Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

21 + मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज जानें | Manufacturing business ideas in hindi

बढती जनसँख्या और रोजगार में कमी के वजह से आज देश के युवा नौकरी कि तरफ कम और खुद का कोई बिज़नेस के तरफ ज्यादा मात्रा में जा रहे है, आज आपको हर गली और हर मोड़ पर छोटा से छोटा दुकान देखने को मिल जाता है, इसका कारण है, लोगो को बिज़नेस में दिलचस्पी | बहुत सारे ऐसे लोग है, जो घर से ही मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस कर रहे है, और इससे काफी अच्छा कमाई कर रहे है |

आज हमारे देश के बहुत सारी महिलाए भी घर से बहुत सारी चीजे मैन्युफैक्चर करके मार्केट में बेच रही है, और इससे अपना खर्च को पूरा कर रही है, दोस्तों अगर आप भी मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस में दिलचस्पी रखते है, तो आज के इस पोस्ट में मै आपको Manufacturing business ideas in hindi के बारे में बताने वाला हूँ, तो चलिए शुरू करते है, और जानते है, 21 + मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज |

Manufacturing business ideas in hindi


मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस क्या है ? 

सीधे और आसान भाषा में कहे तो मैन्युफैक्चर का मतलब होता है, “निर्माण करना” या “उत्पादन करना” जब हम कोई प्रोडक्ट किसी मशीन या अपने हाथो के द्वारा बनांते है, और उसे मार्केट में बेचकर पैसा कमाते है, तो इस तरह के बिज़नेस को मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस कहते है, जैसे अगरबती बनाने का बिज़नेस, पेपर प्लेट बनाने का बिज़नेस, कैंडल बनाने का बिज़नेस | मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक होता है |

कई लोग अपने घर पर ही मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस कर रहे है, तो कई लोग इसके लिए कम्पनी बनवा रखे है, इस बिज़नेस में आपको काफी अच्छा प्रॉफिट होता है, साथ ही इस बिज़नेस को करने के लिए आपको मार्केट में बहुत ज्यादा भागदौड़ करने कि जरूरत नही है, आज मै आपको ऐसे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसके लिए आपको बहुत ज्यादा खर्च करने कि जरूरत नही है |

मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस करने के लिए जरूरी सामग्री

दोस्तों जब आप मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस कर रहे है, तो आपको कुछ जरूरी चीजे चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस को करेंगे तो चलिए जानते है, मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए जरूरी चीजे |

लोकेशन :- आपको अपने बिज़नेस के मुताबिक एक अच्छा लोकेशन देखकर वहां अपना मैन्युफैक्चरिंग का सेटअप करना चाहिए, ताकि आप अपना प्रोडक्ट बना सके |

मैनपावर :- आपको अपने काम को करवाने के लिए मैन पॉवर की जरूरत होगी, आपको एक अच्छा मैनपॉवर जोड़ना होगा, ताकि आपका काम आसानी से हो सके |

मशीनरी :- आप जिस प्रकार के प्रोडक्ट बनाने वाले है, उसे बनाने के लिए आपको मशीनरी रखनी होगी |

रॉ मटेरियल :- जो प्रोडक्ट आप बनाने वाले है, उसको तैयार करने के लिए आपको रॉ मटेरियल भी चाहिए |

मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस के लिए जरूरी बातें         

अगर आप मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस करना चाहते है, तो आपको निम्नलिखित बातो का ध्यान देनी चाहिए |

  • आप दुकानदार से तालमेल बनांए, जैसे आप अगरबती बना रहे है, तो आपको किराना स्टोर वाले से तालमेल बनाना चाहिए |
  • आप जो भी प्रोडक्ट बनाए एक नाम से बेचे (थोड़े पैसे खर्च कर के आप लिफाफा प्रिंट करा सकते है, बाद में उस नाम को रजिस्टर भी करा सकते है )
  • मार्केट में आगे निकलने के लिए आपको अपने प्रोडक्ट के क्वालिटी को सही रखना होगा |

Manufacturing business ideas in hindi

पेपर बैग बनाने का बिज़नेस

दोस्तों जैसा की आपको पता होगा की सरकार प्लास्टिक बैग पर बैन लगा दिया है, इसलिए आजकल पेपर बैग का बिज़नेस काफी ज्यादा ग्रो हो रहा है, अगर आप भी एक अच्छा और फायदेमंद मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस करना चाहते है, तो आप भी पेपर बैग बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है, जिससे आपको काफी अच्छा कमाई हो सकता है, इसमें आपको एक बार पेपर बैग बनाने का मशीन लगानी होगी |

