Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

डाटा साइंटिस्ट कैसे बने [2024] | Data scientist kaise bane

बढती टेक्नोलॉजी और बढती इन्टरनेट यूजर कि वजह से आज युवाओ को नया नया फील्ड में अपना कैरियर बनाने का मौका मिल रहा है, युवा आजकल टेक्नोलॉजी के तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे है, और वो अपना फील्ड चुन रहे है, जब आप अक्सर टेक्नोलॉजी फील्ड कि बात करते है, तो एक नाम सुनते है डाटा साइंटिस्ट का |

डाटा साइंटिस्ट एक बहुत ही जिम्मेदारी वाली जॉब होता है, जिससे कंपनी ये तय करती है, कि आगे उनको क्या करना है, जितने भी बड़ी बड़ी कंपनी है, जैसे अमेज़न, नेटफ्लिक्स, zomato आदि ये सब डाटा के ऊपर काम करती है, और उससे यह तय करती है, कि आगे इनको क्या करना है तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे डाटा साइंटिस्ट कैसे बने तो चलिए शुरू करते है, और जानते है, इसके बारे में |

data-scientist-kaise bane


डाटा साइंटिस्ट किसे कहते है?

जो व्यक्ति डाटा के ऊपर कार्य करके एक निष्कर्ष देता है, कि आगे हमे क्या करना चाहिए उसे डाटा साइंटिस्ट कहते है, जैसे आपने ये नोटिस किया होगा, कि जिस आप ज्यादा आर्डर करते है, जोमेटो आपको वही दिखाता है, जिस प्रकार के आप कंटेंट ज्यादा देखते है, youtube आपको वही दिखाता है |

ये सारे काम डाटा साइंस के मदद से हो रहे है, और जो व्यक्ति यह काम करता है, उसे हम डाटा साइंटिस्ट कहते है, तो आज मै आपको बताऊंगा एक डाटा साइंटिस्ट कैसे बने |

डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए योग्यता

  • एक डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए आपको सबसे पहले 12वी क्लास पास करनी है |
  • फिर आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस, आईटी, स्टैटिक्स, बिज़नेस, फिजिक्स में आपको डिग्री हासिल करनी होगी |
  • इसके बाद आपको डाटा साइंस का कोर्स करना होगा |
  • आप एंट्रेंस एग्जाम देकर किसी विशेष कॉलेज में दाखिला ले सकते है |

डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए स्किल

  • आपको स्टैटिक्स और मैथ कि अच्छी जानकारी होनी चाहिए |
  • आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे, पाइथन, आर, जावा, पीएचपी आनी चाहिए |
  • आपको डाटा विजुलाईजेसन मशीन लर्निंग, डाटा एनालिटिक्स आनी चाहिए |
  • आपको इंग्लिश का अच्छा ज्ञान होना चाहिए |


डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए कोर्स

दोस्तों आप 12वी के बाद डाटा साइंस का कोर्स करके डाटा साइंटिस्ट बन सकते है, तो चलिए जानते है, डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए कोर्स के बारे में |

  • B.Sc In Data Science
  • Post Graduate Diploma In Data Science
  • Msc In Business And Data Analytics
  • Post Graduate Diploma Business Analytics
  • Mba In Data Science And Data Analytics
  • Pgdm Research And Business
  • Master In Data Science
  • PG Programme In Data Science

डाटा साइंटिस्ट बनने में कितना खर्च आएगा

दोस्तों डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए आपको किसी कॉलेज से डाटा साइंस का कोर्स करना होगा, अगर आप डाटा साइंटिस्ट बनना चाहते है, तो आपको 2 से 5 लाख तक खर्च करना पड़ सकता है, ये खर्च आपके कॉलेज और आपके कोर्स पर निर्भर करता है, ये थोडा सा कम या ज्यादा भी हो सकता है |

डाटा साइंटिस्ट के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज

  • Indian Institute Of Technology (IIT), Madras
  • Indian Statistical Institute (ISI), Kolkata
  • Indian Institute Of Technology (IIT), Delhi
  • Indian Institute Of Technology (IIT), Bombay
  • Great Lakes Institute Of Management (GLIM), Chennai
  • Indian Institute Of Technology (IIT), Kanpur
  • Indian Institute Of Technology (IIT), Kharagpur
  • Indian Institute Of Technology (IIT), Roorkee
  • International Institute Of Information Technology (IIIT), Hyderabad
  • National Institute Of Technology, Warangal
  • Delhi Technological University (DTU), Delhi
  • Malaviya National Institute Of Technology (MNIT), Jaipur

डाटा साइंटिस्ट कैसे बने

  • सबसे पहले आप साइंस स्ट्रीम से 12वी पास करे |
  • इसके बाद आप किसी यूनिवर्सिटी में डाटा साइंस कोर्स में एडमिशन ले, आप चाहे तो एंट्रेंस एग्जाम दे सकते है |
  • आप स्टैटिक्स और मैथ कि अच्छी जानकारी ले सकती है |
  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे, पाइथन, आर, जावा, पीएचपी सीखे |
  • डाटा विजुलाईजेसन मशीन लर्निंग, डाटा एनालिटिक्स... अदि सीखे |
  • इसके बाद आप किसी कंपनी में इंटर्नशिप के तौर पर जुड़े |
  • जब आपको अच्छा अनुभव हो जाए तो किसी अच्छे कम्पनी में स्विच करे |

डाटा साइंटिस्ट पोस्ट पर मिलने वाली जॉब

जब आप एक डाटा साइंटिस्ट का कोर्स करके किसी कम्पनी में अप्लाई करते है, तो जरूरी नही है, कि आपको सीधे डाटा साइंटिस्ट के तौर पर हायर करे आपको कोई और पोस्ट भी मिल सकता है, तो चलिए जानते है, उसके बारे में |

  • Data Scientist
  • Data Engineer
  • Data Analyst
  • Machine Learning Scientist
  • Business Intelligence Developer
  • Technology Specialized Roles

डाटा साइंटिस्ट का सैलेरी

जब आप इतना पढाई करके एक डाटा साइंटिस्ट बनते है, तो आपको अच्छा सैलेरी का भी उम्मीद होगा भारत में डाटा साइंटिस्ट का सैलेरी 7 लाख पर एनम से 22 लाख पर एनम तक हो सकता है, ये आपके कंपनी और एक्सपीरियंस पर निर्भर करता है |

आपने क्या सिखा?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा डाटा साइंटिस्ट कैसे बने तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़ने के निचे दिए गए बटन पर सब्सक्राइब करे |

FAQ

Q. डाटा साइंटिस्ट की सैलरी कितनी होती है?

उतर :- भारत में डाटा साइंटिस्ट का सैलेरी 7 लाख पर एनम से 22 लाख पर एनम तक हो सकता है |

Q. डाटा साइंटिस्ट बनने में कितने साल लगते हैं?

उतर :- डाटा साइंटिस्ट बनने में आपको 3 साल लगते है, इसके अलावे आप चाहे तो आगे का पढाई कर सकते है |

Q. डाटा साइंटिस्ट कोर्स फी कितना होता है?

उतर :- डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए आपको 2 से 5 लाख तक खर्च करना पड़ सकता है, ये खर्च आपके कॉलेज और आपके कोर्स पर निर्भर करता है |

ये भी पढ़े :-

👉 रेलवे में TTE कैसे बने 

👉 DSP कैसे बने 

👉 पायलट कैसे बने 

👉 एजुकेशन लोन कैसे बने 

Post a Comment

0 Comments