Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

मोबाइल का दुकान कैसे खोले 2024 | Mobile shop business plan

Mobile shop business कैसे करे
Mobile shop business कैसे करे


दोस्तों मोबाइल का बिज़नेस आज के दौर में पैसा कमाने का एक अच्छा बिज़नेस  हो सकता है | बहुत सारे  लोग इस बिज़नेस से लाखो रुपया कमा रहे है | इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आपको बताने वाला हूँ, कि मोबाइल दुकान का बिज़नेस कैसे करे, और इससे पैसा कैसे कमाए |

साथ ही मै आपको ये भी बताऊंगा कि इस बिज़नेस को करने के लिए आपको कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा | और  आप कैसे मोबाइल दुकान को सेट करेंगे और इससे पैसे कमाएंगे तो चलिए शुरू करते है, इस पोस्ट को और जानते है इसके बारे में |

1.  मोबाइल शॉप के लिए सही जगह का चुनाव कैसे करे 

दोस्तों एक सफल business को चलाने के लिए आपको एक सही जगह का चुनाव करना बहुत जरुरी है, अगर आप एक सही जगह का चुनाव नही करते है, तो आपका business सही तरीके से नही चल पायेगा | Mobile shop business के लिए आपको एक ऐसा जगह चुनना चाहिए जहाँ आपके दुकान पर ज्यादा लोगो कि नजर जा सके |

👉 कंप्यूटर का शो रूम कैसे खोले 

👉 CSC कैसे खोले पूरी जानकारी 

आप कोशिश करिए कि आपका दुकान बिच मार्किट में हो या ऐसे जगह पर हो जहाँ कोई खाने पिने कि दुकान हो क्योकि ऐसे जगह पर लोग आते रहते है, और उनका नजर आपके दुकान पर पड़ेगा तो वो आपके दुकान पर आयेंगे | इसलिए दोस्तों सही जगह का चुनाव करना बहुत जरुरी होता है |

2. मोबाइल शॉप के लिए क्या क्या चीजे कि जरुरत होगी ?

दोस्तों हम यहाँ सिर्फ  mobile shop के बारे में बात करेंगे कि एक बेहतर Mobile shop business के लिए आपको किस चीजे कि जरूरत होगी,  यहाँ सिर्फ हम mobile shop के बारे में बात करने वाले है, इसके सामग्री के बारे में नही |  निचे लिस्ट देखकर आप अंदाजा लगा सकते है, कि आपको क्या क्या चीज कि जरुरत है |

  • दुकान जो आप भाड़े पर ले सकते है, या आपका है तो अच्छी बात है |
  • कम से कम 2 लोग जो mobile को लोगो को दिखायेंगे |
  • 1 computer या लैपटॉप जिससे बिल का काम होगा |
  • printer
  • furniture (बेंच, कुर्सी, टेबल, ........ आदि )
  • बिजली कनेक्शन
  • कम से कम 40 या 50 फ़ोन
  • cc tv camera (क्योकि आपके दुकान में चोरी हो सकता है )
  • internet कनेक्शन 
  • rack 

3. मोबाइल शॉप खोलने में कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा 

दोस्तों किसी भी business को करने के लिए कुछ न कुछ पैसा इन्वेस्ट करना होता है, लेकिन mobile के business में आपको थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है, क्योकि आजकल फ़ोन का बहुत ज्यादा ट्रेड चल रहा है, इसलिए आपको हर प्रकार का फ़ोन रखना होगा | बात करते है सभी प्रकार के खर्चे के तो निचे लिस्ट देखकर आप अंदाजा लगा सकते है |

जरुरी नही है कि ये बिलकुल सही है, ये आपके शहर के हिसाब से थोडा बहुत अलग हो सकता है, लेकिन सब कुछ लगभग एक जैसा ही रहेगा |

  • दुकान का भाड़ा : 5,000 – 8,000
  • मजदुर खर्च     : 4,000 - 7,000
  • 1 लैपटॉप/ computer : 25,000 – 30,000
  • printer : 8,000
  • बिजली बिल : 2000 – 5000
  • cctv camera : 2000 - 3000 

( नोट : अगर आप ज्यादा फ़ोन रखते है, तो आपको उसके हिसाब से इन्वेस्ट करना होगा )

Mobile shop
source :- pixabay


4. मोबाइल शॉप में कितना प्रॉफिट होगा 

दोस्तों लोग किसी भी business को करते है,  ताकि वो उससे कुछ पैसा कमा सके है, और अपने जीवन को चला सके | बात करे mobile business में प्रॉफिट कि तो यहाँ आपको कुछ चीजे समझना होगा |

(i) आप फ़ोन कहा से खरीदते है : अगर आप फ़ोन को सीधे फैक्ट्री से मंगाते है तो आपको ज्यादा कमिसन मिल सकता है | अगर आप किसी से wholesale में लेते है, तो आपको थोडा कम कमिसन मिलेगा |

(ii) आप एक महीने में कितने फ़ोन बेचते है :  आप महीने में जितना ज्यादा फ़ोन बेचेंगे आपको उतना ज्यादा प्रॉफिट होगी | बात करे प्रॉफिट कि तो आपको एक फ़ोन पर कम से कम 1000  से 2000 फायदा हो सकता है |

