Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

रेडियोलाजिस्ट कैसे बने पूरी जानकारी | Radiologist kaise bane

आय दिन हम किसी किसी रोग को लेकर डॉक्टर के पास किसी किसी हॉस्पिटल में जाते है, बहुत सारे ऐसे रोग होते है, जो बाहरी रूप से होता है, और बहुत सारे रोग ऐसे भी होते है, जिसके लिए हमे अलग से बहुत सारे जाँच करवाने होते है, उन जाँच को कराने के लिए हम डायग्नोस्टिक सेंटर जाते है, जहाँ हमारा आंतरिक जांच होता है | यह सब जांच रेडियोलोजी से ही होता है |

आज के दिन में रेडियोलोजी से बहुत सारा रोगों का इलाज किया जा रहा है, जिससे बहुत सारे लोगो का मदद हो रहा है, यह सारा कार्य रेडियोलाजिस्ट कर रहा है, आज के दिन में एक रेडियोलाजिस्ट का डिमांड काफी ज्यादा है, आज बहुत सारे युवा इस फील्ड में जाकर अपना कैरियर बनाना चाहते है, तो अगर आप एक रेडियोलाजिस्ट बनकर अपने भविष्य को उज्जवल करना चाहते है, तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे रेडियोलाजिस्ट कैसे बने |

radiologist-kaise-bane


रेडियोलोजी क्या होता है ?

रेडियोलोजी विज्ञान चिकित्सक कि वह साखा है, जिसमे हम इमेजिंग टेकनिक के द्वारा किसी रोगों को जानते है, और उसका उपचार करते है, हम आय दिन इस तरह के क्रिया अपने जीवन में देखते है, लेकिन हम उसे समझ नही पाते है, जैसे : एक्स रे, एम् आर आई, अल्ट्रासाउंड, ब्लड टेस्ट..... आदि | ये सारी टेस्ट जिस प्रक्रिया से होता है, उसे हम रेडियोलोजी कहते है | 

रेडियोलाजिस्ट क्या होता है

जो व्यक्ति रेडियोलोजी के मदद से हमारी आंतरिक बीमारियों को पता लगाने के लिए एक्स रे, एम् आर आई, अल्ट्रासाउंड, ब्लड टेस्ट..... आदि जैसे टेस्ट करता है, उसे रेडियोलाजिस्ट कहते है, यह रेडियोलाजिस्ट हमें हर एक डायग्नोस्टिक सेंटर पर आपको मिल जाते है, जैसे आप कही गिर गये और आपको लगता है, कि आपका हडी टूट गयी है, तो डॉक्टर उसे प्लास्टर करने से पहले एक्स रे करवाता है |

👉 सरकारी टीचर कैसे बने 

👉 स्टैंडअप कॉमेडियन कैसे बने 

जिसके मदद से यह पता चल जाता है, कि आखिर हड्डी कहाँ से टूटी है, रेडियोलाजिस्ट कई बार आपको हॉस्पिटल में भी मिलते है, जिस हॉस्पिटल में जांच कि सेवाए रहती है, वहाँ आपको ये मिलते ही है, एक रेडियोलाजिस्ट का काम बहुत ही जिमेदारी का होता है, क्योकि इन्ही के जाँच पर आपका पूरा इलाज होता है, इसमें छोटा सा लापरवाही किसी के लिए खतरा बन सकता है | इसलिए एक रेडियोलाजिस्ट बहुत ही जिम्मेदार इन्सान होता है |

रेडियोलाजिस्ट का स्कोप

आज भारत में लाखो हॉस्पिटल है, और हर साल जाने कितने हॉस्पिटल खुलते ही है, एक हॉस्पिटल को चलाने के लिए जितना जरुरी एक डॉक्टर है, उतना ही जरुरी एक रेडियोलाजिस्ट का भी होता है, बिना रेडियोलाजिस्ट के हॉस्पिटल को चलाना काफी मुस्किल है, क्योकि इनके किये गये टेस्ट से ही एक डॉक्टर यह तय करता है, कि क्या बीमारी है, और इसका क्या इलाज है |

आज ज्यादातर लोग डॉक्टर बनने के बारे में सोचते है, लेकिन एक रेडियोलाजिस्ट बनना भी काफी बड़ी बात है, आज इनकी जरूरत हर जगह है, अगर आप एक रेडियोलाजिस्ट बन जाते है, तो आप खुद का डायग्नोस्टिक सेंटर खोलकर लाखो रुपया कमा सकते है, क्योकि अगर आप सिर्फ नौकरी के उदेश्य से ही रेडियोलाजिस्ट बनना चाहते है, तो यह गलत है, आप इसे एक बिज़नेस के लिए सिख सकते है |

