Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

100 रुपया से कौन सा बिज़नेस शुरू करे | How to start business with 100 rupee

दोस्तों आजकल हर कोई चाहत है, कोई न कोई बिज़नेस करे, एक नौकरी करने वाला भी व्यक्ति चाहता है, की वो कोई बिज़नेस करे ताकि वो और पैसा कमा पाए | ये बात बिलकुल सच है, की नौकरी से जरूरते पूरी होती है, लेकिन अगर सपनो को पूरा करना है, तो आपको बिज़नेस मैन बनना होगा |

आज दुनिया में जो भी आमिर व्यक्ति है, वो बिज़नेस से ही है, चाहे वो jजेफ्फ बेजोस हो या मुकेश अम्बानी | लेकिन मुस्किल ये है, की लोग ये सोचते है, की एक business को शुरू करने के लिए लाखो रुपया की जरुरत होगी | ये मंशिकता बिलकुल गलत है |

👉 खुद का हॉस्पिटल कैसे खोले 

👉 रैपिडो में बाइक कैसे लगाए 

आप 100 रुपया से भी business शुरू कर सकते है, फर्क इससे नही पड़ता है, की आपने शुरू कैसे किया था फर्क इससे पड़ता है, की आप उसको कितना आगे ले जा रहे है | mukesh ambani भी से शुरू किये थे, तो उनके पास उतना रिसोर्स नही था, बिल गेट्स के पास भी नही था | इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आपको कुछ ऐसा business ideas बताऊंगा जो 100 रुपया से शुरू होगा |

आप मात्र 100 से एक business शुरू कर सकते है, और आप लगन और धैर्य से उसी business को करते रहे तो आप एक दिन करोड़पति भी बनेंगे | तो चलिए शुरू करते है और जानते है, 100 रुपया से शुरू होने वाले business ideas के बारे में |

100-rupya-se-shuru-hone-wala-business-ideas


1. माचिस का बिज़नेस 

जब भी आपको कही आग लगानी हो तो आप माचिस का इस्तेमाल करते है, माचिस का डब्बा 1 रुपया का आता है | लेकिन लोग इसे बड़े पैमाने पर बनाते है, इसलिए आपको लगता है, इसके लिए फैक्ट्री लगनी होगी, लेकिन कभी आपने से सोचा है, आप इसे घर पर भी बना सकते है | आपको सिर्फ इसका मटेरियल लाना है, और शुरू कर देना है |

इसमें आमतौर पर लकड़ी का तीली और बारूद की जरुरत होती है, लेकिन आपको एक दिक्कत होगा की आप डब्बा कहा से लायेंगे उसके लिए तो आपको प्रिंट कराना होगा जिसमे ज्यादा पैसा लग जायेगा | तो मै आपको बता दूँ, की आप अपने एरिया के किसी supplier से बात करके डील कर सकते है, की आप उसको सिर्फ तीली देंगे | और बाकी का समान वो लायेगा |

इस तरह आपको भी फायदा होगा और supplier का भी फायदा होगा | इस तरह आप इसे शुरू कर सकते है, तो ये पहला 100 रुपया से शुरू होने वाले business ideas |

2. अगरबती का बिज़नेस 

अगरबती एक घरेलू business है, जो गाँव के लिए अच्छा business है, आपको अगर अगरबती बनाने आता है, तो आप इसे भी शुरू कर सकते है, आमतौर पर इसको घर की महिलाये तैयार करती है, लेकिन आप एक जेन्स है, तो आप भी ये काम कर सकते है, इसमें कोई बड़ी बात नही है, आपको सिर्फ सिखने की जरुरत है |

सबसे पहले आपको जिस प्रकार का अगरबती बनाना है, आपको उसका क्ले तैयार करना होगा | आपको उसमे स्प्रे या जो भी हो मिला कर गिला बनाना पड़ता है, फिर आपको पतला पतला लकड़ी का डंडा लेकर उसमे क्ले को लगाना होता है, और उसे सुखाकर आपका अगरबती तैयार हो जाता है | ये भी आपके लिए बहुत कम इन्वेस्टमेंट में शुरू होने वाला बिज़नेस आईडिया है |

3. फोफिया या चिप्स का बिज़नेस 

छोटे छोटे बच्चे फोफिया या तिलौड़ी का दीवाने होते है, ये भी बिज़नेस आप बहुत सस्ता में कर सकते है, आप 2 किलो फोफिया लाकर उसे तेल में तल कर बेच सकते है, ये बहुत ही अच्छा बिज़नेस मॉडल है, और धीरे धीरे आप बड़े स्तर तक पहुच सकते है |

इसके लिए आपको कुछ प्लास्टिक लाना होगा, जिसमे आप ये पैकिंग करेंगे, और फिर उसे आप मार्किट में बेच सकते है |

4. इमली पैकेट का बिज़नेस 

इमली किसको पसंद नही है, इसका नाम लेते ही मुह में पानी आ जाता है, ये भी आपके लिए एक बेस्ट business ideas है, आप इमली को किलो के रेट से ला सकते है, और उसे छोटे छोटे पैकेट में भरकर बेच सकते है, इससे आपको अच्छा फायदा होगा क्योकि लोग नही चाहते है, की ज्यादा इमली ले और वो ख़राब हो जाये |

इसलिए वो market से थोडा थोडा ही खरीदते है, ताकि वो बर्बाद न हो | इसलिए आप ये काम भी शुरू कर सकते है | और इसके लिए आपको ज्यादा पैसा की जरुरत नही है, आप 100 से लेकर 500 तक से शुरुवात कर सकते है | जब आपका पैकेट बिकने लगे तब आप अपना क्वांटिटी बढ़ा सकते है |

5. फण्ड इन्वेस्टमेंट 

दोस्तों बहुत सारा ऐसा app है, जिसमे आप 100 रुपया से शेयर खरीद सकते है, और उससे पैसा कमा सकते है, ये भी अच्छा idea है, जिससे आप घर बैठे 100 रुपया से पैसा कमा सकते है, लेकिन उसमे आपको थोडा रिस्क रहेगा, कभी कभी हो सकता है, आप शेयर down हो जाये तब आपको नुकसान हो सकता है |

लेकिन जैसे ही आपका शेयर ऊपर जायेगा आप उससे बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है, इसलिए आप 100 रुपया से ये भी काम शुरू कर सकते है | इसके लिए आपको इसके बारे में थोडा जानकारी इक्कठा करना होगा |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा 100 रुपया से शुरू होने वाले business ideas के बारे में  जो निम्न है |

  • माचिस का business
  • अगरबती का business
  • फोफिया का business
  • इमली का business
  • fund investment
FAQ  

Q. कम पैसे में कौन सा business करे ?

उतर :- 

  • अगरबती का business 
  • Xerox का business 
  • फ़ास्ट फ़ूड का business 
  • जूस का business 
  • हेयर cutting का business 
  • मोमबती का business 
  • पान का business .... आदि 

Q. मक्के से कौन सा business करे ?

उतर :- मक्के से आप 5 प्रकार का business कर सकते है, ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ click करे

ये भी पढ़े :-

Post a Comment

0 Comments