5. मोबाइल शॉप के लिए लाइसेंस कैसे ले 

दोस्तों अगर आपको क़ानूनी तरीके से mobile shop का business करना है, तो आपको अपने दुकान का लाइसेंस लेना होगा | इसके लिए आपको गूगल पर जाकर सर्च करना है, shop licence apply और अपना स्टेट का नाम डाल देना है, और आप apply कर सकते है  |

6. आज के दौर में किस कंपनी का फ़ोन बेचे

दोस्तों किसी भी business को करने के लिए आपको ये ध्यान में रखना होगा कि उस business में क्या नया ट्रेंड चल रहा है, बात करे mobile phone business कि तो आपको ये ध्यान में रखना होगा कि कौन सा ब्रांड आजकल फेमस है और उस ब्रांड का कौन सा फ़ोन मार्किट में लांच हो रहा है, आपको वही फ़ोन रखना है | 

Top mobile phones brand in india 

6. मोबाइल शॉप का मार्केटिंग कैसे करे  

चाहे कोई भी business हो बिना प्रचार के ग्रो करना बहुत मुस्किल होता है, अगर आप मोबाइल का business करते है, तो आपको भी इसका प्रचार करना होगा ताकि लोगो को पता चले की आपका दुकान चल रहा है, इसके लिए आप बैनर लगवा सकते है |
या  आप चाहे तो छोटा पोस्टर भी अपने एरिया में लगवा सकते है, और उसके जरिये लोगो को अपने पास ला सकते है | इसके अलावा आप सोशल मीडिया पर भी अपना पोस्ट डालकर लोगो को बता सकते है |  आप सोशल मीडिया से भी free marketing कर सकते है | 

7. एक बेहतर सपोर्ट सिस्टम बनाए  

बहुत बार ऐसा होता है, की लोग आपके दुकान से फ़ोन लाते है, लेकिन कुछ दिन बाद उसमे कुछ सेटिंग प्रॉब्लम या छोटा मोटा कोई दिक्कत होता है, जिससे उनको कही और जाना पड़ता है | अगर आप ये काम अपने पास ही कर दे तो लोगो को आपके ऊपर और ट्रस्ट होगा | और लोग दुसरे को भी आपके पास ही भेजेंगे |

8.  एक से अधिक पेमेंट मेथड रखे 

बहुत बार लोगो के पास कैश नही होता है, लेकिन उनके पास और आप्शन होता है, लेकिन आपके पास नही होता है, इस तरह आपका कस्टमर वापस चला जाता है, आप ऐसा गलती ना करे | आप हमेशा एक से अधिक payment आप्शन रखे, ताकि कस्टमर कैसे भी payment करे दे |

9. कस्टमर को स्पेशल कूपन दे  

हर एक कस्टमर चाहता है, की उसका पैसा बचे इसलिए दोस्तों जब भी कोई आपके दुकान से फ़ोन खरीदता है, तो आप उसको कुछ रुपयों का कूपन code दे और बोले की अगली बार ये code कोई लेकर आएगा तो उसे डिस्काउंट मिलेगा | इस तरह कस्टमर फिर आपके दुकान पर आएगा | इससे आपका business ग्रो होगा  |

मोबाइल दुकान ग्रो करने का टिप्स 

  • दुकान को हमेशा साफ सुथरा रखे |
  • अपने कस्टमर से अच्छे से पेश आये |
  • mobile दुकान के सामने कुछ ऐसा चीज का व्यस्था करे,जिससे कस्टमर का ध्यान आपके दुकान पर जाये |
  • कस्टमर को बैठने के लिए कुर्सी का इन्तेजाम करे |
  • अपने mobile shop में एक टीवी या म्यूजिक सिस्टम लगाये ताकि कोई कस्टमर आये तो वो बोर न हो |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों इस पोस्ट में आपने सिखा कि Mobile shop business कैसे करे  | इसमें कितना प्रॉफिट है, इसके लिए आपको कितना investment करना होगा | और इससे सम्बंधित जानकरी इस पोस्ट जरिये आपको मिली |


अक्सर पूछे जाने वाला सवाल  

1 -  mobile shop business में कितना फायदा होता है ?
उतर :-  ये निर्भर करता है, कि आप कितना mobile को सेल कर रहे है | आम तौर पर ये 30 हजार हो सकता है, एक नार्मल दुकान के लिए |

2 - मोबाइल फ़ोन business के लिए कितना investment करना होगा ?
उतर :- एक अनुमानित तौर पर बताया जाये तो आपको 2 से 3 लाख रुपया सुरुवात में लगाना होगा |

3 - दुकान का रजिस्ट्रेशन कैसे करवाए ?
उतर :- आप ऑनलाइन फॉर्म भरके अपने दुकान का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है |

तो दोस्तों  इस पोस्ट में हमने सिखा कि Mobile shop business कैसे करे  | और इससे सम्बंधित जानकारी तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा | अगर पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और आपको कोई और जानकारी चाहिए तो कमेंट करे |

और पढ़े:- 

Post a Comment

1 Comments

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction

    ReplyDelete