Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

जीएसटी इंस्पेक्टर कैसे बने [2024] | GST inspector kaise bane

हर किसी का सपना होता है, कि वो एक बहुत ही कामयाब इन्सान बने इसके लिए वो तरफ तरफ का जॉब करते है, लेकिन जो मजा खाकी वर्दी या भारत के लिए पहने जाने वाली वर्दी में है, वो कही और नही है, इसी में एक नौकरी है, जीएसटी इंस्पेक्टर का, जो कि काफी दमदार नौकरी है |

अगर आपका भी सपना एक जीएसटी इंस्पेक्टर बनना है, तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आप कैसे एक जीएसटी इंस्पेक्टर बन सकते है, तो चलिए शुरू करते है, और जानते है, जीएसटी इंस्पेक्टर कैसे बने (GST inspector kaise bane)

gst-inspector-kaise-bane
gst-inspector-kaise-bane


GST  इंस्पेक्टर क्या होता है?

दोस्तों आसान शब्दों में कहे तो GST यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स होता है | यानि आप जो भी चीजे को इस्तेमाल कर रहे है, या कोई आप सर्विस दे रहे है, तो इसका 18% टैक्स आपको सरकार को देनी होती है, इसे हम GST कहते है, और जो टीम इस GST के लिए काम करती है उसे GST इंस्पेक्टर कहते है |

वैसे और भी टीम इसके लिए काम करती है, पर GST इंस्पेक्टर का एक लग ही रुतवा होता है, इनके वर्दी पर 3 स्टार होते है, इनका मुख्य कार्य टैक्स से सम्बंधित होता है |

GST  इंस्पेक्टर बनने के लिए योग्यता

  • दोस्तों अगर आपको एक जीएसटी इंस्पेक्टर बनना है, तो सबसे पहले आपको 12वी पास करना होगा |
  • फिर आपको किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा करना है |
  • इसके बाद आपको SSC CGL का एग्जाम देना होगा |

👉 इनकम टैक्स इंस्पेक्टर कैसे बने 

👉 NSG commando कैसे बने 

GST  इंस्पेक्टर बनने बनने के लिए उम्र

  • वैसे एक जीएसटी इंस्पेक्टर बनने के लिए आपका उम्र 18 से 30 साल तक होती है,
  • अगर आप SC/ST वर्ग से आते है, तो 5 साल कि छुट मिलती है |
  • अगर आप OBC वर्ग से आते है, तो 3 साल कि छुट मिलती है |

GST  इंस्पेक्टर बनने के लिए फिजिकल योग्यता

अगर आपको एक जीएसटी इंस्पेक्टर बनना है, तो आपको फिजिकल फीट होना काफी जरुरी है, इसके बिना आपका सिलेक्शन नही हो सकता है तो चलिए जानते है, इसके बारे में |

  • पुरुष कैंडिडेट का लम्बाई 157.5 cm होनी चाहिए |
  • पुरुष कैंडिडेट का चेस्ट नार्मल 76 cm होनी चाहिए और फुलाकर 5 cm बढ़नी चाहिए |
  • पुरुष कैंडिडेट को 8 किलोमीटर साइकिलिंग 30 मिनट में करनी होगी |
  • पुरुष कैंडिडेट को 1600 मीटर वाकिंग है, 15 मिनट में |
  • महिला कैंडिडेट का लम्बाई 152 cm होनी चाहिए |
  • महिला कैंडिडेट का मिनिमम वेट 48 KG होनी चाहिए |
  • महिला कैंडिडेट को 3 किलोमीटर साइकिलिंग करनी होगी 25 मिनट्स में |
  • महिला कैंडिडेट को 1 किलोमीटर वाक करना है, 20 मिनट में |

GST जीएसटी इंस्पेक्टर बनने के लिए मेडिकल टेस्ट

  • मेडिकल टेस्ट में आपको कलर ब्लाइंडनेस नही होनी चाहिए |
  • आपको हाइट पूरी होनी चाहिए |
  • आपको चश्मा लगा हो या न लगा हो आपको क्लियर दिखना चाहिए |
  • आपके कुछ ब्लड टेस्ट भी होते है |

जीएसटी इंस्पेक्टर बनने के लिए एग्जाम पैटर्न

जीएसटी इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको 4 स्टेप में एग्जाम देने होने तो चलिए जानते है, इसके बारे में |

