Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

लैपटॉप / कंप्यूटर रिपेयरिंग का दुकान कैसे खोले- Business guru

आजकल हर एक स्टूडेंट के लिए काम करने वालो के लिए लैपटॉप एक बहुत ही जरूरी टूल्स है, बिना लैपटॉप / कंप्यूटर के आज के जीवन जीना बहुत ही मुस्किल है, आज हर एक फील्ड में लैपटॉप / कंप्यूटर जरुरी हो गया है, चाहे कोई सा फील्ड हो, आप चाहे कही जाओ बैंक में, ऑफिस में, रेलवे में |

जब आप कोई मशीन इस्तेमाल करते है, तो वो खराब भी होता है, इसलिए उसका रिपेयरिंग कराना भी बहुत जरुरी होता है, तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की लैपटॉप / कंप्यूटर का दुकान कैसे खोले | तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है, इसके बारे में |




लैपटॉप / कंप्यूटर दुकान खोलने के लिए लोकेशन

दोस्तों जैसे जैसे जनसंख्या बढ़ रही है, लोग ऑनलाइन जा रहे है, लोगो को प्रतिदिन कंप्यूटर और लैपटॉप से काम हो रहा है, और जब भी कंप्यूटर या लैपटॉप खराब होता है, तो हम उसे किसी कंप्यूटर और लैपटॉप के रिपेयरिंग करने वाले दुकान पर जाते है, बात करे कंप्यूटर और लैपटॉप रिपेयरिंग दुकान की तो इसके लिए आप कही भी दुकान ले सकते है |

👉 Chat Gpt क्या है ? यह कैसे काम करता है 

👉 सरकारी टीचर कैसे बने 

वैसे अगर आपका दुकान रोडसाइड पर हो तो और भी बेहतर होगा, क्योकि वो लोगो की नजर में ज्यादा आएगा इससे आपका फ्री में मार्केटिंग होगा और आपके पास ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आयेंगे |

लैपटॉप / कंप्यूटर दुकान के लिए स्किल

बहुत सारे ऐसे बिज़नेस है, जो स्किल से चलता है, जैसे मोबाइल रिपेयरिंग शॉप आदि | अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप का रिपेयरिंग शॉप खोलना चाहते है, तो आपको सबसे पहले आपको कोई कोर्स करना पड़ेगा, इसके लिए आप कोई 6 महीने से लेकर 2 साल तक का डिप्लोमा कर सकते है |

इसमें आपको बेसिक से एडवांस तक का काम सिखने को मिलेगा, और आप कोर्स करने के बाद तुरंत खुद का शॉप न खोले, सबसे पहले आप कही कुछ दिन जॉब करे इससे आपको पूरा प्रैक्टिस होगा, और इससे आपको कस्टमर के बारे में भी पता चल जायेगा, जिससे आपको आगे कोई दिक्कत नही होगी |

कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स

  • Certificate course in PC Hardware & Networking
  • Certificate course in Network Administration
  • Diploma in computer Application and network
  • Certificate course in PC Assembly and Maintenance
  • Hardware and Networking

लैपटॉप / कंप्यूटर दुकान खोलने के लिए इन्वेस्टमेंट

किसी भी बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट बहुत जरुरी है, बात करे रिपेयरिंग की बिज़नेस कि तो आपको इसके लिए टूल्स खरीदने होंगे, इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट नही करना है, आपको सिर्फ टूल्स और एक pc चाहिए जिससे आप पूरा काम कर पाए, बाकी अपने इंटीरियर और किट्स में इन्वेस्टमेंट करना है |

जब आप रिपेयरिंग का दुकान करते है, तो आपको इसके साथ छोटे छोटे पार्ट्स भी बेच सकते है, इसके लिए आपको थोड़े से इन्वेस्टमेंट करने होंगे, आप माउस, कीबोर्ड, पेनड्राइव, बैटरी ...आदि बेच सकते है, इससे कस्टमर आपके पास ज्यादा आएगा क्योकि जब लोग रिपेयरिंग के लिए आयेगे तो छोटा मोटा पार्ट्स आपसे ही ले जायेंगे |

लैपटॉप / कंप्यूटर दुकान खोलने के लिए आवश्यक टूल्स

दोस्तों रिपेयरिंग शॉप खोलने के लिए आपको कुछ टूल्स की जरूरत होगी, जिससे आप काम को करेंगे, इसलिए दोस्तों आपको कुछ टूल्स को खरीदना होगा, जिससे आप रिपेयरिंग करेंगे, चलिए मै आपको कुछ टूल्स का नाम बताता हूँ, जिससे आप रिपेयरिंग करेंगे |

  • Dc power supply
  • SMD machine
  • Opener
  • Thinner
  • SMD tester
  • Paste
  • BGA paste
  • BIOs programmer
  • Socket
  • Solding wire
  • Adapter
  • Sponge
  • Iron
  • Jumper wire
  • Screw driver set
  • Tester
  • Diagnostic card
  • Brush
  • Cutter
  • Glue
  • Pad

लैपटॉप / कंप्यूटर दुकान में क्या क्या काम होता है ?

कंप्यूटर और लैपटॉप रिपेयरिंग शॉप में सॉफ्टवेर और हार्डवेयर से सम्बंधित काम होते है, तो चलिए मै बताता हु, कुछ काम के बारे में |

  • पार्ट्स रिपेयरिंग
  • सॉफ्टवेर अपडेट
  • सेटिंग इशू
  • नेटवर्किंग                                                                  

लैपटॉप / कंप्यूटर दुकान में फायदा

दोस्तों इस बिज़नेस में आपको बहुत प्रकार से फायदा होता है, चुकी आप सॉफ्टवेर और हार्डवेयर दोनों का काम करेंगे तो इसमें आपको दोनों तरह से फायदा होगा, इससे साथ अगर आप पार्ट्स भी बेचते है, तो आपको इसमें भी बहुत सारा फायदा होगा, इस बिज़नेस में आप अपने स्किल से पैसा कमा सकते है |

लैपटॉप / कंप्यूटर दुकान कि मार्केटिंग

दोस्तों किसी भी बिज़नेस के लिए मार्केटिंग करना बहुत जरुरी है, बिना मार्केटिंग के आप किसी भी बिज़नेस को ग्रो नही कर सकते है, इस बिज़नेस के लिए अच्छा मार्केटिंग यही है, कि आप लोगो को अच्छा सर्विस दे, क्योकि जब आप किसी कस्टमर को अच्छा सर्विस देते है तो वो वापस जरुर आएगा |

इसके अलावा आप सोशल मीडिया के जरिये मार्केटिंग कर सकते है, इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट कि जरूरत नही है,

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने सिखा की लैपटॉप / कंप्यूटर रिपेयरिंग का दुकान कैसे खोले | तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे, और कमेंट में कोई सुझाव दे, और हमसे जुड़े रहने के लिए Facebook और Instagram पर जरुर फॉलो करे |

QNA

1. लैपटॉप रिपेयरिंग के दुकान लिए कितना इन्वेस्टमेंट लगता है ?

उतर : लैपटॉप रिपेयरिंग के बिज़नेस के लिए आपको कम से कम 1 लाख तक खर्च करना पड़ सकता है |

2. लैपटॉप रिपेयरिंग के बिज़नेस में कितना प्रॉफिट होता है ?

उतर : ये स्किल based बिज़नेस होता है, इसमें आपके स्किल के उपर फायदा होता है |

ये भी पढ़े :

Post a Comment

0 Comments