Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

घर बैठे पैसा कमाने का 11 + तरीका | Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

दोस्तों आजकल के ज़माने में लोग जॉब पर जाना नही चाहते है, और वो घर बैठे पैसा कमाना चाहते है, इसलिए वो इन्टरनेट पर बार बार सर्च करते है, ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में, लेकिन मै आपको एक बात बता दूँ, आप बिना स्किल के ऑनलाइन पैसा नही कमा सकते है |

बहुत सारे लोग बिना स्किल के पैसा कमाने के चकर में पैसा गवा देते है, इसलिए अगर आपसे कोई बोले कि वो आपको बिना स्किल के पैसा कमाना सिखाएगा तो आप समझ जाइये वो आपके साथ फ्रॉड कर सकता है, इसलिए आज मै आपको कुछ आईडिया बताने जा रहा हूँ, जिससे आप घर बैठे पैसा कमा सकते है, तो चलिए जानते है,  Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 

ghar-baithe-paisa-kaise-kamaye


कंटेंट राइटिंग करके पैसा कमाए

बढती जनसँख्या के साथ लोग इन्टरनेट के तरफ बढ़ रहे है, और वो वेबसाइट और ब्लॉग के तरफ जा रहे है, अगर आपको कंटेंट राइटिंग आती है, तो आप किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए कंटेंट लिख सकते है, और इससे अच्छा पैसा कमा सकते है |

अगर आपको कंटेंट राइटिंग आती है, तो आप किसी न्यूज़ चैनल में भी कार्य करके अच्छा पैसा कमा सकते है, साथ ही आप किसी बड़े कंपनी या फिर फ्रीलांसिंग के तौर पर कार्य करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, अगर आपको ये स्किल सीखना है, तो आप फ्री में youtube पर ये स्किल सिख सकते है |

यूट्यूब से पैसा कमाए

आजकल रोज youtube पर लाखो चैनल बन रहे है, लेकिन उसमे से सफल सिर्फ गिने चुने लोग ही हो रहे है, इसके पीछे का कारण है, सही कंटेंट ना बनाना, और आपके पास ज्ञान कि कमी होना | अगर आप लेटेस्ट जानकारी के साथ youtube पर विडियो बनायेंगे तो आप जल्दी सफल हो सकते है |

यूट्यूब से आप महिना का लाखो रुपया कमा सकते है, इसमें आपको काफी अच्छा कमाई होगा, अगर आपको एक सफल यूट्यूबर बनना है, तो आपको कम्युनिकेशन स्किल, एडिटिंग और थोडा बहुत seo करना आनी चाहिए ताकि आप सही से कार्य कर पाए |

ब्लॉगर से पैसा कमाए

ब्लॉग्गिंग आज ज़माने में काफी बढ़ता हुआ कैरियर है, आज के युवा इस फील्ड में जा रहे है, और अपना कैरियर इस फील्ड में बना रहे है, ब्लॉग्गिंग का मतलब होता है, किसी टॉपिक के जानकारी के बारे में डिटेल्स में लिखना और लोगो को जानकारी देना |

अगर आपको कंटेंट राइटिंग आती है, तो आप एक ब्लॉग सेट करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, इसके लिए आपको एक होस्टिंग और डोमेन कि जरूरत होती है, अगर आप होस्टिंग नही ले सकते है, तो आप ब्लॉगर पर अपना वेबसाइट सेट कर सकते है |

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे पैसा कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब होता है, आप किसी के प्रोडक्ट या सर्विस को लोगो के पास पंहुचा रहे है, इसके बदले वो आपको कमिसन देता है, इसी को एफिलिएट मार्केटिंग बोलते है, लोग सोशल मीडिया या फिर ब्लॉग के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे है |

और इससे काफी अच्छा पैसा कमा रहे है, अगर आपको भी एफिलिएट मार्केटिंग करना है, तो आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, मार्किट में बहुत से एफिलिएट मार्केटिंग के लिए वेबसाइट है, जिसके जरिए आप पैसा कमा सकते है |

👉 instagram से पैसा कैसे कमाए [2024]

👉 कोरा से पैसा कैसे कमाए 

👉 फ्रीलांसिंग से पैसा कैसे कमाए 

ऑनलाइन पढ़ाकर पैसा कमाए

जब से लॉकडाउन लगा है, तब से स्टूडेंट घर बैठकर पढने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे है, और ऑनलाइन एजुकेशन का क्रेज काफी बढ़ गया है, इसलिए दोस्तों अगर आपको भी पढ़ाने आता है, तो आप ऑनलाइन पढ़ा कर पैसा कमा सकते है |

