Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

पीसीएस कि तैयारी कैसे करे | PCS ki taiyari kaise kare

हमारे देश के युवाओं में सरकारी नौकरी को लेकर बहुत ही ज्यादा शोर रहता है, अगर नौकरी खाकी वर्दी का हो तो जूनून और भी बढ़ जाता है, खाकी वर्दी को पाने के लिए आपको बहुत प्रकार के एग्जाम देने होते है, कोई UPSC देकर IAS बनना चाहता है, तो कोई PCS देकर SDM बनने का सोचता है |

जब बात स्टेट लेवल पर आती है, तो आपको PCS ही एक मात्र एग्जाम होता है, जिससे आप एक अच्छा पोस्ट पा सकते है, लेकिन अभी भी युवाओं के अंदर इसकी पूरी जानकारी नही है, कि पीसीएस कि तैयारी कैसे करे (PCS ki taiyari kaise kare) तो आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानने वाले है |

pcs-ki-taiyari-kaise-kare


PCS क्या है?

PCS का फुल फॉर्म Provincial Civil Service होता है, यानी राज्य सिविल सेवा। यह एक स्टेट लेवल पर संचालित किया जाने वाला एग्जाम है, जिससे आप अलग अलग सरकारी पोस्ट को पा सकते है, जैसे SDM, BDO….आदि |

PCS (पीसीएस) के लिए योग्यता

अगर आप एक PCS का एग्जाम देना चाहते है, तो आपके पास कुछ योग्यता होनी जरुरी है, तो चलिए है, इसके बारे में |

  • उमीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • आपका उम्र 21 से 40 वर्ष होना चाहिए |
  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए |

PCS के लिए उम्र सिमा

दोस्तों हर एग्जाम के लिए उम्र सीमा निर्धारित होता है, अगर बात कि जाए PCS कि तो इसके लिए उम्र सीमा कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल तक होता है, क्योकि इसमें कुछ वर्ग जैसे SC/ST के लिए कुछ छुट मिलता है |

👉 NEET कि तैयारी कैसे करे 

👉 UP-PCS-J कि तैयारी कैसे करे 

👉 सरकारी टीचर कैसे बने 

PCS (पीसीएस) का एग्जाम पैटर्न

PCS (प्रोविशनल सिविल सर्विस) का एग्जाम 3 चरणों में होता है, प्रीलिम्स, मैन्स और इंटरव्यू |

Prilims :- अगर आप PCS का एग्जाम पास करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको प्रीलिम्स का एग्जाम देना होगा, इसमें ज्यादातर आपका जनरल नॉलेज से सवाल होते है, जिसको पास करने के बाद आप मैन्स का एग्जाम देते है |

Mains :- मैन्स में आपका मुख्यत जनरल नॉलेज का सवाल होता है, और कुछ एडिशनल सब्जेक्ट का भी सवाल होते है, आप जिस स्टेट का एग्जाम देना चाहते है, उसका नोटिफिकेशन जरुर पढ़े इससे आपका डाउट क्लियर होगा |

Interview :- जब आप मैन्स का एग्जाम पास कर लेते है, तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, जिसके बाद मेरिट लिस्ट बनता है, और उसी के हिसाब से आपका पोस्ट मिलता है |

PCS का सैलेरी

दोस्तों अगर आप PCS को पास करके किसी पोस्ट पर जाते है, तो आपको कम से कम 40 हजार से ऊपर कि सैलेरी होती है, और यह लाखो में जाती है, लेकिन यह आपके शहर पर भी निर्भर करता है, आपकी पोस्टिंग जैसे शहर में होती है, उसी हिसाब से आपकी सैलेरी होती है |

इसके साथ ही आपको और भी बहुत प्रकार के सुविधा मिलता है, जैसे आवास, गाड़ी, गार्ड.... आदि | तथा आपको तरह तरह के भत्ता भी मिलता है जिससे आपका जीवन आसान हो जाता है |

PCS के एग्जाम के बाद पोस्ट

अगर आप PCS का एग्जाम देते है, तो आपको जरूरी नही है, कि एक पोस्ट मिले, इसमें 50 + पोस्ट है, जो आपको PCS के एग्जाम देने के बाद मिल सकता है, जैसे एसडीएम (SDM) DSP (डीएसपी) BDO तहसीलदार.... आदि | ये आपके रैंक के ऊपर निर्भर करता है, आप जैसे रैंक लायेंगे आपको वैसा ही पोस्ट मिलेगा |

PCS कि तैयारी कैसे करे

अपने स्टेट pcs का सिलेबस पढ़े :- एग्जाम देने से ज्यादा जरूरी है, आपको सिलेबस पता होना चाहिए, कि आपको क्या पढ़ना है, इसलिए आप सिलेबस को अच्छे से पढ़े ताकि आपको पता चले कि कौन कौन से टॉपिक से सवाल पूछे जाते है |

रोज टू डू लिस्ट बनाकर पढ़े :- अगर आप टाइम टेबल से पढेंगे तो आप उतना ही पढेंगे जितना देर आपका टाइम टेबल होगा, लेकिन आप रोज का एक लिस्ट बनाकर पढेंगे तो आपका काम पूरा होगा इसलिए हमेशा एक लिस्ट बनाए कि आपको कल क्या क्या पढ़ना है, फिर उसे पढ़े |

अच्छे कोचीन या इंस्टिट्यूट चुने :- आपके सक्सेस में आपके टीचर का भी बराबर हिस्सा होता है, इसलिए आपको अपने स्टेट का अच्छा कोचीन चुनना है, जहाँ आपको अच्छे टीचर पढाए, ताकि आप आसानी से एग्जाम को पास कर सके |

लिखने का प्रयाश करे :- इस प्रकार के एग्जाम में आपको ज्यादातर लिखना होता है, इसलिए आपका राइटिंग भी अच्छा होना चाहिए, इसलिए आपको रोज 1 से 2 घंटा लिखने का प्रयाश करना चाहिए |

सैंपल पेपर सोल्व करे :- आप ऑनलाइन या मार्किट से सैंपल पेपर को लाकर उसे सोल्व करे, ताकि आपको प्रश्न का अंदाजा लगे, या आप कही से प्रीवियस इयर का पेपर डाउनलोड करे और उसे बनाए |

आपने क्या सिखा?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा पीसीएस कि तैयारी कैसे करे (PCS ki taiyari kaise kare) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़ने के लिए टेलीग्राम से जुड़े |

QNA

Q. PCS का फुल फॉर्म क्या होता है?

उतर :- PCS का फुल फॉर्म Provincial Civil Service होता है, यानी राज्य सिविल सेवा।

Q. पीसीएस में कुल कितने पेपर होते हैं?

उतर :- PCS में तीन चरण होता है, प्रीलिम्स, मैन्स, और इंटरव्यू | इसमें ज्यादातर आपका जनरल नॉलेज से सवाल होते है |

ये भी पढ़े:-

👉 मैथ में टप्पर कैसे बने 

👉 विधायक कैसे बने पूरी जानकारी 

👉 सब इंस्पेक्टर कैसे बने 

👉 जीएसटी ऑफिसर कैसे बने

👉 क्रिकेटर कैसे बने 

Post a Comment

0 Comments