खिलौने किसको पसंद नही है, बच्चे तो इसपर टूट पड़ते है, ये बच्चो के लिए एक अपना अलग दुनिया है, आजकल तो नये नये तरह के खिलौने आ रहे है, जिसमे इलेक्ट्रिक खिलौने सबसे लोकप्रिय है, बच्चो को ये सबसे अधिक पसंद आता है, क्योकि इसमें तरह तरह के फीचर होते है, कोई रिमोट कण्ट्रोल होता है, तो कोई फ्लाइंग खिलौने , सारे बच्चे इसी में मग्न रहते है |
हमारे बहुत से दोस्त ऐसे भी है, जो चाहते है, खिलौने
का व्यापर करना और वो एक सही गाइडलाइन ढूढ़ रहे है, इस लिए Bussiness guru आपके लिए
लाया है, एक बेहतर गाइड लाइन जिससे आप एक बेहतर खिलौने का बिज़नेस शुरू कर सकते है | तो
फिर देर किस बात की चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है, खिलौने का दुकान कैसे खोले |
खिलौने का बिज़नेस में क्या क्या बेचे ?
सबसे पहला सवाल हर किसी का यही रहता है, की आखिर इसमें क्या क्या बेचे, क्योकि खिलौने तो बहुत सारे है, तो दोस्तों सबसे पहले आपको एक लिस्ट बनानी है, और ये लिस्ट आपको इन्टरनेट के हेल्प से बनानी है |
👉 नारियल पानी का बिज़नेस कैसे खोले
उस लिस्ट में आपको लिखना है, की आप किस किस तरह के खिलौने अपने दुकान में रखेंगे, जैसे प्लास्टिक के कितने आइटम, इलेक्ट्रिक toys के कितने आइटम, कपडा वाले खिलौने के कितना आइटम.... आदि, क्योकि बिना लिस्ट के आप एक बेहतर समान नही भर सकते है |
खिलौने का बिज़नेस का लोकेशन
बिज़नेस चाहे छोटा हो या बड़ा सही लोकेशन का होना
बहुत अनिवार्य है, क्योकि गलत जगह पर सही business भी नही चलता है, इसलिए
लोकेशन सही होना जरुरी है, एक मेडिसिन शॉप वाले जगह पर
आप खिलौने का shop नही खोल सकते है, क्योकि जहाँ मेडिसिन लेने आयेंगे वहां खिलौने
का कस्टमर नही आएंगे |
खिलौने का शॉप के लिए सबसे अच्छा लोकेशन होती है,
कॉलोनी, जहां बच्चे रहते है, आप उस एरिया को टारगेट कर सकते है, या आप बिच market
में अपना शॉप डाल सकते है | क्योकि वहाँ लोगो का आना जाना रहता है, और आपके दूकान
पर उनकी नजर जाएगी |
खिलौने का बिज़नेस शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट
हर कोई बिज़नेस स्टार्ट करने से पहले ये जानना
चाहता है, की वो ये पता करे की उस business में कितना investment लगेगा | बात करे
खिलौने का business के लिए तो आप कम दाम में ज्यादा आइटम भर सकते है, आप रूम रेंट,
बिजली रेंट, और जो भी रेंट है, वो छोडकर आप 50 हजार से शुरू कर सकते है |
रेंट का मै नही बता सकता क्योकि, ये अलग अलग शहर
में अलग अलग रेंट होता है, लेकिन फिर भी आप 50 हजार लगाकर एक अच्छा शॉप डाल सकते
है, और उससे पैसा कमा सकते है | अगर आप इलेक्ट्रिक toys रखते है, तो आपका बजट बढ़
सकता है, नही तो आप 30 का समान लाकर शुरू कर सकते है |
खिलौने के बिज़नेस में प्रॉफिट कितना होगा ?
मॉल कहा से मंगाए ?
