Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Quora से पैसा कैसे कमाए (7 + बेस्ट तरीका) | How to earn money from Quora

जब भी हमें किसी सवाल का जवाब जानना होता है, तो हम अक्सर कोरा जैसे साईट पर जाकर अपना सवाल का जवाब लोगो से पूछते है, या फिर किसी सवाल का जवाब जानते है, कोरा एक बहुत ही मशहूर साईट है, जहाँ आप लोगो से अपने सवाल का जवाब जान सकते है |

लेकिन यह सिर्फ इतना ही नही है, आप अब कोरा का इस्तेमाल करके इससे काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते है, अगर आप भी जानना चाहते है  कोरा (Quora) से पैसा कैसे कमाए तो आज के इस पोस्ट में हम तमाम तरीको को सीखेंगे जिससे आप कोरा जैसे साईट से पैसा कमा सकते है |

quora-se-paisa-kaise-kamaye


Quora (कोरा) क्या है?

कोरा (Quora) एक सोशल नेटवर्किंग साईट है, जहाँ आप लोगो के प्रश्नों का उतर दे सकते है, साथ ही आप अपने सवालों का जवाब लोगो से जान सकते है, इस साईट पर आप अलग अलग प्रकार के केटेगरी से सम्बंधित सवाल लोगो से पूछ सकते है, और उसका उतर जान सकते है |

कोरा (Quora) को 25 जून 2009 को Adam D’Angelo और Kelly Battles के द्वारा लांच किया गया था, हालाँकि इसे 21 जून 2010 को पब्लिकली लोगो के लिए लाया गया था | इसका हेड क्वाटर कैलिफ़ोर्निया में है | कोरा पर लोगो ने बहुत ही दिलचस्पी दिखाई |

Quora (कोरा) से पैसा कैसे कमाए

शुरू के दिनों में कोरा ने सिर्फ प्रश्न और उतर का प्लेटफार्म बनाया था, लेकिन लोगो ने अपना दिमाग का इस्तेमाल करके इसको पैसा कमाने के लिए उपयोग करने लगा और इससे काफी अच्छा पैसा भी कमाने लगे अब कोरा ने ही खुद ऐसा सिस्टम ला दिया है, जिसको आप इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते है |

कोरा ने दो तरीका लाया है, जिससे आप पैसा कमा सकते है, और भी अन्य तरीका है, जिसको इस्तेमाल करके आप इससे काफी अच्छा पैसा कमा लेंगे तो चलिए जानते है, इसके बारे में |

कोरा स्पेस के जरिये पैसा कमाए

कोरा पर आप स्पेस और कोरा सब्सक्रिप्शन मॉडल के जरिये पैसा कमा सकते है, स्पेस एक प्रकार के चैनल होता है, जिसपर आप अपना पोस्ट डाल सकते है, या फिर आप लोगो के प्रश्नों का उतर दे सकते है, जब आपके उतर के निचे किसी प्रकार के एड्स आएगा तो आप उससे पैसा कमा पाएंगे |

👉 21 + बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया 

👉 बैंक से लोन कैसे ले 

इसके अलावा एक सब्सक्रिप्शन मॉडल है, जिसको इनेबल करने के लिए आपको कुछ डॉलर पैसे देने होंगे, जब आप यह सेटिंग कर लेते है, तो आपके पोस्ट को पढने के लिए लोगो को सब्सक्रिप्शन लेना होगा इससे भी आपको कमाई होगी, जब आपके अकाउंट में 10 डॉलर हो जायेगा तो आप इसे निकाल सकते है |

quora-se-paisa-kaise-kamaye


कोरा में कंटेंट को मोनेटाइज करने के लिए पालिसी गाइडलाइन

अगर आपका पोस्ट निचे दिए गये गाइडलाइन में से किसी एक में भी आता है, तो आपका पोस्ट मोनेटाइज नही हो सकता है, साथ ही, इसे डिलीट किया जा सकता है |

  • Adult content
  • Illegal gambling or betting
  • Sale of weapons, including firearms, ammunition, and explosives, or 3D printing files that can be used to create any of these
  • Sale of drugs, including alcohol, tobacco, or any controlled substances
  • Counterfeit goods
  • Content that infringes on the intellectual property rights of others
  • Promoting malware/hacking
  • Fraudulent services, such as ‘get rich quick’ schemes or weight loss programs that promise unrealistic results

एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये कोरा से पैसा कमाए

दोस्तों अगर आपका एक एफिलिएट प्रोग्राम का अकाउंट है, तो आप कोरा से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, सबसे पहले आपको जिस प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना है, उस प्रकार का कंटेंट सर्च करे, या उस प्रकार का प्रश्न खोजे फिर आपको चैट GPT या फिर खुद से एक अच्छा उतर लिखना है |

उस उतर के लास्ट में आपको अपना लिंक देना है, जिससे लोग आपके लिंक पर क्लीक करके आपके लिंक से कोई समान खरीदेंगे| तो चलिए एक उदाहरण से समझते है मान लीजिए आपको एक ईरफ़ोन का एफिलिएट करना है तो सबसे पहले आपको कोरा पर प्रश्न खोजना है, बेस्ट ईरफ़ोन, उस ईरफ़ोन का नाम + फीचर, सस्ता ईरफ़ोन ... उसके बाद उस प्रश्न का उतर लिखना है |

साथ में आप लिंक दे सकते है, जिससे लोग उसपर क्लिक करके आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे और आपका कमाई होगा |

Quora (कोरा) के जरिए अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाकर पैसा कमाए

