Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

आलू से शुरू कर सकते है, ये 5 business | business ideas with potato |

 

aalu se hone wala business ideas

 दोस्तों पिछले पोस्ट में हमने देखा था की आप पानी से कैसे पैसा कमा सकते है, अगर आपने वो पोस्ट नही देखा है, तो जरुर देखे | और आज के इस पोस्ट में मै आपके लिए लाया हूँ, आलू से पैसा कैसे कमाए | अगर आपके पास आलू है, तो आप उससे बहुत सारा business कर सकते है |

आम तौर पर गाँव में आलू का रेट बहुत सस्ता होता है, वही आलू से बहुत सारी कंपनी विभिन प्रकार के business कर रही है | तो क्यों न ये काम आप ही कर दे, और उससे पैसा कमा ले तो चलिए शुरू करते है, और जानते है, आलू से शुरू होने वाला business ideas के बारे में |

1. आलू चाट का business करे 

आजकल फ़ास्ट फ़ूड का बहुत ज्यादा मांग है, लोग इसे बड़ी पसंद से खाते है, भले ही ये आपके और हमारे सेहत के लिए ठीक नही है, लेकिन बहुत लोग इसके दीवाने है, इसीलिए आप आलू चाट का दुकान खोल सकते है, इसके लिए आपको चाट बनाना आना चाहिए |

आप आलू से आलू चाट बनाकर बेच सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है, अगर आपको चाट का रेसिपी नही आती तो आप किसी को रख सकते है, जिसको ये आती है, या आप कही जाकर ये काम सिख भी सकते है |

अगर आपका पहले से कोई restaurant है, तो आप उसमे आलू चाट का आप्शन ऐड कर सकते है, और इसे भी अपने मेनू में शामिल कर सकते है |




2. आलू चिप्स का business करे 

आलू चिप्स किसको पसंद नही है, सब कोई इसे खाना चाहता है, अगर आपके पास आलू का भंडार है, या आप आलू का खेती करते है, तो आप आपके पास एक बहुत अच्छा मौका है, की आप थोडा सा इन्वेस्टमेंट करके एक business स्टार्ट करे | आपने parle's का नाम सुना ही होगा जो की बहुत अच्छा चिप्स बनाती है |

आप आलू से चिप्स बनाकर पैसा कमा सकते है, मै आपसे ये नही बोल रहा हूँ, की आप बड़े बड़े कंपनियों का पीछा करे | क्योकि उनके पास बहुत सारा इक्विपमेंट है, जिससे वो उतना कर पाते है, लेकिन आप भी ये काम शुरू करे सकते है |

आप छोटे से शुरुवात कर सकते है, और अपने आसपास लोकल market से शुरुवात कर सकते है, और धीरे धीरे आप भी एक दिन बहुत बड़ा business कर सकते है, ये भी आलू से होने वाला एक business है |

3. आलू फ्राई का business करे 

आपने बड़े बड़े restaurant में या किसी मॉल में जरुर फ्राई खाया होगा, वो भी आलू का बना होता है, अगर वो फ्राई बनाकर उतना पैसा कमा सकते है, तो आप क्यों नही ? आप भी फ्राई बनाने का business स्टार्ट कर सकते है |

या आप कोई एक्सपर्ट को रख सकते है, जो ये करे | इसका सबसे अच्छा तरीका है, आप किसी देहाती एरिया से आलू मंगवा ले वह बहुत सस्ता मिल जाता है, कभी कभी ये 8,9 रुपया किलो भी मिलता है | आप वहां से आलू मंगाकर और उसको फ्राई बनाकर बेच सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है |

4. समोसा, टिकी

बहुत सारे ऐसे भी फ़ास्ट फ़ूड है, जिसमे आलू का बहुत ज्यादा important है, अगर आप और कुछ नही कर सकते है, तो एक छोटा सा दुकान खोल सकते है, जिसमे आप समोसा या आलू टिकी को बेच सकते है, क्योकि ये भी आलू से होने वाले अच्छा business है |

समोसे में मुख्य रूप से आलू ही होता है, बिना आलू के समोसा नही बन सकता है, इसलिए आप ये भी काम शुरू कर सकते है, ये न देखे की ये छोटा business है, अगर आप ये सोच रहे है, की ये छोटा business है, तो ये आपका भ्रम है

5. आलू पापड़ का business करे 

दोस्तों शायद आपको ये अजीब लग रहा होगा की आलू पापड़ भी होता है, क्या लेकिन मैंने बहुत सारे लोगो को आलू पापड़ बनाते हुए देखा है, सबसे पहले आलू का पिसाई होता है, उसके बाद उसमे विभिन प्रकार के मसाले डालकर उसको पापड़ के रूप में धुप में सुखाये जाते है |

और उसके बाद आपका पापड़ तैयार हो जाता है, इस तरह आप भी आलू पापड़ बना सकते है, जो की बहुत सस्ता है, और आप उसे बाजार में बेच सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है, दोस्तों ये भी आलू से शुरू होने वाला अच्छा business ideas है |

आपने क्या सिखा ?

आज के इस पोस्ट में आपने सिखा आलू से शुरू होने वाला business ideas के बारे में उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा | अगर पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे |

सबसे अधिक पूछे जाने वाला प्रश्न

Q. Potato wholesale suppliers

उतर :- अगर आप potato wholesale suppliers का तलास कर रहे है, तो आप अपने एरिया के नजदीकी market में पता करे या online भी चेक कर सकते है, बहुत सारे suppliers online भी अपना डिटेल्स देते है |

Q. खाद का बिजनेस कैसे करें ?

उतर :- सबसे पहले आप wholesale से खाद का सप्लाई करे और अपना गोदान में भरे और ध्यान दे खाद डायरेक्ट फैक्ट्री से मंगाए ताकि आप ज्यादा फायदा कमा सके |

Q. Aalu ka Business

उतर :- आलू का business भी एक बहुत अच्छा business है, आलू का रेट अलग अलग सहरो में अलग अलग होता है, कही ये 50 का है, तो कही 10 का इसलिए आप गाँव वाले एरिया से सप्लाई करवा सकते है, और फिर उसको बेच सकते है |

Q. आलू कोल्ड स्टोरेज लागत

उतर :- ये निर्भर करता है, की आप अपना कितना बड़ा स्टोर बनाना चाहते है, उसी हिसाब से आपका लागत होगा | इसके अलावा और भी बहुत सारा खर्चे आते है | इसके लिए किसी स्टोरेज वाले से मिले और फिर आप अपना काम शुरू करे |

ये भी पढ़े :- 



Post a Comment

0 Comments