Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

ई-कॉमर्स क्या है ? ई-कॉमर्स से पैसा कैसे कमाए | How to start E commerce

आजकल हर कोई ऑफलाइन से ऑनलाइन की तरफ जा रहा है, और लोग छोटी से छोटी चीजे भी ऑनलाइन खरीद रहे है, इसलिए E-commerce का मांग दिन प्रति दिन बढ़ रहा है, अगर आप देखेंगे तो आज जेफ्फ बेजोस दुनिया के सबसे आमिर इन्सान में इसे एक है, जो की amazon का मालिक है |

जो की एक इ कॉमर्स साईट ही है, आजकल लोग हर चीज चाहे खाने पिने का हो, पहनने का हो, खेलने का हो, या कुछ और हो हर कुछ ऑनलाइन ही खरीद रहे है | अगर ऐसे में आपको कोई e commerce साईट शुरू करना है, तो आज के इस पोस्ट में मै आपको पूरा जानकारी देने वाला हूँ |

E-commerce business explained


E-commerce क्या है ?

E-commerce का मतलब होता है, इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स  यह बिज़नेस एक ऐसा तरीका है, जिससे हम ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट को सेल करते है, और लोगो तक पहुचाते है, हम अपना सर्विस या प्रोडक्ट भी इस माध्यम से लोगो के पास पहुचाते है | यह किसी वेबसाइट या किसी app के जरिये होता है | जैसे :- amazon, flip kart,....... आदि |

E-commerce के फायदे :-

  • आपको कोई दूकान की जरूरत नही है, आप घर बैठे अपना प्रोडक्ट बेच सकते है |
  • आपको मोलभाव करने की जरुरत नही है, आप एक दम पर अपना प्रोडक्ट बेच सकते है |
  • आपके पास कम टाइम है, फिर भी ये business कर सकते है |
  • आपको कस्टमर को खोजना नही पड़ेगा, कस्टमर आपके पास आयेंगे |

E-commerce के नुकसान :-

  • लोग अगर आपका प्रोडक्ट मंगाकर वापस करते है, तो आपको नुकसान होता है
  • बहुत बार आपका प्रोडक्ट कस्टमर के पास जाते समय टूट फूट जाता है, इसमें भी आपका नुकसान होगा |
  • बहुत बार आपको सेल नही मिलता है, तो आपको फायदे कम होते है |

E-commerce शुरू करने का प्लानिंग 

दोस्तों कोई भी business शुरू करने से पहले आपको उसका प्लानिंग करना बहुत जरुरी है, इसलिए आपको E-commerce शुरू करने से पहले उसका भी प्लानिंग करना चाहिए, चलिए अब जानते है, आपको क्या प्लानिंग करना है |

  • सबसे पहले आपको ये तय करना है, की आपके ब्रांड का नाम क्या होगा ( निचे मै बताऊंगा की नाम कैसे चुनना है )
  • आपको कैसा वेबसाइट बनाना है, सिंगल vendor या multiple vendor ( आप अकेले प्रोडक्ट बेचेंगे की और लोग भी आपके जरिए प्रोडक्ट बेचेंगे )
  • आपको किस तरह के प्रोडक्ट बेचना है, जैसे :- Myntra सिर्फ कपडे बेचता है, Lenskart सिर्फ ग्लास बेचता है,
  • आप डिलीवरी खुद करेंगे या कोई सर्विस hire करेंगे |
  • अगर आपके साईट पर कोई दूसरा आदमी प्रोडक्ट बेचेगा तो कितना कमिशन लेंगे |

E-commerce साईट का नाम कैसे चुने ?

