Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

मोबाइल रिपेयरिंग का दूकान कैसे खोले | Mobile repairing shop business plan

दोस्तों अगर आप एक मोबाइल का इस्तेमाल करते है, तो आपका फ़ोन तो खराब होता ही होगा, और उसे ठीक करवाने के लिए आप मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर जाते है, चाहे आप कितना ही महंगा फ़ोन क्यों न ले उसे खराब होना ही है, और उसे दुकान पर जाना ही है |

आप में से बहुत ऐसे लोग होंगे जो ये जानना चाहते है, की एक मोबाइल रिपेयरिंग का दूकान कैसे खोले, उसके लिए कितना investment होगी, उसमे कितना फायदा है, और उसके लिए क्या क्या स्किल आना चाहिए, तो चलिए शुरू करते है, और जानते है, मोबाइल रिपेयरिंग शॉप खोलने की पूरी जानकारी |


mobile repairing shop business plan

मोबाइल रिपेयरिंग शॉप का लोकेशन

एक मोबाइल शॉप के लिए बेस्ट लोकेशन चौराहा के साइड में हो सकता है, क्योकि वहां चारो तरफ से लोग आयेंगे और आपके दुकान को देखेंगे, तो आपके पास आयेंगे, नही तो आप किसी residential एरिया को टारगेट कर सकते है, जहाँ बस्ती हो, क्योकि हर कोई दूर जाना पसंद नही करता है |

लोग चाहते है, की उनका समय और पैसा बचे, इसलिए आप गाँव के एरिया को टारगेट कर सकते है, अगर आप शहर में है, तो किसी ऐसे एरिया को खोजे जहाँ रिपेयरिंग का शॉप कम हो, इससे कम्पटीशन नही रहेगा |

मोबाइल रिपेयरिंग शॉप खोलने के लिए जरूरी स्किल 

मोबाइल फ़ोन रिपेयरिंग करने के लिए आपको सबसे पहले इसको सीखना होगा, सिखने का सबसे अच्छा तरीका होता है, आप सबसे पहले कही कोर्स करे, जिसमे हार्डवेयर और सॉफ्टवेर दोनों को सिखाया जाता हो, ये मुस्किल से 3 से 6 महिना का कोर्स होगा, फिर आप किसी दूकान पर जॉब करे |

👉 इन ड्राईवर में बाइक कैसे लगाए 

👉 ओला में बाइक कैसे लगाए 

तब आप अपना दुकान खोले इससे आपको market और सर्विस के बारे में जानकारी मिल जाएगी, साथ ही आपका अनुभव भी बढ़ जायेगा, जिससे गलती नही होगी | मोबाइल का कोर्स करने में मुस्किल से 5000 रुपया लग सकता है, इसमें आपको पूरा कोर्स सिखा देंगे |

मोबाइल रिपेयरिंग शॉप खोलने में कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा 

Mobile रिपेयरिंग शॉप खोलने में ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत नही है, सबसे पहले आपको एक दुकान लेना होगा, अगर आपका दुकान है, तो कोई बात नही, अगर आप रेंट पर लेते है, तो आपको कुछ रेंट भी देने होंगे, शुरू में आपको इंटीरियर डिजाईन के लिए, कुछ खर्चे करने होंगे |

उसके बाद आपको टूल किट खरीदने होंगे, जिससे आप रिपेयरिंग करेंगे, साथ ही आप कुछ पार्ट्स भी रख सकते है, इसके अलावा आपको एक सिस्टम रखना होगा, जैसे लैपटॉप या कंप्यूटर जिससे आप सॉफ्टवेर का काम करेंगे | आप चाहे तो 1 प्रिंटर भी रख सकते है |

जिससे आप  xerox का काम कर सकते है, इससे भी आपको कुछ इनकम होगा |

मोबाइल रिपेयरिंग शॉप से कितना प्रॉफिट होता है

मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में आपको आपके skill से पैसा मिलता है, इसमें आपको कुछ बेचना नही होता है, आप जितना ज्यादा कस्टमर का मोबाइल रिपेयर करते है, आपको उतना पैसा मिलता है, अगर कोई पार्ट बदलना होता है, तो आप उससे भी अच्छा पैसा कमा सकते है |

एक औसत की बात की जाए, तो आपको हर महीने 20 हजार आराम से बच जायेगा |

मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में कम समय में ज्यादा सर्विस दे

आजकल लोगो को इन्तेजार करना पसंद नही है, अगर आप किसी को बोलते है, की आप आज फ़ोन दे दीजिये और मै आपको 2 या 3 दिन में रिपेयर करके दूंगा, तो वो कस्टमर आपके पास फ़ोन नही देगा | हर कोई चाहता है, की उसका काम हाथो हाथ हो जाए | इसलिए आपको जल्द से जल्द सर्विस देना है |                                                       

मोबाइल रिपेयरिंग शॉप के लिए मॉल कहाँ से मंगाए

सबसे पहले आप अपने एरिया के किसी होलसेल वाले से परिचय बना सकते है, और वहां से मॉल माँगा सकते है, नही तो आप अपने किसी दुकान साथी से पूछ सकते है, की वो मॉल कहाँ से लाता है, और आप वही से माल ला सकते है |

एक्स्ट्रा सेल करे

अगर आप सिर्फ रिपेयरिंग का काम करेंगे तो आपको उतना प्रॉफिट नही होगा, इसलिए आपको इसके साथ साथ कुछ और एक्स्ट्रा चीज भी बेचनी चाहिए, जैसे मोबाइल का कवर, उसका चार्जर, टेम्पर ग्लास, डाटा केबल, ... आदि | इन सब चीजो को अगर आप साथ में बेचते है, तो आपको और भी प्रॉफिट होगा

मोबाइल रिपेयरिंग शॉप का मार्केटिंग कैसे करे

मार्केटिंग का सबसे अच्छा तरीका है, कस्टमर को पुरे तरह से संतुष्ट करना, अगर आप अपने ग्राहक को अच्छी सर्विस देते है, तो वो ही आपका मार्केटिंग कर देगा, और वो ही दुसरे कस्टमर को भेज देगा, आप अपने सर्विस पर जोर दे आपका मार्केटिंग खुद ही हो जायेगा, इसके लिए आपको सोचने की जरुरत नही है |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा की आप कैसे एक मोबाइल रिपेयरिंग का शॉप खोल सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है, तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमे instagram और facebook पर फॉलो करे |

FAQ

Q. मोबाइल रिपेयरिंग के लिए कौन कौन सा टूल इस्तेमाल होता है ?

उतर :-  

  • अलग अलग screw driver 
  • सोल्डिंग मशीन 
  • smb मशीन 
  • गम 
  • ब्रश 
  • पेट्रोल 
  • कटर 
  • पेस्ट 
  • चाकू 
  • सोल्डर वायर 
  • जम्पर वायर 
  • चिमटी 
  • कैची 
  • मदरबोर्ड स्टैंड 
  • मल्टीमीटर 
  • हीट टेप 
Q. मोबाइल रिपेयरिंग शॉप का इंटीरियर 

उतर :- दोस्तों मोबाइल शॉप में आपको थोडा सा रैक की जरूरत होती है, जिसमे आप सामान रखेंगे | इसमें आपको ज्यादा डिजाईन की जरूरत नही होती है |

ये भी पढ़े :-


Post a Comment

0 Comments