Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

NEET कि तैयारी कैसे करे [2024] | NEET ki taiyari kaise kare

हम में से बहुत सारे स्टूडेंट का सपना डॉक्टर बनना होता है, और बहुत से स्टूडेंट का सपना मेडिकल फील्ड में जाना होता है, अगर आप मेडिकल फील्ड में जाना चाहते है, तो आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना होता है, वो है, NEET | नीट भारत वर्ष में होने वाला एक मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम है |

अगर आप NEET का एग्जाम देकर मेडिकल लाइन में जाते है, तो आपको ज्यादा परेशानी नही होती है, और आप आसानी से एक डॉक्टर बन जाते है, तो दोस्तों अगर आप भी NEET का एग्जाम देना चाहते है, तो आपको NEET के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे नीट (NEET) कि तैयारी कैसे करे (NEET ki taiyari kaise kare) तो चलिए शुरू करते है और जानते है, इसके बारे में |

neet-ki-taiyari-kaise-kare


NEET क्या है?

NEET का फुल फॉर्म National Eligibility Entrance Test होता है, यह एक तरह का एंट्रेंस एग्जाम होता है, जो मेडिकल स्टूडेंट के लिए संचालित होता है, अगर आप MBBS या BDS करना चाहते है, तो आपको नीट का एग्जाम पास करना काफी जरुरी होता है | अगर आप नीट का एग्जाम पास करते है, तो आपको आसानी से सरकारी कॉलेज मिल जाता है, जिससे आप कम खर्च में MBBS कर सकते है |

NEET के लिए योग्यता

दोस्तों अगर आप NEET का एग्जाम देना चाहते है, तो कुछ योग्यता होनी चाहिए तो चलिए जानते है, इसके बारे में |

  • नीट का एग्जाम देने के लिए आपको 12वी पास करना चाहिए |
  • आपको 12वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी लेना होगा |
  • आपको 12वी में 50% होना चाहिए |
  • अगर आप नीट का एग्जाम देना चाहते है, तो आपका कम से कम उम्र 17 साल होनी चाहिए |
  • नीट का एग्जाम के लिए अधिकतम उम्र नही है |

NEET के लिए एग्जाम पैटर्न

नीट का एग्जाम के लिए आपका 720 अंक का पेपर होता है, जिसमे 4 सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते है, इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, और जूलॉजी जैसे विषय से सवाल पूछे जाते है, हर सब्जेक्ट से 45 सवाल होते है, और हर सवाल 4 अंक का होता है, एक सब्जेक्ट 180 अंक का होता है |

👉 मैथ में टापर कैसे बने 

👉 मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैसे बने 

👉 डाटा साइंटिस्ट कैसे बने 

इसलिए कुल मिलाकर 720 अंक होता है, और अगर आप गलत जवाब देते है, तो आपका 1 अंक काट लिए जाते है, इसलिए दोस्तों आपको हर सवाल का सही से जवाब देना होता है |

NEET का सिलेबस

दोस्तों नीट के एग्जाम में 3 सब्जेक्ट से सवाल पूछे जाते है, ये 3 सब्जेक्ट है, फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी तो चलिए जानते है, इसके सिलेबस के बारे में |

Syllabus Of PHYSICS (फिजिक्स का सिलेबस

  • Physics And Measurement
  • Kinematics
  • Laws Of Motion
  • Work Energy, And Power
  • Rotational Motion
  • Gravitation
  • Properties Of Solids And Liquids
  • Thermodynamics
  • Kinetic Theory Of Gases
  • Oscillations And Waves
  • Electrostatics
  • Current Electricity
  • Magnetics Effects Of Current And Magnetism
  • Electromagnetic Induction And Alternating Currents
  • Electromagnetic Waves
  • Optics
  • Dual Nature Of Matter And Radiation
  • Atoms And Nuclei
  • Electronic Device
  • Experimental Skills

Syllabus Of Chemistry (केमिस्ट्री का सिलेबस

  • Some Basic Concepts In Chemistry
  • Atomic Structure
  • Chemical Bonding And Molecular Structure
  • Chemical Thermodynamics
  • Solutions
  • Equilibrium
  • Redox Reactions And Electrochemistry
  • Chemical Kinetics
  • Classification Of Elements And Periodicity In Properties
  • P Block Elements
  • D And F Block Elements
  • Co Ordination Compounds
  • Purification And Characterization Of Organic Compounds
  • Some Basic Principles Of Organic Chemistry
  • Hydrocarbons
  • Organic Compounds Containing Halogens
  • Organic Compounds Containing Oxygen
  •  Organic Compounds Containing Nitrogen
  • Biomolecules
  • Principals Related To Practical Chemistry

Syllabus Of Biology (बायोलॉजी का सिलेबस)

  • Diversity In Living World
  • Structural Organization In Animal And Plants
  • Cell Structure And Function
  • Plant Physiology
  • Human Physiology
  • Reproduction
  • Genetics And Evolution
  • Biology And Human Welfare
  • Biotechnology And Its Application
  • Ecology And Environment

