Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

आइस क्रीम का बिज़नेस कैसे करे | How to start ice cream business

दोस्तों गर्मियों का सीजन आ गया है, और इस मौसम में हर कोई ice cream खाना पसंद करता है, इसलिए इस मौसम में ice cream का बिज़नेस भी ग्रो हो जाता है, आजकल मार्केट में बहुत प्रकार के कंपनी है, जो ice cream बना रही है, और उसे मार्केट में बेच कर पैसा कमा रही है |

ice cream तरह तरह के बन रहे है, अलग अलग फ्लेवर का बन रहे है, जिससे कंपनी ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट को सेल कर पा रही है, इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की आप ice cream का बिज़नेस कैसे कर सकते है | तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है, इसके बारे में |  



फ्रैंचाइज़ी लेकर आइस क्रीम का दुकान खोले

दोस्तों बहुत सारे ऐसे ब्रांड है, जिसका फ्रैंचाइज़ी लेकर लोग दुकान खोल रहे है, और इससे पैसा कमा रहे है, जैसे अमूल, मदर डेरी, वाडीलाल, . आदि | आप इन सब का फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना दुकान खोल सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है, इसके लिए आपको सबसे कुछ सिक्यूरिटी चार्ज जमा करना होता है |

उसके बाद आपको डॉक्यूमेंट सबमिट करना होता है, तब जाकर आपको फ्रैंचाइज़ी मिलता है | आपको फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद आपको क्या करना है, अब जानते है |

आइस क्रीम कि दुकान के लिए लोकेशन खोजे

दोस्तों फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद आपका पहला कदम होता है, आप अपना स्टोर खोलने के लिए एक सही लोकेशन देखे, लोकेशन वैसे होना चाहिए जहाँ लोग आते जाते है, थोडा मार्केट वाले एरिया हो, या रोडसाइड हो | क्योकि इस तरह के लोकेशन पर ज्यादा भीड़ आती है, और आपका सेल भी ज्यादा होगा |

आइस क्रीम कि दुकान खोलने के लिए जरूरी सामग्री

दोस्तों जब आप एक स्टोर खोलने जा रहे है, तो आपको इसके लिए कुछ सामग्री भी लाना होगा, अगर आप एक से ज्यादा ब्रांड के आइसक्रीम बेच रहे है, तो आपको सब ब्रांड के माल भरना होगा, सभी प्रकार के बोर्ड लगाना होगा | उसके बाद आपको एक काउंटर बनाना होगा |

आपको एक बड़ा फ्रिज लेना होगा, जिसमे आप सभी प्रकार के आइसक्रीम को स्टोर करेंगे, आपको तरह तरह के कप रखने होंगे जिसमे आप आइसक्रीम देंगे इसके अलावा आपको और भी छोटी मोटी चीजे जैसे प्लास्टिक, चमच.... आदि रखना होगा |

आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे

दोस्तों हर कोई चाहता है, की वो ब्रांड के आइसक्रीम खाए इसलिए वो जब भी किसी दुकान पर जाता है, तो ब्रांड के नाम से आइसक्रीम मांगता है | तो अगर आप एक आइसक्रीम का फ्रैंचाइज़ी लेते है, तो इसमें आपको प्रॉफिट होगा की लोग आपके पास खुद चलके आयेंगे आपको कोई मार्केटिंग नही करना होगा |

जितना भी मार्केटिंग करना होगा, वो ब्रांड खुद करता है, आपको इसमें कोई इन्वेस्टमेंट नही करना है |

Door to Door आइसक्रीम बेचे

दोस्तों बहुत बार आप अपने गली में देखते है, की आइसक्रीम वाले भैया एक गाडी पर आइसक्रीम लेकर बेचते है, तो दोस्तों मै आपको बता दूँ, कि बहुत सारे लोग ऐसे भी है, जो किसी फैक्ट्री से या कही स्टोर से आइसक्रीम लेकर उसे घूम घूम बेचते है, ज्यादातर ये आइसक्रीम किसी ब्रांड के नही होते है |

