Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

ज्वेलरी शॉप कैसे खोले [2024] | How to start jewellery shop

दोस्तों हर  किसी को सोना चााँदी प्यारा होता है, क्योकि ये कीमती होने के साथ साथ सोभा भी बढाता है, खास तौर पर स्त्री इसमें ज्यादा  शामिल  होती है, वैसे ज्वेलरी ज्यादातर औरते ही पहनती है, चाहे शादी हो ,पार्टी हो, या कोई फंक्शन हो औरते गहनों से जरुर सजती है, और बात करे  सोना कि तो ये सबसे कीमती धातुओ में से एक है |

और  आजकल मर्द भी ज्वेलरी पहन रहे है, चाहे वो हाथ कि अंगूठी हो या गले कि चैन हो | वैसे पुराने जमाने में सुनार जाति के लोग इस बिजनेस को करते थे लेकिन आज के दौर में इसे हर कोई बिज़नेस के तरह ले रहा है, और इस दुकान को ज्यादा से ज्यादा कर रहे है | इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेगे कि ज्वेलरी शॉप कैसे खोले तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है, इसके बारे में |



jewelery-shop-kaise-khole

ज्वेलरी शॉप क्या होता है ?

वैसे दुकान  जहाँ  सोने चााँदी से बने गहने का खरीद और बिक्री होता है, उसे ज्वेलरी शॉप कहते है, इस दुकान पर खरीद बिक्री के साथ साथ उसकी मरम्मत भी कि जाति है, और आज के दिन में यह पुरे भारत के कोने कोने में फैला हुआ है |

ज्वेलरी शॉप कि डिमांड

दोस्तों आजकल हर कोई गहना पहन रहा है,चाहे सोने का हो, चांदी का हो या फिर कोई आर्टिफीसियल गहना हो, हर कोई गहना पहनने का शौक़ीन हो गया है, इसलिए आजकल इसका डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गया है, सोना एक ऐसा धातु है, जिसका रेट दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है, इसलिए लोग इसे खरीद कर  रखते है |

साथ ही लोग गहने को शादी विवाह में भी देते है, इस सभी तरह से आजकल ज्वेलरी शॉप का डिमांड दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है |

ज्वेलरी शॉप खोलने के लिए लोकेशन

दोस्तों ज्वेलरी शॉप काफी कीमती होती है, इसलिए इसका लोकेशन चुनते समय आपको ध्यान देना होगा, आपको  वैसा एरिया चुनना है, जहाँ से लोग आते जाते हो, या आप मार्केट वाला एरिया चुन सकते है, इससे आपका दुकान का सिक्यूरिटी बना रहेगा और साथ ही साथ आपका दुकान भी चलेगा |

आप अक्सर देखे होंगे कि सुनार का दुकान गलियों में होता है, क्योकि इसमें छिना झपटी का चांस ज्यादा रहता है | यह भी कारण है, कि लोग दुकान थोडा भीडभाड वाले एरिया में खोलते है |

ज्वेलरी शॉप के लिए इन्वेस्टमेंट

ज्वेलरी शॉप के लिए आपको एक मोटा रकम इन्वेस्ट करना होता है, आपको इसमें कम से कम 10 लाख तक इन्वेस्ट करना पड़ सकता है, क्योकि आपको पता  ही है, सोने चाँदी का वैल्यू दिन प्रति दिन बढता जा रहा  है, इसके साथ आपको फर्नीचर पर खर्च करना होगा, साथ ही आपको ग्लास का रैक बनवाना होगा जिसमे आप सोना चाँदी रखेंगे |

👉 आर्टिफीसियल गहने का दुकान कैसे खोले 

👉  कॉस्मेटिक का बिज़नस कैसे शुरू करे 

इसके अलावा अगर आपका खुद का दुकान नही है, तो आपको रेंट पर दुकान लेनी होगी इसके अलावा आपको एक ऐसी अलमारी लेनी होगी, जिसमे आप सोना चाँदी को सुरक्षा से रख सके |

