Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

नर्सिंग ऑफिसर कैसे बने [2024] | Nursing Officer Kaise Bane

नर्सिंग ऑफिसर बनना अपने आप में एक गर्व कि बात है, आप में से बहुत सारे लोग इस पोस्ट पर जाना चाहते है, और एक नर्सिंग ऑफिसर बनना चाहते है, यह जितना अच्छा पोस्ट है, उतना ही जिम्मेदारी का पोस्ट है, इसलिए इस पोस्ट के लिए आपको एक जिम्मेदार इन्सान बनना होगा |

अगर आपको नर्सिंग ऑफिसर बनना है, तो आपको इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी रखना काफी जरूरी है, इसलिए हम जानेंगे नर्सिंग ऑफिसर कैसे बने (Nursing Officer Kaise Bane)  तो चलिए शुरू करते है, और जानते है, इसके बारे में |

nursing-officer-kaise-bane

पोस्ट नर्सिंग ऑफिसर
योग्यता B.sc नर्सिंग / GNM (General Nursing and Midwifery) में डिप्लोमा कोर्स किये है, और 2 साल का अनुभव है,
उम्र 18 से 40
सैलेरी 45 हजार तक

नर्सिंग ऑफिसर क्या होते है?

नर्सिंग ऑफिसर किसी भी हॉस्पिटल या  स्वस्थ विभाग का अधिकारी होते है, जो नर्सिंग डिपार्टमेंट के कार्य कर रहे लोगो को संचालित करते है, जैसे नर्स, और स्टाफ को हायर करना, उनका ड्यूटी का टाइम सेट करना, उनका सलेरी का देख रेख करना उनको ट्रेनिंग देना तथा उनका प्रॉब्लम को सही करना |

साथ ही कई बार किसी मरीज को डिस्चार्ज और एडमिट करना या फिर रिपोर्ट तैयार करना इनका कार्य होता है | यह काफी जिमेदारी वाली पोस्ट होता है |

नर्सिंग ऑफिसर के कार्य

एक नर्सिंग ऑफिसर किसी हॉस्पिटल या स्वस्थ विभाग का ऑफिसर होता है इनका कार्य निम्नलिखित है |

  • हॉस्पिटल में कार्य कर रहे कर्मचारी को भर्ती करना इनका कार्य होता है |
  • नर्स और कर्मचारी को काम सिखाना और काम से सम्बन्षित ट्रेनिंग देना इनका ही कार्य होता है |
  • स्टाफ का टाइम टेबल बनाना और उनका रिपोर्ट लेना इनका कार्य होता है |
  • कई बार मरीज को एडमिट से लेकर डिस्चार्ज तक का रिपोर्ट तैयार करना इनका कार्य होता है |

नर्सिंग ऑफिसर के लिए योग्यता

  • नर्सिंग ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वी पास करना होगा |
  • 12वी में आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी लेना जरूरी होता है |
  • आपको B.sc नर्सिंग कोर्स करना होगा |
  • या फिर आप GNM (General Nursing and Midwifery) में डिप्लोमा कोर्स किये है, और 2 साल का अनुभव है, तो आप अप्लाई कर सकते है |

नर्सिंग ऑफिसर के लिए उम्र

नर्सिंग ऑफिसर (Nursing Officer) बनने के लिए आपका उम्र 18 से 40 साल निर्धारित है, यह आपके राज्य पर निर्भर करता है, और साथ ही आप जहाँ अप्लाई कर रहे है, वहाँ का क्या मांग है, उस पर भी यह निर्भर करता है |

नर्सिंग ऑफिसर के लिए कोर्स

नर्सिंग ऑफिसर बनने के लिए आप अलग अलग प्रकार के कोर्स कर सकते है तो चलिए जानत है, कुछ कोर्स के बारे में |

Graduation Course for nursing officer

  • B.sc nursing
  • Post Basic B.sc Nursing
  • B.Sc Nursing In Honors
Certificate Course For Nursing Officer
  • Certification In Home Based Health Care
  • Certification In Maternity Nursing Assistant
  • Certificate In Care Waste Management

नर्सिंग ऑफिसर बनने के लिए सिलेबस

नर्सिंग ऑफिसर बनने के लिए आपको इंग्लिश, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, और नर्सिंग से सवाल पूछे जाते है, आपको खासकर इन सब्जेक्ट को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए ताकि आपको कोई प्रॉब्लम ना हो |

👉 नीट का तैयारी कैसे करे 

👉 स्टेशन मास्टर कैसे बने 

👉 डिप्टी कलेक्टर कैसे बने 

नर्सिंग ऑफिसर का सैल्लेरी

दोस्तों नर्सिंग ऑफिसर का सैलेरी आपके राज्य आपके हॉस्पिटल और आपके शहर पर निर्भर करता है, एक एवरेज सैलेरी 23 हजार से 45 हजार तक होता है, यह भारत के नर्सिंग ऑफिसर का एवरेज सल्लेरी है |

नर्सिंग ऑफिसर कैसे बने (Nursing Officer Kaise Bane)

  • एक नर्सिंग ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वी पास करना होगा |
  • इसके बाद आप Bachelor Degree B.SC Nursing या Diploma in Nursing GNM with 2 Year Experience कर सकते है |
  • आप कही इंटर्नशिप कर सकते है जिससे आपको अनुभव मिलेगा |
  • इसके बाद जब इसका वकेंसी आए तो आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है |
  • जब आप फॉर्म भरेंगे तो आपको एग्जाम पास करना होगा |
  • इसके बाद आपका इंटरव्यू होगा और अगर आप पास होते है, तो आप नर्सिंग ऑफिसर बन सकते है |

नर्सिंग ऑफिसर का तैयारी कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको 12वी अच्छे से पास करना होगा |
  • इसके बाद आप बैचलर या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते है |
  •  इसके बाद आपको तैयारी करना होगा |
  • आपको एक टू डू लिस्ट बनाकर सही से पढाई करना होगा |
  • फिर आप एग्जाम क्लियर करके नर्सिंग ऑफिसर बन सकते है |

आपने क्या सिखा?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा नर्सिंग ऑफिसर कैसे बने (Nursing Officer Kaise Bane) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़ने के लिए टेलीग्राम से जुड़े |

FAQ

Q. नर्सिंग ऑफिसर बनने के लिए क्या करना चाहिए?

उतर :- नर्सिंग ऑफिसर बनने के लिए आपको Bachelor Degree B.SC Nursing या Diploma in Nursing GNM with Year Experience कर सकते है |

Q. नर्सिंग ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है?

उतर :-  एक एवरेज सैलेरी 23 हजार से 45 हजार तक होता है, यह भारत के नर्सिंग ऑफिसर का एवरेज सल्लेरी है |

Q. 12वीं के बाद नर्सिंग के लिए क्या करना पड़ता है?

उतर :- 12वी के बाद आप नर्सिंग का कोई कोर्स कर सकते है, ऊपर कोर्स का लिस्ट बताया गया है |

ये भी पढ़े :-

👉 विधयाक कैसे बने पूरी जानकारी 

👉 मेडिकल स्टोर कैसे खोले 

👉 रेडियोलाजिस्ट कैसे बने 

👉 CMO कैसे बने  

👉 रेलवे में TTE कैसे बने 

Post a Comment

0 Comments