अगर आपको बिज़नेस करने के कोई दिक्कत आती है, या पैसे कि कमी होती है, तो आप बिज़नेस लोन लेकर एक डायग्नोस्टिक सेंटर खोल सकते है और इससे काफी अच्छा पैसा कमा सकते है |

रेडियोलाजिस्ट कितने प्रकार के होते है

दोस्तों रेडियोलाजिस्ट भी दो प्रकार के होते है, जो अलग अलग प्रकार के टेस्ट करके हमारी बीमारियों का पता लगाते है, जिससे हमारी इलाज हो पाती है, तो चलिए जानते है, इन दोनों रेडियोलाजिस्ट के बारे में |

डायग्नोस्टिक रेडियोलाजिस्ट

यह एक ऐसा रेडियोलाजिस्ट होता है, जो हमारी खून से सम्बंधित जांच करता है, जैसे :-सुगर, मलेरिया, टाइफाइड, डेंगु, लीवर टेस्ट.... आदि इस टेस्ट को करने के बाद डॉक्टर हमारी रोग को जान पता है, और फिर उसी हिसाब से हमारा इलाज कर पाता है | इस प्रकार के लैब आपको अपने घर के आस पास कही भी देखने को मिल जाती है, यह एक रेडियोलाजिस्ट का ही पार्ट होता है |

इंटरवेसनल रेडियोलाजिस्ट

जब हम किसी ऐसे रोग से गुजरते है, जिसके लिए हमारी आंतरिक हडी या दिमाग का चेकअप कराना होता है, तो इस प्रकार का टेस्ट एक इंटरवेसनल रेडियोलाजिस्ट करता है, जैसे : एक्स रे, एम् आर आई, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन...आदि | इंटरवेसनल रेडियोलाजिस्ट हमारी चेकअप करके रिपोर्ट तैयार करता है, जिससे डॉक्टर हमारी इलाज कर पाता है |

रेडियोलाजिस्ट के कार्य

जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया है, कि रेडियोलाजिस्ट एक काफी जिम्मेदारी का काम है, रेडियोलाजिस्ट बनना उतना कठिन नही हैं जितना इस पद को सही तरीके से निभा पाना है, आपकी थोड़ी सी लापरवाही किसी के लिए खतरे का घंटी बन सकती है | तो चलिए जानते है, एक रेडियोलाजिस्ट को किन बातो को ध्यान रखना होता है

  • एक रेडियोलाजिस्ट का काम डॉक्टर के द्वारा बताये गये जांच को करना और उनकी सही रिपोर्ट तैयार करना है |
  • आपको तरह तरह के टेस्ट करना पड़ सकता है जैसे : एक्स रे, एम् आर आई, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन...आदि |
  • आपके पास घम्भीर मरीज भी सकते है, आपके पास उनको हैंडल करने कि क्षमता होनी चाहिए |
  • अगर आपको कोई खतरे वाली बीमारी दिखती है, तो आपको तुरंत मरीज/डॉक्टर को इसके बारे में बतानी चाहिए |
  • अगर कोई बीमारी छोटी है, जिसका उपचार आप बता सकते है, तो आप मरीज कि जरुर मदद करे, ताकि वो डॉक्टर के पास जाकर पैसा बर्बाद ना करे |

रेडियोलाजिस्ट बनने के लिए योग्यता

  • रेडियोलाजिस्ट बनने के लिए आपको सबसे पहले 12 वी पास करना है|
  • 12वी में आपको साइंस स्ट्रीम लेना है जिसमे PCB/PCM होना चाहिए |
  • इसके लिए कोई उम्र निर्धारित नही है |
  • 12वी के बाद आप डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते है, जिसका डिटेल्स निचे जानेंगे |

रेडियोलाजिस्ट कैसे बने

  • सबसे पहले आपको 12वी साइंस स्ट्रीम (PCB/PCM) से पास करना है |
  • इसके बाद आप डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकते है |
  • डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 साल का होता है |
  • डिग्री कोर्स 3 साल का हो सकता है |
  • डिप्लोमा कोर्स में आपको ज्यादा कैरियर आप्शन नही होगा, लेकिन डिग्री कोर्स में आपको अच्छा कैरियर आप्शन है |
  • आप 12 के बाद NEET (National Eligibility Entrance Test) का एग्जाम दे सकते है, जिससे आपको अच्छा कॉलेज मिल जायेगा |

रेडियोलाजिस्ट बनने के लिए कोर्स

एक रेडियोलाजिस्ट बनने के लिए आप 2 तरह से कोर्स कर सकते है, एक तो आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते है, या आप डिग्री कोर्स कर सकते है, तो चलिए जानते है, इसके बारे में |