टियर 1

टियर 1 आपका क्वालीफाई करने के लिए होता है, इसका अंक आपका मेरिट में नही जुड़ता है, लेकिन यह जरूरी होता है | इसमें आपका 1 घंटा का पेपर होता है, जिसमे 100 सवाल होते है, जो 200 मार्कस के होते है | इसमें आपको मैथ्स, इंग्लिश, रीजनिंग, और जनरल नॉलेज से सवाल पूछे जाते है | हर सब्जेक्ट से 25 सवाल होगा जो कि 50 अंक का होगा |

टियर 2

इसमें आपको मैथ्स, इंग्लिश, रीजनिंग, और जनरल नॉलेज से सवाल पूछे जाते है | जो कि जीएसटी इंस्पेक्टर बनने के लिए काफी जरूरी है, इसमें आपका हर सवाल 3 नंबर का होगा जिसमे 1 गलत उतर का 1 अंक कटेगा |  इसमें इंग्लिश से 45 सवाल, मैथ्स से 30 सवाल जनरल नॉलेज से 25 सवाल और रीजनिंग से 30 सवाल होगा |

इसमें आपको कंप्यूटर और टाइपिंग पर भी काफी ध्यान देना होगा ये अभी जरूरी हो गया है | टियर 2 आपको काफी ध्यान से देना होगा, क्योकि इसी के बेस पर आपका मेरिट लिस्ट बनेगा |

GST  इंस्पेक्टर कैसे बने (gst inspector kaise bane)

  • दोस्तों आपको एक जीएसटी इंस्पेक्टर बनने के लिए सबसे पहले कोई भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा |
  • जब आप सेकंड इयर में जाए तो आप SSC CGL का तैयारी शुरू करे दे |
  • इसके बाद आप ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद SSC CGL का फॉर्म भरे |
  • इसके बाद अगर आपका अच्छा अंक आया तो आप एक जीएसटी इंस्पेक्टर बन सकते है |

जीएसटी इंस्पेक्टर का प्रमोशन कैसे होता है

  • सुपरिडेंट
  • असिस्टेंट कमिश्नर
  • डिप्टी कमिश्नर
  • जॉइंट कमिश्नर
  • एडिशनल कमिश्नर

जीएसटी इंस्पेक्टर  का ट्रेनिंग

जीएसटी इंस्पेक्टर का ट्रेनिंग कुल 14 सप्ताह का होता है, जिसमे 12 सप्ताह आपको जॉब प्रोफाइल के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है, यानि आपको जो ड्यूटी करनी है, उसका एक्ट और थ्योरी के बारे में पढाया जाता है, इसके बाद 2 सप्ताह आपको हथियार के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है, जहाँ आपको तरह तरह के हथियार को दिखाया जाता है |

GST  इंस्पेक्टर कि सैलेरी

जीएसटी इंस्पेक्टर का सैलेरी काफी अच्छी होती है, जैसा कि यह जॉब है, अगर बात कि जाए तो आपको बेसिक सैलेरी 44, 900 का है, लेकिन सारा सुविधा मिलाकर आपको कुल 70 हजार से सैलेरी कि शुरुवात होती है, वैसे यह आपके शहर और स्टेट पर निर्भर करता है, पर मान कर चलिए कि आपको इतना सैलेरी मिलेगा |

आपने क्या सिखा ?

आज के इस पोस्ट में आपने सिखा जीएसटी इंस्पेक्टर कैसे बने (GST inspector kaise bane) तो उम्मीद करता हु, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे, हमसे जुड़े रहने के लिए निचे टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करे |

FAQ

Q. जीएसटी इंस्पेक्टर कि सैलेरी कितनी होती है?

उतर:- जीएसटीइंस्पेक्टर कि बेसिक सैलेरी 44, 900 का है, लेकिन सारा सुविधा मिलाकर आपको कुल 70 हजार से सैलेरी कि शुरुवात होती है |

Q. जीएसटी इंस्पेक्टर के लिए कौन सा एग्जाम देना पड़ता है?

उतर :- जीएसटी इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको SSC CGL का एग्जाम देना होगा |

ये भी पढ़े :-

👉 लेखपाल कैसे बने 

👉एयरफोर्स में कैसे जाए 

👉पायलट कैसे बने 

👉 पुलिस कैसे बने 

Post a Comment

0 Comments