आपको E-commerce का नाम चुनते वक्त कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए :-

  • वो नाम पहले से कही रजिस्टर नही होना चाहिए |
  • आपका ब्रांड का नाम छोटा और ऐसा होना चाहिए, जिसे आसानी से याद किया जा सके |
  • उस नाम का अर्थ गलत नही होना चाहिए |
  • उस नाम का अर्थ किसी भाषा में गलत ना निकले |

E-commerce शुरू करने के लिए वेबसाइट / एप्प 

अब बारी आती है, आपको अपने E-commerce के लिए वेबसाइट और app बनवाने की | आप कोशिश करे की अपने ब्रांड के नाम के सारे डोमेन ले ले, नही तो आपको बाद में महंगा रेट में लेना पड़ सकता है, क्योकि हो सकता है, उसे कोई खरीद ले, जैसे आपके ब्रांड का नाम ABC है |

👉 पिज्जा बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे 

👉 रियल एस्टेट क्या होता है, इससे पैसा कैसे कमाए 

तो आपको ABC.com, ABC.in, ABC.co.in तथा अगर आपका business और country में भी चलने वाला है, तो आप उस देश का नाम का डोमेन भी ले सकते है, और फिर आप अपना वेबसाइट शुरू कर सकते है | वेबसाइट बनाते समय आपको कुछ बाते ध्यान में रखनी होगी, चलिए उसे जानते है :-

  • आपका डिजाईन बहुत सिंपल और अच्छा होना चाहिए |
  • कलर पर ध्यान दे, ऐसा कलर न रखे जिससे यूजर बोर हो जाये |
  • बुकिंग सिस्टम आसान रखे, जिससे हर कोई आसानी से कोई प्रोडक्ट बुक कर पाए |
  • हर प्रकार के payment gate way लगाए, जिससे लें दें में दिकत ना हो |
  • अपने साईट का seo अच्छा करवाए, जिससे गूगल पर तथा और भी search engine पर रैंक करे |
  • अपने वेबसाइट का पेज स्पीड सही रखे, नही तो यूजर बहार आ जाते है |

E-commerce के लोगो (logo)बनवाए

एक छोटे से logo का कीमत तुम क्या जानो यूजर बाबु | आपका logo आपके business को represent करता है, इसलिए आपको अपने logo को बड़ी सावधानी से बनवानी चाहिए, logo बनवाते वक्त इन बातो का ध्यान रखे |

  • आपका लोग छोटा और आसान होना चाहिए |
  • आपका लोगो आपके niche से रिलेटेड होना चाहिए |
  • लोगो में ज्यादा शब्द नही होना चाहिए |   

E-commerce में शिपिंग प्रोसेस 

E-commerce business में शिपिंग एक बहुत इम्पोर्टेन्ट चीज है, आपके कस्टमर को आपका प्रोडक्ट कैसे पहुचाना है, ये बहुत important है, दोस्तों इसके लिए आप कोई shipping कंपनी को hire कर सकते है, लेकिन मेरा सुझाव है, की आप सबसे पहले अपने city में ही अपने business को चलाए |

जब आपका business आपके सिटी में सफल हो जाता है, तब आप बाहर निकले इसका फायदा होगा, की आपको कोई शिपिंग कंपनी को hire करनी नही पड़ेगी | आप खुद भी डिलीवर कर सकते है, या अपने टीम के किसी बन्दे से डिलीवर करवा सकते है |

E-commerce शुरू करने में खर्च कितना आएगा ?

E-commerce शुरू करने के लिए आप अलग अलग प्रकार के खर्चे करने पड़ेंगे, सबसे पहले आपको कंपनी रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस में पैसा लगेगे, उसके बाद सारा सेटअप करने में खर्चे लगेंगे | उसके बाद अगर आप खुद का प्रोडक्ट भी बेच रहे है, तो आपको पैकिंग पर खर्चे लगेंगे |

उसके बाद आपको डिलीवर के लिए जो खर्चे होंगे, उसका पैसा लगेगा | और भी छोटे मोटे खर्चे लगेंगे जिसका कोई आकड़ा नही है, इसलिए पास अगर 5 से 10 लाख है, तो आप एक अच्छा E-commerce शुरू कर सकते है |

E-commerce का मार्केटिंग कैसे करे ?

