Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Indrive में बाइक कैसे लगाए | Indrive bike registration

चाहे ऑफिस जाना हो, या कही दोस्तों के घर जाना हो, आपको कोई कोई साधन चाहिए, जिससे आप एक जगह से दुसरे जगह जा सके, ऐसे में लोग, Ola , Uber, Rapido बुक करते है, लेकिन आपके पास एक और आप्शन है, indriver | यह एक ऐसा राइड बुकिंग सर्विस है, जिससे आप बाइक, टैक्सी, ऑटो आदि बुक कर सकते है |

तो आज के इस पोस्ट में हम indriver bike रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस जानेंगे | तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है, indriver में बाइक कैसे लगाए |

indriver-me-bike-kaise-lagaye


Indrive क्या है?

इन ड्राइव एक राइड सर्विस देने वाली कंपनी है, जो कि 2013 में YAKUTSK रूस में आया था | इसका फाउंडर Arsen tomsky है | इसका हेडक्वार्टर माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया (यूनाइटेड स्टेट) में है | यह कंपनी 47 देशो में 700 से ज्यादा शहरो में अपना सर्विस देती है, साथ ही इसका 150 मिलियन डाउनलोड है | 

👉 उबर में बाइक कैसे लगाए 

👉 ओला में बाइक लगाकर पैसा कैसे कमाए 

और साथ ही इसमें 2000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते है | इसमें आप अपने रेट पर बाइक बुक करके एक जगह से दुसरे जगह जा सकते है, और इसमे आप काम करके भी पैसा कमा सकते है |

Indrive में बाइक लगाने के फायदे

दोस्तों आपने आजतक जितने भी बाइक बुकिंग सर्विस इस्तेमाल किया हो, लेकिन इन ड्राईवर में आपको थोडा अच्छा सुविधा मिलती है, तो चलिए जानते है, इसके फायदे के बारे में |

  • इसमें आप और कस्टमर मिलकर किसी भी राइड का किराया तय कर सकते है |
  • अपने हिसाब से आप जब चाहे तब काम कर सकते है |
  • अलग अलग समय पर आपको अलग अलग फी मिलती है |
  • आप इसमें 24*7 कभी भी काम कर सकते है |
  • आपको इसमें इंसेंटिव भी मिलता है |
  • आप इसमें खुद के मालिक है |     

Indrive में जुड़ने से पहले इन बातो का ध्यान रखे

दोस्तों जब आप इन ड्राईवर में बाइक लगाने के बारे में सोचते है, तो आपको इसमें कुछ बातो का ध्यान रखना होगा |

  • आपके पास अच्छा कंडीशन में बाइक होनी चाहिए |
  • आपको अच्छे से बाइक चलाने आना चाहिए |
  • आपके पास 2 हेलमेट होनी चाहिए |
  • आपके पास गाड़ी का पूरा डॉक्यूमेंट होना चाहिए |
  • आपके पास आपका लाइसेंस और आपका पर्सनल डॉक्यूमेंट होनी चाहिए |

Indrive में बाइक लगाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों इन ड्राईवर में बाइक लगाने के लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होनी चाहिए |

ड्राईवर के लिए आवश्यक दस्तावेज

( अगर आप बाइक रजिस्टर करा रहे है, तो आपको कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए, और आपका उम्र 25 साल होना चाहिए )

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ

बाइक के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बाइक का RC
  • बाइक का बिमा  

Indrive में बाइक कैसे लगाए

दोस्तों चलिए जानते है, इन ड्राईवर में आप अपना बाइक कैसे लगा सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है |

  • सबसे पहले आप प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से indriver app को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर ले |
indriver-me-bike-kaise-lagaye


  • उसके बाद आप जैसे ही इसको open करेंगे आपको मोबाइल नंबर डालने का आप्शन दिखेगा 

indriver-me-bike-kaise-lagaye


  • मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद आपको बुकिंग का आप्शन जाएगा |
indriver-me-bike-kaise-lagaye


  • इसके बाद आपको ऊपर बाया साइड में 3 लाइन दिखने को मिलेगा उसपर click करना है |
  • निचे आपको ड्राईवर मोड का आप्शन मिलेगा उसपर click करना है |
indriver-me-bike-kaise-lagaye


  • इसके बाद आपको ऑफलाइन या ऑनलाइन का आप्शन दिखेगा आपको on करना है |
indriver-me-bike-kaise-lagaye


