Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

बिहार में कौन सा बिज़नेस करे [2024] | Business ideas for bihar

तब का हाल बा बिहार के भाई लोग | बिहार के लोगो को हर जगह मजदुर के रूप में देखा जाता है, लोग हमको ज्यादा इजत नही देते है, लोग समझते है, की ये सबसे पिछड़ा राज्य है, लेकिन बिहार वैसा है, नही | बिहार ने भी बहुत महान लोगो को जन्म दिया है, बिहार के स्टूडेंट बहुत मेहनती होते है, यहाँ दिल टूटने पर IAS बनते है |

बिहार तो वैसे मेहनत के दौर में आगे है, लेकिन कुछ कारणों से ये पीछे रह गया है, जैसे यहाँ के लोग अपने से ज्यादा दुसरे को देखते है, कुछ पॉलिटिक्स भी वैसा ही है, खैर छोडिय ये सब | मुद्दा ये है, की बिहार के लोग बिज़नेस में विश्वास क्यों नही करते? है, यहाँ क्यों startup fail हो जाता है, बिहारियों के लिए बिज़नेस ideas बहुत है, लेकिन करते क्यों नही है, बिहार में अभी कोई सफल उद्योग नही है, जबकि प्राचीन काल में हजारो business था |

चीनी मिल का बिज़नेस बिहार में बहुत प्रचलित था, लेकिन वो भी अब नष्ट हो गया है, इसलिए दोस्तों आज मै बिहार के भाईयो के लिए कुछ ऐसे बिज़नेस ideas खोज कर लाया हूँ, जो आप कर सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है, और इसको बहुत आगे तक ले जा सकते है, क्योकि मै भी बिहार से हूँ, और जानता हूँ, लोग क्या चाहते है, तो चलिए शुरू करते है, और जानते है, बिहारियों के लिए बिज़नेस ideas के बारे में |

bihariyo ke liye business ideas


1. प्लाटिक प्लेट का बिज़नेस 

दोस्तों गाँव में जब भी शादी, विवाह होता है, तो उसमे प्लेट की जरुरत होती है, आप UP या बिहार से है, तो आप प्लास्टिक प्लेट बनाने का काम शुरू कर सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है, आपको सिर्फ एक मशीन की जरुरत होगी, और आप कुछ raw material लाकर शुरू कर सकते है |

आप इसको बनाकर पैकिंग करके मार्केट में बेच सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है, इस काम में आपको थोडा सा इन्वेस्टमेंट की जरुरत है, जो आप कर सकते है, और फिर इससे पैसा कमा सकते है, ये बिहारियों के लिए अच्छा business ideas हो सकता है | आप इसको 2 तरीको से कर सकते है, आप पेपर वाला बना सकते है, और फोम वाला भी बना सकते है |

2. मुर्गीफार्म का बिज़नेस

मुर्गी फार्म एक एक अच्छा व्यवसाय है, जिसको देहात के हर कोई कर सकता है, और उससे पैसा कमा सकते है, इसके लिए आपको एक फार्म बनवाना होगा, और आपको छोटे छोटे बच्चो को उस में रख कर उसे पालना होगा, और जब वह बड़ी बड़ी हो जाये, तो उसको आप market में बेच सकते है |

आपको छोटे छोटे बचो के लिए पूरा इन्तेजाम करना होगा, उसके खाने पिने रहने का अच्छा से इन्तेजाम होना चाहिए, नही तो बच्चे मर भी सकते है, और इससे आपको नुकसान हो सकता है, मुर्गी फार्म आप दूर किसी अलग जगह पर बनवा सकते है |

ताकि वहां के बदबू से कोई लोग प्रभावित ना हो, इससे निकलने वाले मल जल से बहुत बदबू आती है, जो आपको प्रभावित कर सकती है, इसलिए आप फार्म को  दूर कही अलग बनवाए |

3. ढाबा का बिज़नेस 

जब कोई व्यक्ति सफ़र में कही जाता है, तो उसे रास्ते में उसे भूख या प्यास लगती है, बड़े बड़े शहरो में तो होटल और restaurant रहती है, जहाँ लोग जाकर खा पि सकते है, लेकिन जहाँ होटल नही होते है, वहां ढाबा ही काम आता है, बिहार में ढाबा खोलना अच्छा बिज़नेस हो सकता है, क्योकि इसमें आपको अच्छा इनकम हो सकती है |