NEET के लिए किताब

दोस्तों नीट के तैयारी करने के लिए आपको NECERT का तैयारी करना काफी जरूरी है, साथ ही आपको 11 वी और 12वी कि सारी बुक्स को अच्छे से पढ़ना होगा तो चलिए जानते है, कुछ किताब के बारे में |

Neet  के लिए फिजिक्स का किताब

Neet  के लिए केमिस्ट्री का किताब

  • Ncert Chemistry Class Xi And Xii
  • Physical Chemistry By Op Tandon
  • Abc Of Chemistry For Classes 11 And 12 By Modern
  • Concise Inorganic Chemistry By Jd Lee
  • Dinesh Chemistry Guide
  • Practise Books By Vk Jaiswal (Inorganic), Ms Chauhan (Organic) And N Awasthi (Physical)

Neet  के लिए बायोलॉजी का किताब

  • G.R. Bathla Publications For Biology
  • Ncert Biology Class Xi And Class Xii Textbooks
  • Biology Vol 1 And Vol 2 By Trueman
  • Objective Biology By Dinesh
  • Objective Botany By Ansari
  • Pradeep Guide On Biology

NEET का तैयारी कब करना चाहिए

बहुत सारे बच्चो के मन में यह सवाल आता है, कि हमे नीट कि तियारी कब करना चाहिए, क्योकि अगर आपके मन में यह सवाल रहेगा तो आप कभी भी नीट का तैयारी नही कर सकते है, इसलिए जब आपने यह तय कर लिया है, कि आपको नीट कि एग्जाम देना है, तो आपको 10वी क्लास से नीट कि तैयारी करनी चाहिए |

जब आप 11वी में जाए तो फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी को इसलिए ना पढ़े कि आपको एग्जाम देना है, आपको नीट को दिमाग में रखते हुए हर एक छोटे छोटे पहलु को पढ़ना है, और समझना है, आपको 11वी से ही नोट्स तैयार करना चाहिए और आपको हर एक बेसिक चीज को समझना चाहिए ताकि आपको आगे कोई दिक्कत ना हो |

NEET कि तैयारी कैसे करे

  • सबसे पहले आपको अपना गोल बनाना है कि आपको किस साल में NEET का एग्जाम देना है |
  • फिर आपको डे वन से नीट के बारे में सारी जानकारी समझनी है |
  • आपको नीट के सिलेबस को समझना होगा कौन कौन से टॉपिक्स से सवाल पूछे जाते है, ये जानना होगा |
  • फिर आपको किसी अच्छे कोचिंग से जुड़कर पढाई करना है |
  • आप कभी भी टाइम टेबल से पढाई ना करे, रोज एक लिस्ट बनाए कि कल आपको क्या पढ़ना है, और फिर पूरा पढाई पूरा करे |
  • हर महीने आपको ऑनलाइन सैंपल पेपर इन्टरनेट से निकालकर पढाई पूरा करे |
  • फिर आप नीट में पास कर सकते है |

NEET के लिए बेस्ट कोचिंग सेंटर

दोस्तों वैसे तो आपके शहर में बहुत से कोचिंग और इंस्टिट्यूट होंगे जो नीट कि तैयारी करवाते है, पर आप चाहते है, कि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी बेस्ट कोचिंग में अपना तैयारी करे तो आप इन कोचिंग में जा सकते है, वैसे आपकी मर्जी है, मै यह इन्टरनेट पर उपलब्ध जानकारी के हिसाब से बता रहा हूँ |

  • Allen Career Institute
  • FIITJEE
  • PACE IIT and Medical
  • Career Point
  • Narayana IIT Academy
  • Toppers Academy

नीट का एग्जाम कितने मार्क्स का होता है ?

नीट कि एग्जाम 720 अंक का होता है, बहुत सारे स्टूडेंट 720 अंक लाकर प्रथम स्थान पर आते है, अगर दोस्तों आप भी चाहे तो नीट में प्रथम स्थान ला सकते है, आपको थोडा सा मन लगाकर पढाई करना है, फिर आपका डॉक्टर बनने का सपना पूरा हो जायेगा |

आपने क्या सिखा?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा नीट (NEET) कि तैयारी कैसे करे (NEET ki taiyari kaise kare) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी, जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करे और कमेंट में कोई सवाल है, तो पूछे |

FAQ

Q. NEET में कितने सब्जेक्ट होते है?

उतर :- नीट में मुख्यतः 2 सब्जेक्ट होते है, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी 

Q. NEET कितने मार्क्स का होता है?

उतर :- नीट का एग्जाम 720 अंक का होता है |

Q. नीट में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

उतर :- नीट में पास होने के लिए हर साल अलग अलग कट ऑफ होता है |

ये भी पढ़े :-

👉 मेडिकल स्टोर कैसे खोले 

👉 एयर फ़ोर्स में कैसे जाए 

👉 जीएसटी ऑफिसर कैसे बने 

👉 लेखपाल कैसे बने 

👉 रेडियोलाजिस्ट कैसे बने 

👉 डीएसपी कैसे बने 

Post a Comment

0 Comments