Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

TLC (टीएलसी) क्या होता है? टीएलसी बढ़ने या कम होने से क्या होता है |

दोस्तों समय समय पर हमे कोई न कोई बीमारी होती रहती है जिसके लिए हमे डॉक्टर ब्लड टेस्ट करवाने का सलाह देते है,  जिससे बीमारियों का पता चलता है |हमारे खून में मुख्यतः तिन चीजे होती है, RBC (रेड ब्लड सेल ) WBC (वाइट ब्लड सेल) और प्लेटलेट्स इन तीनो के सही मात्रा में होने से ही हम सही तरीके से जीवित रहते है |

जब भी हम ब्लड टेस्ट करवाने जाते है, तो एक नाम अक्सर सुनते है, TLC | यह नाम सुनकर आपके भी मन में यह ख्याल आता है, आखिर ये है, क्या? तो आज के इस पोस्ट में हम इसी टीएलसी के बारे में जानने वाले है, तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है TLC क्या होता है? टीएलसी बढ़ने या कम होने से क्या होता है |

TLC-kya-hota-hai


TLC क्या होता है?

(TLC) टीएलसी का मतलब होता है, टोटल ल्यूकोसाइट्स काउंट, हमारे शरीर में जो शफेद रक्त होता है, यानी वाइट ब्लड सेल उसे ही ल्यूकोसाइट्स कहते है | यह हमारे इमुनिटी को सही रखता है, यह विभिन प्रकार के बीमारियों से लड़ने में मदद करता है, जिससे हम स्वस्थ रहते है |

TLC टेस्ट क्या होता है?

TLC (टीएलसी) टेस्ट एक समान्य ब्लड टेस्ट होता है, जिसमे हम WBC (स्वेत रक्त कोशिकाए) कि संख्या का पता पगाते है, इस टेस्ट से हमें पता चलता है, आखिर हमे कोई इन्फेक्शन तो नही है | इस WBC काउंट भी बोलते है, जब हम कोई CBC या किसी प्रकार के खून का जाँच कराते है, तो हमे यह देखने को मिल जाता है |

👉 हॉस्पिटल कैसे खोले 

👉 रेडियोलाजिस्ट कैसे बने पूरी जानकारी 

हमारे शरीर में TLC (टीएलसी) कि मात्रा

एक आम इन्सान के शरीर में इसका नार्मल वैल्यू 4000 से 11000 तक होती है, बड़े लोगो के मुकाबले यह बच्चो में ज्यादा होता है, एक नवजात सिसु में इसकी मात्रा 9,000 से 30,000 तक होती है |

TLC (टीएलसी) बढ़ने या कम होने से क्या होता है?

दोस्तों जैसा कि आपको पता चल गया होगा, कि WBC हमारे शरीर कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बरकरार रखता है, ध्यान दे जब आपके शरीर में TLC (टीएलसी) कम या ज्यादा हो रहा है, इसका मतलब है, आपके शरीर में इन्फेक्शन फ़ैल रहा है | जब आपके शरीर में किसी प्रकार के इन्फेक्शन हो रहा है, इसका मतलब आपका टीएलसी कम या ज्यादा हो रहा है |

TLC (टीएलसी) कब बढ़ सकता है?

  • जब आपके शरीर में किसी प्रकार के इन्फेक्शन हो रहा है, तो टीएलसी बढ़ सकता है |
  • जब आपके शरीर में बैक्टीरिया इन्फेक्शन होता है, तो टीएलसी बढ़ता है जैसे टाइफाइड |
  • जब अलेर्जी होता है, तो टीएलसी बढ़ जाता है |
  • प्रेगनेंसी में टीएलसी बढ़ने कि सम्भावना होती है |
  • जब कही चोट लगती है, और सुजन होता है, तो टीएलसी बढ़ जाता है |
  • कही चोट लग जाए, या कट जाए तो टीएलसी बढ़ जाती है |
  • कई बार लम्बे समय तक जिम करने से टीएलसी बढ़ जाती है |

TLC (टीएलसी) कब घटता है?

  • जब इन्फेक्शन ज्यादा होता है, तो वायरस WBC को नष्ट करने लगते है, इस दौरान टीएलसी घट जाती है |
  • कीमोथेरेपी के दौरान टीएलसी घट जाती है |
  • दूषित फल सब्जी खाने से टीएलसी कम होती है |

TLC (टीएलसी) मेन्टेन कैसे रखे?

दोस्तों अभी तक आपने पढ़ा TLC क्या होता है? टीएलसी बढ़ने या कम होने से क्या होता है? अब हम जानते है, टीएलसी को मेन्टेन कैसे रखे तो चलिए जानते है |

  • फल और हरी सब्जियां खाए |
  • सही प्रकार से भोजन ले |
  • विटामिन A और विटामिन c वाली चीजे खाए |
  • दूध, मछली, अंडे ... आदि खाए |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा TLC क्या होता है? (tlc kya hota hai) टीएलसी बढ़ने या कम होने से क्या होता है | तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे, हमसे जुड़ने के लिए निचे टेलीग्राम लिंक पर क्लिक करे |

FAQ

Q. TLC (टीएलसी) क्या होता है?

उतर :- (TLC) टीएलसी का मतलब होता है, टोटल ल्यूकोसाइट्स काउंट, हमारे शरीर में जो शफेद रक्त होता है, यानी वाइट ब्लड सेल उसे ही ल्यूकोसाइट्स कहते है | यह हमारे इमुनिटी को सही रखता है, यह विभिन प्रकार के बीमारियों से लड़ने में मदद करता है, जिससे हम स्वस्थ रहते है |

Q. हमारे शरीर में टीएलसी का मात्रा कितना होता है?

उतर :- हमारे शरीर में टीएलसी यानि WBC 4 हजार से लेकर 11 हजार तक होता है |

Q. टीएलसी बढ़ने या कम होने से क्या होता है |

उतर :- टीएलसी बढ़ने या कम होने से इन्फेक्शन होता है |

ये भी पढ़े :-

👉 स्कूल कैसे खोले पूरी जानकारी 

👉 ओला में कार कैसे लगाए 

👉 UP PCS J कि तैयारी कैसे करे 

👉 अमुल कि फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 


Post a Comment

0 Comments