Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

मसाला का बिज़नेस कैसे करे | Masala ka business kaise kare

दोस्तों हम सभी के घर में हर रोज खाने में मसाले इस्तेमाल होते है, चाहे आप शाकाहारी हो या फिर आप मांसाहारी हो आपको मसाले लगते ही है | हम आय दिन बाजार से मसाले खरीदते है, दोस्तों यह एक ऐसा चीज है, जो हमारे घर में आय दिन इस्तेमाल होते है, क्योकि रोज हमे सब्जी खाना ही होता है |

मसाला का बिज़नेस के बारे में बात किया जाए तो यह सालो भर चलने वाला बिज़नेस है, और इसमें प्रॉफिट मार्जिन अच्छा है, साथ ही इस बिज़नेस को बहुत तरीको से किया जा सकता है, इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा कि मसाले का बिज़नेस कैसे करे |

masala-ka-business-kaise-kare


मसाला का बिज़नेस करने के लिए प्लान

दोस्तों जब आप मसाला का बिज़नेस शुरू करते है, तो आपको सबसे पहले ये तय करना होगा, कि आप किस तरह के मसाला का बिज़नेस करने वाले है, मसाला का बिज़नेस बहुत तरीको से किया जा सकता है, आप चाहे तो खड़े मसाला बेच सकते है, आप चाहे होलसेल का बिज़नेस कर सकते है |

आप चाहे तो मसाले को पिस कर बेच सकते है, या फिर आप डायरेक्ट खेतो से मसालों का इम्पोर्ट करा कर उसे फिर सुधिकरण करके आप मार्केट में सप्लाई कर सकते है, लेकिन इसमें आपको बहुत सारी मशीन लगेगी, और इन्वेस्टमेंट भी ज्यादा होगा |

दोस्तों मेरा सुझाव यही रहेगा कि आप मार्केट से खड़ा मसाला लाकर उसे पाउडर बनाकर और फिर अपना पैकिंग करके अपने ब्रांड से सप्लाई करे |

मसाला का बिज़नेस करने के लिए लोकेशन

दोस्तों मसाला का बिज़नेस करने के लिए आपको न तो कोई बड़ा स्टोर चाहिए, न ही कोई परफेक्ट लोकेशन चाहिए, आप इसे छोटा सा दुकान से ही शुरू कर सकते है, क्योकि इसमें आपको सिर्फ पिसाई और पैकिंग करना है, फिर आप उसे मार्केट में किराना दुकान पर थोक के भाव में सप्लाई कर सकते है |

मसाला का बिज़नेस करने के लिए इन्वेस्टमेंट

दोस्तों जैसा कि मैंने बताया अगर आप मार्केट से खड़े मसाला लाकर उसे घर पर पाउडर कर और फिर उसे पैकिंग करके सप्लाई करते है, तो आपको इसमें सिर्फ आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नही है, क्योकि इसमें आपको एक मिक्सर चाहिए, एक पैकिंग मशीन और अपना प्रिंट किया हुआ पैकेट |

👉 ब्यूटी पारलर कैसे खोले 

👉 बाइक रेपयरिंग  का दुकान कैसे खोले 

इसके अलावा आपको खड़े मसाले चाहिए जो कि आप मार्केट से होल सेल रेट में खरीद सकते है, कुल मिलकर शुरू में आप 15 से 20 हजार रूपये से शुरू कर सकते है, फिर आप इसको धीरे धीरे बढ़ा सकते है |

मसाला का बिज़नेस करने के मटेरियल

दोस्तों आजकल तो वैसे मार्किट में बहुत सारे मसाले है, लेकिन आप सभी मसाले का पाउडर बनाकर उसे मार्केट में नही बेच सकते है, क्योकि बहुत सारे मसाले खड़े ही इस्तेमाल होते है, तो चलिए जानते है, कुछ मसाले का नाम जिन्हें आप आसानी से पाउडर बना सकते है, और मार्केट में बेच सकते है |

  • धनिया का पाउडर
  • लाल मिर्ची का पाउडर
  • जीरा का पाउडर
  • हल्दी का पाउडर
  • काली मिर्च का पाउडर
  • गर्म मसाला का पाउडर