रेडियोलाजिस्ट बनने के लिए डिप्लोमा कोर्स  

  • Diploma in CT scan Technician
  • Diploma in Medical Radiology Therapy
  • Diploma in X ray Technician
  • Radiography and Imaging Technology

रेडियोलाजिस्ट बनने के लिए डिग्री कोर्स  

  • B.sc in Radiography
  • Phd in Radiology Therapy
  • M.sc in Radiography and Radiology
  • B.sc in Radiography and Radiology

रेडियोलाजिस्ट के लिए कॉलेज

वैसे भारत में बहुत सारे ऐसे कॉलेज है, जहाँ से आप रेडियोलोजी का कोर्स करके एक रेडियोलाजिस्ट बन सकते है, तो चलिए जानते है, कुछ कॉलेज के नाम जहाँ से आप यह कोर्स कर सकते है |

  • AIIMS DELHI
  • CMC VELLORE
  • NATIONAL INSTITUTE OF MENTAL HEALTH AND NEURO SCIENCES
  • SCTIMST TRIVANDRUM
  • MMC CHENNAI
  • KGMU LUCKNOW
  • SIMATS
  • ILBS NEW DELHI

रेडियोलाजिस्ट के बाद कौन सा पोस्ट मिलेगा

जब आप एक रेडियोलोजी का कोर्स कर लेते है, तो आप सरकारी या प्राइवेट किसी भी फील्ड में अपना कैरियर बना सकते है, आज के समय में रेडियोलाजिस्ट का डिमांड काफी ज्यादा हो रहा है, इसलिए आप इस कोर्स के करने के बाद किसी भी फील्ड में अपना कैरियर बना सकते है |

  • X-ray Technician
  • CT Scan Technician
  • Radiology Lab Attender
  • MRI Technician
  • Assistant Radiologist
  • Diagnostic Radiologist

 रेडियोलाजिस्ट बनने में कितना खर्च आएगा

दोस्तों रेडियोलाजिस्ट एक ऐसा कोर्स है, जो आप दो तरीको से कर सकते है, पहला आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते है, दूसरा आप डिग्री कोर्स कर सकते है, अगर बात करे डिप्लोमा कोर्स कि तो आप 1 से 3 लाख तक डिप्लोमा कोर्स कर सकते है, बाकी ये आपके कॉलेज और कोर्स पर निर्भर करता है | अगर आप एक डिग्री कोर्स करते है, तो आपको 2 से 5 लाख तक खर्च करना पड़ सकता है, ये भी आपके कॉलेज और कोर्स पर निर्भर करता है |

अगर आप एंट्रेंस एग्जाम पास करके किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेते है, तो आपका कम पैसा लग सकता है |

रेडियोलाजिस्ट का सैलेरी कितना होता है

एक रेडियोलाजिस्ट का सैलेरी इस बात पर निर्भर करता है, कि वो किस प्रकार के हॉस्पिटल या लैब में है, साथ ही अगर आप डिप्लोमा कोर्स करते है, तो आपका सैलेरी कम होता है, और अगर आप एक डिग्री कोर्स करते है, तो आपका सैलेरी ज्यादा हो सकता है,  एक रेडियोलाजिस्ट का सैलेरी 12 हजार से लाखो तक होता है, अगर आपको पैसा ही कमाना है, तो खुद का लैब खोल सकते है, और उससे काफी अच्छा कमाई कर सकते है |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा रेडियोलाजिस्ट कैसे बने | तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे हमसे जुड़े रहने के लिए instagram और facebook पर फॉलो करे | अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो कमेंट में जरुर पूछे |

FAQ

Q. 12वी के बाद रेडियोलोजी कैसे बने ?

उतर :- 12वी के बाद आप किसी प्रकार के डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करके एक रेडियोलाजिस्ट बन सकते है |

Q. रेडियोलाजिस्ट का सैलेरी कितना होता है ?

उतर :- एक रेडियोलाजिस्ट का सैलेरी 12 हजार से लाखो तक हो सकता है |

Q.  रेडियोलोजी के लिए कोर्स

उतर :- रेडियोलाजिस्ट बनने के लिए डिप्लोमा कोर्स  

  • Diploma in CT scan Technician
  • Diploma in Medical Radiology Therapy
  • Diploma in X ray Technician
  • Radiography and Imaging Technology

रेडियोलाजिस्ट बनने के लिए डिग्री कोर्स  

  • B.sc in Radiography
  • Phd in Radiology Therapy
  • M.sc in Radiography and Radiology
  • B.sc 
ये भी पढ़े :


Post a Comment

0 Comments