👉 टिफ़िन का बिज़नेस कैसे शुरू करे 

👉 बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया  

जब आप एक बार पेपर बैग बनाने का मशीन लगा लेते है, उसके बाद आपको सिर्फ रॉ मटेरियल और लेबर खर्च लगेगा, उसके बाद आप इससे लाखो रुपया तक कमा सकते है, पेपर बैग ज्यादा से ज्यादा बेचने के लिए आप अलग अलग दुकान पर कांटेक्ट कर सकते है, और उनको सप्लाई कर सकते है |

अगरबती बनाने का बिज़नेस

आजकल हर घर में हर दुकान पर अगरबती तो इस्तेमाल होती ही है, अगरबती बनाना बहुत ही सिंपल और आसान होता है, इसके लिए ना तो ज्यादा खर्च की जरूरत है, ना ही कोई बड़े मशीन की | अगर आप कोई कम पैसे में मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस करना चाहते है, तो आप ये अगरबती का बिज़नेस कर सकते है, अगरबती बनाने के लिए आपको स्टाफ रखना होगा, ये काम घर से भी हो सकता है |

इसलिए आप चाहे तो लेडीज स्टाफ रखकर काम करवा सकते है, इससे आपका काम जल्दी और ज्यादा होगा, आप चाहे तो अगरबती का पैकेट बनाकर उसमे बेच सकते है, या फिर आप चाहे तो बिना पैकेट के भी मार्केट में बेच सकते है |

मोमबती बनाने का बिज़नेस

आजकल हर एक त्यौहार पर लोग खुसी से मोमबती जलाते है, मोमबती का प्रचलन काफी समय से चला आ रहा है, चाहे दुनिया में कितना भी तरह तरह के बल्ब आ जाए मोमबती का प्रचलन कभी बंद नही हो सकता | इसलिए दोस्तों आप मोमबती मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, इसके लिए आपको कोई भी बड़ी मशीन की जरूरत नही है |

आप अपने घर से भी यह काम शुरू कर सकते है, इसके लिए आपको मोम की जरूरत होगी, और आपको धागा की जरूरत है, इसके जरिये आप मोमबती बनाकर मार्केट में बेच सकते है, और इससे काफी अच्छा पैसा कमा सकते है |

आचार बनाने का बिज़नेस

दोस्तों आजकल हर कोई पराठे और खाने के साथ आचार खाना पसंद करते है, आजकल मार्केट में तरह तरह के आचार मिलते है, ज्यादातर लोग रेडीमेड आचार ही खाना पसंद करते है, पहले के जमाने में लोग आचार को हाथ से बनाते थे लेकिन बढती सुविधाओ के साथ लोग अब आचार को रेडीमेड खरीदना पसंद करते है, इसलिए दोस्तों अगर आप घर से आचार बना सकते है, तो आप इससे काफी अच्छा कमाई कर सकते है |

आप मिक्स्ड आचार बनाकर मार्केट में बेच सकते है, और इससे आप काफी अच्छा कमाई कर सकते है, अगर आप इसको पैकिंग करके बेच सकते है, तो यह आपके लिए और भी फायदेमंद होगा, पैकिंग के लिए आप किसी प्लस्टिक डब्बे का इस्तेमाल कर सकते है, और फिर उसे मार्केट में सप्लाई कर सकते है | इससे आगे चलकर आपका एक ब्रांड बन जायेगा |

पॉपकॉर्न बनाने का बिज़नेस

चाहे सिनेमा हॉल हो या फिर कोई क्रिकेट मैच लोग इसे पॉपकॉर्न के साथ एन्जॉय करते है, आजकल पॉपकॉर्न का बिज़नेस एक काफी ज्यादा बढ़ता हुआ बिज़नेस है, अगर दोस्तों आप कम इन्वेस्टमेंट में कोई बिज़नेस करना चाहते है, तो आप पॉपकॉर्न का बिज़नेस शुरू कर सकते है, इसके लिए आपको रॉ कॉर्न लाना होगा उसके बाद आप इसको अलग अलग तरीको से पॉप कॉर्न बना सकते है |