मसाला पाउडर कि पैकेट तैयार करने कि विधि

  • सबसे पहले मसाले को आप धुप में अच्छे से सुखा ले | 
  • फिर आप उसे मिक्सर मे अच्छे से पिस ले |
  • पिसने के बाद आप उसे अच्छे से छान ले ताकि मोटा भाग बाहर आ जाए |
  • फिर उसे आप अपने हिसाब के पैकेट में पैक कर सकते है, चाहे आपका पैकेट 100 ग्राम हो, 50 ग्राम हो, या फिर 250 का हो |
  • अब आप 12 का सेट लगाकर किसी बड़े पैकेट में पैक कर सकते है |

मसाला कहाँ से ख़रीदे

दोस्तों ये चीजे आपको ध्यान रखना है, कि आप मसाले खरीद कहाँ से रहे है, अगर आप अच्छे रेट में मसाले को नही खरीद रहे है, तो फिर आपको ज्यादा प्रॉफिट नही होगा | आप अपने एरिया के किसी होल सेलर से मसाले ले सकते है, या फिर अगर संभव है, तो आप सीधे किसान से ले सकते है |

इससे आपको अच्छे रेट में मसाले मिल जायेंगे, और आपको भी अच्छी प्रॉफिट मिलेगा |

मसाला का बिज़नेस के लिए मार्केटिंग

दोस्तों बिना मार्केटिग के आपका बिज़नेस ग्रो नही हो पायेगा, इसलिए दोस्तों आपको इसका प्रचार प्रसार करना पड़ेगा | आपको शुरू के दिनों में हर छोटे छोटे किराना स्टोर पर जाना है, और अपना कुछ पैकेट उनको देना है, और आपको थोडा उनको प्रॉफिट भी देना है | इस तरह सुरू के दिनों में आपको ही घूमना पड़ेगा |

या आप किसी लड़के को रख सकते है, जो दिन भर आपके आस पास के किराना स्टोर पर जाये और आपके मसाले के पैकेट के बारे में बताए, साथ ही ये दिखाए की आप उनको लम्बे समय तक अच्छा प्रॉफिट देने वाले है, जिससे वो आपसे ही मसाले लेंगे | साथ ही आप क्वालिटी पर ध्यान दे |

मसाला के बिज़नेस मे प्रॉफिट

दोस्तों प्रॉफिट आपके सेल होने के ऊपर निर्भर करता है, वैसे इसमें आपको अच्छा पैसा बच जाता है, शुरू के दिनों में आप 20 हजार तक अच्छा से कमा सकते है, धीरे धीरे आप अपने बिज़नेस को बड़ा कर सकते है, जिससे आपका प्रॉफिट भी बढ़ जायेगा |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा कि मसाला का बिज़नेस कैसे करे, तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और कमेंट में अपना राय दे | हमसे जुड़े रहने के लिए Instagram और Facebook पर फॉलो करे |

FAQ  

Q. मसाला तैयार करने के लिए कौन सा उपकरण चाहिए ?

उतर : मसाला पाउडर तैयार करने के लिए आपको एक मिक्सर चाहिए जिससे आप मसाला का पाउडर बना सकते है, और फिर आप उसे पैकिंग करके मार्किट में बेच सकते है |

Q. क्या घर से मसाले का बिज़नस शुरु कर सकते है ?

उतर : हाँ, आप घर से मसाले का बिज़नेस शुरू करे सकते है |

Q. भारत में सबसे ज्यादा कौन सा मसाला इस्तेमाल होता है ?

उतर :- दोस्तों भारत में सबसे ज्यादा हल्दी, मिर्ची, धनिया, जीरा, काली मिर्च .... आदि ज्यादा इस्तेमाल होता है |

Q. मसाले का बिज़नेस शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा ?

उतर :- मसाले का बिज़नेस शुरू करने के लिए 15 से 20 हजार रुपया प्रयाप्त है |

ये भी पढ़े :-

खुद का हॉस्पिटल कैसे खोले 

कम इन्वेस्टमेंट वाला बिज़नेस आईडिया 

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे पूरी जानकारी 

IAS कैसे बने 

ओला में कार कैसे लगाए 

Post a Comment

0 Comments