Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

छठ पूजा में कौन सा बिज़नेस करे | Business ideas for chhath puja

दोस्तों जैसा की आपको मालूम है, की दिवाली बित गया है, और छठ पूजा आने वाला है, जैसा कि आपको मालूम होगा, कि जब भी कोई त्यौहार आता है, तो उस समय आप कुछ दिनों में अच्छा पैसा कमा सकते  है, अगर आपके पास पहले से कोई बिज़नेस है, तो आप इन दिनों में उसके अलावे आप इन बिज़नेस को कर के भी पैसा कमा सकते है |

तो इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की आप छठ पूजा में कौन कौन सा बिज़नेस कर सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है |

chhath puja me kaun sa business kare


छठ पूजा में ईख का बिज़नस करे

दोस्तों जैसा की आपको मालूम है, की छठ पूजा में कोशी भरने के लिए ईख और बहुत सारे फल का इस्तेमाल करते है, आप ईख का खेत खरीद कर उसे मार्केट में लाकर बेच सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है, ईख इन दिनों में काफी महंगा बिकता है, और आप उसे बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है |

इसका बिज़नेस करते वक्त आप को एक बात का ध्यान रखना है, की आप जब ईख का खेत खरीद रहे है, तो आपको पूरा खेत को घूमकर देखना है, कि उसमे कितना अच्छा ईख है, और कितना खराब ईख है, कही ऐसा न हो आप बिना चेक किए लिए और आपको नुकसान हो जाए |

छठ पूजा में कपड़े का बिज़नस करे

दोस्तों इन दिनों में लोग नये नये कपडे पहनते है, और इन दिनों में कपडा का मार्केट बहुत अधिक बढ़ जाता है, इसलिए अगर आप कपडे का बिज़नेस करते है, तो इन दिनों में आपको बहुत अधिक return मिलने वाला है, इसलिए आप कपडे का business कर सकते है, कपडे के बिज़नेस को लेकर मैंने पोस्ट लिखी है उसे जरुर पढ़े |

ध्यान रखे इन दिनों में कपड़े का सेल बहुत अधिक चलता है, आप चाहे तो सेल लगाकर कपडे बेच सकते है, क्योकि लोग सेल से कपडे लेना ज्यादा पसंद करते है, इसलिए आप सेल में ही बेचे |

छठ पूजा में फल का बिज़नस करे

आपको तो पता ही है, पूजा के लिए बहुत प्रकार के फल का इस्तेमाल होता है, इसलिए आप चाहे तो फल का स्टाल लगाकर फल बेच सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है, क्योकि इसमें भी आपको अच्छा प्रॉफिट होने वाला हैं, और छठ के समय फल महंगा भी मिलता है |

छठ में मुख्य रूप से केला, नारियल, गागल, सरीफा, कुछ साग आदि बहुत बिकता है, इसलिए आप चाहे तो इन सब फलो को बेच सकते है, और पैसा कमा सकते है |

पूजा सामग्री का बिज़नस 

पूजा के लिए बहुत प्रकार के मटेरियल का इस्तेमाल करते है, जैसे सिन्दूर, धुप, अगरबती, आदि का इस्तेमाल करते है, पूजा करने के लिए लोग इन सब चीजो को ले जाते है, आप चाहे तो इन सब को भी बेच कर पैसा कमा सकते है |

चपल जूते का दुकान 

दोस्तों इन दिनों में लोग नये नये चपल जूते पहनते है, इसलिए आप चाहे तो इन दिनों में चपल जूते का बिज़नेस भी शुरू कर सकते है, इसमें भी आपको काफी अच्छा प्रॉफिट होने वाला है |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा की छठ पूजा में कौन सा बिज़नेस करे, तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे, और कोई सवाल है, तो कमेंट में पूछे |

FAQ

Q. छठ पूजा में किसकी पूजा करते है ?

उतर :- छठ पूजा में छठी मैया का पूजा करते है |

Q. छठ पूजा क्यों मनाते है ?

उतर :- छठ पूजा मनाने का अलग अलग कहानियाँ प्रसिद्ध है :-

महाभारत के अनुसार ,कर्ण सूर्य भगवन के संतान थे और उनमे परम भक्ति दिखाते थे, वो रोज कई घंटो तक पानी में खड़े होकर सूर्य कि आर्चना करते थे और उनसे आशीर्वाद लेते थे | इसलिए छठ पूजा विकसित हुई |

रामायण के अनुसार, भगवान राम ने रावण वध किया और सम्राज्य हासिल करने के दिन भगवान राम और सीता मैया कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी के दिन सूर्य कि उपासना और आराधना कि इस वजह से छठ पूजा मनाते है |

ये भी पढ़े :- 

Rapido में बाइक कैसे लगाए 

रक्षा बंधन में कौन सा बिज़नस करे 

फूलों का बिज़नस कैसे करे 

Post a Comment

2 Comments

  1. Your blog give me very useful information thanks!


    https://youtu.be/86cpKf5MlLA

    ReplyDelete
  2. Hi great thank for sharing awesome information .I really love to read your blog . From -free course bangla

    ReplyDelete