अगर आप एक ब्लॉगर है, या कोई साईट चलाते है, तो आप कोरा के जरिये अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाकर एड्स से पैसा कमा सकते है, बहुत सारे लोग ये गलती करते है, वो सीधे लिंक देने लग जाते है, इससे कस्टमर आपके साईट पर नही आते है, आपको सबसे पहले उस प्रश्न का उतर देना है बाद में लिंक देना है |

अब आप पूछेंगे जब लोग हमारा आर्टिकल वही पढ़ लेंगे तो हमारे वेबसाइट पर क्यों आएंगे, तो दोस्तों आपको 80% जानकारी वहाँ देना है, और 20 % के लिए अपना साईट का सुझाव देना है, आपको हर प्रशन पर अपने वेबसाइट पर लोगो को भेजने कि जरूरत नही है, इससे ऑडीयंस खराब होंगे |

Quora (कोरा) के जरिये यूट्यूब पर ट्रैफिक लाकर पैसा कमाए

अगर आप एक youtuber है, या फिर आप youtube चैनल बना रहे है, तो आपके लिए कोरा काफी मददगार हो सकता है, आय दिन लाखो लोग youtube का सवाल कोरा पर पूछते है, आप उनका सवाल का जवाब कोरा पर दे सकते है, साथ ही आप लोगो को अपने चैनल का सुझाव दे सकते है |

आपको लिंक कम देना है, चैनल का नाम ज्यादा बताना है, इससे youtube आपके चैनल को ग्रो करेगा और साथ ही लोग आपके चैनल पर जायेंगे तो आपका भी व्यूज और सब्सक्राइबर बढेगा जिससे आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है |

Quora (कोरा) पर अपना कोर्स सेल करके पैसा कमाए

अगर आप एक स्टूडेंट है, टीचर है, या फिर किसी फील्ड में मास्टर है, और आप अपना कोर्स या इ book या pdf बनाकर लोगो को बेचते है, तो आप कोरा को टारगेट कर सकते है, कोरा पर आपको अपने निस से सम्बंधित सवाल खोजना है, फिर आपको उसका उतर देना है, साथ ही आपको अपने कोर्स के बारे में बताना है |

अगर आप सीधे लोगो से ये बोलेंगे आप मेरी कोर्स खरीद लो तो कोई भी आपका कोर्स नही खरीदेगा आपको लोगो को उस कोर्स के फायदे बताने है, और आपको ये नही बोलना है, ये मेरा कोर्स है, आपको एक थर्ड पर्सन बनकर ये बताना है, इस व्यक्ति का pdf, कोर्स से मेरे को ये फायदा हुआ है |

लोग दुसरो के मुह से सुने बातो पर जल्दी विस्वास करते है, और वो आपका कोर्स खरीदेंगे जिससे आप पैसा कमा पाएंगे |

कोरा से रेफेरल लिंक शेयर करके पैसा कमाए

अगर आपके अंदर कोई स्किल नही है, फिर भी आप पैसा कमाना चाहते है, तो लास्ट सुझाव है, रेफेरल लिंक बहुत सारा apps आपको मिल जायेगा जिसको आप शेयर करते है, तो आपको उससे पैसा मिलता है, आपको उस apps से सम्बंधित सवाल खोजना है, फिर आपको उसके बारे में बताना है और अपना रेफेरल लिंक देना है |

आपको कभी लोगो से ये नही बोलना है, कि आप मेरा app डाउनलोड करो आपको उसके फायदे बताने है, और साथ में अपना लिंक देना है, और बोलना है, आप चाहे तो इस लिंक से सीधे उस app को डाउनलोड कर सकते है, इस तरह आपके लिंक से लोग app डाउनलोड करेंगे |

कोरा पर अपना प्रोडक्ट या सर्विस सेल/प्रमोट करके पैसा कमाए

दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है, जब आप कोरा पेज को देख रहे होते है, तो आपको प्रश्न देखने को मिलता है, बेस्ट डांस क्लास/ बेस्ट जिम ....आदि | आप समझदारी से अपने जिम या डांस क्लास के बारे में लोगो को बता सकते है, जिससे उनको पता भी नही चलेगा और आपका प्रमोशन भी हो जायेगा |

इस तरीके से आप लोगो को उनकी सवाल का उतर भी दे देंगे और आपका प्रमोशन भी हो जायेगा जिससे आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के पोस्ट में आपने सिखा Quora से पैसा कैसे कमाए (How to earn money from Quora) तो उम्मीद करता हूँ ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आए तो इसे शेयर करे हमसे जुड़ने के लिए TELEGRAM JOIN करे |

FAQ

Q. Quora से कोई कितना कमा सकता है?

उतर :- कोरा पर आप बहुत ज्यादा पैसा नही कमा सकते है, लेकिन अगर आप मेहनत करे तो आप इससे 30 से 40 हजार तक कमा सकते है |

Q. क्या आप सवाल पूछकर पैसे कमा सकते हैं?

उतर :- आप कोरा पर सवाल पूछकर पैसा नही कमा सकते है, आप पोस्ट और उतर देंगे तो आपको पैसा मिलेगा |

Q. कोरा पर कितना पैसा होने पर उसे निकाल सकते है ?

उतर :- आप कोरा पर 10 $ होने पर पैसा निकाल सकते है |

ये भी पढ़े :-

👉 जिन खोजा तिन पाईया pdf 

👉 मिनी बैंक कैसे खोले 

👉 पवन सिंह का जीवन परिचय 

👉 स्टैंडअप कॉमेडियन कैसे बने 

Post a Comment

0 Comments