Click here

6/recent/ticker-posts

Advertisement

होली में कौन सा बिज़नेस करे | Holi business ideas

दोस्तों होली आ रहा है, और यह खुशियों का त्यौहार में लोग रंग और गुलाल लगाकर अपना ख़ुशी को प्रकट करते है, और यह होली पुरे भारतवर्ष में पुरे धूमधाम से मनाया जाता है, इसके पीछे कई कहानियाँ प्रचलित है अगर आप एक बिज़नेस के तौर पर होली को देखेंगे तो इस दिन बहुत प्रकार के समान बिकते है, और लोग उसे खरीदते है, इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि होली में आप कौन कौन सा बिज़नेस कर सकते है |



होली क्यों मनाया जाता है ?

होली मनाने का सबसे मशहूर कहानी प्रचलित है, कि प्राचीन समय में एक असुर जिसका नाम हिरण्यकश्यप था, यह भगवान् विष्णु का कट्टर दुश्मन था, लेकिन इसका पुत्र भगवान विष्णु का बहुत बड़ा भक्त था, जिसका नाम प्रह्लाद था, हिरण्यकश्यप इसी कारण अपने पुत्र को मारना चाहता था |एक बार वह अपनी बहन होलिका के साथ मिलकर अपने पुत्र को मारने का योजना बनाया |

👉 मसाला का बिज़नेस कैसे शुरू करे 

👉 चश्मे का दुकान कैसे खोले 

उसकी बहन को एक चादर वरदान मिला था जिसमे वो जल नही सकती थी, हिरण्यकश्यप ने अपने बेटे को होलिका को दे दिया और आग में बैठा दिया लेकिन होलिका का चादर उड़ गया और वो जल गयी और प्रह्लाद बच गया, इसी होलिका के जलने के खुशी में होली का प्रथा चला और लोग होली के नाम से इस पर्व को मनाने लगे | अब दोस्तों हम अपने मुख्य टॉपिक पर आते है, और जानते है, होली में कौन कौन सा बिज़नेस करे |

रंग और गुलाल का बिज़नेस

दोस्तों होली के दिन लोग रंग और गुलाल उड़ाते है, अपने करीबी दोस्तों को रंग लगाते है, और बड़ो से आशीर्वाद लेते है, इसलिए दोस्तों आप इन दिनों में रंग और गुलाल का बिज़नेस कर सकते है, अगर आपका किराना दूकान है, तो आप अपने दुकान के आगे रंग और गुलाल का स्टाल लगाकर बेच  सकते है |

नही तो आप कही रोड साइड में स्टाल लगाकर भी बेच सकते है, आप दो तरीको से रंग और गुलाल बेच सकते है पहला तो आप पैकेट बनाकर बेच सकते है, और दूसरा तरीका है, आप वजन के हिसाब से भी बेच सकते है |

पिचकारी और टोपी का बिज़नेस

दोस्तों बच्चे इस दिन रंग खेलने के लिए पिचकारी खरीदते है, और टोपी भी पहनते है, इसलिए दोस्तों आप चाहे तो इस दिन पिचकारी और टोपी का भी बिज़नेस कर सकते है,आप अलग अलग रंग बिरंगी टोपी बेच सकते है, वही आप अलग अलग प्रकार के पिचकारी भी बेच सकते है और आप इससे पैसा भी कमा सकते है |

मिठाई का बिज़नेस

दोस्तों इस दिन लोग बड़ो से आशीर्वाद लेते है, और मिठाई भी खिलते है, इसलिए दोस्तों आप चाहे तो मिठाई का दुकान भी खोल सकते है, अगर आप मिठाई का दुकान खोलने वाले है, तो आपके लिए यह त्यौहार अच्छा रहेगा | वैसे अगर आपके पास मिठाई का दुकान नही है |

तो आप बाकि का काम कर सकते है, क्योकि इस काम के लिए आपको मिठाई बनाना आना चाहिए आप चाहे तो स्टाफ भी रख सकते है |  

मटन चिकन का शॉप

दोस्तों इस दिन हर किसी के घर पर चिकन मटन तो बनता ही है, इसलिए दोस्तों आप इसका भी दुकान खोल सकते है, इसमें आपको काफी अच्छा कमाई होता है, आप चाहे तो चिकन और मटन का स्टाल लगा सकते है, और इस दिन आपका यह काम काफी ज्यादा बढ़ता है |

कपडे का दुकान

रंग खेलने के बाद हर कोई नया नया कपडा पहन कर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के यहाँ मिलने जाते है, इसलिए दोस्तों इन दिनों में कपडे का बिज़नेस कर सकते है, इसमें आपको काफी ज्यादा कमाई होगी, आप चाहे तो स्टाल लगाकर भी कपडे बेच सकते है और इससे पैसा कमा सकते है |

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा कि होली में कौन सा बिज़नेस करे, तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़े रहने के लिए Instagram और Facebook पर फॉलो करे |

FAQ

Q. होली क्यों मनाया जाता है ?

उतर :- होली मनाने का सबसे बड़ा कहानी प्रचलित है, कि प्राचीन समय में एक असुर जिसका नाम हिरण्यकश्यप था, यह भगवान् विष्णु का कट्टर दुश्मन था, लेकिन इसका पुत्र भगवान विष्णु का बहुत बड़ा भक्त था, जिसका नाम प्रह्लाद था, हिरण्यकश्यप इसी कारण अपने पुत्र को मारना चाहता था |

एक बार वह अपनी बहन होलिका के साथ मिलकर अपने पुत्र को मारने का योजना बनाया | उसकी बहन को एक चादर वरदान मिला था जिसमे वो जल नही सकती थी, हिरण्यकश्यप ने अपने बेटे को होलिका को दे दिया और आग में बैठा दिया लेकिन होलिका का चादर उड़ गया और वो जल गयी और प्रह्लाद बच गया, इसी होलिका के जलने के खुशी में होली का प्रथा चला और लोग होली के नाम से इस पर्व को मनाने लगे |

Q. होली में कौन कौन सा बिज़नेस चलता है ?

उतर :- रंग और गुलाल का बिज़नेस

फल का बिज़नेस

मिठाई का बिज़नेस

चिकन और मटन का बिज़नेस

कपड़े का बिज़नेस

पिचकारी का बिज़नेस

Q. होली को और किस किस नाम से जाना जाता है ?

उतर :- होली को पहले होलिका के नाम से जाना जाता था, बाद में इसे होली और फग्वाह के नाम से भी जाना जाता है |

ये भी पढ़े  :-

👉 मछली पालन का बिज़नेस कैसे शुरू करे 

👉 शराब का दुकान कैसे  खोले              

👉 पुलिस कैसे बने 

👉 पेट्रोल पंप कैसे खोले 

Post a Comment

0 Comments