अगर आप अपने ब्रांड का मार्केटिंग नही करते है, तो आपका business फेल हो सकता है, इसलिए आपको अपने E-commerce का मार्केटिंग करना बहुत जरूरी है, मै आपको कुछ मार्केटिंग का तरीका बताने जा रहा हूँ, जिससे आप बहुत कम खर्चे में अपना मार्केटिंग कर सकते है |

social media :- आप सोशल मीडिया से अपने ब्रांड को फेमस कर सकते है, आप अपने E-commerce को सोशल मीडिया पर फ्री में लोगो तक पंहुचा सकते है, लेकिन अगर आपको कुछ स्पेशल तरीके से लोगो तक पहुचना है, तो आप paid ads भी चला सकते है इसके लिए आप फेसबुक और instagram को इस्तेमाल कर सकते है |

capture the moment :- रोज रोज सोशल मीडिया पर कुछ नई नई चीजे वायरल होती रहती है, आपको उनको अपने ब्रांड से लिंक करना है, और उससे लोगो के आप जल्दी पहुच सकते है, जैसे अभी बचपन का प्यार वाला गाना चला था, तो मान लीजिए आप E-commerce से कपडे बेच रहे है |

तो आप कुछ छोटे बच्चो के कपडे लेकर उसपर video एड्स बना दे की बचपन का प्यार मेरा भूल नही जाना रे | जैसे एक फेमस लाइन है, एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो ....... तो आप इसको अपने ब्रांड से लिंक कर सकते है, जैसे आप कोई फ़ूड डिलीवरी का काम करते है |

तो आप बना सकते है, एक पिज़्ज़ा का वैल्यू तुम क्या जानो कस्टमर बाबु | आपको ऐसे ऐसे मौके को observe करना है, और उसका फायदा उठाना है |

कूपन मार्केटिंग :- आजकल लोग 10 रुपया बचाने के लिए एक E-commerce से दुसरे पर चले जाते है, इसलिए आपको कूपन कोड देना है, जब एक बार कोई कस्टमर आपके पास से कुछ आर्डर करता है, तो आप उसको एक कूपन दे सकते है, जो वह अगले बार इस्तेमाल करेगा |

इससे वह कस्टमर आपके पास ही आएगा और लोगो को बताएगा, की इस साईट से आर्डर करने पर आपको कूपन मिलता है |

share and earn :- आपने देखा होगा बहुत सारा ऐसा app है, जिसको शेयर करने पर आपको कुछ रुपया मिलता है, यह भी आपके लिए एक बहुत काम का मार्केटिंग टिप्स है, आपको हर शेयर पर कुछ रुपया उसके वॉलेट में देना है, जिससे वो कुछ खरीद सके, इससे होगा की कस्टमर उस पैसा को इस्तेमाल करने के लिए आपके साईट से ही आर्डर करेगा |

E-commerce में कितना प्रॉफिट है ?

दोस्तों अगर आप E-commerce का फायदा देखना है, तो आप जेफ्फ बेजोस को देख सकते है, जो amazon का मालिक है, इसलिए दोस्तों आपको इसके फायदे के बारे में सोचना ही नही है, सिर्फ आपको लगन से काम करना है, और आप कुछ दिनों में इसका परिणाम खुद ही देख लेंगे |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में अपने सिखा E-commerce क्या है, और इसे कैसे शुरू करे, तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों ये पोस्ट आपको पसंद आयी होगी, पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर करे और हमे Facebook और Instagram पर फॉलो करे |

FAQ

Q. E-commerce शुरू करने के लिए हमें क्या सीखना होगा ?
उतर :- दोस्तों अगर आप एक E-commerce शुरू कर रहे है, तो आपको business के बारे में जानकारी होनी चाहिए, साथ ही आपको ऑनलाइन चीजे आनी चाहिए, और आपको वेबसाइट के बारे में जानकारी होनी चाहिए |

Q. दुनिया के सबसे अच्छा E-commerce साईट कौन सा है ?
उतर :- Amazon 

Q. हम E-commerce से कितना पैसा कमा सकते है ?
उतर :- इसका कोई सटीक जवाब नही है, ये आपके मेहनत और सेल पर निर्भर करता है | 

ये भी पढ़े :-


Post a Comment

0 Comments