Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

शराब कि दुकान कैसे खोले [2024] | sharab ki dukan kaise khole

चाहे पार्टी हो शादी हो या फिर कोई फंक्शन हो, शराब तो चलता ही है, एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 274 मिलियन डॉलर का शराब का मार्केट हो गया है, भारत में बहुत सारे लोग शराब पीते है, वैसे शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है, इसलिए भारत के बहुत सारा राज्य में शराब बैन भी है |

आजकल मार्केट में तरह तरह के शराब के दुकान खुल रहे है, अगर आप भी चाहते है, एक शराब का ठेका खोलना तो आज के इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा कि आप कैसे शराब का दुकान खोल सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है, तो चलिए शुरू करते है, और जानते है इसके बारे में |

sharab-ki-dukan-kaise-khole

शराब कि दुकान का प्रकार

दोस्तों शराब का दुकान कई प्रकार का होता है, आपको सबसे पहले ये तय करना है, कि आप किस प्रकार का दुकान खोलना चाहते है, शराब कि दुकान तीन प्रकार का होता है |

देसी शराब का दुकान : ये वैसी दुकान है, जिसमे सिर्फ देशी शराब मिलती है, यह भारत के गाँव में ज्यादातर मिलती है, इसमें प्योरीफाइड स्पिरिट होती है, ये थोडा हानिकारक होता है | 

इंग्लिश शराब दुकान  : इसमें आपको इंग्लिश शराब मिलेगी जैसे बियर, व्हिस्की, रम, वोडका, ... आदि | इसमें आपको हर प्रकार के ब्रांड के शराब मिलती है |

बार : इसमें आप एक ऐसा शॉप खोलते है, जिसमे आपके कस्टमर शराब खरीद कर वही पीते है |

भारत के किन राज्य में शराब बैन है

अगर आप एक शराब का दुकान खोल रहे है, तो आपको सबसे पहले ये जान लेना जरुरी है, कि भारत के किन राज्यों में सरकार बैन है, तो चलिए जानते है उन राज्यों का नाम जिसमे शराब बैन है |

  • गुजरात
  • बिहार
  • नागालैंड
  • मिजोरम
  • लक्षदीप ( U.T )

शराब कि दुकान के लिए लोकेशन

दोस्तों शराब कि दुकान खोलने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छा लोकेशन खोजना होगा, शराब के दूकान के लिए थोडा मार्केट से अलग लोकेशन खोजना होगा, अगर आप एक दुकान खोल रहे है, तो आपको कम से कम 150 sq 200 sq फूट तक का दुकान लेनी होगी |

शराब के दुकान के लिए इन्वेस्टमेंट

शराब के दुकान के लिए आपको अलग अलग जगह इन्वेस्टमेंट करना होगा, ये सारे आपके राज्य और आपके एरिया पर निर्भर करता है तो चलिए जानते है, आपको कितने जगहों इन्वेस्टमेंट करना होगा |

रजिस्ट्रेशन फी : सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फी देनी होगी तभी आपको एक शराब का ठेका मिल सकता है, ये 10 हजार से लेकर 20 हजार तक हो सकता है, ये आपके राज्य पर निर्भर करता है |

सिक्यूरिटी फी : ये सिक्यूरिटी फी होती है, जो आपको जमा करानी होती है, ये भी आपके राज्य पर निर्भर करता है, ये 10 लाख तक हो सकता है |

रेंट : अगर आपका खुद का शॉप नही है, तो आपको रेंट देनी होगी, ये रेंट 10 से 30 हजार तक हो सकता है |

शराब के दुकान के लिए स्टाफ

दोस्तों शराब का दुकान खोलने के लिए आपको स्टाफ रखना होगा, आपको स्टाफ वैसे रखना है, जो ईमानदार हो और शराब नही पिता हो, क्योकि अगर आप गलत स्टाफ रखते है, तो इसमें आपको नुकसान हो सकता है | आप अपने दुकान के हिसाब से स्टाफ को रख सकते है |

👉 पान का दुकान कैसे खोले 

👉  चिकन मटन का दुकान कैसे शुरू करे 

अगर आपका दुकान बड़ा है, तो आप 2 स्टाफ रख सकते है, अगर आपका दुकान छोटा है, तो आप 1 स्टाफ रख सकते है |

शराब के दुकान के लिए लाइसेंस

शराब के ठेका खोलने के लिए आपको GST लेना होगा, इसके अलावा दो प्रकार का लाइसेंस होता है आप अपने हिसाब से लाइसेंस ले सकते है |

ऑन लाइसेंस :- ये वैसा लाइसेंस होता है, इसको लेने के बाद आप शराब बेच भी सकते है, और कस्टमर को वही पिने का सुविधा भी दे सकते है |

ऑफ लाइसेंस :- इसके मदद से आप सिर्फ शराब बेच सकते है |

शराब के दुकान खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर id
  • एड्रेस प्रूफ
  • बैंक खाता
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल id
  • ITR
  • इनकम सर्टिफिकेट

शराब के दुकान में प्रॉफिट

शराब के दुकान में काफी ज्यादा प्रॉफिट होता है, इसमें आपको हर पेटी पर कमाई होती है, बाकि ये निर्भर करता है, आप रोज का कितना शराब बेच पा रहे है, आम तौर पर इसमें आपको 50 हजार महीने का आराम से बच जाता है | इसके साथ ही अगर आप ब्रांडेड शराब बेचते है, तो अच्छा बचत होता है |

शराब के दुकान का मार्केटिंग

शराब का दुकान के लिए कोई खास मार्केटिंग करने कि जरूरत नही होती है, लोग खुद आपके पास आते है, क्योकि उनको शराब पीना होता है, इसलिए दोस्तों इसमें आप ज्यादा खर्च न करे, आप सिर्फ अपने क्वालिटी पर ध्यान दे पिने वाले लोग खुद आपके पास आ जायेंगे |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने सिखा कि शराब का दुकान कैसे खोले (sharab ki dukan kaise khole), तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कोई सवाल है, तो कमेंट में जरुर पूछे | हमसे जुड़े रहने के लिए हमे instagram और facebook पर जरुर फॉलो करे |

FAQ  

Q. शराब के दुकान खोलने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट लगता है ?

उतर :- शराब के दुकान खोलने के लिए आपको 10 से 20 लाख तक इन्वेस्टमेंट लग सकता है |

Q. अंग्रेजी शराब का ठेका कैसे मिलता है ?

उतर :- इसके लिए सरकार समय समय पर एड्स निकालती रहती है, आपको इसे ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, फिर आपको सारा प्रोसेस पूरा करना होगा तब आपको अंग्रेजी शराब का ठेका मिलता है |

Q. शराब की दुकान के लिए लाभ मार्जिन कितना है ? 

उतर :- शराब कि दुकान में आपको 40 % तक प्रॉफिट मार्जिन मिलता है |

ये भी पढ़े :-

चिकन मटन का दुकान कैसे खोले 

पुलिस कैसे बने 

फ़ास्ट फ़ूड का दुकान कैसे खोले 

केक का दुकान कैसे खोले

Post a Comment

0 Comments