Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Lok vyavhar hindi book pdf | लोक व्यवहार हिंदी PDF

Lok-vyavhar-hindi-book-pdf-download
Lok-vyavhar-hindi-book-pdf-download


किताब का नाम लोक व्यवहार
लेखक डेल कार्नेगी
भाषा हिंदी
प्रकशित साल जनवरी 2020
किताब ख़रीदे यहाँ क्लिक करे 
फ्री PDF 

  
       

लोक व्यवहार किताब का समरी

इस किताब के जरिये डेल कार्नेगी ने लोगो से बात करने का तरीका के बारे में बताया है, यहाँ किताब हर बच्चे से लेकर बूढ़े तक को पढ़ना चाहिए, इसके जरिये आप अपना बात किसी से मनवा सकते है, इसके जरिये आप अपना काम किसी से करवा सकते है तो चलिए लोक व्यवहार किताब का समरी जाने |

नोट : lok vyavhar hindi book pdf  का लिंक उपर दिया गया है, जिससे आप फ्री लोक व्यवाहर PDF डाउनलोड कर सकते है |

किसी को भी प्रशंसा करके उससे बात शुरू करे

मान लीजिये आप आराम से बैठ कर अपना काम रहे हो और अचानक आपका बॉस आए और आपको डांटे और बोले आपने कल कैसा काम किया है, जिसका रिजल्ट अच्छा नही है, और इससे उसको नुकसान है तब आपका मूड कैसा होगा | दूसरी तरफ आपका बॉस आए और आपकी तारीफ करे आपने कल बहुत ही अच्छा काम किया है, बस ये थोड़ी सी गलती कि है, जिसको सुधार कर आप आगे बढ़ सकते है |

👉 35 + कम पैसो से शुरू होने वाला बिज़नेस पीडीऍफ़ 

👉 लेक्चरर कैसे बने पूरी जानकारी 

👉 जिन खोजा तिन पाइयां 

दोनों बात एक ही है, बस कहने का अंदाज अलग है, इसी प्रकार आपको किसी से अपना जरुरी काम करवाना है, तो आप उनको प्यार से पेस आए और ऐसा दिखाए कि यह काम सिर्फ वो ही व्यक्ति कर सकता है | जिससे आपका काम भी हो जायेगा और सामने वाला भी खुश हो जाएगा |

किसी का गलती सीधे ना कहे

इसको समझने के लिए आपके पास एक सिचुएशन है, आप लोगो के बिच बैठे हो और अचानक आपका मालिक आकर आपकी गलती को लोगो के सामने बताने लगे सोचिये आपको कैसा लगेगा, इसलिए आपको कभी किसी का गलती बतानी हो तो हमेशा अकेले में बताये और तारीफ करनी हो तो उसे लोगो के बिच करे ताकि सामने वाला गर्व महसूस करे |

अगर आपके बच्चे को बताना है, कि वो इंग्लिश में कम नंबर लाया है, तो कैसे बताओगे पहला : बेटा तुमने इंग्लिश में बेकार नंबर लाया है बाकि सब्जेक्ट में ठीक है | दूसरा : बेटा तुमने सारे सब्जेक्ट में अच्छा नंबर लाया है, इसी तरह मेहनत करोगे तो इंग्लिश में भी अच्छा नंबर ला सकते हो | आप सोचिये इसमें से कौन सा वाक्य सही है, और कमेंट करे |

अपनी गलती स्वीकार करे

चाहे आप कितना भी बड़ा इन्सान क्यों हो आपसे गलती तो होती ही है, इसलिए जब आपसे गलती हो जाए तो उसे माने और पाने जूनियर के सामने बताए कि देखो एक बार मेरे से ऐसा गलती हुई थी तो मैंने कैसे ठीक किया | इससे सामने वाले को भी अपनी गलती स्वीकार करने में कोई दिक्कत नही होगा और आप एक अच्छा लीडर कहलाएंगे |

किसी को आर्डर देने के वजाय रिक्वेस्ट करे

रिक्वेस्ट का मतलब ये नही कि आप किसी के सामने हाथ पैर जोड़ रहे हो, इसका मतलब आप किसी से प्यार से कोई काम के लिए बोल रहे हो, आपको किसी से अपना काम अच्छे से करवाना हो तो आप उससे यह रिक्वेस्ट के तौर पर बोल सकते है, या फिर आप ये पूछ सकते है, कि इस काम को कौन कर सकता है |

उनमे से चुने लोगो को अपना काम दे सकते है, जिससे आपका काम भी हो जायेगा और आपका सहपाठी उसे बुरा भी नही मानेंगे |

छोटी छोटी उपलब्धियों को मनाए

जब आपका कोई एम्प्लोयी छोटी सी भी उपलब्धि हासिल करे तो उसे जरुरु परोत्साहित करे, उसे लोगो के बिच लाकर उसका तारीफ करे, इससे उसको खुसी होगी, और वो अपने काम को और भी बेहतर तरीके से कर पाएगा | क्योकि आप किस काम को दोगे पुरस्कार उसी काम को दोहराएगा बार बार |

हर किसी को एक रोल दे

जैसे एक फिल्म में हर एक एक्टर का रोल होता है, और वो उसे भलीभांति करता है, उसी प्रकार आप अपने कंपनी में हर किसी को एक रोल दे सकते है, जिससे वो करे, हर एक किसी का रोल क्लियर रखे ताकि उनको कोई दिक्कत ना हो | याद रखे मनुष्य को तारीफ सुनना किसी खजाने के मिलने से कम नही होता है |

अपने टीम या किसी जूनियर का आलोचना ना करे

अक्सर आप देखते होंगे जहाँ कुछ लोग बैठे होते है, वहाँ किसी किसी कि आलोचना चल रही होती है, ऐसे लोगो से बच कर रहे, क्योकि ऐसे लोग बीमारी से कम नही होते है, जब आप किसी से किसी का आलोचना करते है, तो आप सबसे पहले उसके नजर में गलत बनते है क्योकि जो लोग किसी और का बुराई आज कर रहा है, वो कल आपका बुराई किसी से करेगा |

lok vyavhar hindi book pdf का लिंक ऊपर दिया गया है, जिससे आप पूरी किताब को फ्री में डाउनलोड करके पढ़ सकते है |

आपने क्या सिखा ?

इस पोस्ट में आपने लोक व्यवहार किताब हिंदी किताब (lok vyavhar hindi book pdf download) का समरी और उसका पीडीएफ डाउनलोड किया तो उमीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कमेंट में अपना फेवरेट लाइन लिखे |

FAQ

Q. लोक व्यवहार किताब का लेखक कौन है ?

उतर :- लोक व्यवहार किताब का लेखक डेल कार्नेगी है |

Q. लोक व्यवहार किताब से क्या शिक्षा मिलती है ?

उतर :- इस किताब में लोगो से बात करने का तरीका के बारे में बताया गया है | 

ये भी पढ़े :-

👉 मिनी बैंक कैसे खोले 

👉 पवन सिंह का जीवन परिचय 

👉 रेडियोलाजिस्ट कैसे बने 

👉 सिनेमा हॉल कैसे खोले 

Post a Comment

0 Comments