Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

UP PCS-J कि तैयारी कैसे करे | UP PCS-J ki taiyari kaise kare

दोस्तों हर एक किसी का सपना होता है, वो अपने जीवन में एक बड़े मुकाम पर जाए कुछ लोग इंजिनियर बनना चाहते है, तो कुछ लोग वकील तो कुछ लोग जज, जज वैसे कई प्रकार के होते है, सिविल जज, डिस्ट्रिक्ट जज तो कोई सुप्रीम कोर्ट का जज | लेकिन उत्तर प्रदेश में जज बनना अपने आप में एक अभिमान कि बात है |

अगर आप भी उत्तर प्रदेश का जज बनना चाहते है, और आप भी UP PCS-J (Provincial Civil Service – Judicial Examination) पास करने कि सपना देख रहे है, तो आज मै आपको बताऊंगा कि UP PCS-J कि तैयारी कैसे करे | तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है, इसके बारे में |

up-pcs-j-ki-taiyari-kaise-kare


UP PCS-J क्या होता है?

UP PCS-J का फुल फॉर्म उत्तर प्रदेश (Provincial Civil Service – Judicial Examination) होता है, यह एक जज के लिए कंडक्ट कराने जाने वाला एग्जाम है, जो कि अलग अलग राज्य में कराए जाते है, हम यहाँ उत्तर प्रदेश के लिए ज्यूडीसरी एग्जाम के बारे में बात करने वाले है|

UP PCS-J कि एग्जाम पैटर्न

दोस्तों अगर आपको UP PCS-J क्रैक करना है, तो सबसे पहले आपको इसके एग्जाम पैटर्न को समझना होगा, तो चलिए जानते है, इसके एग्जाम पैटर्न के बारे में | एग्जाम पैटर्न तिन चीजो के बेस पर होता है |

  • Prelims
  • Mains
  • Interview

Prelims : प्रीलिम्स एग्जाम का 2 पेपर होता है, जिसके लिए आपको अपनी तैयारी करनी होगी, तो चलिए जानते है, इसके बारे में |

Paper i General knowledge (150 Marks)

  • History of india and indian culture
  • Geography of india and polity
  • India and the world
  • Indian economy
  • Internal affairs and institutions and development in the field of science and techonology and communication and space.
  • Basic biology and physics

Paper ii- Law (300)

  • Jurisprudence
  • International organizations
  • Current International affairs
  • Indian constitution
  • Transfer of property act
  • Indian evidence act
  • Indian penal code
  • Civil procedure code
  • Criminal procedure code law of contract

New added topic in UP PCS-J ( ये टॉपिक से सम्बंधित सवाल जनरल नॉलेज के रूप में पूछे जा सकते है )

  • Right of person with disabilities act 2016
  • Dowry prohibition act 1961
  • Protection of women and domestic violence act 2005
  • Sexual harassment of women at workplace (prevention prohibition and redressal) act 2013
  • Pre- conception and pre natal diagnostic technique prohibition of sex selection act 1994
  • Medical termination of pregnancy act 1971
  • Indeent representation of women act 1986
  •  Protection of children from sexual offences act 2012

Mains :- पहले मैन्स का 5 पेपर होता था, अभी इसको 6 कर दिया गया है, तो चलिए जानते है, उसके बारे में |

1.   i- Gk :- जो टॉपिक आप प्रीलिम्स के लिए ओब्जेक्टिस के रूप में तैयारी किये होंगे वही मैन्स में भी पूछा जायेगा, साथ ही जितने भी नये टॉपिक्स ऐड हुए है, उससे सम्बंधित सवाल भी आपसे पूछा जाएगा |

2.  ii- Language English :-  

  • essay to be written in English - 50 marks
  • English precis writing - 30 marks
  • Translation of passage from hindi to English - 20 marks

iii- Hindi Language :- 

  • essay to be written in hindi - 50 marks
  • Hindi precis writing - 30 marks
  • Translation of passage from English to hindi - 20 marks

4.  iv-Law I (substantive law ) 200 marks

  • The law of contracts
  • The law of partnership
  • The law concerning easements and forts
  • The law relating to transfer of property including the principles of equity law of trust and specific relief
  • Hindu law and mohammedan law
  • Constitutional law ( ध्यान रखे इस टॉपिक्स से अकेले 50 मार्क्स का प्रश्न पूछते है

v- Law ii (procedure and evidence) 200 marks

  • Code of civil procedure
  • Principal of pleading
  • Evidence of witness
  • Framing of charges
  • Principal of pleading
  • The conduct of cases
  • The criminal procedure code
  • The law of evidence
  • The writing of judgement

vi . law iii (penal, revenue and local law)