आप चाहे तो ऑनलाइन यूट्यूब के जरिए भी पढ़ा सकते है, या फीर आप खुद का वेबसाइट या एप्लीकेशन बनाकर उसपर स्टूडेंट को पढ़ा सकते है, और उससे काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, इसके अलावे आप किस बड़े संस्था से जुड़कर भी पैसा कमा सकते है |

फेसबुक से पैसा कमाए

फेसबुक भी आजकल विडियो को मोनेटाइज कर रहा है, और लोग इससे भी पैसा कमा रहे है, अगर आपका भी एक फेसबुक अकाउंट है, तो आप फेसबुक के पेज पर विडियो डालकर उसे मोनेटाइज कर सकते है, और उससे भी पैसा कमा सकते है |

इसके लिए आप एक बार फेसबुक का टर्म एंड कंडीशन पढ़ लेना ताकि आपको मोनेटाइज करने में कोई दिक्कत न हो, उसके बाद आप फेसबुक से भी पैसा कमा सकते है |

रेसेल्लिंग करके पैसा कमाए

रिसेल्लिंग का मतलब होता है, आप कीसी प्रोडक्ट को अपने ऑडियंस को कुछ कमिसन लगाकर बेच रहे है, जैसे कोई प्रोडक्ट का प्राइस 100 है, और आप उसे 150 में बेच रहे है, तो 50 आपका कमिशन होगा, बाकी का सारा कार्य वो वेबसाइट करता है |

आपको सिर्फ कस्टमर को कमिशन के साथ कोई प्रोडक्ट को बेच देना है, बाकि का काम वेबसाइट ही करेगी, जैसे कि प्रोडक्ट को डिलीवर करना रिटर्न करना आदि |

सिलाई सिखाकर पैसा कमाए

अगर आप एक लेडीज है, और आपको सिलाई करना आता है, तो आप घर बैठे लोगो को सिलाई सिखाकर पैसा कमा सकती है, या फिर आप जेन्स है, तो भी लडको को सिलाई सिखाकर पैसा कमा सकते है, इसके लिए आपको कुछ मशीन लानी होगी |

उसके बाद आप सिलाई सिखाकर पैसा कमा सकते है, इससे आपको महीने का अच्छा कमाई हो जायेगा साथ ही आपको आप कपड़े भी सिल सकते है, और उससे भी अच्छा पैसा कमा सकते है |

पेंटिंग/ ड्राइंग से पैसा कमाए

अगर आपको ड्राइंग या पेंटिंग आती है, तो आप इससे काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, क्योकि आजकल लोग अपने ड्राइंग बनवाते है, और उसे घर में सजाते है, या फिर पेंटिंग बनवाकर घर में रखते है, अगर आपको यह स्किल आती है, तो आप इससे पैसा कमा सकते है |

ड्रापशिपिंग से पैसा कमाए

ड्रापशिपिंग एक काफी अच्छा बिज़नेस बन चूका है, जिससे आप अपना एक इ कॉमर्स बना सकते है, और इससे पैसा कमा सकते है, इसलिए दोस्तों अगर आप ड्रापशिपिंग करना चाहते है, तो youtube से सिख सकते है, और इससे काफी अच्छा पैसा कमा सकते है |

डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमाए

आपने एक एसटी का नाम सुना होगा, जो यूट्यूब पर काफी ट्रेंड पर चली हुइ है, इसपर दोस्तों डिजिटल प्रोडक्ट बनाकर लोग लाखो रुपया कमा रहे है, अगर आपको भी किसी प्रकार के लोगो, आर्ट, पोस्टर बनाने आता है, तो आप इसके जैसे वेबसाइट पर अपना डिजाईन बनाकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है |

विडियो एडिटिंग करके

 आजकल एडिटर का डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गया है, आजकल एडिटर को भी रिमोट जॉब मिल रहा है, जिससे वो काफी अच्छा पैसा कमा रहा है, इसलिए दोस्तों अगर आपको विडियो एडिटिंग आता है, तो आप घर बैठे काफी अच्छा पैसा कमा सकते है |

आपने क्या सिखा?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा घर बैठे पैसा कमाने का तरीका (Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको काफी अच्छा लगा होगा पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़ने के लिए टेलीग्राम पर क्लिक करे |

 ये भी पढ़े:- 

👉 मैथ में टोपर कैसे बने 

👉 बेकरी शॉप कैसे खोले 

👉 मसाला का बिज़नेस कैसे करे 

👉 फल का दुकान कैसे खोले 

👉 इ कॉमर्स से पैसा कैसे कमाए 

Post a Comment

0 Comments