जैसे ही कोई बच्चा जन्म लेता है, तो 2 या 3 साल बाद माँ बाप उसे आंगनवाड़ी में भेजते है, ताकि मानशिक विकाश के साथ पालन पोषण और कुछ पढाई का जानकारी हो जाए, आजकल भारत के हर कोने कोने में आंगनवाड़ी का योजना चलाया जा रहा है, ताकि छोटे बच्चे का विकाश हो सके और उनको बहुत सारा रोगों से बचाया जा सके | हर एक आंगनवाड़ी को चलाने के लिए कम से कम दो लेडीज कि जरूरत होती है, एक उसमे कार्यकर्ता होती है, जो खाना बनाती है, बच्चो का देखभाल करती है,तथा एक उसमे एक शिक्षिका होती है, जो बच्चो को पढ़ाती है, अगर आप एक लेडीज है, और आपको भी आंगनवाड़ी में शिक्षिका बनना है, तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे आंगनवाड़ी टीचर कैसे बने | आंगनवाड़ी क्या होता है ?आंगनवाड़ी एक भारत सरकार के द्वारा महिला एवं बाल विकाश के विभाग के तहत शुरू कि जाने वाली योजना है, इस योजना के तहत बच्चो का बाल विकाश पर ध्यान दिया जाता है, जैसे बच्चो का पढाई, उसको पोलियो का दवा, उसका खानपान का ध्यान. आदि का सेवा दिया जाता है, जिससे बच्चो का मानसिक और शारीरिक विकाश होता है | आंगनवाड़ी टीचर का कार्य क्या होता हैआंगनवाड़ी टीचर का मुख्य कार्य बच्चो को पढाना होता है, साथ ही कार्यालय के विभिन कार्यो को करना होता है, साथ ही गर्ववती महिला का टीकाकरण साथ ही खाद्य सामग्री का वितरण बच्चो का विभिन प्रकार के टीकाकरण उनको दवाई पिलाना आदि है | 👉 सरकारी टीचर कैसे बने पूरी जानकारी लेकिन ये कार्य वो आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता के मदद से करती है, लेकिन उनका मुख्य कार्य बच्चो को पढाना होता है, और उनका मानशिक विकास करना है | आंगनवाड़ी टीचर के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशनअगर आप एक आंगनवाड़ी टीचर बनाना है, तो सबसे पहले आपको अपना बेसिक पढाई जैसे 10वी, 12वी आदि का पढाई पूरा करना है, आपको कम से कम 12 का पढाई पूरा करना है, ये बात ध्यान रखे आपका 12वी में जितना अच्छा अंक होगा, आपका सिलेक्शन का चांस उतना ही ज्यादा होता है | इसलिए आपको अपना बेसिक पढाई पर ज्यादा ध्यान देना है, अगर आप इससे आगे भी पढाई करते है, तो आपके लिए और बेहतर होगा, जैसे B.ed/ Deled आदि | आंगनवाड़ी टीचर के लिए योग्यता
आंगनवाड़ी टीचर का सिलेक्शन कैसे होता हैभारत के अलग अलग राज्यों में राज्य सरकार के द्वारा आंगनवाड़ी टीचर का वेकेंसी निकलता रहता है | आप इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है, कई बार आपको अपना डॉक्यूमेंट सारा प्राथमिक स्कूल में जमा करना होता है, और फिर आगे का प्रोसेस होता है | इसके बाद आपका 12वी पर मेरिट लिस्ट बनता है इसके लिए आपका परसेंटेज अच्छा होना चाहिए ताकि आपका सिलेक्शन हो, इसके बाद आपका मेरिट के आधार पर आंगनवाड़ी में टीचर पोस्ट पर सिलेक्शन होता है | आंगनवाड़ी टीचर का सैलेरीआंगनवाड़ी टीचर का सैलेरी 7000 से 8000 तक
होता है, लेकिन ये भी निर्भर करता है, आप किस राज्य से है | हर राज्य का सैलेरी
अलग अलग होता है, और धीरे धीरे इसमें बढ़ावा होती रहती है | जैसे आपका अनुभव
बढेगा आपका सैलेरी भी बढ़ेगी | आंगनवाड़ी में लगने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिएउतर :- जब
आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है, तो
आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा, तो चलिए जानते है, उन डॉक्यूमेंट
के नाम |
आपने क्या सिखा ?दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा आंगनवाड़ी टीचर कैसे बने | तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे कमेंट में अपना सवाल पूछे हमसे जुड़े रहने के लिए instagram और facebook पर फॉलो करे | QNA
Q. आंगनवाड़ी में लगने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए | उतर :- आंगनबाड़ी
में लगने के लिए आपको ये डॉक्यूमेंट जरुरी है | |
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- एजुकेशनल क्वालिफिकेशन डॉक्यूमेंट
- जन्म प्रमाण पत्र
- एड्रेस प्रूफ
0 Comments