Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

क्लाउड किचन कैसे शुरू करे | Cloud Kitchen Kaise Start Kare

जब भी हम फ़ूड बिज़नेस के बार में सोचते है, तो हमारे मन में होटल और रेस्टोरेंट खोलने का विचार आता है, लेकिन अगर आपका इंटरेस्ट फ़ूड में है, तो आप बिना होटल या रेस्टोरेंट खोले फ़ूड का बिज़नेस कर सकते है, और वो तरीका है, क्लाउड किचन, इसके जरिये आप घर बैठे किचन चला सकते है |

दोस्तों अगर आपका भी सपना है एक फ़ूड बिज़नेस करना तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे आप क्लाउड किचन के जरिये कैसे एक फ़ूड का बिज़नेस शुरू कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपको एक क्लाउड किचन शुरू करना होगा, तो चलिए जानते है, क्लाउड किचन कैसे शुरू करे (Cloud Kitchen Kaise Start Kare)

cloud-kitchen-kaise-start-kare


क्लाउड किचन क्या है?

जब आप अपने घर में बने किचन को किसी फ़ूड बिज़नेस के लिए इस्तेमाल करते है, और घर से फ़ूड का कार्य करते है, तो उसे क्लाउड किचन कहते है, यानी आप घर से खाना बनाकर ऑनलाइन माध्यम से बिज़नेस करते है, तोवह क्लाउड किचन कि कहलाएगा, इससे आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है |

क्लाउड किचन के फायदे

  • क्लाउड किचन में आप घर से भी काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है |
  • क्लाउड किचन में आपको कोई दुकान नही खोलना है |
  • इसमें आपको मार्केटिंग पर पैसा खर्च नही करना है |

क्लाउड किचन के नुकसान

  • क्लाउड किचन में आपके पास ज्यादा कस्टमर नही आते है |
  • आप एक बार में कुछ ही लोगो का फ़ूड तैयार कर सकते है |

क्लाउड किचन के लिए लाइसेंस

दोस्तों क्लाउड किचन को शुरू करने के लिए आपको मुख्य रूप से एक ही लाइसेंस चाहिए और वो है, FSSAI का यह एक फ़ूड सफ़री का  सेफ्टी का लाइसेंस होता है, जो हर खाद्य बिज़नेस करने वालो को जरूरी होता है, इसके अलावे आपको और कोई भी डॉक्यूमेंट कि जरूरत नही है, क्योकि आप अभी शुरू कर रहे है |

जब आप अपने क्लाउड किचन को किसी फ़ूड डिलीवरी प्लेटफार्म पर रजिस्टर करेंगे तो आपको वहाँ और भी डॉक्यूमेंट कि जरूरत पड़ेगी ये डॉक्यूमेंट है :- आधार कार्ड, पैन कार्ड, फ़ूड का फोटो, मेनू का फोटो, GST (बहुत कम बार) FSSAI ....आदि |

क्लाउड किचन शुरू करने के लिए जरूरी सामग्री

दोस्तों जैसा कि आपको पता है, क्लाउड किचन आप घर से ही चलाते है, तो इसके लिए आपको वही चीजे चाहिए जो आप बनाने वाले है, जैसे अगर आप पिज़्ज़ा बनाना है, तो आपको pizza का मशीन चाहिए, अगर आपको कोई और फ़ूड बनाना है, तो आपको उसका रेसिपी चाहिए |

इसके अलावे जो भी बर्तन चाहिए वो आपके घर के किचन में होगा कि आप उससे काम कर सकते है, बाकी आपको पैकिंग के लिए डबा चाहिए जो आप अपने फ़ूड के हिसाब से ला सकते है |

क्लाउड किचन से पैसा कैसे कमाए

अब दोस्तों बात आती है, क्लाउड किचन से पैसा कैसे कमाएंगे, क्लाउड किचन से पैसा कमाने के लिए आपको ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी प्लेटफार्म पर रजिस्टर करना होगा, आपके एरिया में जो भी फ़ूड डिलीवरी का प्लेटफार्म है, आप उसके ऊपर रजिस्टर कर सकते है  |

जैसे जोमैटो, स्विगी, फ़ूड पांडा आदि.. ऐसे बहुत प्रकार के फ़ूड डिलीवरी प्लेटफार्म हमे मिल जाएगा जहाँ हम अपने क्लाउड किचन को लिस्ट करके उससे काफी अच्छा पैसा कमा पाएंगे | जब हमारे एप्प पर आर्डर आएगा तो आप उसे पूरा करेंगे और उसके बदले आप पैसा कमा सकते है |

क्लाउड किचन का मार्केटिंग कैसे करे

अब दोस्तों बात आती है, कि आखिर हम अपने क्लाउड किचन का मार्केटिंग कैसे करे, क्योकि हम तो ऑफलाइन दुकान नही खोले है, कि बैनर या पोस्टर लगायेंगे, तो इसके लिए आप जिस जिस प्लेटफार्म पर अपना क्लाउड किचन को लिस्ट किये है, आप उसी के ऊपर एड्स चलवा सकते है |

इससे आपका किचन ऊपर आने लगेगा और लोगो को दिखने लगेगा जिससे आपके पास आर्डर आने लगेगा तो आप इस तरह से क्लाउड किचन का मार्केटिंग कर सकते है |

क्लाउड किचन में इन्वेस्टमेंट

अब दोस्तों बात आती है, आपको कितना पैसा इन्वेस्ट करना होगा, क्लाउड किचन को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट नही करना है, क्योकि आपके घर पर बहुत सारा चीजे मिल जाएगी जो आप किचन में इस्तेमाल कर सकते है, बाकी को रजिस्ट्रेशन और छोटा मोटा चीजे आपके पास नही है |

उसके ऊपर ही आपको खर्च करना होगा, आप इसको 10 हजार से भी शुरू कर सकते है, और बाकी इस बात पर निर्भर करता है, आप क्या बेचने वाले है, और आपके पास कौन कौन सी चीजे उपलब्ध है |

क्लाउड किचन में प्रॉफिट

दोस्तों हम कोई भी बिज़नेस करते है, तो उसमे कितना प्रॉफिट होगा इसके बारे में जरुर सोचते है, तो जब आप क्लाउड किचन शुरू करते है, तो आपको भी यह पता होना चाहिए कि आपको उसमे कितना प्रॉफिट होगा, अगर आप रोज का 50 से 100 आर्डर भी करते है |

और एक आर्डर आपका 100 से 200 का है, तो आप रोज का 10 हजार तक कमा सकते है, यह एक कम आकड़ा है, जो लोग यह बिज़नेस कर रहे है, आप उनसे पूछ सकते है, कुल मिलाकर आप इससे काफी अच्छा पैसा कमा सकते है |

आपने क्या सिखा?

दोस्तों आज इस पोस्ट में आपने सिखा क्लाउड किचन कैसे शुरू करे  (Cloud Kitchen Kaise Start Kare) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़े रहने के लिए टेलीग्राम से जुड़े |

ये भी पढ़े :-


Post a Comment

0 Comments