Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

स्टैंडअप कॉमेडियन कैसे बने | How to become standup comedian

दोस्तों एक जमाना था जब लोग टीचर, डॉक्टर इंजिनियर बनने के बारे में सोचते थे, लेकिन अब कि पीढ़ी नये शौक के तरफ बढ़ रही है, और वो नया नया फील्ड में जाने कि तैयारी करती है, उनमे से ही आज का एक बहुत अच्छा फील्ड है, स्टैंडअप कॉमेडियन का | आज भारत में बहुत सारे ऐसे स्टैंडअप कॉमेडियन है, जो इस फील्ड में अपना नाम रौशन कर रहे है, जैसे जाकिर खान, रवि गुप्ता, हासिब खान ..... आदि |

अगर आप भी अपना कैरियर स्टैंडअप कॉमेडी में बनाना चाहते है, तो आज के इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा स्टैंडअप कॉमेडियन कैसे बने | इस फील्ड से सम्बंधित सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलनी वाली है, तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है, स्टैंडअप कॉमेडियन कैसे बने |



स्टैंडअप कॉमेडियन क्या होते है ?

वैसे कॉमेडियन का मतलब आपको तो पता ही होगा जो व्यक्ति अपने बातो से दुसरो को हसाते है, उसे कॉमेडियन कहते है, लेकिन जब यह काम आप स्टेज पर खड़े होकर करते है, तो आप स्टैंडअप कॉमेडियन कहलाते है | यानी जो व्यक्ति स्टेज पर खड़े होकर लोगो को अपने जोक्स, स्टोरी, और अपने बातो के जरिये हसाते है, उसे हम स्टैंडअप कॉमेडियन कहते है |

वैसे स्टैंडअप कॉमेडियन एक प्रोफेशन है, लेकिन यह साथ ही लोगो के बिच खुसी फैलाने और लोगो का हसाने का काम है | इस फील्ड में अभी उतना ज्यादा कम्पटीशन नही है, इसलिए लोग ज्यादातर इस फील्ड में जाने के बारे में सोच रहे है, एक स्टैंडअप कॉमेडियन के पास बात करने का हुनर होता है, जिससे वो लोगो को हसाते है |

स्टैंडअप कॉमेडियन कैसे बने

एक स्टैंडअप कॉमेडियन बनने के लिए आपको बहुत सारी बातों का ध्यान रखना होता है, साथ ही इस फील्ड में जाने के लिए कोई योग्यता नही चाहिए, आपके पास बात करने कि कला चाहिए जिससे आप लोगो को प्रभावित कर सके, तो चलिए जानते है, एक स्टैंडअप कॉमेडियन बनने के लिए आपको क्या करना चाहिए | हम यहाँ स्टेप बाई स्टेप जानेंगे कि स्टैंडअप कॉमेडियन कैसे बने |

किताबे पढ़ना शुरू करे

हर एक फील्ड में जाने के लिए आपको उससे सम्बंधित किताबे जरुर पढ़ना चाहिए, ताकि आपको उससे सम्बंधित बेसिक बाते समझ में आए, अगर आप एक स्टैंडअप कॉमेडियन बनना चाहते है, तो आपको इससे सम्बंधित किताबे जरुर पढ़ना चाहिए जैसे :- द कॉमेडी बाइबल, सिक इन द हेड .... आदि | आपको ये सारी किताबे पढ़ना चाहिए ताकि आप बेसिक सिख पाए |

खुद से प्रैक्टिस करे

स्टैंड कॉमेडी एक ऐसी कला है, जिसका स्क्रिप्ट लिखकर प्रदर्शन करना मुस्किल ही नही नामुमकिन है, इसलिए आपको इसे प्रैक्टिस करना चाहिए, आप एक टॉपिक लेकर उससे सम्बंधित कुछ जोक्स और स्टोरी लिखकर खुद से प्रैक्टिस करे, आप उस टॉपिक पर प्रैक्टिस करे जिसका अनुभव आपको है, जैसे आप कभी फाइव स्टार होटल में नही गये है, और आप उसके ऊपर स्टैंड कॉमेडी कर रहे है |

👉 लेक्चरर कैसे बने पूरी जानकारी 

👉 आंगनवाड़ी टीचर कैसे बने  

तो आप कभी सफल नही हो पाएंगे क्योकि इसमें आप वही चीजे बता सकते है, जो आपने पढ़ी है, आपको बेसिक चीजे नही मालूम होगा, इसलिए आप वही चीजे का प्रैक्टिस करे जो आपने अनुभव किया है |

खुद का स्टोरी लिखना शुरू करे

अब लोग ज्यादातर इस फील्ड में आ रहे है, इसलिए इसका कम्पटीशन बढ़ रहा है, इसलिए आप शुरू के दिनों में आप किसी का कंटेंट चोरी ना करे, ज्यादातर लोग किसी दुसरे का कंटेंट में फेर बदल करके शो कर रहे है, इससे लोग समझ जायेंगे कि ये नकली है, आपको खुद का स्टोरी और जोक्स लिखना है, शुरु में आपको दिक्कत हो सकता है, लेकिन समय के साथ आपक इसका अनुभव आयेंगा |