आज कल मार्केट में बहुत प्रकार के मशीन आ गये है, जिससे आप पॉप कॉर्न तैयार कर सकते है, उनमे से ही एक मशीन है, iLife PopcornMachine जिससे आप घर बैठे पॉपकॉर्न बना सकते है |

प्लेट बनाने का बिज़नेस

चाहे शादी हो या फिर कोई पार्टी हो खाना खाने के लिए हम प्लेट इस्तेमाल करते है, आजकल मार्केट में ज्यादातर लोग रेडीमेड प्लेट ही इस्तेमाल करते है, ताकि वो एक बार इस्तेमाल करके उसे फेक सके, अगर दोस्तों आप भी अपना कोई मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस शुरू करना चाहते है, तो प्लेट बनाने का बिज़नेस एक काफी अच्छा बिज़नेस हो सकता है, आपको एक बार प्लेट बनाने का मशीन |

उसके बाद आप आप पेपर प्लेट बनाकर मार्केट में सप्लाई कर सकते है, जिससे आपको काफी अच्छी कमाई हो सकती है, आपको किराना दुकान वाले से मिलकर काम करना है, और उनको अपना प्रोडक्ट सप्लाई करना है, इस तरह आपको और भी छोटे मोटे दुकान वाले जैसे चौमिन, बर्गर, रोल, मोमोस वाले से संपर्क करना है, और अपना प्लेट उनको सप्लाई करना है |

मास्क बनाने का बिज़नेस

जब से कोरोना आया है, मास्क पहनना एक रोज्मरा का रूटीन बन गया है, कोरोना के बाद भी लोग मास्क को काफी ज्यादा बढ़ावा दे रहे है, इससे हमारी सेहत पर काफी असर देखने को मिलता है, अगर आपको सिलाई कि जानकारी है, तो आप मास्क बनाने का बिज़नेस भी शुरू कर सकते है, जिससे आपको अच्छा कमाई होगा, मास्क को आज भी लोग धुल मिटटी से बचने के लिए पहनते है, 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ एक सिलाई मशीन की जरूरत होगी | जिससे आप मास्क सिलेंगे और साथ ही आपको सिलाई का जानकारी होनी चाहिए, अगर आपको सिलाई का जानकारी है, तो आप मास्क बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है |

चपल बनाने का बिज़नेस

चपल जूता का बिज़नेस सालो भर चलने वाला बिज़नेस में से एक है, क्योकि जब तक हम जिन्दा रहेंगे चपल जूता तो पहनेंगे ही | दोस्तों आप सोचते होंगे की चपल बनाने का बिज़नेस एक काफी बड़ा बिज़नेस है, तो मै आपको बता दूँ, अगर इसे छोटे तौर पर शुरू करेंगे तो आपके लिए यह कोई बहुत बड़ा बिज़नेस नही है |

आप कम जगह और कम पैसे से ही यह बिज़नेस शुरू कर सकते है, आपको एक चपल कटर मशीन लगानी होगी, उसके बाद आपको रॉ मटेरियल लाना होगा, फिर आप यह बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते है |

बिंदी बनाने का बिज़नेस

हर औरत को सजने के लिए बिंदी कि जरूरत होती है, बिंदी बहुत प्रकार के होते है, और हर प्रकार के बिंदी के लिए अलग अलग कस्टमर मौजूद है, दोस्तों अगर आप भी बिंदी का बिज़नेस शुरू करना चाहते है, तो आप बहुत ही कम पैसे से शुरू कर सकते है, आपको सिर्फ रॉ मटेरियल और एक कटर मशीन लगानी होगी, उसके बाद आप इसको पैकिंग करके मार्केट में सप्लाई कर सकते है |

आप अलग अलग कस्मैटिक दुकान वाले से सम्पर्क करके उनको अपना प्रोडक्ट सप्लाई कर सकते है, और वो आपके बिंदी को मार्केट में बेचेंगे | अगर आप खुद के ब्रांड से बेचना चाहते है, तो आप खुद के ब्रांड से भी बेच सकते है |

मिटटी बर्तन बनाने का बिज़नेस

आज भी गाव में लोग मिटटी के बर्तन को अलग अलग जगह पर इस्तेमाल करते है, चाय पिने के लिए मिटटी का कप से लेकर मिटटी के पतीला भी इस्तेमाल होता है, अलग अलग त्यौहार पर मिटटी के दिए जलाये जाते है, तो दोस्तों अगर आप गाव में कोई बिज़नेस करना चाहते है, तो आप मिटटी बर्तन के बिज़नेस शुरू कर सकते है |