ये नार्मल आइसक्रीम होते है, जिसे आमतौर पर कोई भी बनाकर बेचता है | इसमें भी आपको अच्छी कमाई होती है, और इसमें इन्वेस्टमेंट भी बहुत कम है, लेकिन इसमें आपको घर घर घूमकर बेचना होगा क्योकि इसमें आपको कस्टमर के पास जाना है, कस्टमर आपके पास नही आयेंगे |

खुद का आइस क्रीम का फैक्ट्री खोले

दोस्तों तीसरा तरीका है, आप खुद आइसक्रीम का फैक्ट्री खोल सकते है, और आप अपना एक ब्रांड बनाकर मार्केट में आ सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है, तो चलिए हम जानते है, आइसक्रीम का फैक्ट्री कैसे शुरू करे |

फैक्ट्री शुरू करने के लिए जगह

दोस्तों कोई भी फैक्ट्री खोलने के लिए आपको एक सही जगह का चुनाव करना होगा, आप कही भी फैक्ट्री नही बैठा सकते है, चाहे तो छोटा सा फार्म हो या पानी सप्लाई का फैक्ट्री ही क्यों न हो | इन सब के लिए कुछ नियम व कानून होते है, आपको उसी हिसाब से फैक्ट्री बैठाना होगा |

आइसक्रीम फैक्ट्री के लिए मशीन व उपकरण

दोस्तों कोई भी फैक्ट्री को बैठाने के लिए आपको मशीन की जरुरत होती है, आपको कुछ मशीन लाने होंगे जैसे बड़े फ्रिज , इसे क्रीम जमाने के लिए साचा , उसे पैक करने के लिए उसका कवर | ये सब चीजे आपको खुद से तैयार करवाना होगा ताकि आप मार्केट में अपना प्रोडक्ट को बेच सके  |

अपने आइसक्रीम का फ्लेवर चुने

दोस्तों अगर आप मार्केट में अपना एक अलग पहचान बनाना चाहते है, तो आपको एक अपना फ्लेवर तैयार करना होगा, अगर आपके पास कोई फ्लेवर नही है, तो आप मार्केट में ग्रो नही कर सकते है, क्योकि लोगो को एक taste चाहिए जो उनके मन को भाए नही तो वो आपके ब्रांड को नही खरीदेंगे |

Ice-cream का मार्केटिंग करे

दोस्तों जब भी आप अपना खुद का ब्रांड खोलते है, तो आपको मार्केटिंग करना होगा, बिना मार्केटिंग के आपका ब्रांड मार्केट में वायरल नही होगा, इसके लिए आपको मार्केटिंग कर सकते है, आप ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते है, या आप ऑफलाइन मार्केटिंग कर सकते है  |

आपने क्या सिखा ?

आज के इस पोस्ट में आपने सिखा की आइसक्रीम का बिज़नेस कैसे करे, तो दोस्तों उम्मी    द करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कमेंट में अपना राय दे, और हमसे जुड़े रहने के लिए हमे फेसबुक और instagram पर फॉलो करे |

QNA

1. ice cream के बिज़नेस में कितना प्रॉफिट होता है ?

उतर :- आइसक्रीम के बिज़नेस में आपको 30 से 40 हजार प्रॉफिट होता है |

2. आइसक्रीम के बिज़नेस को शुरू करने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है ?

उतर :- आइसक्रीम के बिज़नेस को स्टार्ट करने में आपको 50 तक खर्च करना पड़ सकता है |

ये भी पढ़े :-

आर्टिफीसियल ज्वेलरी का बिज़नेस कैसे करे 

Drop shipping का बिज़नेस कैसे करे 

Bike repairing का दुकान कैसे खोले 

महिलाओ के लिए बिज़नेस आइडियाज 

Post a Comment

0 Comments