्प को आप प्ले स्टोर और एप्प स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है, यह मार्क ज़ुकरबर्ग के मेटा टीम के द्वारा ट्विटर के सामान डेवेलोप किया गया है, अभी तक इस एप्प का डाउनलोड 40 मिलियन तक हो गया है, और यह हर घंटे लाखो के क्रम में बढ़ रहा है |

थ्रेड्स एप्प के फीचर (Features of Threads App)

  • थ्रेड्स एप्प में आप फोटो विडियो के साथ लिंक भी शेयर कर सकते है |
  • इस एप्प में आप 5 मिनट तक का लम्बा विडियो और साथ ही एक साथ 10 फोटोज भी शेयर कर सकते है |
  • थ्रेड्स एप्प में आप 500 करैक्टर और 200 वर्ड एक बार में लिख सकते है |
  • थ्रेड्स एप्प instagram से जुड़ा है, अगर आप थ्रेड्स एप्प पर किसी को ब्लाक करते है, तो वह instagram पर भी ब्लाक हो जायेगा |
  • थ्रेड्स का अकाउंट आप प्राइवेट रखे या पब्लिक इससे इन्स्टाग्राम पर फर्क नही पड़ेगा |
  • थ्रेड्स एप्प पर आप ट्विटर के जैसा रिप्लाई कर सकते है |

थ्रेड्स एप्प कैसे डाउनलोड करे (How to download threads app)

दोस्तों बहुत सारे यूजर को अभी भी थ्रेड्स एप्प नही मिल रहा है, तो आप निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करके थ्रेड्स एप्प डाउनलोड कर सकते है |

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में प्लेस्टोर या एप्प स्टोर खोलना है |
  • उसके बाद आपको Threads, an Instagram App लिख कर सर्च करना है (इस लिंक पर क्लिक करके सीधे प्लेस्टोर पर जा सकते है)
  • उसके बाद आपको इनस्टॉल पर क्लिक करना है, फिर आप उसे इनस्टॉल कर सकते है |

थ्रेड्स एप्प पर अकाउंट कैसे बनाए (How to create account on Threads App)

जब आप थ्रेड्स एप्प को डाउनलोड करते है, तो आपको इसमें थोडा दिक्कत होता है, कि आखिर इसका अकाउंट कैसे बनाए तो चलिए जानते है, इसके बारे में |

  • थ्रेड्स एप्प में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक Instagram अकाउंट होना चाहिए |
  • जब आप थ्रेड्स एप्प को खोलेंगे तो आपके सामने एक ऐसा स्क्रीन आएगा जिसमे आपको पूछेगा login with abc Account.



  • अगर आपके पास एक से ज्यादा अकाउंट है, तो आप निचे switch account करके एक आप्शन देगा उसपर क्लिक करना है |
  • जब आप एक अपना Instagram अकाउंट चुन कर login करेंगे तो आपसे यह instagram से बायो इम्पोर्ट करने को बोलेगा आप चाहे तो सारा बायो instagram से इम्पोर्ट कर सकते है या फिर आप खुद लिख सकते है |



  • फिर आपसे यह पूछेगा की आप अपना अकाउंट कैसा रखना चाहते है, प्राइवेट या पब्लिक |



  • यह चुनने के बाद आपसे आगे आपके वो लिस्ट दिखायेगा जिसको आप Instagram पर फॉलो किये है आप चाहे तो सबको फॉलो आल पर क्लिक करके फॉलो कर सकते है या स्किप भी कर सकते है |
  • उसके बाद आपके सामने join threads करके एक आप्शन आएगा उसपर क्लिक करना है |



  • फिर आपका अकाउंट बन जायेगा |
  • धयान रखे आपका instagram का फोलोवर इसपर शो नही होगा और ना ही आपका कंटेंट इसपर होगा |
  • आपको फ्रेश कंटेंट डालना होगा और इसपर फोलोवर बढ़ाना होगा |

थ्रेड्स एप्प कैसे इस्तेमाल करे ? (How to use Threads App)

दोस्तों अभी तक हमने थ्रेड्स एप्प पर अकाउंट बनाना सिखा अब जानते है, थ्रेड्स एप्प को इस्तेमाल कैसे करना है |