अगर आप लिटी  चोखा बनाते है, तो आपका बिक्री और बढ़ जायेगा क्योकि जब भी लोग दुसरे शहर से आते है, तो वो लिटी का स्वाद जरुर चखते है, इस तरह आप लिटी चोखा का business भी शुरू कर सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है, ये भी बिहारियों के लिए अच्छा business ideas है |

4. बेकरी का बिज़नेस 

बेकरी एक अच्छा उद्योग हो सकता है, अगर इसको सही से किया जाये तो, आप विभिन प्रकार के बिस्कुट बनाकर उसे market में बेच सकते है, इसमें आपको एक या दो लेबर रखना होगा, क्योकि ये अकेले कर पाना मुस्किल है, आप 1 या 2 लेबर को रख सकते है, और उनकी सहायता से आप ये काम शुरू कर सकते है |

आप एक छोटा सा दुकान भी खोल सकते है, जिसमे आप विभिन प्रकार के बिस्कुट को बनाकर उसे बेच सकते है, इसके अलावे आप किसी भी फंक्शन में शादी में विवाह में अपना बुकिंग कर सकते है | और इससे आप पैसा कमा सकते है |

5. नानरोटी और पावरोटी का बिज़नेस  

बिहारियों के लिए business ideas की बात की जाए तो ये भी एक अच्छा business है, जब भी किसी के घर पर शादी या कोई फंक्शन होता है, तो उसमे नान रोटी का मांग जरुर होता है, और ये नानरोटी आप अपने घर पर बना सकते है, अगर आपको इसका रेसिपे मालूम है, तो आपको कही जाने की जरुरत नही है |

आप अपने घर से ये business शुरू कर सकते है, साथ ही आप पाव भी बना सकते है, क्योकि ये दोनों एक साथ बिकता है, इसके अलावे आप पापे भी बना सकते है, और उसको बेचकर भी पैसा कमा सकते है |

6. खेत जुताई का बिज़नेस 

बिहार में जब भी कोई फसल उपजाना होता है, तो उससे पहले उस खेत को अच्छे से जुतवाना पड़ता है, ताकि भूमि में बिज अन्दर तक जाए, और फसल अच्छे से हो | खेत जुताई एक अच्छा business ideas है, जिससे आप पैसा कमा सकते है, चाहे आप किसी भी चीज का खेती क्यों न करे, आपको खेत जुतवाना जरुरी है,

पहले तो ये काम हल से होता था, लेकिन आजकल ट्रेक्टर से ये आसानी से होता है, आपके पास भी एक ट्रेक्टर है, तो आप ये काम शुरू कर सकते है, और इसमें आपको अच्छा कमाई होता है, लोग हर समय कोई न कोई फसल जरुर उपजाते है, कभी मक्का की खेती, कभी सब्जी की खेती, तो कभी कुछ का |

गाँव में बहुत सारा लोगो का आधार खेती ही होता है, लोग फसल उपजा कर ही अपना जीवन चलाते है, मैंने पिछले कई पोस्ट में बताया है, की अगर आप गाँव से है, और आप खेती करते है, तो आपके पास भी बहुत सारा मौका है, की आप उससे पैसा कमाए  | अगर आप मक्का की खेती करते है, तो आप मक्के सेकई business कर सकते है | मिर्चा से भी business कर सकते है

आपने क्या सिखा ?

आज के इस पोस्ट में आपने देखा बिहारियों के लिए business ideas | आप इसको करके पैसा कमा सकते है, और आप भी business कर सकते है, तो उमीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो, इसे शेयर करे, और कोई सवाल है, तो कमेंट में बताए |

सबसे अधिक पूछे जाने वाला प्रश्न

Q. बिहार में कौन सा business करे ?

  • प्लेट का business
  • ढाबा
  • पावरोटी का business
  • बेकरी का business
  • मुर्गी फार्म का business
  • खेत जुताई का business
ये भी पढ़े :-


Post a Comment

0 Comments