दोस्तों दशहरा आने वाला है, और हर कोई इसको लेकर बहुत उत्सुक है, इसके बाद लोग दिवाली को लेकर उत्सुक रहते है, इस त्यौहार में लोग 10 दिन दुर्गा देवी के पूजा अर्चना में मग्न रहते है, इस दिन में बहुत सारा ऐसा बिज़नेस है, जिसका market बढ़ जाता है, इस तरह के business रोज नही चलते है, लेकिन इस दिन में बहुत चलते है |
इसलिए आज के इस
पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की आप दशहरा में कौन सा business कर सकते है, और उससे
पैसा कमा सकते है, आप चाहे तो 10 दिन के लिए कोई टेंट डाल सकते है, या आप 10 दिन
के लिए कोई रूम खाली है, तो उसमे अपना शॉप डाल सकते है, तो चलिए शुरू करते है, इस
पोस्ट को और जानते है, दशहरा में कौन सा business करे |
1. पूजा सामग्री का बिज़नेस
दोस्तों दशहरा में
लोग रोज देवी का पूजा करते है, और रोज पूजा का समान खरीदते है, इसलिए आप इस
business को करके अच्छा पैसा कमा सकते है, क्योकि इसमें आपको अच्छा प्रॉफिट होने
वाला है, पूजा सामग्री जैसे :- अगरबती, धुप, सिंदूर, फुल... आदि | ये सब चीज आप
बेच सकते है |
अच्छी बात ये है, की
इसमें आप कम समय में ज्यादा चीजे बेच सकते है, क्योकि इसमे आपसे कोई बार्गेन नही
करेगा, आप जिस रेट पर बेचेंगे उस रेट पर आपसे वो खरीद लेगा, इसमें आप अच्छा खासा
पैसा कमा सकते है |
पूजा सामग्री बिज़नेस के लिए टिप्स
- कोशिश करे टेंट रोड साइड में हो तो अच्छा है, जिससे आप लोगो के नजर में ज्यादा आयेंगे, और आपका सेल बढेगा |
- आप अंदाजा से ज्यादा माल न लाए, इतना लाए की वो 10 दिन में बिक जाए, नही तो ये सामान आपका बर्बाद हो सकता है |
- अपने दुकान को पूरा साफ सुथरा रखे, जिससे लोग आपके पास आए |
2 . फल का बिज़नेस
दोस्तों इस त्यौहार
में लोग फल भी चढाते है, इसलिए अगर आप कही एक फल का काउंटर खोल देंगे तो आपके लिए
अच्छा होगा, लोग फल भी बहुत खरीदते है, आपको ज्यादा नही थोडा सा फल लाकर उसे बेचना
है, ज्यादा न ले नही तो बाद में वो खराब हो सकता है |
फल के business में
भी आपको अच्छा खासा फायदा होने वाला है, इसलिए आप इसे शुरू कर सकते है, फल के
business के लिए आपको कोई दूकान लेने की जरूरत नही है, आप रोड साइड में थोडा सा
टेंट या काउंटर डालकर उसे बेच सकते है, बहुत सारा लोग ऐसे ही करते है |
एक बात ध्यान रखे आपको मालूम होना चाहिए, की कौन सा फल उस दिन में ज्यादा बिकता है, कौन सा फल पूजा के लिए इस्तेमाल होता है, जैसे नारियल.. आदि उसे ही ले तो बेहतर होगा |
3. मिठाई का शॉप
बहुत सारे लोग पूजा
के लिए लडू जैसे मिठाई का इस्तेमाल करते है, इसलिए अगर आपको मिठाई बनाने के बारे
में जानकारी है, तो आप इसे भी शुरू कर सकते है, आम तौर पर दशहरा में लडू,
रसगुल्ला, जलेबी, जैसी मिठाई ज्यादा बिकती है, आप इस तरह का मिठाई बनाकर बेच सकते
है |
मिठाई आपको रोज के
हिसाब से बनानी है, अगर आप ज्यादा बना देते है, तो भी दिक्कत है, क्योकि लोग ताजा
मिठाई खोजते है, बासी मिठाई कोई लेगा नही | इसलिए आपको ये बात ध्यान में रखनी है |
4. खिलौने का शॉप
दशहरे के मेला में
बच्चे तो बड़े शौक से जाते है, और बच्चो को क्या चाहिए, मिठाई और खिलौने | मिठाई के
बारे में तो आपको उपर बता दिया लेकिन अगर आप एक छोटा सा खिलौने का स्टाल लगा देते
है, तो ये आपके लिए बेहतर होगा, खिलौने के business में अच्छा प्रॉफिट होता है |
और ये बहुत बिकता
है, इसलिए आप चाहे तो इसका भी एक छोटा सा स्टाल लगा दे, ताकि बच्चे आपके दूकान से
खिलौने ख़रीदे, और आप भी पैसा कमाए |
5. कपड़े का सेल
दोस्तों मैंने यहा कपडे के सेल के बारे में बात क्यों किया, क्योकि अक्सर लोग इस तरह के मेले में
आपसे ब्रांडेड की उम्मीद नही रखते है, और कोई लेगा भी नही इसलिए अगर आपका कपडा का
दुकान है, तो आप अपने कपडे के दूकान से माल लाकर सेल लगा सकते है, इसमें आपको कुछ
बाते ध्यान देनी है |
आपको वैसे कपडे
बेचने है, जो कम दाम का हो, और आपको अपना प्रॉफिट मार्जिन भी थोडा कम कर देनी है,
क्योकि लोग सस्ते में ज्यादा खरीदेंगे, अगर आप महंगा बेचेंगे तो वो सेल से क्यों
लेंगे, दूकान से भी तो ले सकते है | इसलिए आपको प्रॉफिट मार्जिन कम कर देना है, और
फिर आपको बेचना है |
6. कस्ट्यूम का स्टाल
कस्ट्यूम मतलब किसी चीज का डुप्लीकेट चीजे जिसे हम फन के लिए पहने या इस्तेमाल करे, जैसे दुर्गा जी का शेर का कपडा, उनकी तलवार या कोई और चीज भी हो सकती है, लोग इसे खरीदते है, बहुत बार लोग इसे ड्रामा खेलने के लिए खरीदते है, कोई कोई शो दिखाने के लिए |
आप इसका भी एक काउंटर डाल सकते है, और इससे अच्छा पैसा कमा सकते है |
आपने क्या सिखा ?
ये भी पढ़े :-
0 Comments