ज्वेलरी शॉप के लिए इंटीरियर

अगर आप एक ज्वेलरी शॉप खोल रहे है, तो आपक इसमें कैसा इंटीरियर चाहिए तो चलिए इसके बारे में जानते है, आपको सबसे पहले एक सीसे का रैक बनवाना होगा, जिसमे आप सोना चाँदी को रखेंगे, इसके बाद आपको एक अलमारी लेनी होगी, जो कि काफी मजबूत होनी चहिए ताकि चोर इसे आसानी से तोड़ ना सके |  इसे बाद आपको सोना तौलने वाला तराजू लेना होगा |

आपको निचे मैट लगवानी होगी, साथ ही आपको cc tv कैमरा भी लगवानी होगी, ताकि आप उसमे अपने दुकान के गतिविधियों को देख सके और किसी प्रकार के अनहोनी से बच सके |

ज्वेलरी शॉप के लिए मार्केटिंग

दोस्तों बहुत सारे लोग अपने दुकान का मार्केटिंग इसलिए नही करवाते है, क्योकि उनके अंदर एक डर रहता है, कही उनके दुकान में चोरी न हो जाए | लेकिन मेरा मानना ये है, कि दुकान कोई भी हो आपको मार्केटिंग जरुर करवाना चाहिए ताकि आपके दुकान तक लोग पहुच सके | मार्केटिंग का बहुत सारे तरीके है, जैसे आप पोस्टर लगा सके है |

सोशल मीडिया के जरिये आप अपने दुकान का फ्री में मार्केटिंग कर सकते है, इससे आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुच सकते है |

ज्वेलरी कहाँ से मंगाए

बहुत सारे लोगो का ये सवाल रहता है, कि वो गहना कहाँ से मंगाए इसका कई तरीके है, पहला तो आप किसी डीलर से सम्पर्क कर सकते है, और उनसे माल ले सकते है, इसके अलावा आप किसी बड़े दुकान वाले से सम्पर्क कर सकते है, और उनसे आर्डर पर माल लाकर बेच सकते है |

ज्वेलरी शॉप में प्रॉफिट

दोस्तों ज्वेलरी शॉप में आपको अच्छा कमाई हो जाता है, क्योकि ये बहुत अच्छा कमाई का बिज़नेस है, इसलिए लोग इसे कर के लाखो रुपया तक कमा रहे है, ज्वेलरी के बिज़नेस में लोग सेकंड हैण्ड गहना भी खरीद कर उसे बेच कर पैसा कमा लेते है, साथ ही आप टूटे हुए गहने को जोड़कर इससे भी पैसा कमा सकते है |

ज्वेलरी शॉप में रिस्क

इस बिज़नेस में आपको अपने समान को काफी सावधानी से रखने चाहिए क्योकि अगर आप सावधानी से नही रखेंगे तो आपका गहना चोरी भी हो सकता है, और इससे आपको काफी नुकसान हो सकता है, साथ ही आपको एक बार में ज्यादा गहना नही लेना चाहिए | शुरू के दिनों में आपको आर्डर पर काम करना चाहिए आपको कस्टमर से आर्डर आने के बाद ही गहना लेना चाहिए |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा कि ज्वेलरी शॉप कैसे खोले तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे,  और कमेंट में अपना राय दे | हमसे जुड़े रहने के लिए Instagram और Facebook पर फॉलो करे |

QNA

Q. ज्वेलरी शॉप खोलने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा ?

उतर :- ज्वेलरी शॉप के लिए आपको 10 लाख तक इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है |

Q . ज्वेलरी शॉप के लिए कौन सा लाइसेंस ले ?

उतर :- दोस्तों आपको एक GST रजिस्ट्रेशन कराना होगा, इसके अलावा अगर आपका दुकान बड़ा है, तो आपको और भी लाइसेंस लेना होगा |

Q. ज्वेलरी शॉप का नाम कैसे रखे ?

उतर :- आप अपने हिसाब से अपने दुकान का नाम रख सकते है, या फिर आप गूगल से एक अच्छा नाम खोज सकते है |

ये भी पढ़े :-

✈  जज कैसे बने

✈  Government टीचर कैसे बने 

घड़ी का दुकान कैसे खोले 

YouTube से पैसा कैसे कमाए 

Post a Comment

0 Comments