Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

पेटीएम से पैसा कैसे कमाए 7+ तरीका | Paytm Se Paise Kaise Kamaye

जब भी हमे पैसे ट्रान्सफर करना है, या फिर रिचार्ज करना हो तो तो हम पेटीएम का इस्तेमाल करते है, पेटीएम एक काफी मशहूर UPI एप्लीकेशन है, जिससे हम तरह तरह के कार्य करते है, लेकिन क्या आपको पता है, आप इस पेटीएम का इस्तेमाल करके पैसा भी कमा सकते है |

पेटीएम आपको बहुत सारा आप्शन देता है, जिससे आप पैसा कमा पाते है, अगर आपको भी यह जानना है, तो आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करने वाले है, और जानेंगे पेटीएम से पैसा कैसे कमाए (Paytm Se Paise Kaise Kamaye) तो चलिए जानते है, इसके बारे में |

Paytm-se-paise-kaise-kamaye


पेटीएम क्या है?

PAYTM का मतलब है, ( PAY THROUGH MOBILE) पेटीएम एक ट्रांजेकशन करने का प्लेटफार्म है, जहाँ हम ऑनलाइन रिचार्ज, बिल भुगतान, पैसे ट्रान्सफर करना, टिकट बुक करना आदि जैसे कार्य करते है, इसकी शुरुवात 2010 में किया गया, शुरू में पेटीएम सिर्फ रिचार्ज करने का एक प्लेटफार्म था, धीरे धीरे यह एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन गया जिसे हम तरह तरह के कार्य करते है |

पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा है, पेटीएम आज एक करोड़ो कि कंपनी बन चुकी है, यह ONE97 का एक हिस्सा है, जो अब लोन के रूप में भी कार्य करती है |

पेटीएम कि विशेषता

पेटीएम से हम तरह तरह के कार्य करते है, तो चलिए जानते है, कुछ पेटीएम के कार्य :-

  • पेटीएम से हम मोबाइल और DTH रिचार्ज करते है |
  • इससे आप शौपिंग भी कर सकते है |
  • पेटीएम से आप कही पैसे ट्रान्सफर कर सकते है |
  • पेटीएम से आप किसी प्रकार के बिल भुगतान कर सकते है |
  • PAYTM से आप टिकट बुक कर सकते है |

पेटीएम से पैसा कैसे कमाए  Paytm Se Paise Kaise Kamaye

कैशबैक के द्वारा पैसा कमाए

जब भी आप पेटीएम से कोई रिचार्ज या कही पैसे ट्रान्सफर करते है, तो आपको कुछ पैसे कैशबैक के रूप में मिलता है, यह आप अपने बैंक या पेटीएम वॉलेट के रूप में इस्तेमाल कर सकते है, कभी कभी आपको ऑफर भी मिल सकता है, तो कैशबैक भी एक जरिया है, जिससे आप पेटीएम से पैसा कमा सकते है |

पैसा ट्रान्सफर करके पेटीएम से पैसा कैसे कमाए  

कई बार हमे अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को कुछ पैसे ट्रान्सफर करने होते है, तो हम पेटीएम का इस्तेमाल करते है, जब हम पैसे ट्रान्सफर करते है, तो हमें कुछ कैशबैक मिलता है, जिससे हमारा कमाई होता है, तो यह भी एक काफी अच्छा तरीका है, जिससे हम पेटीएम से पैसा कमा सकते है |

रिचार्ज करके पेटीएम से पैसा कमाए  

हम आय दिन किसी न किसी का फोन रिचार्ज करते है, जब हम किसी का फोन रिचार्ज करते है, तो हमे उस समय भी कुछ कैशबैक मिलता है,  अगर आप रिचार्ज करते है, तो आपको इससे भी कुछ प्रॉफिट हो जाता है, इससे भी हमारा पेटीएम के जरिये कमाई हो जाता है |

रेफेरल के जरिए पैसा कमाए

पेटीएम समय समय पर रेफेरल प्रोग्राम लाता है, और उसका कुछ टर्म एंड कंडीशन रखता है, यानी आप पेटीएम को किसी को रेफेरल करते है, और जब वो आपके लिंक से पेटीएम को साइनअप करता है, तो इसके बदले आपको कुछ पैसे मिलते है, तो रेफेर एंड अर्न प्रोग्राम भी काफी अच्छा होता है |

👉 INSTAGARM से पैसा कैसे कमाए 

👉 youtube से पैसा कैसे कमाए 

👉 कोरा से पैसा कैसे कमाए 

अपना प्रोडक्ट बेचकर

दोस्तों पेटीएम अब ऐसी सुविधा दे रही है, जिससे आप अपना प्रोडक्ट को इसके वेबसाइट पर लिस्ट करके उससे पैसा कमा सकते है, जैसे आप इ कॉमर्स पर सामान बेचते है, वैसे ही आप पेटीएम पर आप अपना प्रोडक्ट को लिस्ट करके उससे पैसा कमा सकते है, पेटीएम भी आपको ऑनलाइन सामान बेचने कि सुविधा दे रही है |

KYC एजेंट बनकर पैसा कमाए

आपको पेटीएम को सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए आपको पेटीएम का KYC कराना होता है, इसके लिए आप किसी KYC पॉइंट पर जाते है, आप चाहे तो आप भी एक पेटीएम का एजेंट बनकर लोगो का पेटीएम KYC कर सकते है, और इससे आप पैसा कमा सकते है |

आप जितना भी KYC करेंगे आपको उतना ज्यादा प्रॉफिट होता है, तो दोस्तों आप भी एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |

गेम खेलकर पेटीएम से पैसा कैसे कमाए  

आप पेटीएम पर बहुत प्रकार के गेम खेलकर उससे पैसा कमा सकते है, या फिर आप जितना भी गेम खेलते है, उसमे से पैसे निकालने के लिए आपको पेटीएम कि जरूरत होती है, यहाँ भी आपको मौका मिलता है, जिससे आप पेटीएम के जरिये पैसा कमा सके तो यह तरीका भी आपके लिए काफी अच्छा है, जिससे आप पैसा कमा सकेंगे |

आपने क्या सीखा?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा पेटीएम से पैसा कैसे कमाए (Paytm Se Paise Kaise Kamaye) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़ने के टेलीग्राम से जुड़े |

FAQ

Q. पेटीएम के मालिक कौन है?

उतर :- पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा है |

Q. पेटीएम से पैसे कैसे कमाए 2024?

उतर :- पेटीएम से आप बहुत सारे तरीको से पैसा कमा सकते है, जो मैंने ऊपर बताया है |

ये भी पढ़े :- 

👉 गेम खेलकर पैसा कैसे कमाए 

👉 विंजो से पैसा कैसे कमाए 

👉 घर बैठे पैसा कमाने का 11 तरीका 

👉 ड्राप शिपिंग से पैसा कैसे कमाए 

👉 एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए 

👉 इ कॉमर्स से पैसा कैसे कमाए 

Post a Comment

0 Comments