Mobile shop business कैसे करे |
दोस्तों मोबाइल का बिज़नेस आज के दौर में पैसा कमाने का एक अच्छा बिज़नेस हो सकता है | बहुत सारे लोग इस बिज़नेस से लाखो रुपया कमा रहे है | इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आपको बताने वाला हूँ, कि मोबाइल दुकान का बिज़नेस कैसे करे, और इससे पैसा कैसे कमाए |
साथ ही मै आपको ये भी बताऊंगा कि इस बिज़नेस को करने के लिए आपको कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा | और आप कैसे मोबाइल दुकान को सेट करेंगे और इससे पैसे कमाएंगे तो चलिए शुरू करते है, इस पोस्ट को और जानते है इसके बारे में |
1. मोबाइल शॉप के लिए सही जगह का चुनाव कैसे करे
दोस्तों एक सफल business को चलाने के लिए आपको एक सही जगह का चुनाव करना बहुत जरुरी है, अगर आप एक सही जगह का चुनाव नही करते है, तो आपका business सही तरीके से नही चल पायेगा | Mobile shop business के लिए आपको एक ऐसा जगह चुनना चाहिए जहाँ आपके दुकान पर ज्यादा लोगो कि नजर जा सके |
👉 कंप्यूटर का शो रूम कैसे खोले
आप कोशिश करिए कि आपका दुकान बिच मार्किट में हो या ऐसे जगह पर हो जहाँ कोई खाने पिने कि दुकान हो क्योकि ऐसे जगह पर लोग आते रहते है, और उनका नजर आपके दुकान पर पड़ेगा तो वो आपके दुकान पर आयेंगे | इसलिए दोस्तों सही जगह का चुनाव करना बहुत जरुरी होता है |
2. मोबाइल शॉप के लिए क्या क्या चीजे कि जरुरत होगी ?
दोस्तों हम यहाँ सिर्फ mobile shop के बारे में बात करेंगे कि एक बेहतर Mobile shop business के लिए आपको किस चीजे कि जरूरत होगी, यहाँ सिर्फ हम mobile shop के बारे में बात करने वाले है, इसके सामग्री के बारे में नही | निचे लिस्ट देखकर आप अंदाजा लगा सकते है, कि आपको क्या क्या चीज कि जरुरत है |
- दुकान जो आप भाड़े पर ले सकते है, या आपका है तो अच्छी बात है |
- कम से कम 2 लोग जो mobile को लोगो को दिखायेंगे |
- 1 computer या लैपटॉप जिससे बिल का काम होगा |
- printer
- furniture (बेंच, कुर्सी, टेबल, ........ आदि )
- बिजली कनेक्शन
- कम से कम 40 या 50 फ़ोन
- cc tv camera (क्योकि आपके दुकान में चोरी हो सकता है )
- internet कनेक्शन
- rack
3. मोबाइल शॉप खोलने में कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा
दोस्तों किसी भी business को करने के लिए कुछ न कुछ पैसा इन्वेस्ट करना होता है, लेकिन mobile के business में आपको थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है, क्योकि आजकल फ़ोन का बहुत ज्यादा ट्रेड चल रहा है, इसलिए आपको हर प्रकार का फ़ोन रखना होगा | बात करते है सभी प्रकार के खर्चे के तो निचे लिस्ट देखकर आप अंदाजा लगा सकते है |
जरुरी नही है कि ये बिलकुल सही है, ये आपके शहर के हिसाब से थोडा बहुत अलग हो सकता है, लेकिन सब कुछ लगभग एक जैसा ही रहेगा |
- दुकान का भाड़ा : 5,000 – 8,000
- मजदुर खर्च : 4,000 - 7,000
- 1 लैपटॉप/ computer : 25,000 – 30,000
- printer : 8,000
- बिजली बिल : 2000 – 5000
- cctv camera : 2000 - 3000
( नोट : अगर आप ज्यादा फ़ोन रखते है, तो आपको उसके हिसाब से इन्वेस्ट करना होगा )
source :- pixabay |
4. मोबाइल शॉप में कितना प्रॉफिट होगा
दोस्तों लोग किसी भी business को करते है, ताकि वो उससे कुछ पैसा कमा सके है, और अपने जीवन को चला सके | बात करे mobile business में प्रॉफिट कि तो यहाँ आपको कुछ चीजे समझना होगा |
(i) आप फ़ोन कहा से खरीदते है : अगर आप फ़ोन को सीधे फैक्ट्री से मंगाते है तो आपको ज्यादा कमिसन मिल सकता है | अगर आप किसी से wholesale में लेते है, तो आपको थोडा कम कमिसन मिलेगा |
(ii) आप एक महीने में कितने फ़ोन बेचते है : आप महीने में जितना ज्यादा फ़ोन बेचेंगे आपको उतना ज्यादा प्रॉफिट होगी | बात करे प्रॉफिट कि तो आपको एक फ़ोन पर कम से कम 1000 से 2000 फायदा हो सकता है |
5. मोबाइल शॉप के लिए लाइसेंस कैसे ले
दोस्तों अगर आपको क़ानूनी तरीके से mobile shop का business करना है, तो आपको अपने दुकान का लाइसेंस लेना होगा | इसके लिए आपको गूगल पर जाकर सर्च करना है, shop licence apply और अपना स्टेट का नाम डाल देना है, और आप apply कर सकते है |
6. आज के दौर में किस कंपनी का फ़ोन बेचे
6. मोबाइल शॉप का मार्केटिंग कैसे करे
7. एक बेहतर सपोर्ट सिस्टम बनाए
8. एक से अधिक पेमेंट मेथड रखे
9. कस्टमर को स्पेशल कूपन दे
मोबाइल दुकान ग्रो करने का टिप्स
- दुकान को हमेशा साफ सुथरा रखे |
- अपने कस्टमर से अच्छे से पेश आये |
- mobile दुकान के सामने कुछ ऐसा चीज का व्यस्था करे,जिससे कस्टमर का ध्यान आपके दुकान पर जाये |
- कस्टमर को बैठने के लिए कुर्सी का इन्तेजाम करे |
- अपने mobile shop में एक टीवी या म्यूजिक सिस्टम लगाये ताकि कोई कस्टमर आये तो वो बोर न हो |
1 Comments
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
ReplyDeleteDisplay Attraction