छोटा मोटा फंक्शन में जाए

जब आप खुद का स्टोरी और जोक्स लिखना शुरू कर दे तो आप किसी अपने आस पास के स्कूल फंक्शन, किसी पार्टी, शादी में जाकर कुछ देर अपना पर्दर्शन कर सकते है, हाँ ये थोडा मुस्किल है, लेकिन आपको ये करना चाहिए इससे आपको अनुभव होगा और आपके गलतियों का पता चलेगा जिससे आप उसको आगे सही करके अपने कला को निखार सकते है |

YouTube पर अपना विडियो डाले

कई बार आपको ऐसा मौका नही मिलता है, कि आप कही जाए और अपना कला दिखा पाए, इस समय youtube एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है, जिसपर आप अपना विडियो रिकॉर्ड करके डाल सकते है, इससे कमेंट में आपको आपके गलती का अनुभव मिलेगा, और आप उसपर काम कर सकते है, या फिर लोग खुद ही बता देते है, आप किस जगह पर गलती कर रहे है |

स्टैंडअप कॉमेडियन बनने में कितना खर्च आएगा

जब आप शुरू के दिनों में स्टैंडअप कॉमेडियन के फील्ड में जायेंगे तो आपको बहुत सारा खर्च करना होगा, जैसे आपको एक जगह से दुसरे जगह ट्रेवल करना होगा, आपको रहना होगा, खाना पीना होगा, इन सब चीजो में आपको बहुत सारा पैसा खर्च करना होगा, या जब आप किसी इंडस्ट्री के साथ मिलकर विडियो रिलीज़ करते है और आपका विडियो नही चलता है, तो आपको भी वहाँ बहुत नुक्सान होता है |

इस तरह इस फील्ड में जाने के लिए आपको लाखो रुपया खर्च करना पड़ सकता है, इसलिए अगर आप इस फील्ड में जा रहे है, तो आपको सबसे पहले एक जॉब करनी चाहिए और साथ ही इस काम को करना है, या फिर आपका बैकग्राउंड अच्छा है, तो आप इस फील्ड में जा सकते है |

स्टैंडअप कॉमेडियन का स्कोप

आज भारत के युवा ऐसा फील्ड तलास कर रहे है, जिसमे वो अपने मुताबिक जीवन जी सके, इसलिए वो फ्री होकर काम करना चाह रहे है, इसलिए वो इस तरह का फील्ड अपनाना चाहते है, आज स्टैंडअप कॉमेडियन पुरे दुनिया का भ्रमण करके पैसा भी कमा रहे है, इसलिए यह फील्ड में स्कोप ज्यादा है, चुकी इस फील्ड में लोग ज्यादा जा रहे है, इसलिए इसमें आपको यूनिक बनना है |

स्टैंडअप कॉमेडियन में कितना कमाई होता है

एक स्टैंडअप कॉमेडियन हर एक शो का लाखो रुपया कमाते है, चूँकि इस में आप अपने हर शो के पैसा कमाते है, इसलिए यह आपके उपर निर्भर करता है, कि आप महीने का कितना शो कर रहे है, आप जितना ज्यादा शो करेंगे, आप उतना ज्यादा पैसा कमा पाएंगे | आजकल ऑनलाइन बहुत सारे प्लेटफार्म है, जिसपर लोग विडियो बनाकर पैसा कमा रहे है, आप उसपर भी विडियो बनाकर पैसा कमा सकते है

अपना प्रमोशन करे

जब आप एक अच्छा स्टैंडअप कॉमेडियन बन जाए तो आप अपना प्रमोशन करे इसके लिए आप सोशल मीडिया के जरिये एड्स चला सकते है, और साथ ही आप चाहे तो ऑनलाइन वेबसाइट बना सकते है, और उसका ऑनलाइन प्रमोशन कर सकते है, जिसके जरिये लोग अपके लैंडिंग पेज पर जायेंगे और अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे, जिससे आपका ऑडियंस बढेगा |

भारत के टॉप 10 स्टैंडअप कॉमेडियन 

  • जाकिर खान 
  • अनुभव सिंह बैसी 
  • गौरव कपूर 
  • आकाश गुप्ता 
  • हसीब खान 
  • रवि गुप्ता 
  • अभिषेक उपमन्यु 
  • अदिति मित्तल
  • निशांत तनवर 
  • अप्पुर्व गुप्ता 

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा स्टैंडअप कॉमेडियन कैसे बने | उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे, और कमेंट हमसे जुड़ने के लिए instagram और facebook पर फॉलो करे |

FAQ

Q. स्टैंडअप कॉमेडियन के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए ?

उतर :- स्टैंडअप कॉमेडियन के लिए आपको कोई भी क्वालिफिकेशन नही चाहिए |

Q. स्टैंडअप कॉमेडियन बनने के लिए कितना खर्च करना होगा ?

उतर :- एक स्टैंडअप कॉमेडियन बनने के लिए आपको लाखो में खर्च करना पड़ सकता है |

Q. भारत के बेस्ट स्टैंडअप कॉमेडियन कौन है ?

उतर :- 

  • जाकिर खान 
  • अनुभव सिंह बैसी 
  • गौरव कपूर 
  • आकाश गुप्ता 
  • हसीब खान 
  • रवि गुप्ता 
  • अभिषेक उपमन्यु 
  • अदिति मित्तल
  • निशांत तनवर 
  • अप्पुर्व गुप्ता 
ये भी पढ़े :-

Post a Comment

0 Comments