इसमें आपको ना तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत है ना ही कोई बहुत सारा मशीन लेना है, आप एक टूल्स ले सकते है, जिससे मिटटी के बर्तन को आकर दिया जाता है, और फिर आप यह काम शुरू कर सकते है |

फर्नीचर बनाने का बिज़नेस

हम आय दिन बैठने के लिए सोफे या कुर्शी का इस्तेमाल करते है, सोने के लिए बेड का इस्तेमाल करते है, खाना खाने के लिए डाइनिंग टेबल का इस्तेमाल करते है, क्या आपको पता है ? यह सारी चीजे लकड़ी का होता है, अगर आपको फर्नीचर बनाने आता है, तो आप फर्नीचर का बिज़नेस शुरू कर सकते है, यह एक अच्छा मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस है, जिससे लोग लाखो रुपया कमा रहे है |

अगर आपको फर्नीचर बनाने नही आता है, तो आप स्टाफ रखकर यह काम शुरू कर सकते है, यह आज के समय में काफी तेजी से ग्रो होता हुआ बिज़नेस है, इस बिज़नेस के जरिये लोग काफी अच्छा पैसा कमा रहे है |

पापड़ बनाने का बिज़नेस

खाना के साथ पापड़ खाने से खाने का मजा ही कुछ अलग होता है, क्या आपको पता है, यह पापड़ आप अपने घर पर भी बड़ी आसानी से तैयार कर सकते है, और इसे बनाकर आप मार्केट में भी बेच सकते है, आपने लिजत पापड़ का नाम सुना ही होगा, यह बिज़नेस भी काफी निचे से शुरू हुआ था, और आज इसका पहचान पूरी दुनिया में है |

तो दोस्तों अगर आपको भी पापड़ बनाने आता है, तो आप भी पापड़ बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है,और इससे काफी अच्छा पैसा कमा सकते है |

साबुन बनाने का बिज़नेस

दोस्तों नहाने से लेकर कपड़े थोड़े तक हमे साबुन कि जरूरत होती है, साबुन हमारे दैनिक जीवन का एक हिस्सा है, अगर दोस्तों आप एक मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस करना चाहते है, तो साबुन का बिज़नेस आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस हो सकता है, साबुन के बिज़नेस करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है, आपको एक बार इसका सेटअप करना होगा, फिर आप साबुन बनाकर मार्केट में सप्लाई कर सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है |

डिटर्जेंट बनाने का बिज़नेस

हर किसी को कपड़े धोने के लिए सर्फ़ यानि डिटर्जेंट पाउडर कि जरूरत होती है, अगर दोस्तों आप भी डिटर्जेंट बनाने का बिज़नेस करना चाहते है, तो यह आपके लिए एक बहुत ही मजेदार बिज़नेस हो सकता है, डिटर्जेंट बनाने के लिए आपको इसका फैक्ट्री सेटअप करना होगा, फिर आप आगे का काम कर सकते है ,आपको इसके लिए मशीन लगानी होगी, जो डिटर्जेंट बनाएगी, उसके बाद आपको इसका पैकिंग का सिस्टम तैयार करना होगा |

फिर आप मार्केट में सप्लाई कर सकते है, जिससे आपको काफी प्रॉफिट होगा | आप किलो या पैकेट के हिसाब से अपना प्राइस सेट कर सकते है, कुछ लोग पैकेट के हिसाब से डिटर्जेंट लेते है, तो वही कुछ लोग किलो के हिसाब से |

सरसों तेल निकालने का बिज़नेस

अधिकतर गाँव में देखा जाता है, कि  लोग सरसों का तेल मशीन से निकालवाते है, वो ख़रीदे हुए तेल को बहुत कम इस्तेमाल करते है, दोस्तों अगर आप भी सरसों तेल निकालने का बिज़नेस करना चाहते है, तो इसमें आपको काफी अच्छा प्रॉफिट होने वाला है, आप एक बार मशीन लगा सकते है, फिर आपको इससे काफी लम्बे समय तक प्रॉफिट मिलता है, अगर आप चाहे तो खुद तेल पैकिंग करके मार्केट में सप्लाई भी कर है |

