Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

रमजान के लिए 7 फायदेमंद बिज़नेस आईडिया | Business ideas for Ramzan

दोस्तों रमजान आ गया है, और लोग ईद आने का इन्तेजार कर रहे है, और रोजे भी रख रहे है, इस त्यौहार में लोग 30 दिन रोजे रखते है, इसलिए दोस्तों यह एक ऐसा त्यौहार है, जिसमे आप बहुत सारा बिज़नेस करके पैसा कमा सकते है, इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै बताऊंगा की रमजान में कौन सा बिज़नेस करे  |

क्योकि इन दिनों में लोग अपना शॉपिंग करते है, रोजे रखते है, तो शेहरी और इफ्तारी के लिए समान लाते है, इसी क्रम में आपके पास आप्शन रहता है, की आप बिज़नस करके पैसा कमाए तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है, रमजान में कौन सा बिज़नेस करे |


सेवई की दुकान खोले

दोस्तों ईद सेवई का त्यौहार है, इस त्योहर में लोग अपने दोस्तों रिश्तेदारो को सेवई खाने के लिए अपने घर पर बुलाते है, इसके लिए वो बाजार से तरह तरह के सेवई खरीदते है, तो आप चाहे तो सेवई का दुकान या स्टाल लगा सकते है, ये पुरे 30 दिन चलेगा क्योकि लोग रोजे में भी सेवई खाते है |

इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट नही करना है, आप मात्र 5 हजार से शुरू कर सकते है, इसके लिए आप किसी दुकान वाले से परमिशन लेकर उनके दूकान के सामने भी लगा सकते है, या आप किसी चौराहा पर अपना स्टाल लगा सकते है, जिसपर आप सेवई बेच सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है |

कपड़े का दुकान खोले

ईद पर हर किसी के यहाँ नये कपडे खरीदाता है, लोग अपने घर के सारे लोगो का कपडे खरीदते है, इसलिए दोस्तों आप चाहे तो कपडे का दूकान खोले सकते है, इसमें लड़के ख़ास तौर पर कुर्ता लेना पसंद करते है, आप बच्चो बुढो सबके लिए कपडे रख सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है |

अगर आपके पास बजट है, तो आप दूकान खोल सकते है, और उसको ग्रो कर सकते है, क्योकि ईद पर पहनने के लिए लोग ज्यादातर कपडे दुकान और मॉल से ही लेते है, अगर आप रोडसाइड पर कपडे बेचते है, तो आपका बिक्री हो सकता है, कम हो | इसमें आप एक बार ही माल लाना है|

ताकि वो बिक जाये, नही तो बाद में इसका मुस्लिम मार्केट डाउन हो जाता है, क्योकि जो लोग ईद पर कपडे ले लेते है, वो कुछ दिन कपडे नही लेते है |

चपल जूते का दुकान खोले

जब हर कोई ईद पर नये नये कपडे पहनता है, तो वो नये नये चपल जूते भी लेते है, इसलिए दोस्तों रमजान में इसका भी बिज़नेस खूब चलता है, अगर आप फुटवियर में इंटरेस्ट रखते है, तो आप इसका स्टाल या दुकान खोल सकते है, जहां से लोग चपल जूते खरीद सके |

इसके लिए आपको एक बार ही इन्वेस्टमेंट करना है, और आप अकेले काम कर सकते है, क्योकि इसमें आपको कोई बड़ा दुकान नही खोलना है, आपको उतना ही स्टॉक रखना है, जो रमजान तक बिक जाए, आप चाहे तो लास्ट के 2,4 दिनों में सेल भी लगा सकते है, जहाँ से लोग खरीद पाए |

किराना शॉप

अभी आप सोच रहे होंगे, कि रमजान में किराना स्टोर कैसे चलेगा ? तो मै आपको बता दूँ, कि इन दिनों में बहुत सारी चीजो की जरूरत होती है, जो लोग किराने दूकान से लेते है, जैसे चीनी, ड्राई फ्रूट, चना और भी बहुत सारी चीजे है, तो सेहरी या इफ्तारी के लिए लोग खरीदते है |

अगर आपके पास पहले से किराना स्टोर है, तो आप उसमे चीजे बढ़ा सकते है, क्योकि उन दिनों में लोग कुछ खास चीजो को ज्यादा खरीदते है |

कॉस्मेटिक शॉप

ईद के दिन लड़कियाँ और औरते अपने सिंगार के लिए तरह तरह के कॉस्मेटिक चीजे खरीदती है, इसलिए आप चाहे तो इन सब का भी दुकान खोल सकते है, और आप कॉस्मेटिक का चीजे बेच सकते है, ये भी बहुत कम इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है, और इसमें फायदे भी बहुत है |

इसमें आप क्रीम, लिपस्टिक, इअरिंग... आदि बेच सकते है, आप चाहे तो एक दूकान खोल कर किसी लेडीज को रख सकते है, और आप दूसरा बिज़नेस कर सकते है |

मिठाई और फ़ास्ट फ़ूड की दुकान

रमजान के समय में लोग सहरी और इफ्तारी के लिए मिठाई भी खरीदते है, आप चाहे तो मिठाई का दुकान खोल सकते है, और लोग रोजे खोलते समय फ़ास्ट फ़ूड भी लेते है, इसलिए आप चाहे तो इसका भी दुकान खोल सकते है, इससे आपको बहुत फायदा होगा | क्योकि इन दिनों में ये सब चीजे ज्यादा बिकते है |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा की रमजान में कौन सा बिज़नेस करे तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया होगा, तो इसे शेयर करे और कमेंट में अपना राय बताये, और हमसे जुड़े रहने के लिए हमे instagram और facebook पर फॉलो करे |

 QNA  

Q. ईद में कितने दिन रोजे रखते है |

उतर:- ईद में 30 दिन रोजे रखते है |

Q. ईद के दिन कौन सा दुकान लगाए ?

उतर :- ईद के दिन मेला लगता है, और आप मेले में खिलौने, मिठाई, आदि का दूकान लगा सकते है |

ये भी पढ़े :-

Post a Comment

1 Comments