Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

दूध का डेयरी कैसे खोले पूरी जानकारी | Milk dairy business plan

दूध डेयरी आजकल भारत के हर कोने कोने में खुला है, जब भी हमे दूध से बने पदार्थ की जरूरत होती है, तो हम डेयरी जाते है, और वहां से दूध, दही, पनीर, घी, मखन आदि लाते है, आजकल गाँव में यह एक अच्छा बिज़नस बन चूका है, और साथ ही यह एक आय का साधन भी है |

इससे लोगो का इनकम भी होता है, कई लोग गाँव में अपना दूध को डेयरी पर बेच कर पैसा कमाते है, आजकल लोग हर गाँव में सुधा खोल कर इससे पैसा कमा रहे है, इसलिए आज के इस पोस्ट में मै आप जानेंगे सुधा डेयरी कैसे खोले |



दूध डेयरी खोलने के लिए लोकेशन

दोस्तों वैसे इस बिज़नेस के लिए कोई खास लोकेशन की जरुरत नही है, लेकिन अगर आप चाहे तो कोई अच्छा लोकेशन देख सकते है, जैसे किसी रोड साइड में, या फिर किसी ऐसे जगह जहाँ किसानो को आने जाने में सहूलियत हो, मै आपको यही बताना चाहूँगा की आप कभी भी बड़े मार्केट में डेयरी न खोले |

👉 सिनेमा हॉल कैसे खोले 

👉 होम लोन कैसे ले पूरी जानकारी 

इससे लोगो को दिक्कत होगी, क्योकि जो भी लोग दूध देने आयेंगे उनको कुछ देर रुकना पड़ता है, जिससे वहां भीड़ ज्यादा हो जाएगी, इसलिए दोस्तों आपको इसका थोडा ध्यान रखना है |

दूध डेयरी खोलने के लिए नियम व कानून

दोस्तों किसी भी कंपनी का डेयरी लेने का कुछ नियम व कानून होता है, जिसके अंतर्गत आपको डेयरी मिलता है, इसलिए दोस्तों मै आपको एक औसतन चीजे बता रहा हूँ, जिससे कोई भी कंपनी का डेयरी लेने में आपको परेशानी न हो | आपको सबसे पहले उस कंपनी के किसी ऑफिस में विजिट करना होगा |

उसके बाद आपको वहां के मेनेजर से बात करने होंगे, बहुत सारे ऐसे भी कंपनियां है, जो लोगो का समूह मांगती है, वो जानना चाहती है, कि आपके पास कितना दूध रोज का इक्कठा हो सकता है | उसी हिसाब से यह तय करती है, कि आपको डेयरी देना है, या नही | 

दूध डेयरी खोलने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट लगता  है

दोस्तों किसी भी बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट करना बहुत जरुरी होता है, बिना इन्वेस्टमेंट के आप किसी भी बिज़नस को शुरू नही कर सकते है, इसलिए दोस्तों आपको इन्वेस्टमेंट करना बहुत जरुरी है, लेकिन इस बिज़नेस में आपको बहुत कम इन्वेस्टमेंट की जरुरत होती है, इसमें आपको सारा खर्चा कंपनी देता है |

इसमें आपको जो भी चीजे होती है, ओ सारा कंपनी के तरफ से मिलता है, जैसे :-

  • वेट मशीन
  • फैट मशीन
  • इलेक्ट्रिसिटी व्यवस्था
  • जार  

दूध डेयरी पर कौन कौन से सुविधा दे

दोस्तों आज भी लोगो के मन में भ्रम ये होता है, कि डेयरी पर सिर्फ दूध ही मिलता है, लेकिन असल में ये बात गलत है, आप डेयरी पर बहुत प्रकार के सर्विस दे सकते है |

  • दूध
  • दही
  • मख्खन
  • घी

दूध डेयरी में आने वाला समस्या

दोस्तो हर एक बिज़नेस में रिस्क तो होता ही है, बात करे इस दूध डेयरी के बिज़नेस के बारे में तो दोस्तो आपको इसमे सावधानी से दूध को रखना होगा अगर सप्लाई करने से पहले ही दूध फट जाता है तो इसमें आपको नुकसान हो सकता है । इसलिए आपको सफाई से दूध को रखना है ।

इसके साथ ही आपको अपने कस्टमर को बढ़ाना चाहिए कई बार लोगो का गाय भैष दूध नही देती है तो आपके पास और भी लोग होने चाहिए ताकि उस समय वो दूध प्रदान करा सके ।

दूध डेयरी खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों दूध डेयरी खोलने के लिए आपको जरुरी दस्तावेज देना होगा | जैसे

  •  आधार कार्ड
  •  पैन कार्ड
  •  पासबुक
  •  पासपोर्ट साइज़ फोटो  

दूध डेयरी में कितना प्रॉफिट होता है

डेयरी के बिजनेस में आपको बहुत तरह से फायदे हो सकते है,  आपको लीटर के हिसाब से पैसे मिलते है, साथ ही आप लोगो को उस कंपनी के प्रोडक्ट्स बेचकर पैसे कमाते है, जैसे दूध, दही, घी, पनीर,... आदि। इसके अलावा आप जितना लीटर दूध सप्लाई करते है उसके हिसाब से आपका कमीशन मिलता है, इससे भी आप पैसा कमा सकते है ।

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा कि सुधा डेयरी कैसे खोले, तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे, और कमेंट में अपना राय दे, हमसे जुड़े रहने के लिए facebook और instagram पर फॉलो करे |

QNA

1. दूध डेयरी खोलने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है ?

उतर :- दोस्तों इस बिज़नेस में आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत नही होती है, क्योकि इसमें इस्तेमाल होने वाला ज्यादातर चीजे कंपनी दे देती है |

2. दूध डेयरी में कमाई कैसी होती है ?

उतर :- दोस्तों दूध डेयरी में फायदा दूध के सप्लाई के ऊपर निर्भर करता है, आप जितना ज्यादा दूध सप्लाई करते है, उतना ज्यादा आपको फायदा होता है |

3. भारत में मुख्य रूप से कौन सा डेयरी है ?

उतर : - भारत में मुख्य रूप से ये डेयरी है |

  • Nandini milk
  • Mother dairy
  • Dudh sagar dairy
  • Dynamix dairy
  • Milma milk
  • Verka milk
  • Amul milk

 ये भी पढ़े  :-

Post a Comment

0 Comments