चाहे वो कितना ही अमीर आदमी क्यों न हो जब इनकम टैक्स इंस्पेक्टर कि बात आती है, तो वो अपनी अमीरी छुपाने लगता है, क्योकि आजकल इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का एक अलग ही रुतवा है | लोग इनकम टैक्स या आकर विभाग के नाम से ही डरते है |
दोस्तों हम में से हर किसी का सपना कोई अच्छा पोस्ट पर जाना होता है, कोई IAS
बनना चाहता है, कोई पायलट बनना चाहता है, तो कोई एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनना चाहता है, तो दोस्तों अगर आप भी एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनना चाहते है, तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे इनकम टैक्स इंस्पेक्टर कैसे बने |
![]() |
income tax inspector kaise bane |
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर क्या होते है?
इनकम
टैक्स इंस्पेक्टर आयकर विभाग का एक मेम्बर होता है, जो टैक्स से सम्बंधित कार्यो को देखता है, किसी के घर रेड मारना हो या फिर कोई ITR फाइल करना हो इन सब का जांच एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर ही करता है |
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का कार्य क्या होता है?
दोस्तों इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का कार्य जानने के लिए आपको इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का दो केटेगरी है, उसको जानना होगा, उसी के हिसाब से दोनों का कार्य अलग अलग होता है, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का दो केटेगरी होता है, पहला अस्सेस्मेंट, दूसरा नॉन अस्सेस्मेंट |
Assesment :- इस प्रकार के इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का कार्य निम्नलिख है |
- इस प्रकार के इनकम टैक्स इंस्पेक्टर सारे लोगो का रिकॉर्ड वेरीफाई करते है, कौन कितना टैक्स दे रहा है, या फिर नही दे रहा है |
- अगर आपका ITR फाइल करते है, तो आपको रिफंड के लिए यह टीम काम करती है |
- TDS क्लेम का काम भी यह टीम करती है |
- अगर कोई कंपनी रिटर्न क्लेम करती है, तो यह कार्य भी यह टीम करती है |
- अगर कोई पर्सन किसी प्रकार का कोई समस्या होता है, तो यह टीम उसके लिए भी कार्य करती है |
Non Assignment :- इस प्रकार के इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का मुख्य कार्य रेड मारना होता है, दोस्तों रेड मरना इतना आसान नही है इसके लिए एक टीम पूरी तरीके से जांच करती है, फिर एक वार्रेंट निकलता है, जिसपर बहुत सारे सीनियर ऑफिसर का साइन होता है |
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए योग्यता
- सबसे
पहले आपको ग्रेजुएशन पूरा करना होगा | (BA,
BCA, C.COM)
- आप किसी भी स्ट्रीम से पूरा कर सकते है |
- आपको
इसके लिए किसी प्रकार के फिजिकल कि जरुरत नही है |
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए आयु
दोस्तों इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए उम्र का भी ध्यान रखना काफी जरुरी है, जिससे आप एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बन सके तो चलिए जानते है, उम्र के बारे में |
- इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए 18-30 साल उम्र निर्धारित किया गया है |
- अगर आप SC/ST वर्ग से आते है, तो 5 साल कि छुट मिलती है |
- अगर
आप OBC
वर्ग से आते है, तो 3 साल
कि छुट मिलती है |
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए एग्जाम पैटर्न
दोस्तों अगर आपको एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनना है, तो आपको 4 पेपर से होकर गुजरना होगा, आपको इन चारो से गुजर कर एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनना होगा तो चलिए जानते है, इनके बारे में |
TIER 1 :- यह सिर्फ आपको क्वालीफाई करना होता है, जिसमे आपको रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, इंग्लिश, आदि से सवाल पूछे जाते है, इसमें आपको नेगेटिव मार्किंग का भी ध्यान रखना होगा |
TIER 2 :- जब आप पेपर 1 पास कर जाते है, तो आपको पेपर 2 देना होता है, जिसमे आपको मैथ, रीजनिंग, इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर और डाटा एंट्री जैसे टेस्ट देने होंगे लेकिन कंप्यूटर और डाटा एंट्री सिर्फ क्वालीफाई करना होता है | बाकी के सब्जेक्ट आपको अच्छे से पास करना होगा |
इसके
बाद आपका मेरिट बनता है, जिससे आपका आगे का सिलेक्शन होता है |
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर कैसे बने
दोस्तों अगर आपको एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनना है, तो आपको ये स्टेप को फॉलो करना होगा |
- सबसे पहले आप अपना ग्रेजुएशन का पढाई पूरा करे |
- जब आप सेकंड इयर में जाए तो आप एसएससी CGL का तैयारी शुरू करे |
- जैसे ही आपका ग्रेजुएशन पूरा होता है, तो आप SSC CGL का फॉर्म भरे |
- इसके बाद आप इसका परीक्षा को पास करे |
- फिर
आप एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बन जायेंगे |
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का सैलेरी
दोस्तों किसी भी जॉब के लिए सबसे जरूरी है, सैलेरी इसलिए आपको इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है, तो मै आपको बता दू एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर कि सैलेरी 70,000 से उपर ही होती है, ये आपके राज्य और शहर पर निर्भर करता है |
इसके
साथ ही आपको पेट्रोल बिल, मोबाइल बिल और हाउस अल्लोवेंस भी मिलता है, तो कुल मिलाकर आपको 80 हजार के करीब सैलेरी मिलता है जिससे आप एक अच्छा जीवन जी सकते है |
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का प्रमोशन
इनकम
टैक्स इंस्पेक्टर बनने के बाद सबसे अच्छा बात ये है, कि आपको समय समय पर प्रमोशन होता रहेगा जिससे आपका और ग्रोथ होगा तो चलिए जानते है, इसके बारे में |
- इनकम टैक्स ऑफिसर – 6-10 साल
- असिस्टेंस कमिश्नर ऑफ़ IT – 4 – 6 साल
- डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ आईटी – 4 साल
- जॉइंट कमिश्नर ऑफ़ आईटी – 4 साल
आपने क्या सिखा ?
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा इनकम टैक्स इंस्पेक्टर कैसे बने (income
tax inspector kaise bane) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे हमसे जुड़ने के लिए निचे टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करे |
FAQ
Q. क्या इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने केलिए हाइट जरूरी है?
उतर
:- दोस्तों
ऐसा कही मेंशन नही है, कि इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको फिजिकल चाहिए, यानी हाइट या बॉडी चाहिए |
Q. इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
उतर
:- इनकम
टैक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन पूरा करना होगा, फिर आपको SSC
CGL कि
तैयरी करनी होगी, जिसके लिए आपको मैथ, इंग्लिश, रीजनिंग,... आदि पढ़ना होगा |
Q. इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को कितनी सैलरी मिलती है?
उतर
: एक
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर कि सैलेरी 70,000 से उपर ही होती है |
ये भी पढ़े :-
👉 सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बने पूरी जानकारी
0 Comments