  • जैसे ही आप इसपर click करेंगे आपको प्रोसीड करके एक आप्शन देखने को मिलेगा |
indriver-me-bike-kaise-lagaye


  • इसके बाद आपको एक form खुल कर आएगा, आपको वहा सारा डिटेल्स भरना है |
  • Basic info
  • Id confirmation
  • Driver license
  • Referral code
  • Aadhar card
  • Police verification certificate
  • Vehicle info
  • Permit
indriver-me-bike-kaise-lagaye


  • आपको सारा डिटेल्स सही सही भरना है, और फिर आपको done पर click करना है |

indriver-me-bike-kaise-lagaye


आपके द्वारा भरे गये form अगर सही है तो 4 घंटे के अंदर आपका id approve हो जायेगा और आप इन ड्राईवर में बाइक राइड करके पैसा कमा सकते है | 

indriver-me-bike-kaise-lagaye


Indrive में राइड कैसे बुक करे?

दोस्तों बहुत सारे लोग ऐसे भी है, जो इन ड्राईवर से अपना राइड बुक करते है, तो चलिए जानते है, इन ड्राईवर में राइड बुक कैसे करे |

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में इन ड्राईवर को डाउनलोड करे ले |
  • फिर आप मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन कर ले |
  • जैसे ही लॉग इन कर लेते है, ये app अपने आप आपका करंट लोकेशन ले लेता है |
  • निचे आपको डेस्टिनेशन पर आपको जहाँ जाना है, उस लोकेशन को चुने |
  • आपको उपर बाइक चुनना है |
  • निचे आपको offer your fare देखने को मिलेगा,यहाँ आपको वो प्राइस देना है, जितना आप दे सकते है |
  • फिर आपको find a driver पर click करना है |
  • अब आपका राइड जो जो ड्राईवर एक्सेप्ट करेंगे उनका नाम और प्राइस आपके पास जायेगा आप किसी का भी एक्सेप्ट कर सकते है |
  • फिर दिए गए समय में वो ड्राईवर आपके पास आएगा और आपको आपके मंजील तक पहुचा देगा |

अगर आपको कोई परेशानी हो रहा है, तो हेल्पलाइन नंबर और अलर्ट नंबर दिया गया होता है, आप कांटेक्ट कर सकते है |    

Indrive किन किन शहरो में सर्विस देती है?

इन ड्राईवर भारत में बहुत सारे राज्यों में अपना सर्विस दे रही है, और आगे भी बहुत सारे राज्यों में सर्विस ला रही है, अभी भारत के बड़े बड़े राज्य जैसे मुंबई, चंडीगढ़, कोलकाता लखनऊ, हैदराबाद.......आदि में उपस्थित है |   

Indrive में बाइक लगाकर कितना पैसा कमा सकते है?

इन ड्राईवर में आप काम करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, इसमें आपके पास भी राईट रहता है, कि आप अपना किराया खुद चुन सके, दोस्तों बहुत सारे ड्राईवर से मिलने के बाद एक अनुमान लगाया जा सकता है, कि आप इसमें 20 - 30 हजार तक आराम से कमा सकते है, बहुत सारे लोग इसमें पार्ट time काम करते है, वो भी काफी अच्छा कमा रहे है |

FAQ

Q.  इन ड्राईवर से कांटेक्ट कैसे करे ?

उतर :-दोस्तों इन ड्राईवर के हेल्पलाइन नंबर से आप उसे कांटेक्ट कर सकते है |

Email: - [email protected]

Q.  इन ड्राईवर में जुड़ने के लिए कितना पैसा लगता है ?

उतर :- indriver में जुड़ने के लिए आपको कोई पैसा नही लगता है, आप बिलकुल फ्री में जुड़कर इससे पैसा कमा सकते है |

Q. क्या इन ड्राईवर सस्ता राइड देता है?

उतर :- ऐसा मानना है, कि यह सस्ता राइड देता है, क्योकि इसमें आपके पास राईट होता है, कि आप अपना किराया चुन सके | 

ये भी पढ़े :-

👉 फ्रीलांसिंग से पैसा कैसे कमाए 

👉 Ola में कार कैसे लगाए 

👉 Uber में बाइक कैसे लगाए 

👉 पिज्जा बनाने का बिज़नेस कैसे शरू करे 

👉 वकील बनने कि पूरी जानकारी 


Post a Comment

0 Comments