  • जब आप थ्रेड्स एप्प को खोलेंगे तो आपके सामने बहुत सारा थ्रेड्स यानी पोस्ट दिखेगा |
  • निचे आपको 5 आप्शन देखने को मिलेगा |



HOME :- यह होम बटन है, यहाँ आपको वो सारी पोस्ट दिखेगी जो लोगो ने थ्रेड्स की है, यानि पोस्ट की है, यहाँ आपके द्वारा फॉलो किये गये लोगो का पोस्ट साथ ही उससे सम्बंधित पोस्ट देखने को मिलेगी |

SEARCH :- यह सर्च बटन है, यहाँ से आप अपने मनपसंद लोगो को थ्रेड्स एप्प पर सर्च करके फॉलो कर सकते है |

THREAD :- यहाँ आपको एक पेंसिल का आइकॉन दिखेगा इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने पोस्ट लिखने का आप्शन आ जायेगा आप यहाँ टेक्स्ट, लिंक लिख सकते है | निचे आपको एक अटैचमेंट का आप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक करके आप फोटो या विडियो ऐड कर सकते है |

ACCOUNT :- यहाँ आपको एक इन्सान का हेड जैसा आइकॉन देखने को मिलेगा इसपर क्लिक करके आप अपना अकाउंट देख सकते है |

ट्विटर और थ्रेड्स एप्प में अंतर (Difference between Twitter and Threads)

दोस्तों सोशल मीडिया पर आपको बहुत सारा फाइट पोस्ट देखने को मिल रही होगी, जहाँ आपको ट्विटर और थ्रेड्स एप्प के बिच अंतर दिखाया गया हो, अगर आप एक थ्रेड्स यूजर है, तो आपको इन दोनों के बिच अंतर मालूम होनी चाहिए तो चलिए जानते है, इसके बारे में |

  • ट्विटर बहुत पहले से चला आ रहा है, जो एक बहुत भरोसेमंद प्लेटफार्म है, थ्रेड्स अभी नया है, इसलिए लोगो को इसपर उतना विस्वास नही है |
  • ट्विटर में हमेशा आपको ट्रेंडिंग टॉपिक देखने को मिलता है, जबकि थ्रेड्स में यह फीचर अभी नही है |
  • ट्विटर में आप # hastag इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन अभी थ्रेड्स में यह सुविधा उपलब्ध नही है |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा Threads App kya hai ? इसको कैसे इस्तेमाल करे | तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे और उसे भी थ्रेड्स एप्प के बारे में बताए | और कमेंट में बताए की आपको थ्रेड्स कैसा लगा | हमसे जुड़ने के लिए थ्रेड्स पर फॉलो करे |

FAQ

Q. थ्रेड्स एप्प क्या है ?

उतर :- थ्रेड्स एप्प एक सोशल मीडिया एप्प है, जो की ट्विटर और इन्स्टाग्राम का मिश्रण है, इसमें आपको कुछ फीचर इन्स्टाग्राम का मिलेगा तो कुछ देखने में ट्विटर जैसा होगा | इसमें आप फोटो विडियो और एक दुसरे से कम्यूनिकेट कर सकते है , थ्रेड्स को 6 जुलाई को भारत समेत 100 देशो में लांच किया गया है |

Q. क्या बिना instagram के थ्रेड्स एप्प चल सकता है ?

उतर :- थ्रेड्स एप्प में यह सुविधा अभी मौजूद नही है, आप instagram के बिना थ्रेड्स एप्प नही इस्तेमाल कर सकते है |

Q. थ्रेड्स एप्प में कितने यूजर है ?

उतर :- थ्रेड्स एप्प में अभी तक 40 मिलियन से ज्यादा यूजर है |

ये भी पढ़े :-

👉 किसी भी सिम को जिओ में पोर्ट कैसे करे 

👉 बैंक से लोन कैसे ले 

👉 खुद का यूनिवर्सिटी कैसे खोले 

👉 advocate कैसे बने पूरी जानकारी 

Post a Comment

0 Comments