नमकीन बनाने का बिज़नेस

दोस्तों आज के दौर में नमकीन हर कोई खाता है, और आजकल मार्केट में तरह तरह के नमकीन आ चुकी है, अगर आपको नमकीन बनाने आता है, तो आप खुद का नमकीन बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है, नमकीन का बिज़नेस में आप अलग अलग तरीको से पैसा कमा सकते है, आप चाहे तो दुकान वालो को सप्लाई करके पैसा कमा सकते है, या फिर आप खुद का भी स्टोर खोलकर नमकीन बेच सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है |

दिया बती बनाने का बिज़नेस

हम सभी के घरो में आय दिन पूजा पाठ करने के लिए दिया तो जलता ही है, इसलिए दोस्तों अगर आप दिया का बिज़नेस करना चाहता है, तो यह आपके लिए फायदामंद बिज़नेस हो सकता है, बहुत सारे ऐसे त्यौहार है, जिसमे दिया का बिक्री बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, जैसे दिवाली, छठ पूजा, दशहरा.....आदि |

माचिस बनाने का बिज़नेस

माचिस तीली का बिज़नेस बहुत पहले से चला आ रहा है, और आज भी इस बिज़नेस में काफी ज्यादा पोटेनसीअल है, अगर आप माचिस तीली का बिज़नेस करना चाहते है, तो आप इसको कर के काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, माचिस बनाने का बिज़नेस आप घर से भी शुरू कर सकते है, यह बिज़नेस को करते वक्त आपको थोडा सावधानी रखनी होगी, क्योकि इसमें अगर आप लापरवाही करेंगे |

आपको नुकसान हो सकता है, इसमें आपको आग का खतरा हो सकता है, इसलिए इस बिज़नेस को करते वक्त आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी |

केक बनाने का बिज़नेस

दोस्तों आजकल हर शादी, पार्टी, बर्थडे में केक तो कटता है, अगर आपको केक बनाने आता है, तो आप केक मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते है, इसमें भी आपको काफी अच्छा प्रॉफिट होता है, आप घर से केक बनाकर ऑनलाइन बेच सकते है, जिससे आपको और प्रॉफिट होगा, आपको केक बनाने के लिए अलग अलग टूल्स कि जरूरत होगी, जिससे आप केक को तैयार करेंगे  |

मिठाई बनाने का बिज़नेस

मिठाई का दुकान आपको हर एक चौराहे पर मिल जाता है, अगर आपको मिठाई बनाने आता है, तो आप मिठाई बनाने का बिज़नेस शुरू करे सकते है, इससे आपको काफी अच्छा प्रॉफिट होगा, आप तरह तरह के मिठाई खुद बेच सकते है, या फिर आप चाहे तो दुकान वाले को भी सप्लाई कर सकते है, इसमें भी आपको अच्छा प्रॉफिट होता है, मिठाई दुकान अपने आप में एक काफी ग्रो होता हुआ बिज़नेस है |

फिनाइल बनाने का बिज़नेस

आजकल आपको हर एक रोड पर फिनाइल बेचने वाले दिख जाते है, क्योकि आजकल हर कोई साफ सफाई के लिए फिनाइल इस्तेमाल कर रहा है, अगर आपको भी फिनाइल बनाने आता है, तो आप इसको बनाकर मार्केट में सप्लाई कर सकते है, जिससे आपक काफी अच्छा प्रॉफिट होगा |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा 21 + मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज (manufacturing business ideas in hindi) के बारे में | तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे | हमसे जुड़ने के लिए instagram और facebook पर फॉलो करे |

FAQ

Q. सबसे अच्छा मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस कौन सा है ?
उतर :- सबसे अच्छा मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस निम्न है |
  • अगरबती का बिज़नेस 
  • मोमबती का बिज़नेस 
  • नमकीन बनाने का बिज़नेस 
  • पापड़ बनाने का बिज़नेस 
  • फर्नीचर का बिज़नेस 
Q. मैन्युफैक्चरिंग में कौन कौन सा काम आते है ?
उतर :- जब रॉ मटेरियल से कोई प्रोडक्ट तैयार किये जाते है, उसे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस कहते है, जैसे :- पापड़ बनाने का बिज़नेस, अगरबती बनाने का बिज़नेस |

Q. मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस में कितना खर्च आता है ?
उतर :-  मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आप 10 हजार से लाखो तक खर्च कर सकते है |

ये भी पढ़े :-

Post a Comment

0 Comments