  • Indian penal code
  • The uttar Pradesh zamindari abolition and land reforms act 951
  • Uttar Pradesh urban building regulation of letting rent and eviction) Act, 1972.
  • Uttar Pradesh municipalities act,
  • U.p panchayat raj act
  • U. p consolidation of holding act 1953
  • Uttar Pradesh urban (planning and development) act 1973
  • Uttar Pradesh revenue code, 2006
  • Uttar Pradesh regulation of urban premises tenancy act 2021

Interview: - दोस्तों इंटरव्यू में ज्यादातर आपसे लॉ का सवाल पूछे जाते है, ये सवाल बेसिक से एडवांस तक कवर होता है, आपको बेसिक पर ज्यादा फोकस करना है, जिससे आप UP PCS-J कि तैयारी कर पायेंगे |

UP PCS-J के लिए एज लिमिट

वैसे दोस्तों UP PCS-J के लिए उम्र कि बात कि जाए तो 22-35 साल कि उम्र निर्धारित होती है, अगर आप sc/st केटेगरी में आते है, तो आपको 5 साल का छुट मिल जाता है |

 UP PCS-J के लिए के लिए योग्यता

  • UP PCS-J के लिए आपके पास बैचलर ऑफ़ लॉ कि डिग्री होनी जरुरी है, अगर आप फाइनल इयर के स्टूडेंट है, तो आप एग्जाम नही दे सकते है |
  • आपको देवनागरी लिपि यानि हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए |
  • आपका ग्रेजुएशन उत्तर प्रदेश के कॉलेज से होना चाहिए या उस सरकार से मान्यता प्राप्त कॉलेज से होनी चाहिए 

UP PCS-J का तैयारी कैसे करे

जनरल नॉलेज पर फ़ोक्स करे :- आपने उपर देखा जनरल नॉलेज पुरे पपेर में 350 से 400 मार्क्स तक पूछे जा रहे है, इसलिए आपको आज से ही जनरल नॉलेज का एक कॉपी बनाना है, और हर प्रकार के टॉपिक से gk का तैयारी शुरू कर देना है, इसके लिए आप पीछे का पेपर देख सकते है |

एलएलबी के बेसिक पढ़े :- हर कोई एडवांस पर फोकस कर रहे है, लेकिन बेसिक पर कोई ध्यान नही दे रहा है, और वो बेसिक में ही फस जाते है, इसलिए आपको बेसिक पर बहुत ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको आगे कोई दिकत ना हो |

हिंदी और इंग्लिश भाषा को सीखे :- हिंदी और इंग्लिश भाषा से आपसे 200 अंक का मैन्स में प्रश्न पूछे जाते है, इसी से आप अंदाजा लगा सकते है, कि आपको UP PCS-J का तैयारी करने के लिए यह कितना मददगार हो सकता है | आप बेसिक से एडवांस ग्रामर सीखे जो आपको काफी मदद करेगा |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा UP PCS-J कि तैयारी कैसे करे (UP PCS-J ki taiyari kaise kare) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे हमसे जुड़ने के लिए निचे दिए गये टेलीग्राम के लिंक पर क्लिक करे |

FAQ

Q. UP PCS-J का फुल फॉर्म क्या होता है?

उतर :- Uttar Pradesh Provincial Civil Service – Judicial Examination

Q. UP PCS-J के लिए एज लिमिट क्या होता है?

उतर :- UP PCS-J के लिए उम्र 22 से 35 साल निर्धारति होता है, अगर आप पिछड़े जाती में आते है, तो आपको 5 साल का छुट मिल सकता है |

Q. UP PCS-J के लिए क्या योग्यता है?

उतर :- UP PCS-J के लिए आपको लॉ में ग्रेजुएशन करना बहुत जरुरी है |

ये भी पढ़े :-

👉 पुलिस कैसे बने पूरी जानकारी 
👉 IAS बनने का सम्पूर्ण जानकारी 
👉 क्रिकेटर कैसे बने 
👉 मिनी बैंक कैसे खोले 

Post a Comment

0 Comments