Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

CMO (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) कैसे बने | CMO kaise bane

मेडिकल एक बहुत ही जरूरी फील्ड है, जिसमे हम थोडा सा भी लापरवाही नही कर सकते है, हमारे आसपास कई सारा सरकारी हॉस्पिटल, मेडिकल स्टोर या चिकित्सा से जुडी संस्था होती है, क्या आपने कभी ये सोचा है, कि इन सब को मैनेज कौन करता है, इन सब को मैनेज करने के लिए एक अधिकारी होते है, जिन्हें हम CMO कहते है, यानी मुख्य चिकित्सा अधिकारी |

दोस्तों अगर आपका भी सपना है, एक CMO बनना हो तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे CMO (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) कैसे बने ( CMO kaise bane) तो चलिए शुरू करते है, और जानते है, इसके बारे |

cmo-kaise-bane


CMO का फुल फॉर्म क्या होता है?

CMO का फुल फॉर्म होता है CHIEF MEDICAL OFFICER जिसे हिंदी में हम मुख्य चिकित्सा अधिकारी कहते है|

CMO (मुख्य चिकित्सा अधिकारी कौन होते है?

CMO जिला स्तर के चिकिस्ता संस्था के मुख्य होते है, इनका मुख्य कार्य इनके शहर के चिकित्सा केंद्र का देख रेख और निरक्ष्ण करना है, ये अपने एरिया में चिकित्सा से सम्बंधित सारी समस्या को सही करते है, और मेडिकल लाइन में विकास करते है साथ ही ये जनता के लिए मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराते है |

CMO (मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्य

  • CMO अपने जिला के अंतर्गत स्वास्थ से जुडी समस्या को सही करते है |
  • आपके एरिया में किसी प्रकार के हॉस्पिटल या फार्मेसी का निर्माण इनके द्वारा होते है |
  • सरकार द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में मिलने वाली सुविधाओ को जनता के पास पहुचाना एक CMO का कार्य होता है |
  • सरकारी हॉस्पिटल का जाँच करना और उसमे कमी को दूर करना इनका कार्य है |
  • एक CMO जांच करता है, कि आपके एरिया में कोई दवाखाना गलत दवा तो सप्लाई नही कर रहा है |

CMO (मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनने के लिए योग्यता

  • एक CMO बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वी पास करना है |
  • 12वी आपको PCB (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) से करना है, और आपका मार्क्स 50% से ज्यादा मार्क्स होना चाहिए |
  • आपको MBBS करना भी काफी जरूरी है |
  • आपको इंग्लिश का ज्ञान होना काफी जरूरी है |

CMO (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) बनने के लिए उम्र

एक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनने के लिए 21 से 35 साल का उम्र निर्धारित किया गया है, लेकिन आपके जाती के केटेगरी पर ये निर्भर करता है, अगर आप OBC केटेगरी से है, तो आपको 3 साल का छुट मिलता है, और अगर आप SC/ST से है, तो आपको 5 साल का छुट मिलता है |

👉 DEO कैसे बने 

👉 MBBS डॉक्टर कैसे बने 

CMO (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) कैसे बने

दोस्तों मै आपको बता दूँ, कि आप सीधे CMO (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) नही बन सकते है, न ही इसके लिए सीधे भर्ती आती है, ना ही इसके लिए सीधे कोई एग्जाम होता है, आपको सबसे पहले मेडिकल ऑफिसर बनना होता है तो चलिए जानते है, CMO कैसे बने |

  • सबसे पहले आपको 12वी PCB से पास करना है |
  • इसके बाद आप NEET (नेशनल इलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट) देना होगा जिससे कि आप आसानी से MBBS का पढ़ी पूरा कर ले |
  • इसके बाद आपको MBBS करना है |
  • MBBS करने के बाद आपको UPSC CMS (कम्बाइड मेडिकल सर्विस) का टेस्ट देना होगा |
  • UPSC CMS (कम्बाइड मेडिकल सर्विस) टेस्ट देने के बाद आप एक सरकारी हॉस्पिटल में मेडिकल ऑफिसर बन सकते है |
  • जब आप मेडिकल ऑफिसर के पोस्ट पर अच्छे से कार्य करते है, तो आपका प्रमोशन एक CMO के पद पर हो जाता है |

CMO (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) बनने के लिए एग्जाम

एक CMO बनने के लिए आपको सबसे पहले एक मेडिकल ऑफिसर बनना होगा, इसके लिए आपको UPSC CMS (कम्बाइड मेडिकल सर्विस) का टेस्ट देना होगा इसका 2 भाग है |

रिटेन :- पहला भाग रिटेन का होता है, जो 500 मार्क्स के होते है, जो 2 अलग आलग हिस्सों में होता है तो चलिए जानते है, इसके बारे में |

पेपर 1 - इस पेपर में आपको निम्नलिखित टॉपिक से प्रश्न पूछे जा सकते है |

(a) General Medicine including the following:

(i) Cardiology

(ii) Respiratory diseases

(iii) Gastro-intestinal

(iv) Genito-Urinary

(v) Neurology

(vi) Hematology

(vii) Endocrinology

(viii) Metabolic disorders

(ix) Infections/Communicable Diseases

a) Virus

b) Rickets

 c) Bacterial

 d) Spirochetal

 e) Protozoan

 f) Metazoan

g) Fungus

(x) Nutrition/Growth

(xi) Diseases of the skin (Dermatology)

(xii) Musculoskelatal System

(xiii) Psychiatry

(xiv) General

(xv) Emergency Medicine

(xvi) Common Poisoning

(xvii) Snake bite

(xviii) Tropical Medicine

(xix) Critical Care Medicine

(xx) Emphasis on medical procedures

(xxi) Patho physiological basis of diseases

(xxii) Vaccines preventable diseases and Non vaccines preventable diseases

(xxiii) Vitamin deficiency diseases

(xxiv) In psychiatry include – Depression, psychosis, anxiety, bipolar diseases

and Schizoprenia.