ये सवाल हर एक शुरुवाती business man के लिए सरदर्द
है, क्योकि अगर आप सही जगह से माल नही लाते है, तो ये आपके प्रॉफिट मार्जिन पर इफ़ेक्ट डालेगा, इसलिए सही
जगह से माल लाना बहुत आवश्यक है, सबसे अच्छा तरीका है, की आप किसी दूकान वाले से
सम्पर्क करके उनसे पूछे की वो माल कहा से लाते है |
दूसरा तरीका है, आप online पता करे कहाँ कहाँ
अच्छा खिलौने का wholesale है, या आप दुसरे स्टेट से भी माल मंगा सकते है, और फिर
आप उसे बेच सकते है, आपको online बहुत सारे वेबसाइट मिल जायेगें, जहाँ आपको सेलर
का डिटेल मिल जायेगा | आप उनसे contact करके माल मंगा सकते है |
खिलौने के बिज़नेस में कस्टमर टारगेट कैसे करे ?
सही कस्टमर का पहचान करना सबसे जरुरी है, अगर आप
एक्शन लेने वाले कस्टमर को नही पहचानेंगे, तो आप अपने business को grow नही कर
सकते है | बात करे खिलौने के business में तो एक्शन लेने वाले कस्टमर है, बच्चे का
माता पिता, आपको उनको कांवेंस करना है
, वो ही खरीदारी करेंगे |
लेकिन इसमें बच्चो का ही अहम भूमिका होती है, आपको बच्चो को
खिलौने का अनुभव कराना है | जब बच्चा कुछ देर खिलौने से खेलेगा तो उसको वो पसंद आएगा और वो अपने
पापा या मम्मी से खरीदने को बोलेगा | इसलिए जब भी कोई बच्चा आपके दूकान पर आये आप
उसे दूकान का सबसे अच्छा खिलौना दे दे ताकि उसे वो कुछ देर खेले |
खिलौने का बिज़नेस के लिए मार्केटिंग कैसे करे ?
marketing के जरिये ही आप अपने प्रोडक्ट या
सर्विस, को लोगो तक पंहुचा सकते है, इसलिए सही marketing करना बहुत जरुरी है,
खिलौने का business के लिए आप बच्चो वाले एरिया में पोस्टर लगवाए, ताकि बच्चे उसे
देखे, और उसको खरीदने के लिए अपने पैरेंट से बोले |
अगर खिलौने थोडा
महंगा है, तो आप online सोशल मीडिया पर इसका फोटो या विडियो डालकर लोगो को अपने दुकान
के तरफ आकर्षित कर सकते है, और उससे अपना दूकान पर ला सकता है |
खिलौने का बिज़नेस ग्रो करने का टिप्स
- आप अपने दूकान के बाहर कुछ ऐसे खिलौने रखे जिससे बच्चे आकर्षित हो |
- खिलौने के साथ साथ कुछ ऐसे भी प्रोडक्ट रखे, जो बच्चो के काम आए, जैसे नैपी, चोकलेट, पेंसिल आदि |
- खिलौने को आप किसी मेला या बाजा में भी बेच सकते है, बहुत सारे ऐसे बाजार है, जो सप्ताह में एक दिन लगता है, आप वहां भी अपना प्रोडक्ट सेल कर सकते है |
आपने क्या सिखा ?
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा खिलौने का
business कैसे करे, तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद
आया हो तो इसे शेयर करे, और हमे Instagram और Facebook पर फॉलो करे |
FAQ
Q. खिलौने का business कौन start कर सकता है |
उतर :- अगर आपके अंदर business करने का जूनून है, तो आप ये business कर सकते है, इसके लिए आपको कोई डिग्री की जरूरत नही है |
Q. खिलौने के business में कितना investment करना होगा ?
उतर :- खिलौने का business आप 50 हजार में कर सकते है |
Q. खिलौने के business में चुनौतिया
उतर :- खिलौने के business में निम्नलिखित चुनौतिया हो सकती है |
- बच्चे आपके 1 प्रोडक्ट से खुस नही होंगे, आपको बहुत आइटम रखना होगा |
- गर्मी के छूटी में बच्चे गाँव को चले जाते है, उस समय आपको थोडा दिकत होगा |
- ज्यादा महंगे खिलौने हर कोई नही खरीदेगा, इसलिए सब प्राइस का आइटम रखे |
ये भी पढ़े :-
✈ बरसात में कौन सा business करे
0 Comments