(b) Paediatrics including the following -

(i) Common childhood emergencies,

(ii) Basic new born care,

(iii) Normal developmental milestones,

 (iv) Accidents and poisonings in children,

(v) Birth defects and counseling including autis

vi) Immunization in children,

(vii) Recognizing children with special needs and management, and

(viii) National programmes related to child health.

पेपर 2 :- इस पेपर में आपको निम्नलिखित टॉपिक से प्रश्न पूछे जा सकते है |

(a) Surgery

(Surgery including ENT, Ophthalmology, Traumatology and Orthopaedics)

(I) General Surgery

i) Wounds

ii) Infections

iii) Tumours

iv) Lymphatic

v) Blood vessels

vi) Cysts/sinuses

vii) Head and neck

viii) Breast

ix) Alimentary tract

a) Oesophagus

b) Stomach

c) Intestines

d) Anus

e) Developmental

x) Liver, Bile, Pancreas

xi) Spleen

xii) Peritoneum

xiii) Abdominal wall

xiv) Abdominal injuries

(II) Urological Surgery

(III) Neuro Surgery

(IV) Otorhinolaryngology E.N.T.

(V) Thoracic surgery

(VI) Orthopedic surgery

(VII) Ophthalmology

(VIII) Anesthesiology

(IX) Traumatology

(X) Diagnosis and management of common surgical ailments

(XI) Pre-operative and post operative care of surgical patients

(XII) Medicolegal and ethical issues of surgery

(XIII) Wound healing

(XIV) Fluid and electrolyte management in surgery

(XV) Shock patho-physiology and management.

(b) GYNAECOLOGY & OBSTETRICS

(I) OBSTETRICS

i) Ante-natal conditions

ii) Intra-natal conditions

iii) Post-natal conditions

iv) Management of normal labours or complicated labour

(II) GYNAECOLOGY

i) Questions on applied anatomy

ii) Questions on applied physiology of menstruation and fertilization

iii) Questions on infections in genital tract

iv) Questions on neoplasma in the genital tract

v) Questions on displacement of the uterus

vi)Normal delivery and safe delivery practices

vii) High risk pregnancy and management

viii) Abortions

ix) Intra Uterine growth retardation

x) Medicolegal examination in obgy and Gynae including Rape.

(III) FAMILY PLANNING

i) Conventional contraceptives

ii) U.D. and oral pills

iii) Operative procedure, sterilization and organization of programmes in

the urban and rural surroundings

iv) Medical Termination of Pregnancy

(c) PREVENTIVE SOCIAL AND COMMUNITY MEDICINE

I Social and Community Medicine

II Concept of Health, Disease and Preventive Medicine

III Health Administration and Planning

IV General Epidemiology

V Demography and Health Statistics

VI Communicable Diseases

VII Environmental Health

VIII Nutrition and Health

IX Non-communicable diseases

X Occupational Health

XI Genetics and Health

XII International Health

XIII Medical Sociology and Health Education

XIV Maternal and Child Health

XV National Programmes

XVI Management of common health problems

XVII Ability to monitor national health programmes

XVIII Knowledge of maternal and child wellness

XIX Ability to recognize, investigate, report, plan and manage.

(B) PERSONALITY TEST – (100 marks): अगर आप रिटेन एग्जाम पास कर लेते है, तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा उसके बाद आप एक मेडिकल ऑफिसर बन सकते है |

CMO का सैलेरी कितनी होती है?

एक CMO (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) का सैलेरी 15,600-39,100 रुपए)+7600रु. ग्रेड वेतन होता है, और जैसे जैसे आप पुराने होते जाते है, आपका सैलेरी और बढती जाती है |

आपने क्या सिखा?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा  CMO (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) कैसे बने (CMO kaise bane) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे |

FAQ

Q. CMO का वेतन कितना होता है?

उतर:- एक CMO का सैलेरी 15,600-39,100 रुपए)+7600रु. ग्रेड वेतन होता है |

Q. CMO का कार्य क्या होता है?

उतर :- CMO का मुख्य कार्य अपने शहर के चिकित्सा सम्बंधित कार्यो का जांच करना है | 

Q. CMO का फुल फॉर्म क्या होता है?

उतर :- CMO का फुल फॉर्म CHIEF MEDICAL OFFICER होता है |

ये भी पढ़े :-

👉 रेडियोलाजिस्ट कैसे बने 

👉 IAS कैसे बने पूरी जानकारी 

👉 जीएसटी ऑफिसर कैसे बने 

👉 डाटा साइंटिस्ट कैसे बने 

👉 youtuber कैसे बने 

Post a Comment

0 Comments